Archive | January 25th, 2013

14 दिवसीय ढाबा, फास्टफूड, रेस्टोरेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Posted on 25 January 2013 by admin

राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, आदर्शनगर/रेलवे बरहा कालोनी (राजकीय उद्यान परिसर), आलमबाग, लखनऊ मंे आगामी 30 जनवरी से इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 14 दिवसीय ढाबा, फास्टफूड, रेस्टोरेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जा रहा है।    यह जानकारी श्री सुशील कुमार सागर, प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र ने दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि इच्छुक अभ्यर्थी हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। प्रवेश में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षण सुसंगत शासनादेश के अनुरूप अनुमन्य होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 अभ्यर्थियों को ही प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क होगा।    इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु केन्द्र के सुपरवाइजर श्री सुभाष चन्द्र तिवारी (मो0नं0 9450170237) व केन्द्र प्रभारी एस0के0 सागर (मो0नं0 9454835946) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रवर्तन कार्य में अरूचि दिखाने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये

Posted on 25 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बिजनौर के ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) श्री अरूण कुमार वाष्र्णेय को डग्गामार वाहन चलवाने, बकाये राजस्व की वसूली में शिथिलता बरतने तथा प्रवर्तन कार्य में अरूचि दिखाने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये हैं।
परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी परिवहन अधिकारी यदि डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने एवं प्रवर्तन कार्य में ढिलाई बरतेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने परिवहन आयुक्त को अपने स्तर से भी सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Grand inauguration of International School Cricket Premier League ‘ISCPL-2013′ today

Posted on 25 January 2013 by admin

Young cricketers from Sri Lanka, Nepal, Afghanistan, Oman and various states of India accorded hearty welcome

iscpl-teamsGrand and colourful inauguration of five-day International School Cricket Premier League (ISCPL-2013), being organized by City Montessori School, Kanpur Road campus, will be held tomorrow on 25 January at 3.30 pm at CMS Kanpur Road cricket ground. Mr. Rajeev Shukla, Vice President, BCCI, Commissioner IPL and State Minister of Parliamentary Affairs & Planning, Govt. of India will be the Chief Guest on this occasion and former cricketer Mr Chetan Sharma  and Mr Ajai Jadeja will also grace the occasion to encourage the young cricketers. Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS informed.
Mr Sharma informed that the young cricketers came from Sri Lanka, Nepal, Afghanistan, Oman, West Indies and various states of India were accorded a hearty welcome in Lucknow. The students of Nalanda College, Sri Lanka; Gateway International School, Sri Lanka; Indian School Al Ghubra, Oman; Afghan Yaar Public High School, Afghanistan; Buddhanilkantha School, Nepal; DAV Sushil Kedia Vishwa Bharti School, Nepal etc. seemed overwhelmed with their grand welcome. Students teams from India and abroad continued to arrive in Lucknow for playing in ISCPL-2013, Mr Sharma said. The Indian teams came from various parts of India were The Aryan International School, Varanasi; South Delhi Public School, New Delhi; Smt Sulochana Devi Singhania School, Maharashtra; The Little Kingdom Se. Sec. School, Tamilnadu; St. Andrews Public School, Agra etc. These teams were also given a hearty welcome with Indian tradition.
Mr Sharma informed that the colourful opening of ISCPL-2013 will be followed by first opening match at 6.00 pm. The first match will be played tomorrow on 25 January at 6.00 pm between Indian School Al Ghubra, Muscat, Oman and City Montessori School at the CMS Kanpur Road Cricket Ground and at the same time, the second match will be played at Multi Activity Centre, Sector-G, LDA between Afghan Yaar Public School, Kabul, Afghanistan and South Delhi Public School, New Delhi.
Mr Sharma said that the competitions of ISCPL-2013 will be same as International T-20 contests and its rules and regulations will also be same. All the 18 participating teams are divided in 6 pools, each pool having three teams. 6 matches will be played every day at the CMS Kanpur Road stadium and Multi Activity Centre, LDA, Kanpur Road. The day’s 4 matches will be played at both grounds from 10 am to 1 pm and from 2 pm to 5 pm followed by day/night  match from 6 pm to 9 pm in flood light. The final match will be played on 29 January from 4 pm to 7 pm at the CMS Kanpur Road cricket ground.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्र छात्राओं एवं अनेक समाज सेवियों सहित कुल 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया

