Archive | February 2nd, 2013

सरकार की नीति की आलोचना

Posted on 02 February 2013 by admin

अधिकारियोें के बड़े पैमाने पर तबादले की समाजवादी पार्टी सरकार की नीति की आलोचना करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भयाक्रान्त करके अधिकारियों से कार्य नहीं लिया जा सकता है। जरूरत उनका विश्वास अर्जित करने की है। दुर्भाग्य से उ0प्र0 की सरकारों ने आपसी विश्वास के वातावरण को तोड़ दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि सुश्री मायावती की पिछली सरकार ने घोटालों का जो रिकार्ड स्थापित किया है जिसके कारण उ0प्र0 का अधिकारी दण्डित हो रहा है और वर्तमान सरकार उसको तबादले का भय दिखाकर काम करवाना चाहती है, जो उचित नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि शासन और प्रशासन आपस में विश्वास पैदा करें, तभी प्रदेश में विकास की गति रफ्तार पकड़ सकती है। प्रदेश की समाजवादी सरकार ने दर्जनों घोषणाएं की है जिसका प्रभाव लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है। अभी सरकार की पुरानी घोषणाएं जिसमें गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के लिए सहायता धनराशि जो हर वर्ष दी जाती रही है आज वह धनराशि भी अभी तक छात्र-छात्राओं तक नहीं पहुंच पायी है। कन्या विद्याधन और बेरोजगारी भत्ते में जिले स्तर पर जिस तरह से लाभार्थियों से वसूली की जा रही है उस भ्रष्टाचार की जांच कराया जाना आवश्यक है।
श्री सिंह ने कहा कि मेरा समाजवादी सरकार से अनुरोध है कि दबाव के सिद्धान्त को छोड़कर अधिकारियों का विश्वास अर्जित करें, ताकि शासन और प्रशासन सामान्य रूप से प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचा सकंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगरीय स्थानीय निकायों में निष्कासित किये गये संविदा कर्मियों के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश

Posted on 02 February 2013 by admin

प्रदेश के नगरीय स्थानीय निकायों में शासन के आदेशों के विपरीत नियम विरूद्ध, मनमाने ढंग से तथा निहित स्वार्थवश अनुचित लाभ पाने के उद्देश्य से संविदा के आधार पर नियुक्तियां की गयी थी, जिसे समाप्त करने के लिये गत जुलाई में निर्देश दिये गये थे। निष्कासित संविदा कर्मचारियों के संबंध में प्रदेश शासन द्वारा व्यक्तिवार सूचनाएं नगर आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों से माॅगी गयी हैं।
यह जानकारी आज यहाॅ विशेष सचिव नगर विकास श्री श्रीप्रकाश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि निष्कासित किये गये प्रत्येक संवर्ग के संविदा कर्मियों की नियुक्ति एवं सेवा समाप्ति की तिथि के साथ कुल निष्कासित कर्मियों की संख्या तथा यह कर्मचारी किस प्रक्रिया के अन्तर्गत नियुक्त किये गये थे और वर्तमान में निकायों में निष्कासित कर्मियों की क्या आवश्यकता है, की सूचना एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोहनलाल गंज में बेसहारों के सहायतार्थ आयोजित कार्यक्रम में मत्स्य विकास राज्यमंत्री भाग लेंगे

Posted on 02 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास राज्यमंत्री श्री राजपाल कश्यप कल मोहनलाल गंज में गरीब, बेसहारा लोगों को सहायता स्वरूप सिलाई मशीन/साईकिल इत्यादि वितरण हेतु आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
यह कार्यक्रम बिलीवर्स चर्च, कम्युनिटी फार्म हाऊस, बनी रोड, ग्रा0-गनियार, मोहनलाल गंज, लखनऊ में आयोजित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजनीतिकरण के लिए घौंसियाने और प्रशासन के संवैधानिक तंत्र को ध्वस्त करने का आरोप लगाया

