Posted on 05 March 2013 by admin
विकास खण्ड बल्दीराय शारदा नहर खण्ड १६ की नहर का किनारा पूर्ण रुप से समाप्त, पटरी पर बडे बडे गडढे हो गये है नहर के उत्त्तरी भाग की पटरी पूर्णतरू क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे वह किसी भी समय कट सकती है ।
मामला विकास खण्ड बल्दीराय व शंकराचार्य इंटर कालेज से सटे मठा ग्राम सभा के चक पकडी के पास शारदा नहर खण्ड १६ के उत्त्तरी नहर का है नहर की पटरी के किनारे का बार्डर पूरा का पूरा समाप्त हो गया है।
इस जगह पर नहर मे पानी आने पर हमेशा रिसाव होता रहता है डामर तक बडे बडे गडढे कभी भी कटान का रुप लेकर भीषण तबाही के रुप ले सकते है जिससे हजारो बीघे का नुकसान होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है ।
नहर विभाग की लापरवाही व उदासीनता का आलम यह है कि शायद ही कोई अधिकारी कर्मचारी आता जाता हो या फिर अधिकारी उक्त स्थल को देखकर भी नजर अन्दाज करते रहे है । इसी नहर के किनारे विकास खण्ड बल्दीराय व शंकराचार्य इन्टर कालेज भी है जो कि कटान के चपेट मे आ सकते है ।
सम्भावित घटना से बेखबर विभागीय अधिकारीध् कर्मचारी दायित्यो के प्रति उदासीन क्यो है । क्या वर्तमान शासन मे मानवीय मूल्यो का हृास हो गया है । समय रहते अगर जिला स्तरीय अधिकारियो ने नहर के पटरी पर ध्यान नही दिया तो कभी भी किसी भी समय किसी बडी अनहोनी को टाला नही जा सकता है ।
क्षेत्र के समरथपुर प्रधान राजेश तिवारी, पूर्व प्रधान उमा देवी, अवधेश प्रताप सिंह आदि ने अति शीघ्र उक्त सम्भावित घटना को संज्ञान मे लेकर क्षतिग्रस्त नहर की पटरी की अतिशीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
लोहरामउहृ से भगवानपुर पिताम्बरपुर होते हुए उतुरी को जाने वाली रोड पर बड़े बड़े गढढे बन गये है जिस कारण इस मार्ग पर यात्रियों का चलना दूभर हो गया है। इस मार्ग पर कई बडे बडे गढढे बन गये है और गिटिटयां उखड कर रोड पर बिखरी पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरामउहृ बाजार से निकली यह लिंक रोड मंडी समिति द्वारा लगभग दस वर्ष पूर्व बनवाई गई थी परन्तु आज तक दोबारा उस पर विभागीय अधिकारियों ने जाना उचित नही समझा।
दस वर्ष पूर्व बनी इस रोड से प्र्रतिदिन भगवानपुर, दर्शनवां, पिताम्बरपुर, सरैया, हरीपुर बंधवा, हरिनाथपुर, भुल्लू का पुरवार, मिश्रपुर पुरैना, कपिसा मिश्र का पुरवा, जुड़ारा, डिंगरी का पुरवा, महानन्दपुर, नोहरी का पुरवा, बिन्धू का पुरवा, उंचहरा सहित लगभग २ दर्जन गांवो के हजारो लोग प्रतिदिन आते जाते हैं।
इसकी शिकायत ग्रामीणो ने कई बार विभागीय अधिकारियो से की मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहा। विभागीय अधिकारियों ने इन शिकायतो को रददी की टोकरी के हवाले कर दिया।
गौरतलब हो कि इसी मार्ग से कई सैकड़े की संख्या मे के०जी० से लेकर डिग्री कालेजो मे जाने वाले बच्चे और बच्चियां भी आते जाते हैं। इस मार्ग पर बने गढढो में साइकिल से आने जाने वाले बच्चे फंसकर गिर भी जाते है जिस कारण वे कई बार चोटहिल हो जाते है ।
बच्चो सहित उनके अभिभावकों एवं क्षेत्र के हजारों लोगो ने विभाग से मांग की है कि इस मार्ग पर बने गढढो को भरकर पुनरू डामरीकरण करवाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार लो वोल्टेज सप्लाई आने के कारण बल्ब दीपक की तरह जल रहे है जिससे बच्चो की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न्न हो रही है।
गौरतलब हो कि हाईस्कूल एवं इण्टर के बच्चो की बोर्ड की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गई है परन्तु बिजली विभाग अभी भी लो वोल्टेज की समस्या पर ध्यान नही दे रहा है जिस कारण परीक्षार्थियो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है।
एक तो बिजली की सप्लाई ही कम होती है और जब सप्लाई आती भी है तो वोल्टेज की समस्या रहती है। बिजली का कोई पता नही है कब दिन में रहेगी और और कब रात में।
क्षेत्र के विभोर द्विवेदी, मनीष मिश्र, रमाकांत तिवारी, राज कुमार वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव सहित सैकड़ो अभिभावको ने बिजली विभाग के आला अधिकारियो से मांग की है कि बिजली की आवाजाही एवं वोल्टेज की समस्या का समाधान अतिशीघ्र करे जिससे कि बच्चों की पढ़ाई मे बाधा न पहुंचे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद हरदोई/थाना बेहटागोकुल
दिनांक 04.03.13 को थाना बेहटागोकुल क्षेत्रान्तर्गत श्री महेश्वर
निवासी भटेवना थाना बेहटागोकुल जनपद हरदोई अपनी पुत्री के साथ जा रहे थे