Posted on 25 January 2013 by admin

dsc_6879-320x200राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिका संरक्षण विषय पर उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ढ द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन  केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड, नई दिल्ली (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार)  के निर्देषन में उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के द्वारा दिनांक 24 जनवरी, 2013 दिन बृहस्पतिवार को कैपिटल सभागार, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ परिक्षेत्र से जुड़े स्वैच्छिक संगठनों के संस्था प्रमुख, कार्यककर्ताओं के साथ साथ स्थानीय षिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं एवं अनेक समाज सेवियों सहित कुल 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 (श्रीमती) दिव्या मिश्रा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री), उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा की गयी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डा0 श्रुति सिडोलिकर काटकर, कुलपति, भातखण्डे संगीत संस्थान, लखनऊ, डा0 नीरज बोरा, प्रबन्ध निदेषक, बोरा पाॅलीक्लीनिक लिमिटेड, लखनऊ, सुश्री राजेन्द्री वर्मा, उप निबन्धक, राज्य महिला आयोग,उ0प्र0 , श्री अनूप मुरारी रंजन, कार्यक्रम अधिकारी, प्लान इण्डिया, उत्तर प्रदेष, श्री महबूब अली, विषेष कार्याधिकारी, फ्री लीगल एड कमेटी ,उत्तर प्रदेष, श्री सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष, राही फाउण्डेषन, श्रीमती शालिनी माथुर, सचिव, सुरक्षा दहेज माॅग विरोधी संस्था  तथा उ0प्र0 राज्य बोर्ड की स्थानीय  सदस्यो की गौरवमयी उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्ष डा0 (श्रीमती) दिव्या मिश्रा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री), उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा  दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
dsc_6937-320x200इस अवसर पर प्लान इण्डिया उत्तर प्रदेष एवं उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के संयुक्त प्रयास से बेटी है तो कल है विषय को फोकस करते हुये वार्षिक प्लान कलेन्डर का विमोचन तथा श्रीमती प्रिंसी सिंह द्वारा सेव गर्ल चाइल्ड विषय पर तैयार की गई  पेन्टिगं का अनावरण भी कार्यक्रम की अध्यक्ष डा0 (श्रीमती) दिव्या मिश्रा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री), उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभागार में उपस्थित स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों तथा छात्र छा़त्राओं एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुये डा0 (श्रीमती) दिव्या मिश्रा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री), उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ ने कहा उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड, नई दिल्ली (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार) की अखिल भारतीय सम्मानित अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा करियप्पा जी के निर्देषन में राष्ट्रीय स्तर पर बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति सोच को स्थापित करने के लिये लखनऊ के इस सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जा रहा है।  इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन में लगे सभी व्यक्तियों, सभागार में उपस्थित स्वैच्छिक संगठनों के सभी प्रतिभागियों, गणमान्य व्यक्तियों, राज्य बोर्ड सदस्यों , बोरा इन्स्टीटयूट  आफ मैनेजमेन्ट एण्ड साइंसेज के छात्रों तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया का उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड की ओर से आभार प्रकट करती हूॅं और आषा व्यक्त करती हूं कि इस आयोजन के उपरान्त सभी व्यक्ति एवं संगठन बालिकाओं को संबल एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु अपने दायित्व का पालन करेंगें ।
dsc_6866-320x200जहाॅं तक बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण का प्रष्न है आज के परिवेष में समाज के कुछ घृणित व्यक्तियों द्वारा जिस तरह के कृत्य कालान्तर में किये गये हैं उनकी इस मंच से मेैं भरपूर भत्र्सना करती हॅंू और ईष्वर से प्रार्थना करती हूॅ कि उन बालिकाओं को, उनके परिवार के लोगो को एवं खुद प्रभावित व्यक्तियों को पुनः अपने को स्थापित करने के लिये शक्ति प्रदान करंे। जहाॅं तक बालिकाओं की स्थिति का प्रष्न है आज की बालिका कल इस देष के भविष्य के रूप में स्थापित होगी लेकिन जेन्डर स्तर पर एकरूपता प्रदान करने हेतु संसाधन और अवसर की आवष्यकता है। इस अवसर को प्रदान करने में अभिभावक, परिवार एवं समाज पूर्णतया असफल रहें है। यदि यह तीनों इकाइयाॅं अपने फर्ज का निर्वाहन