पुस्तक कृषि में उच्च विकास दर प्राप्त करने में सहायक -कृषि उत्पादन आयुक्त
लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन (एल0एम0ए0) एवं इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टैन्टस की ओर से गुरूवार को गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के पे्रक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में ‘‘ट्रांसफार्मिंग उत्तर प्रदेश थ््राू एग्रीकल्चर’’ पुस्तक का लोकार्पण प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री आलोक रंजन ने ‘कृषि के माध्यम से उत्तर प्रदेश में बदलाव’ विषय पर संकलित पुस्तक की सराहना की तथा कहा कि यह पुस्तक कृषि क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कृषि विकास दर को 3 प्रतिशत से ऊपर ले जाने में पुस्तक के सुझाव सहयोगी एवं सराहनीय हंै। कृषि में उच्च विकास दर हासिल करने के लिए प्रदेश की जलवायु, मिट्टी तथा पर्यावरण काफी अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नीति निर्माताओं, कृषि उत्पादकों, व्यवसायियों, कृषि विशेषज्ञों एवं शोधार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा कि इस पुस्तक से लाभ प्राप्त करें।
श्री आलोक रंजन ने कहा कि कृषि देश के साथ प्रदेश के विकास की रीढ़ है अतः इसकी उपेक्षा सम्भव नहीं है। उत्तम तकनीक, उपयोगी सुझावों एवं शोधों तथा उच्चगुणवत्ता के बीज एवं जैविक खाद का प्रयोग कृषि क्षेत्र में करके हम प्रदेश की उच्च विकास दर प्राप्त कर सकते हैं। इस लक्ष्य की पूर्ति में यह पुस्तक काफी लाभदायक होगी।
डा0 रामेश वैश्य की पुस्तक ‘‘फ्रीडम फ्राॅम बैगेज’’ का लोकार्पण रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी मुक्तिआनन्द जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘‘फ्रीडम फ्राॅम बैगेज’’ व्यक्ति को उसके वास्तविक जीवन का अनुभव कराती है तथा मनुष्य को उसकीे चिन्ता एवं परेशानियों से मुक्ति का सही मार्ग दिखाती है।
विमोचन के अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, विभिन्न विभागों के आयुक्त, प्रमुख सचिव एवं सचिवों के साथ प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, कई विभागों एवं संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com