Posted on 02 February 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर प्रशासनिक तंत्र का राजनीतिकरण करने, राजनीतिकरण के लिए घौंसियाने और प्रशासन के संवैधानिक तंत्र को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। आज यहां शुक्रवार को संवादाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी के राज्य प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि अधिकारी वर्ग को सामूहिक रूप से घौसियाने व अपमानित करने की सपाई शैली के चलते राज्य का प्रशासन तंत्र विफल हो गया है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रशासन तंत्र पर आक्रामक है। संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने डण्डा चलाने जैसी असभ्य टिप्पणी भी की है। सपा सरकार प्रशासन और सरकार के संवैधानिक रिश्ते तोड़ रही है। सरकार का काम नीतियां बनाना है। प्रशासन का काम तद्नुसार कार्यक्रम लागू करना है। प्रशासन से सपा का राजनैतिक एजेण्डा लागू करने और गलत काम करने की अपेक्षा नही की जानी चाहिए।
श्री दीक्षित ने कहा कि संविधान में सामूहिक उत्तर दायित्व का सिद्धांत है। मुख्यमंत्री सरकार का प्रमुख मुखियां होता है लेकिन समाजवादी सरकार में मुख्यमंत्री की जगह अनेक सत्ता केन्द्र है। सपा प्रमुख ही सरकार के प्रमुख जैसा बयान दे रहे है और वहीं विपक्षी दल की तरह सरकार व प्रशासन तंत्र भी आक्रमक है। लोकनिर्माण मंत्री, संसदीय कार्यमंत्री सहित अनेक मंत्री स्वायŸा बयानबाजी कर रहे है। राज्य के इतिहास मे यह पहली सरकार है जो स्वयं अपने प्रशासन तंत्र पर ही हमलावर है और मात्र 10 माह में अलोकप्रिय हो गयी है। विकास कार्य ठप है। स्थानांतरण की धमकी के चलते अधिकारी प्रतीक्षारत मूड में है। प्रोन्नति पाये अधिकारी बेहतर पोस्टिंग के जुगाड़ में है। सरकार में अराजकता है इसीलिए प्रदेश में कानून व्यवस्था में अराजकता है, अपराध बढ़ रहे है। सरकारी नेतृत्व प्रशासन तंत्र पर ही हमलावर है।
श्री दीक्षित ने सपा सरकार से मांग की कि वह सरकार के नेतृत्व का मामला सुलझाए और सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करे। राज्य की बदहाली दूर करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रभारी मंत्रियों द्वारा बेरोजगारी भत्ते के चेकों का वितरण जारी

Posted on 02 February 2013 by admin

फरवरी में 14 जनपदों में भत्ता वितरण कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रभारी मंत्रियों द्वारा बेरोजगारी भत्ते के चेकों का वितरण निरन्तर जारी है। इस क्रम में  कल 02 फरवरी को बरेली में, 03 फरवरी को कांशीरामनगर, 04 फरवरी को बलिया-सुल्तानपुर, 05 फरवरी को जौनपुर, 06 फरवरी को बांदा, हमीरपुर, सोनभद्र, संतरविदास नगर, चंदौसी, 07 फरवरी को पीलीभीत-उरई तथा 08 फरवरी को मथुरा व कुशीनगर में प्रभारी मंत्रियों के माध्यम से बेरोजगारी भत्ते के चेंकों का वितरण कराया जायेगा।
यह जानकारी प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने दी है। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद तथा इलाहाबाद में बेरोजगारी भत्ते के चेक गत दिवस वितरित किये जा चुके हैंे। इस क्रम में शेष जनपदों मंे प्रभारी मंत्रियों द्वारा तय तिथियों में बेरोजगारी भत्ते के चेक प्रदान किये जायेंगे। अब तक जनपद गोरखपुर, गाजीपुर, हाथरस, शाहजहांपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, वाराणसी, मऊ, अमेठी, बस्ती, शामली, प्रतापगढ़, अलीगढ़, आगरा, फतेहपुर, गाजियाबाद, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बिजनौर तथा मिर्जापुर मंे बेरोजगारी भत्ते के चेक बांटे जा चुके हैं।
श्रम मंत्री ने बताया कि 31 अगस्त तक स्वीकृत बेरोजगारों के बैंक खातों में जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर माह की पहली किश्त की धनराशि भेजी जा चुकी है। भत्ते की दूसरी किश्त 31 दिसम्बर तक चयनित बेरोजगारों को अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर व जनवरी की एक साथ फरवरी माह में उनके खातों में इलेक्ट्राॅनिक अंतरण के द्वारा पहंुचा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस मद में धन की पूरी व्यवस्था की गई है। पात्र अभ्यर्थियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘ट्रांसफार्मिंग उत्तर प्रदेश थ््राू एग्रीकल्चर’’ पुस्तक का लोकार्पण