बिना भेदभाव के किये होते तो बालिकाओं को इस समाज में स्थान प्राप्त करने के लिये संघर्ष की आवष्यकता नहीं पड़ती। विष्व की लगभग आधी आबादी औरतों की है और उनका सृष्टि की संरचना में हमेषा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नारी के बगैर सृष्टि की कल्पना पूर्णतया बेमानी है। आज की नारी ने हर क्षेत्र में अपने दखल एवं साहसिक कारनामोें से यह सिद्ध कर दिया है कि शारीरिक संरचना की विभिन्नता के बावजूद वे पुरूषों से किसी भी मायने में कम नहीं है। इसके बावजूद विष्व स्तर पर कुछ स्थानों को छोड़कर आज के पितृसत्तात्मक समाज के कारण स्त्री दूसरे स्थान पर रही है और इस दूसरे स्थान का खामियाजा सदैव उसे भुगतना पड़ा है। आज हमारे पूरे देष एवं प्रदेष में बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति अत्याचार, यौन उत्पीड़न एवं दुष्कर्म की घटनायें अखबारों की सुर्खियों में है। यह सब उसके बालिका होने से लेकर उसके महिला होने तक चलता रहता है। अनेक सर्वे इस बात केेेेे प्रतीक है कि महिलायें एवं बालिकायें आज घर के बाहर ही नहीं अपितु घर के भीतर भी असुरक्षित है। आज भी देष में बालिकाओं को जन्म नहीं लेने दिया जाता है और उन्हें गर्भ में ही समाप्त कर दिया जाता है और यह घृणित कार्य समाज के उन षिक्षित एवं समृद्ध लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो अपने को षिक्षित एवं सभ्य समाज का प्रतीक मानते है। 2012 का आंकड़ा उत्तर प्रदेष राज्य में 0-6 आयु वर्ग की बालिकाओं की स्थिति को इंगित करने के लिये काफी है जिसमें 332 बालिकायें प्रतिदिन या तो गर्भ में मार दी गई है अथवा उनको मानव तस्करी के माध्यम से बेच दिया गया। क्या यही वास्तविक सभ्य समाज है़? मैं आप सभी का इस ओर ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध करती हॅूं और अपील करती हूॅ कि आप अपने परिवार, मोहल्ले एवं आस-पास के लोंगो को इस घृणित कार्य के विरूद्ध संवेदित करने का ह्दय से प्रयास करें। प्रान्तीय स्तर पर सत्ता के शीर्ष पर बैठे सभी सम्मानित माननियों एवं केन्द्र में बैठे सभी सत्ता के प्रमुखों से अनुरोध करूॅंगीं कि उत्तर प्रदेष राज्य के लगभग 40 से अधिक जनपदों में 0-6 आयु वर्ग की बालिकाओं की हत्या के विरूद्ध आवाज उठाने एवं इसके समाधान हेतु नीति निर्धारित करने के लिये कुम्भकर्णीय निद्रा से जागे और इस घृणित कार्य के विरूद्ध दीर्घ कालिक नीति का निर्धारण करे वरना आगे आने वाले दिनों में प्रदेष की आधी आबादी अविवाहित रह जायेगी साथ ही इस समस्या के कारण यौन उत्पीड़न, बालिकाओं का शोषण आदि घटनायें समाज में बढेगीं और समाज विघटन के कगार पर खड़ा हो जायेगा ।
dsc_6953-320x200फिर भी मैं यह व्यक्तिगत तौर पर महसूस करती हूॅ कि आज के दौर में बेटा-बेटी एक समान है और यह जरूरी नहीं है कि बेटा जो कार्य कर सकेगा वह बेटी नहीं कर पायेगी । बदलते दौर में परम्पराओं के विरूद्ध जाकर बालिकाओं द्वारा अपने माॅ-बाप के अन्तिम क्रिया के संस्कारों को पूरा करते आज खूब देखा जा रहा है। जहाॅ एक बेटी अन्तरिक्ष में अपने को स्थापित करती है वहीं पर समाज के हर क्षेत्र में अपने कृतित्व से अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करती है साथ ही समाज में अधिसंख्य अभिभावक ऐसे है जो बेटी और बेटा में किसी प्रकार का अन्तर नहीं रखते है जरूरत इस बात की है कि ऐसी सोच को सभी अभिभावको में बेटियों के प्रति रखने का जज्बा पैदा किया जाये । मैं अन्त में सभी से अपील करती हॅंू कि समाज का हर व्यक्ति बालिकाओं को हर क्षेत्र में संरक्षण एवं अवसर प्रदान करने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करे क्योंकि बेटी है तो कल है ।
इसी कड़ी में उपसिथत जनों को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा0 श्रुति सिडोलिकर काटकर, कुलपति, भातखण्डे संगीत संस्थान, लखनऊ,ने  कहा कि हजारो साल पुरानी भारतीय संस्कृृति पर हम गर्व करते है मनुष्य वंष के विस्तार के लिये आवष्यक दो पहलू पुरूष और स्त्री है और दोनों का अपना महत्व है केवल अकेले पुरूष वंषवृद्धि का कारण नही हो सकता है। जन्म देने वाली माँ होती है। जनन का कारण और वंष के संरक्षण का जिम्मा पुरूष पर है परन्तु उस वंष की पुष्टि, संस्कार, संयोजन तथा लालन पालन माँ करती है परन्तु अभी भी कई प्रदेषो के परिवारों में लड़की के जन्म को अभिषाप माना जाता है। नवजात कन्या षिषु को कुत्तो के खाने के लिये कूड़ादान में फेका जाता है अपने परिवारजनो से भी अगर बेटियां सुरक्षित नही है तो कौन से अधःपतित समाज में रह रहे है हम? अब हमारी बेटियो की सुरक्षा स्वयं महिलाओ को करनी पड़ेगी ऐसा प्रतीत होता है।