। सैदपुर के नहर पुल पर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना की
जाने लगी । जिसका विरोध पास के खेत में काम कर रहे श्री राज कुमार पुत्र
राम सेवक निवासी बक्शीपुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई द्वारा किया गया ।
बदमाशों द्वारा श्री राज कुमार को गोली मार दी गयी जिससे उनकी मौके पर
मृत्यु हो गयी । बदमाश मौके से फरार हो गये । इस संबंध में थाना
बेहटागोकुल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
स्थानान्तरण
1 श्री ओ0पी0 सिंहए अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षकए मेरठ जोनए
मेरठ से अपर पुलिस महानिदेशकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध ।
2 श्री भवेश कुमार सिंहए पुलिस महानिरीक्षकए सुरक्षा उ0प्र0लखनऊ से
पुलिस महानिरीक्षकए मेरठ जोनए मेरठ।
3 श्री दीपक रतनए पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसीए
झांसी के पद से पुलिस उप महानिरीक्षकए पीटीसीए सीतापुर के पद पर
स्थानान्तरणाधीन से पुलिस उपमहानिरीक्षकए वी0आई0 अभिसूचनाए उ0प्र0
लखनऊ।
4 श्री नवीन अरोराए पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसीए
लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्रए गोरखपुर।
5 डा0प्रीतिन्दर सिंहए पुलिस अधीक्षकए रामपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए
गौतमबुद्धनगर।
6 श्री उमेश कुमार सिंहए सेनानायकए 37वीं वाहिनी पीएसीए कानपुरनगर से
पुलिस अधीक्षकए रामपुर।
7 श्री उमेश कुमार श्रीवास्तवए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए
सतर्कता अधिष्ठानए लखनऊ के पद से पुलिस अधीक्षकए मानवाधिकारए लखनऊ के पद
पर स्थानान्तरणाधीन से पुलिस अधीक्षकए देवरिया ।
8 श्री शलभ माथुरए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए गौतमबुद्धनगर से पुलिस
अधीक्षकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध ।
9 श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तवए पुलिस अधीक्षकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय
से सम्बद्ध से पुलिस अधीक्षकए प्रशिक्षण एवं सुरक्षाए उ0प्र0 लखनऊ ।
10 श्री नितिन तिवारीए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षकए गाजियाबाद।
11 श्री प्रशान्त कुमार.।।ए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए गाजियाबाद से पुलिस
अधीक्षकए खीरी ।
12 सुश्री मंजिल सैनीए पुलिस अधीक्षकए जौनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए
मुजफ्फरनगर।
13 श्री बलिकरन यादवए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए कौशाम्बी से
पुलिस अधीक्षकए जौनपुर।
14 श्री वजीह अहमदए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए यातायातए मेरठ से
पुलिस अधीक्षकए रेलवेए आगरा।
15 श्री वीरेन्द्र कुमार शेखरए सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसीए
गौतमबुद्धनगर से सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसीए इटावा ।
16 श्री दलवीर सिंह यादवए पुलिस अधीक्षकए खीरी से पुलिस अधीक्षकए
अभिसूचना मुख्यालयए लखनऊ ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद अलीगढ़/थाना अकराबाद
दिनांक 03 03 13 को सायंकाल थाना अकराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बमनोई
से 05 व्यक्ति ट्रैक्टर.ट्राली में गन्ना लादकर अपने ग्राम दीनदयालपुर
बुढ़ासीए थाना हरदुआगंजए जनपद अलीगढ़ के लिये जा रहे थे। ग्राम बमनोई के
पास नहर की पटरी पर टैªक्टर पलट गया। जिससे 03 व्यक्तियों 1ण्मसीता खां
उम्र 50 वर्षए 2ण्फैजान उम्र 20 वर्ष व 3ण्विजय उम्र 22 वर्षए निवासीगण
ग्राम बुढ़ासीए थाना हरदुआगंजए जनपद अलीगढ़ की मृत्यु हो गयी तथा 02 लोग
घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। थाना अकराबाद पुलिस
द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद मेरठ/थाना किठौर
दिनांक 03/04ण्03ण्13 की रात्रि में थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत स्थित
शाहजहांपुर में नर्सिंग होम के मालिक डा0शमीम के घर में 4.5 बदमाश लूट के
इरादे से घुसे। विरोध करने पर डा0शमीम की चाकू मारकर हत्या कर भागने लगे।
शोर सुनकर स्थानीय लोगों द्वारा बदमाशों का पीछा कर 01 बदमाश को पकड़कर
मारा पीटा गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक बदमाश की शिनाख्त अमितए
निवासी कुड़रीए थाना देवबन्दए जनपद सहारनपुर के रूप में हुयी। इस संबंध
में थाना किठौर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मार्ग दुर्घटना.03 की मृत्युए 02 लोग घायल