Posted on 02 February 2013 by admin

पुस्तक कृषि में उच्च विकास दर प्राप्त करने में सहायक -कृषि उत्पादन आयुक्त
लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन (एल0एम0ए0) एवं इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टैन्टस की ओर से गुरूवार को गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के पे्रक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में ‘‘ट्रांसफार्मिंग उत्तर प्रदेश थ््राू एग्रीकल्चर’’ पुस्तक का लोकार्पण प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री आलोक रंजन ने ‘कृषि के माध्यम से उत्तर प्रदेश में बदलाव’ विषय पर संकलित पुस्तक की सराहना की तथा कहा कि यह पुस्तक कृषि क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कृषि विकास दर को 3 प्रतिशत से ऊपर ले जाने में पुस्तक के सुझाव सहयोगी एवं सराहनीय हंै। कृषि में उच्च विकास दर हासिल करने के लिए प्रदेश की जलवायु, मिट्टी तथा पर्यावरण काफी अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नीति निर्माताओं, कृषि उत्पादकों, व्यवसायियों, कृषि विशेषज्ञों एवं शोधार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा कि इस पुस्तक से लाभ प्राप्त करें।
श्री आलोक रंजन ने कहा कि कृषि देश के साथ प्रदेश के विकास की रीढ़ है अतः इसकी उपेक्षा सम्भव नहीं है। उत्तम तकनीक, उपयोगी सुझावों एवं शोधों तथा उच्चगुणवत्ता के बीज एवं जैविक खाद का प्रयोग कृषि क्षेत्र में करके हम प्रदेश की उच्च विकास दर प्राप्त कर सकते हैं। इस लक्ष्य की पूर्ति में यह पुस्तक काफी लाभदायक होगी।
डा0 रामेश वैश्य की पुस्तक ‘‘फ्रीडम फ्राॅम बैगेज’’  का लोकार्पण रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी मुक्तिआनन्द जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  ‘‘फ्रीडम फ्राॅम बैगेज’’ व्यक्ति को उसके वास्तविक जीवन का अनुभव कराती है तथा मनुष्य को उसकीे चिन्ता एवं परेशानियों से मुक्ति का सही मार्ग दिखाती है।
विमोचन के अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, विभिन्न विभागों के आयुक्त, प्रमुख सचिव एवं सचिवों के साथ प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, कई विभागों एवं संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श नगर योजना के तहत नगर निकायों को 33 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