कार्यक्रम  को सम्बोधित करते हुये डा0 नीरज बोरा, प्रबन्ध निदेषक, बोरा पालीक्लीनिक लिमिटेड, लखनऊ, ने कहा कि बालिका  संरक्षण के पहलुओं में बालिकाओं का स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता का विषय है जिस प्राथमिकता को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार दोनों को गम्भीरता से लेने की आवश्यकता है क्योंकि कन्या भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध स्वास्थ्य सेवाओं से सीधे जुड़ा हुआ है लेकिन इसके निदान हेतु जन मानस स्तर पर हर व्यक्ति को प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि हमारी पराम्पराओं में विषमताएं बहुत है जिनमें मौलिक परिवर्तन की आवष्यकता है। ”दूधो नहाओ पूतो फलो” जैसे आर्षीवाद देने की परम्परा है उसके स्थान पर अब ”दूधो नहाओ पूत्री फलो” जैसे आर्षीवाद अब देने की आवष्यकता है। षिक्षा, पुलिस एवं कानूनों मेे सुधार की आवष्यकता पर जोर देते हुये कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित अधिकार एवं कानूनों को षिक्षा को सम्मिलित किया जाना चाहिये। भारत की बेटियो ने विदेषो में भी जाकर भारत का नाम रोषन किया। कल्पना चावला एवं सुनीता विलियम्स इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। आज भारत में अधिकांष बालिकायें कुपोषण का षिकार है। यही कुपोषित बालिकायें आगे चलकर कुपोषित मातायें बनती है और परिणामस्वरूप मातृृत्व मृृत्यु दर में इजाफा होता है। इसलिये  यहां पर उपस्थित छात्रायें यह संकल्प ले कि वह आने वाली सन्तान के लिये कोई भेदभाव नही रखेगी।
बालिका संरक्षण विषय पर प्लान इण्डिया की भूमिका एवं भावी कार्ययोजना विषय पर श्री अनूप मुरारी रंजन, कार्यक्रम समन्वयक, प्लान इण्डिया, उत्तर प्रदेष ने कहा कि हमारे लिए उ0प्र0 बोर्ड के साथ कार्य करना बहुत बड़े गौरव का विषय है प्लान इण्डिया ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेष में कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में निरन्तर बोर्ड को हर प्रकार का सहयोग प्रदान कर इस अभियान का सफल बनाया जायेगा साथ ही भविष्य की प्लान इण्डिया की आने वाली योजनाओं के लिए नीति निर्धारिण करते समय उ0प्र0 बोर्ड की निर्धारित प्राथमिकताओं को प्रमुखता से शामिल कर पूरे प्रदेष में महिलाओं और बच्चो के विकास हेतु बोर्ड के प्रयास में प्लान निरन्तर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा ।
सेमिनार को सम्बोधित करते हुये श्री महबूब अली, विषेष कार्याधिकारी, उ0प्र0राज्य विधिक प्राधिकरण, ने बालिकाओ के अधिकार एवं उनके संरक्षण से संबंधित कानून विषय पर जानकारी प्रदान की तथा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न अधिनियमों एवं कानूनों की विस्तृृत रूप से व्याख्या की। इसी कड़ी में बालिकाओ के संरक्षण हेतु राज्य महिला आयोग की भूमिका विषय पर सुश्री राजेन्द्री वर्मा, उप निबन्धक, राज्य महिला आयोग,उ0प्र0 ने राज्य महिला आयोग द्वारा महिला संरक्षण की दिषा में किये जा रहे कार्याे के बारे में जानकारी प्रदान की तथा भविष्य में राज्य बोर्ड के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। श्रीमती शालिनी माथुर, सािचव, सुरक्षा दहेज माॅग विरोधी संस्था ने बालिका संरक्षण के अंतर्गत कठिन परिस्थितियों मे किषोरी बालिका विषय पर जानकारी प्रदान की तथा कहा कि आजादी के बाद जिन विषमतााअें से हमें जूझाना था वो थी गरीबी भूख, गांव का विकास, अस्प््ष्यता, अषिक्षा आदि। हम लोगो ने आर्थिक एवं तकनीकी तरक्की तो की है परन्तु सामाजिक दिक्कतो से अभी उबरना बाकी है। श्री सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष, राही फाउण्डेषन, उ0प्र0 ने पावर प्वाइंट के माध्यम से  राज्य में कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध संचालित अभियान एवं कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित आॅकड़ो की जानकारी देते कहा कि आज महिला पुरूष लिगं अनुपात अत्यन्त खराब स्थिति में है जिसमे कि 0-6 आयु वर्ग की बालिकाओ का गिरता लिगं अनुपात बहुत चिन्ता का विषय है तथा जनमानस का ध्यान गिरते हुये लिंग अनुपात की ओर आर्कषित करते हुये उपस्थित जन समुदाय से एक जुट होकर समस्या के समाधान में अपनी भागीदारी निभाने का आवंहन किया।
कार्यक्रम में आम जनमानस की सहभागिता एक हस्ताक्षर अभियान को चलाकर सुनिष्चित की गई। इस हस्ताक्षर अभियान में कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 500 प्रतिभागियो अपने हस्ताक्षर दर्ज कर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
सेमिनार में आये सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत श्री रणधीर कुमार सिंह, सचिव, उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा करते हुये सेमिनार के प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाष डाला गया तथा कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों एवं आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर राज्य बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन श्री एस0पी0 वर्मा, सत्याग्रह समिति, कुषीनगर के द्वारा किया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केंद्रीय हिंदी संस्थारन में उक्रेन का सांस्कृुतिक दल

