फरवरी में 14 जनपदों में भत्ता वितरण कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रभारी मंत्रियों द्वारा बेरोजगारी भत्ते के चेकों का वितरण निरन्तर जारी है। इस क्रम में कल 02 फरवरी को बरेली में, 03 फरवरी को कांशीरामनगर, 04 फरवरी को बलिया-सुल्तानपुर, 05 फरवरी को जौनपुर, 06 फरवरी को बांदा, हमीरपुर, सोनभद्र, संतरविदास नगर, चंदौसी, 07 फरवरी को पीलीभीत-उरई तथा 08 फरवरी को मथुरा व कुशीनगर में प्रभारी मंत्रियों के माध्यम से बेरोजगारी भत्ते के चेंकों का वितरण कराया जायेगा।
यह जानकारी प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने दी है। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद तथा इलाहाबाद में बेरोजगारी भत्ते के चेक गत दिवस वितरित किये जा चुके हैंे। इस क्रम में शेष जनपदों मंे प्रभारी मंत्रियों द्वारा तय तिथियों में बेरोजगारी भत्ते के चेक प्रदान किये जायेंगे। अब तक जनपद गोरखपुर, गाजीपुर, हाथरस, शाहजहांपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, वाराणसी, मऊ, अमेठी, बस्ती, शामली, प्रतापगढ़, अलीगढ़, आगरा, फतेहपुर, गाजियाबाद, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बिजनौर तथा मिर्जापुर मंे बेरोजगारी भत्ते के चेक बांटे जा चुके हैं।
श्रम मंत्री ने बताया कि 31 अगस्त तक स्वीकृत बेरोजगारों के बैंक खातों में जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर माह की पहली किश्त की धनराशि भेजी जा चुकी है। भत्ते की दूसरी किश्त 31 दिसम्बर तक चयनित बेरोजगारों को अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर व जनवरी की एक साथ फरवरी माह में उनके खातों में इलेक्ट्राॅनिक अंतरण के द्वारा पहंुचा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस मद में धन की पूरी व्यवस्था की गई है। पात्र अभ्यर्थियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com