Posted on 02 February 2013 by admin

आदर्श नगर योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक प्रदेश की 67 नगर निकायों का चयन कर उन्हें वित्तीय सहायता दिये जाने का निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है। इस योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 76 करोड़ रुपये की वित्तीय व्यवस्था है जिसमें से 07.00 करोड़ रुपये नगरपालिका परिषदों के लिये और 69.00 करोड़ रुपये नगर पंचायतों के लिये आवंटित है।
यह जानकारी नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने दी। उन्होंने बताया कि आदर्श नगर योजना के तहत एक लाख से कम आबादी वाले नगर निकायों में सड़क, पेयजल, सीवरेज, मार्ग प्रकाश, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी अवस्थापना सुविधाओं के लिये राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि अब तक 42 नगर निकायों को प्रथम किस्त, 29 निकायों को द्वितीय किस्त, 29 निकायों को तृतीय किस्त और एक निकाय को चतुर्थ किस्त के रूप में कुल 33.34 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।
श्री खाॅं ने बताया कि जिन नगरपालिका परिषदों को कुल 07.00 करोड़ रुपये धनराशि जारी की गयी है उनमें उन्नाव की बांगरमऊ, मुजफ्फर नगर की खतौली, बरेली की नवाबगंज, चित्रकूट की कर्वी, सीतापुर की महमूदाबाद, बरेली की बहेड़ी, बलिया की रसड़ा, शामली की कैराना, सहारनपुर की देवबन्द, हरदोई की बिलग्राम, फैजाबाद की रूदौली, संतकबीर नगर की खलीलाबाद, फिरोज़ाबाद की टूण्डला, संत रविदास नगर की भदोही, सहारनपुर की नकुड़ और फिरोज़ाबाद की सिरसागंज नगरपालिका परिषद शामिल हैं। शेष 26.34 करोड़ रुपये की धनराशि नगर पंचायतों को जारी की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देशव्यापी बदनामी का एक मुख्य कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का महाघोटाला रहा है

Posted on 02 February 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि पिछले पांच वर्षो के बसपाराज में उत्तर प्रदेश की देशव्यापी बदनामी का एक मुख्य कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का महाघोटाला रहा है। हजारों करोड़ के घोटाले में बसपा के कई मंत्री, विधायक और विभाागीय अधिकारी, डाक्टर सभी शामिल रहे हैं। लोकायुक्त की जांच की परिधि में अब तक ग्यारह मंत्रियों के नाम आ चुके है और तीन पूर्व मंत्रियों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए रहस्यों की पर्ते खुलती जा रही है।
प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मुहिम शुरू हुई तब स्वास्थ्य विभाग के पुराने माहौल और अराजकता में बदलाव आया। भ्रष्टाचार में संलिप्तों पर कार्यवाही शुरू हुई। मुंख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं जनोन्मुखी बनने लगी। जनहित को प्रधानता दी जाने लगी। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने पिछले मुख्यमंत्रित्वकाल में दवा-पढ़ाई मुफ्ती की शुरूआत की थी। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी की सरकार ने उनके सपनों और इरादों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने सबसे पहले तो अस्पतालों में गरीबों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की। गम्भीर रोगों कैंसर, मधुमेह, हृदयरोग, लीवर, किडनी आदि की चिकित्सा सभी मेडिकल कालेजों में मु्फ्त कराए जाने का वायदा चुनाव घोषणापत्र में किया गया था, उसे कार्यान्वित किया गया। प्राथमिक  स्वास्थ्य केन्द्रो और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया गया है।
समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में प्रत्येक विकासखण्ड में सभी सुविधाओं से युक्त एक एम्बूलेंस की व्यवस्था करने का वायदा था जिससे गम्भीर स्थिति वाले मरीजों को तत्काल बड़े अस्पतालों में भेजा जा सके। समाजवादी पार्टी सरकार ने टोल फ्री 108 नम्बर पर फोन करके ग्रामीण क्षेत्रों में 20 तथा शहरी क्षेत्रों में 10 मिनट में एम्बुलेंस सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित किया। मुख्यमंत्री जी ने अस्पताल भर्ती शुल्क भी समाप्त कर दिया। 50 जनपदों में जिला महिला चिकित्सालयों के लिए 100 शय्यायुक्त मात्र् शिशु विंग के लिए रू0 1000 करोड़ की लागत से कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिस राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन की योजना बसपाराज में घोटाला योजना बन गई थी अब फिर पटरी पर आ गई है। रू0 4200 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं के संचालन की कार्यवाही की गई है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के कुपोषण के शिकार कक्षा एक से 10 तक पढ़नेवाले गांव के बच्चों और स्कूल न जाने वाले सवा करोड़ बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनके इलाज के लिए आशीर्वाद बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना की शुरूआत की है। यह योजना प्रदेशभर में आयुष डाक्टरों द्वारा चलाई जाएगी।बसपा सरकार ने तो 2000 आयुष डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया था। समाजवादी पार्टी सरकार ने उन्हें बहाल कर इस योजना में लगाया है।
चूॅकि समाजवादी पार्टी सरकार की प्राथमिकता में गांव-गरीब है, इसलिए गांवों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार में चिकित्सकों पर फर्जीवाड़े के तमाम दबाव रहते थे। जनता से जुड़ी योजनाओं में बसपा मुख्यमंत्री को कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्हें हर जगह बस मोटा कमीशन ही दिखाई पड़ता था। अब समाजवादी पार्टी सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने और गांव-गरीब को भी उसका लाभ देने की सुनिश्चित व्यवस्था की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया गया