Posted on 25 January 2013 by admin

भारत की आध्याीत्मिक विरासत को याद किया

केंद्रीय हिंदी संस्थाान, आगरा के अंतर्राष्ट्री य हिंदी शिक्षण विभाग की ओर से आज आयोजित एक कार्यक्रम में उक्रेन के छात्र-छात्राओं के एक दल ने उक्रेन का सांस्कृकतिक प्रतिनिधित्व  करते हुए उक्रेन की सांस्कृसतिक छटा बिखेरी।
संस्था न के नजीर सभागार में संपन्न  हुए इस बहुवर्णी कार्यक्रम का नेतृत्व  उक्रेन के हिंदी-प्रेमी
श्री यूरी बोत्बिकन्किन ने किया। उनके साथ उक्रेन से चौदह हिंदी-प्रेमी विद्यार्थी पधारे थे।
श्री यूरी ने बताया कि उक्रेन में उनके साथ हिंदी और भारत-प्रेमी नवयुवक-युवतियों का एक बड़ा समूह हिंदी के लिए काम करता है। उन्होंहने कहा कि उनके भारत आने का एक मकसद केंद्रीय हिंदी संस्थांन की मदद से यूक्रेनियन गीत-संगीत को भारतीय धरातल में रोपना है।
श्री यूरी ने बताया कि उक्रेन में हिंदी का शिक्षण-प्रशिक्षण काफी पहले से चल रहा है। अनेक विद्यार्थियों ने हिंदी और हिंदी संस्कृ ति का गंभीर अध्य्यन किया है। वहाँ के कुछ विद्यार्थियों ने केंद्रीय हिंदी संस्थाीन से भी हिंदी पढ़ी है और बेहतर प्रदर्शन किया है। श्री यूरी ने भारतीय संस्कृरति की आध्या त्मिक ऊंचाईयों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीयों की हर गतिविधि में आध्याशत्मिक रंगत होती है। भारत केवल इस दृष्टि से ही नहीं, कला, भाषा और संस्कृयति की दृष्टि से भी एक समृद्ध परंपरा और महत्वर वाला देश है। श्री यूरी ने इच्छाल व्य क्तस की कि उनका देश भी भारत की विशिष्टाताओं के साथ सामंजस्य  बिठाकर आगे बढ़ना चाहता हैा भारत उक्रेन को आध्यांत्मिकता का श्रेष्ठा उपहार प्रदान कर सकता है।
श्री यूरी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि हम अपने संगीत को भारतीय और उक्रेनियन परंपरा का मिश्रण करके प्रस्तुुत करना चाहेंगे।
तत्पेश्चाकत् उक्रेनियन दल ने भारतीय पद्धति से मंत्रोच्चा र कर संगीत कार्यक्रम की शुरुआत की। उन सबने उक्रेनी में लोकगीत गाए और पूरे कार्यक्रम को भारतीय रंग में ढालने की सार्थक कोशिश की।
संस्थाेन के कुलसचिव डॉ. चंद्रक्रांत त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के प्रति शुभेच्छाक व्यशक्त  करते हुए दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रो. देवेन्द्र  शुक्लज, डॉ. के.जी. कपूर, प्रो. रामलाल वर्मा, श्री प्रमोद पाठक आदि शैक्षिक सदस्यों् सहित भारी संख्यार में देशी-विदेशी विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रमोद शर्मा ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री एस. एस. मूद्ड़ा नें बैंक ऑफ बड़ौदा के सी. एम. डी. (अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक) का पदभार संभाला

