Posted on 07 March 2013 by admin
जनपद अम्बेडकरनगर/थाना अलीगंज/कोतवाली टांडा
दिनांक 06-03-13 को कस्बा टांडा में 1200 बजे से 1600 बजे कफर््यू में ढील दी गयी । दोनों थाना क्षेत्रों में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हैं । स्थिति नियंत्रण में है । सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
सीतापुर/थाना खैराबाद
दिनांक 06.03.13 को प्रातः थाना खैराबाद पर सूचना मिली कि ग्राम मलुही करईयाॅं के प्रधान श्री भोले पुत्र मिश्रीलाल का शव गाॅंव के बाहर ईंट भटठे के गढढे के पास पड़ा हैं। पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅचकर शव को कब्जे में लिया गया । प्रथम दृष्टया शव के ऊपर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के नाक से खून बह रहा हैं। मृतक के भाई मुकुन्दे ने बताया कि कल दिनांक 05.03.13 को रात्रि 22.00 बजे किसी दावत में जाने की बात कहकर किसी के साथ गये थे। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी हैं। विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
जनपद सिद्धार्थनगर/थाना बांसी
दिनांक 05/06-03-13 को थाना बांसी क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला बगहवा कोमल में एक 20 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी। मोहल्ले का ही सानू नामक लड़का घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा । लड़की द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये और सानू को मारपीट कर घायल कर दिये ।
सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहंुच कर घायल सानू को गम्भीर अवस्था में जिला
अस्पताल ले जाया गया । जहाॅ पर उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त लड़की द्वारा भी कीटनाशक जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। जिसे जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थाना बांसी पर अभियोग पंजीकृत
कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
जनपद कानपुरनगर/थाना ग्वालटोली
दिनांक 06.03.13 को थाना ग्वालटोली पर श्री मो0 कामरान पुत्र शेख मोहम्मद रईस निवासी 7/90 तिलकनगर, थाना कोहना, जनपद कानपुर नगर ने थाने पर सूचना दी कि इनकी फेडरल फैक्ट्री 14/57 नबाब काम्पलेक्स थाना ग्वाल टोली में दिनांक 06.03.13 को प्रातः तालाबन्द था। डुप्लीकेट चाभी द्वारा ताला खोला गया तो अन्दर 02 पुरूष व 01 महिला का गला काटकर हत्या किये गये शव मिले हैं तथा फैक्ट्री में कई वर्षो से काम कर रहे राशिद निवासी जनपद बहराइच पत्नी समेत गायब था। राशिद से फोन पर सम्पर्क किया गया तो बताया कि तीनों मृतकों में 02 उसके साले व 01 सास है। दिनांक 5/6.03.13 की रात्रि में आपस में झगड़ा हुआ था। इस सूचना पर थाना ग्वालटोली पर मु0अ0सं0 29/13 धारा 302 भादवि बनाम राशिद अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
जनपद एटा/थाना रिजौर
दिनांक 05/06.03.13 को समय 2100 बजे थाना रिजौर क्षेत्रान्तर्गत एक बोलेरो गाड़ी एटा से शिकोहाबाद की ओर जा रही थी। रास्ते में ग्राम सिंहपुर के पास ट्रक से टकरा गयी। जिससे 04 लोगों 1.राहुल उम्र 22 वर्ष, 2.मुनेष उर्फ जैदू उम्र 45 वर्ष, 3.श्रीमती कपूरी देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी रामदास व 4. श्रीमती छोटी उर्फ बिट्टा उम्र 50 वर्ष पत्नी अजन्त सिंह, निवासीगण ग्राम कनौली, थाना
रिजौर, जनपद एटा की मृत्यु हो गयी तथा 06 व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में 03 लोगों को आगरा रैफर किया गया शेष का उपचार जिला चिकित्सालय में हो रहा है। इस संबंध में थाना रिजौर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
जनपद मुरादाबाद/थाना कुन्दरकी