Posted on 02 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने आज जारी बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र 340-भाटपार रानी में होने वाले उपचुनाव में कंाग्रेस पार्टी द्वारा श्री राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह (राघवेन्द्र) को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए गोकुल पुरस्कार

Posted on 02 February 2013 by admin

100_5872दोस्तपुर क्षेत्र के धरमपुर दुग्ध उत्पादन समिति की अग्रणी सदस्य व आशा बहू का दाियत्य निभा रही अर्चना तिवारी पत्नी इन्द्रमणि तिवारी को वित्त्तीय वर्ष २०११-१२ में अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए गोकुल पुरस्कार से दुग्ध विकास मत्री राम मूर्रि्त वर्मा ने नवाजा है । जनपद मे कार्यरत ३५७ समितियां दुग्ध उत्पादन का कार्य कर रही है । इन्ही समितियों मे धरमपुर समिति सदस्य अर्चना तिवारी ने जिले मे सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन किया है अर्चना तिवारी ने स्वयं पराग दुग्ध उत्पाद संघ के सहयोग से एक दर्जन से अधिक गाय व भैंस पाल रखी है । अर्चना तिवारी तीसरी बार इस पुरस्कार से नवाजी गई है । इसके पहले उन्हे २००७ व २०१०  में भी यह पुरस्कार मिल चुके हंै ।
पराग दुग्ध उत्पादन संघ की तरफ से गोकुल पुरस्कार के लिए अर्चना तिवारी का नाम जिलाधिकारी व सी.डी.ओ. के माध्यम से पराग के जी.एम. डा० वी०एस०पाण्डेय ने शासन को भेजा था दुग्ध विकास मंत्री श्री वर्मा ने अर्चना तिवारी को गोकुल पुरस्कार के साथ ग्यारह हजार रुपया नगद दिया । दुग्ध उत्पाद सहकारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अर्चना तिवारी को बधाई देते हुए खुशी जताई है संघ के अध्यक्ष मंशाराम वर्मा की अध्यक्षता मे अमहट मे संघ की बैठक हुई बैठक मे डा० वी.एस.पाण्डेय, रामयज्ञ वर्मा, अनिल कुमार, एस. के. घोष, ए.एन. सिंह आदि मौजूद रहे ।
वही दूसरी ओर आशा बहू संघ की जिलाध्यक्ष किरन शुक्ला व जिला प्रभारी गीता मिश्रा, भदैयां ब्लाक अध्यक्ष गुंजा सिंह, दोस्तपुर ब्लाक अध्यक्ष मीरा सिंह, हीरा सिंह, कुसुम यादव, सुमन सिह, चन्द्रावती सिंह, कमलेश मिश्रा, निर्मला सिंह, संतोष सिंह सहित सैकड़ों आशा बहुओं ने अर्चना को शुभकामनाएं दी है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in