Posted on 25 January 2013 by admin

श्री एस. एस. मूद्ड़ा नें भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरुप दिनांक 22/01/2013 को अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक का पदभार संभाल लिया. वह अब तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कार्यकारी निदेशक के रुप में कार्यरत थे. यूनियन बैंक में कार्यकारी निदेशक बनने से पूर्व वह बैंक ऑफ बड़ौदा में महाप्रबन्धक के पद पर कार्यरत थे.
श्री मूद्ड़ा नें 1977 में बैंक ऑफ बड़ौदा में परिबीक्षा अधिकारी के रुप में सेवा ग्रहण की थी. उनका तीन दशकों का शानदार कैरियर रहा है. उन्होंनें बैंक में घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय परिचालन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया तथा महाप्रबन्धक के पद तक पहुंचे.
श्री मूद्ड़ा का ट्रेजरी, अंतर्राष्ट्रीय परिचालन, ऋण जैसे क्षेत्रों में कार्य करने का वृहद अनुभव है. उन्होंनें महाराष्ट्र एवं गोवा अंचल में अंचल प्रमुख के पद पर कार्य किया. उन्होंनें बैंक के यू.के. परिचालन का -3- वर्षों तक कार्यभार संचालित किया. बोर्ड प्रबन्धन, निवेशक प्रबन्धन, पूंजी पर्याप्तता प्रबन्धन के क्षेत्र में उन्हें महारत प्राप्त है.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ईद-ए-मीलादुन्नबी पर शुभकामनाएं दी

Posted on 25 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ईद-ए-मीलादुन्नबी के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं।
एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब का सच्चाई, ईमानदारी और इंसानियत का संदेश आज के परिप्रेक्ष्य में और अधिक प्रासंगिक है।
श्री यादव ने कहा कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलकर सम्पूर्ण मानवता की सेवा की जा सकती है और दुनिया में अमन-चैन का माहौल बनाया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शापिंग माॅल्स में कड़ाई से लागू हो गणतंत्र दिवस का अवकाश - छाबड़ा

