जिले का बुधवार का दिन सड़क हादसों मंे एक-एक करके हादसों की भेंट चढ़ता रहा। प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला इन हादसों से विचलित नजर आया। पहली घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र शाहाबाद से भरी एक निजी बस सवारियां लेकर जब कौंढ़ा एवं कुर्रिया गांव के बीच एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मंे बस पलट गई। जो घटना मंे बाइक सवार सहित बस पलटने से चीख पुकार की आवाजें सुनने पर आस-पास के लोगों ने फौरन मदद की। प्रशासनिक अमला पहंुचने पर पता चला कि 30 यात्री घायल हुए उनमें से 12 घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में कल्लू, रोहन एवं मुलायम सिंह पांच लोगों को लखनऊ ट्रामा सेन्टर जिला अस्पताल से रेफर किया गया। प्रशासनिक अमला इन सब इतजामात करने में लगा रहा। तभी खबर आई कि हरपालपुर क्षेत्र में एक मार्शल की टैम्पो से टक्कर हुई। जिसमें स्कार्पियों सहित अन्य टक्करों में एक छात्रा सहित 11 लोग जख्मी हो गए। अगली घटना टडि़यावां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया निवासी जसराम पुत्र गिरधारी के अतिरिक्त मल्लावंा कोतवाली थाना क्षेत्र का भिठाई निवासी मुकेश पुत्र अंशुमान निवासी छात्र साइकिल से जाते समय घायल हुआ। घायल अवस्था में पीएचसी इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसी प्रकार सण्डीला कोतवाली थाना क्षेत्र टिमरूख गांव का निवासी एक दैनिक मजदूर टाटा मैजिक से घायल होने पर जब इलाज हेतु पीचएसी पहुंचाया गया तो वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरदोई शहर सुभाष नगर निवासी उत्कर्ष (22) सिनेमा चैराहा पर अपनी बाइक एवं रोडवेज बस की टक्कर से घायल होने पर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। विषम परिस्थितयों में उसे लखनऊ भेजा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com