भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैय्या ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती मित्र व परिवार के फर्जी कम्पनियों के खिलाफ दिसम्बर 2011 में शिकायत की गयी थी। मायावती के भाई आनन्द कुमार की बेनामी कम्पनियों व 10,000 करोड़ घोटालो के सम्बंध मंे कम्पनी मंत्रालय ने मायावती मित्र एवं परिवार के 125 फर्जी कम्पनियों के खिलाफ जांच के आदेश किये है। श्री सोमैय्या कहा अगर तीन महीने के अन्दर कार्यवाही नही हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैय्या आज भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारो से मुखातिब थे। श्री सोमैय्या ने कहा इन 125 कम्पनियों में 10 कम्पनियों का अता-पता ही नही है। पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए श्री सोमैय्या ने कहा कि यूपीए की सरकार सपा और बसपा के समर्थन पर चल रही है और स्वयं केन्द्र सरकार घोटालों में लिप्त है इसीलिए केन्द्र से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नही है। वहीं प्रदेश की सपा सरकार से मांग किया कि घोटालों से अर्जीत ये 10 हजार करोड़ उत्तर प्रदेश की आम जनता का पैसा है उसे इन घोटालोबाजो से बसूल कर प्रदेश के खजाने में जमा कराया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com