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद इलाहाबाद/थाना कर्नलगंज
दिनांक 21 02 13 को थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत ठेकेदार पिन्की
गुप्ता की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस संंबंध में थाना
कर्नलगंज पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित कर
प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 03ण्03ण्13 को थाना कर्नलगंज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा
विवेचना से प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को शहीद स्मारक के गेट के सामने
से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्रए घटना में प्रयुक्त
मोटर साइकिल व मोबाईल फोन बरामद हुये। उल्लेखनीय है कि दिनांक 29ण्09ण्12
को नीरज वाल्मीकि द्वारा मृतक पिन्की गुप्ता से 10 लाख रूपये गुण्डा
टैक्स मांगा गया थाए न देने पर इनके ऊपर बम से प्रहार किया था। जिसके
संबंध में थाना कैण्ट पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग में नीरज
वाल्मीकि द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था। जेल में रहते
हुये इसके द्वारा हत्यारों को 25 लाख रूपये का प्रलोभन देकर उक्त घटना
कारित करायी गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1ण् बिट्टू उर्फ शरद सोनकरए निवासी 9 पोनप्पा रोडए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
2ण् अंकित कुमार सोनकरए निवासी 116बी अशोकनगरए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
3ण् नौशादए निवासी 1081/541 राजापुरए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
4ण् विवेक प्रताप सिंहए निवासी 23/6 जी लाल बिहार बमरौलीए थाना धूमनगंजए
जनपद इलाहाबाद।
बरामदगी
1ण् 02 तमंचा 315 बोरए 05 जीवित कारतूस
2ण् 01 तमंचा 12 बोरए 03 जीवित कारतूस
3ण् घटना में प्रयुक्त अपाचे व सीवीजेड मोटर साइकिल
4ण् 04 अदद मोबाईल फोन
थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद आगरा/थाना न्यू आगरा
दिनांक 26.02.13 को थाना न्यू आगरा क्षेत्रान्तर्गत सांई गार्डेन में
शादी समारोह के दौरान श्री दिनेश गर्ग की पत्नी का पर्श अज्ञात बदमाशों
द्वारा चोरी कर दिया गया था । जिसमें हीरे की दो चूड़ियॉ व एक मंगलसूत्र
कीमती 5ए00ए000 रूपये था । इस संबंध में थाना न्यू आगरा पर अभियोग
पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 03.03.13 को थाना न्यू आगरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर वाटर
वक्र्स चैराहे से 5 चोरों गिरफ्तार कर उक्त माल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.सोनू निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
2.अजय निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
3.श्रीमती कल्लो निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
4.बादल निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
5.कु0 चांदनी निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
बरामदगी
1.दो हीरे की चूड़ियॉ
2.एक हीरे का मंगलसूत्र
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद अमरोहा/थाना सैदनगली
दिनांक 03 3 13 को थाना सैदनगली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोहल्ला भीमनगर में भूरा के घर परं दबिश देकर 16 लाख रूपये कीमती हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। मौके से 03 अभियुक्त भागने में सफल
रहे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में थाना सैदनगली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1 12192 पव्वा अंग्रेजी शराब
2 36 बोतल अंग्रेजी शराब
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कुण्डा की घटना गुण्डाराज का साबूत है। श्री शाही ने कुण्डा में हुए हत्याकाण्ड पर बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में शासन में गुण्डे बेकाबू हो जाते है एवं प्रभावशाली मंत्री के क्षेत्र में डीएसपी की हत्या संदिग्घ हालातों की तरफ अंगुली उठातें है। श्री शाही ने अपने को परिवार वालों की मांग के साथ सम्बद्ध करते हुए कहा कि पार्टी की संवेदना पीडित परिवार के साथ है। उन्होंने अपराधियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग किये जाने की मांग करते हुए कहा कि वे खुद भी कल 5 मार्च को देवरिया पीडि़त परिवार से मिलने जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com