दोस्तपुर क्षेत्र के धरमपुर दुग्ध उत्पादन समिति की अग्रणी सदस्य व आशा बहू का दाियत्य निभा रही अर्चना तिवारी पत्नी इन्द्रमणि तिवारी को वित्त्तीय वर्ष २०११-१२ में अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए गोकुल पुरस्कार से दुग्ध विकास मत्री राम मूर्रि्त वर्मा ने नवाजा है । जनपद मे कार्यरत ३५७ समितियां दुग्ध उत्पादन का कार्य कर रही है । इन्ही समितियों मे धरमपुर समिति सदस्य अर्चना तिवारी ने जिले मे सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन किया है अर्चना तिवारी ने स्वयं पराग दुग्ध उत्पाद संघ के सहयोग से एक दर्जन से अधिक गाय व भैंस पाल रखी है । अर्चना तिवारी तीसरी बार इस पुरस्कार से नवाजी गई है । इसके पहले उन्हे २००७ व २०१० में भी यह पुरस्कार मिल चुके हंै ।
पराग दुग्ध उत्पादन संघ की तरफ से गोकुल पुरस्कार के लिए अर्चना तिवारी का नाम जिलाधिकारी व सी.डी.ओ. के माध्यम से पराग के जी.एम. डा० वी०एस०पाण्डेय ने शासन को भेजा था दुग्ध विकास मंत्री श्री वर्मा ने अर्चना तिवारी को गोकुल पुरस्कार के साथ ग्यारह हजार रुपया नगद दिया । दुग्ध उत्पाद सहकारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अर्चना तिवारी को बधाई देते हुए खुशी जताई है संघ के अध्यक्ष मंशाराम वर्मा की अध्यक्षता मे अमहट मे संघ की बैठक हुई बैठक मे डा० वी.एस.पाण्डेय, रामयज्ञ वर्मा, अनिल कुमार, एस. के. घोष, ए.एन. सिंह आदि मौजूद रहे ।
वही दूसरी ओर आशा बहू संघ की जिलाध्यक्ष किरन शुक्ला व जिला प्रभारी गीता मिश्रा, भदैयां ब्लाक अध्यक्ष गुंजा सिंह, दोस्तपुर ब्लाक अध्यक्ष मीरा सिंह, हीरा सिंह, कुसुम यादव, सुमन सिह, चन्द्रावती सिंह, कमलेश मिश्रा, निर्मला सिंह, संतोष सिंह सहित सैकड़ों आशा बहुओं ने अर्चना को शुभकामनाएं दी है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com