दिनांक 06.03.13 की रात्रि में थाना कुन्दरकी पर श्री माजिद पुत्र सखावत निवासी ग्राम हरियाना, थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि 5/6-3-13 को रात्रि में 3 अज्ञात चोर उनके घर में घुस आये, अचानक नीद खुलने पर 01 चोर को बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । दो बदमाश मौके से भाग गये । पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम आरिफ पुत्र कलुआ निवासी होलपुर व
अपने 02 साथी क्रमशः ताजूदीन पुत्र जुम्मा 2-कलुआ पुत्र बदरूद्दीन निवासी सकटू का नगला थाना मूढ़ा पाण्डे जनपद मुरादबााद बताया। पकड़ने में आयी चोटों के कारण बदमाश आरिफ उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। इस सूचना पर थाना कुन्दरकी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
जनपद वाराणसी/थाना जीआरपी
दिनांक 05/06.03.13 को थाना जीआरपी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेट फार्म नं0 6 व 7 से 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध रूप से ले जायी जा रही भारी मात्रा में भारतीय करेंसी बरामद हुयी। पूछताछ पर अभियुक्तगण कोई प्रमाण नहीं दे सके। इस संबंध में थाना जीआरपी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आशीष जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
2. अमित जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
3. अजीत जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
4. सोनू जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
5. सुनील जायसवाल, निवासी ग्राम करनपुरखूबी, थाना हनुमानगंज, जनपद प्रतापगढ़।
6. धर्मेन्द्र कुमार, निवासी जनपद सुलतानपुर।
बरामदगी
1. 66 लाख 90 हजार 02 सौ 90 रूपये
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
जनपद वाराणसी/थाना कैण्ट
दिनांक 05.03.13 को थाना कैण्ट पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर थाना मुरार, जनपद ग्वालियर पर पंजीकृत मुअसं. 268/11 धारा 420 भादवि 3(1)(2)(4) म0प्र0निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम वर्ष 2000 रिजर्व बैंक आफ इण्डिया एक्ट 1934 की धारा 45 (5)/68बी (5)-ए प्राइज चिट एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीम एक्ट 1978 की धारा 4,5,6 के मामले में फरार/वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियोग का वांछित एक अभियुक्त दिनांक 04.03.13 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. संतोष पाण्डेय, निवासी ग्राम नहोरा परसईपुर, जनपद जौनपुर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव दिनांक 06 मार्च, 2013 को बलीपुर घटना के पीडि़तों को उनके गांव पहुंचकर आर्थिक मदद देते हुए। साथ में हैं नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खाँ।
Posted on 07 March 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैय्या ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती मित्र व परिवार के फर्जी कम्पनियों के खिलाफ दिसम्बर 2011 में शिकायत की गयी थी। मायावती के भाई आनन्द कुमार की बेनामी कम्पनियों व 10,000 करोड़ घोटालो के सम्बंध मंे कम्पनी मंत्रालय ने मायावती मित्र एवं परिवार के 125 फर्जी कम्पनियों के खिलाफ जांच के आदेश किये है। श्री सोमैय्या कहा अगर तीन महीने के अन्दर कार्यवाही नही हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैय्या आज भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारो से मुखातिब थे। श्री सोमैय्या ने कहा इन 125 कम्पनियों में 10 कम्पनियों का अता-पता ही नही है। पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए श्री सोमैय्या ने कहा कि यूपीए की सरकार सपा और बसपा के समर्थन पर चल रही है और स्वयं केन्द्र सरकार घोटालों में लिप्त है इसीलिए केन्द्र से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नही है। वहीं प्रदेश की सपा सरकार से मांग किया कि घोटालों से अर्जीत ये 10 हजार करोड़ उत्तर प्रदेश की आम जनता का पैसा है उसे इन घोटालोबाजो से बसूल कर प्रदेश के खजाने में जमा कराया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com