Posted on 25 January 2013 by admin

गणतंत्र दिसव पर खुले शापिंग माॅल्स उड़ा रहे हैं राष्ट्रीय अवकाश का मजाक

गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश शापिंग माल्स में भी सख्ती से लागू किया जाना चाहिए तथा देश भर में सभी वर्गों के लिए घोषित इस राष्ट्रीय अवकाश के कानून का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।
यह मांग आज यहां श्रम आयुक्त उ0प्र0 सरकार को दिये गये ज्ञापन में जन अभियान समिति के संयोजक चन्द्र कुमार छाबड़ा एवं अध्यक्ष राम किशोर ने की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अवकाश स्कूल कालेज सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालय, निजी वाणिज्य प्रतिष्ठान तथा कारखानों में लागू किया जाता है। लेकिन विगत वर्षों में राष्ट्रीय अवकाश के कानून को दर किनार कर शापिंग माल्स को खुला रखने की छूट देकर पिछली सरकार ने ‘‘राष्ट्रीय पर्व’’ का खुला मजाक उड़ाया है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश ‘‘राष्ट्रीय पर्व’’ के सम्मान का प्रतीक है और इस नियम को सभी वर्गों पर समान रूप से लागू किया जाता है। राष्ट्रीय अवकाश के मामले में दो कानून-नियम नही चल सकते तथा अपवाद बनने वाले शापिंग माल्स पर नियम भी सख्ती से लागू होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गयी है। कि सरकार ने राष्ट्रीय अवकाश के दिन शापिंग माल्स को खोलने की जो छूट दी है। वह  ‘‘राष्ट्रीय पर्व’’ का अपमान हैं तथा उस गलत परम्परा को समाजवादी पार्टी की सरकार को ठीक करने की पहल करनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती जिला मुख्यालय पर मनायी गयी

Posted on 25 January 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चै0 अजित सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव व सांसद मा0 जयन्त चैधरी के निर्देषानुसार पूरे प्रदेष में श्रद्धेय जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती जिला मुख्यालय पर मनायी गयी। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष मुख्यालय पर प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान की अध्यक्षता में महान समाजवादी चिन्तक जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी तथा गोष्ठी भी आयोजित की गयी।
श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्र्यापण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये श्री चैहान ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर का व्यक्तित्व एक खुली किताब की तरह था उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था। समस्तीपुर के गरीब नई परिवार में जन्में श्री ठाकुर अपने जीवन में प्राथमिक षिक्षक से संघर्ष करते हुये बिहार मंत्रिमण्डल में कई बार मंत्री व चैधरी चरण सिंह के सहयोग से दो बार मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने किसानों, गरीबों, पिछड़ों, वंचितों दलितों को वाजिब हक दिलाने के लिए कई बार जेल भी जाना पड़ा लेकिन उन्होंने अपने समाजवादी सिद्वान्तों से कभी समझौता नहीं किया। मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुये भी वे अपने पुराने कच्चे मकान में रहते थे। श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह उनकी सादगी, कर्मठता और ईमानदारी से प्रभावित होकर राजनीति में आगे बढ़ाया। आपातकालीन के दौरान भी श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर ने जयप्रकाष नारायन के आव्हान पर सम्पूर्ण क्रान्ति के आन्दोंलन में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बिहार की जनता आज भी उन्हेें गरीबों, मजदूरों, व वंचितों के मसीहा के खिताब से नवाजती है।
श्री चैहान ने श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर के जन्म दिवस पर संकल्प लेते हुये प्रदेष सरकार से मांग की है कि आरक्षण में कर्पूरी ठाकुर का फार्मूला लागू करे। कर्पूरी ठाकुर का मानना था कि 27 प्रतिषत पिछड़ों में आबादी के अनुसार अतिपिछड़ों व अकलियतों में पिछड़ों को भी आरक्षण का लाभ मिल सके। जबकि वर्तमान आरक्षण में अतिपिछड़ों को अभी तक आरक्षण के लाभ से वंचित रखा गया है उसी प्रकार दलितों के 22 प्रतिषत आरक्षण में भी आबादी के अनुसार अतिदलितों को भी आरक्षण का लाभ मिले। बिहार सरकार ने आरक्षण में कर्पूरी ठाकुर के फार्मूले को लागू किया जिससे अतिपिछड़ों व अतिदलितों को आरक्षण का लाभ मिला।
उन्होंने सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार को ईमानदारी से अतिपिछड़ों अतिदलितों के लिए आरक्षण का लाभ देने के लिए कर्पूरी ठाकुर के आरक्षण के फार्मूले को लागू करे तभी इनकों प्रदेष की मुख्यधारा में लाया जा सकेगा।
गोष्ठी का संचालन प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने किया। गोष्ठी को समबोधित करने वालों में पूर्व मंत्री सच्चिदानंद गुप्त, राकेष कुमार सिंह मुन्ना, अनिल दुबे, आरिफ महमूद, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, वसीम हैदर, संतोष कुमार यादव, मनोज सिंह चैहान, अम्बुंज सिंह पटेल, शषांक सिंह, आकिल खां, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, डा0 ए0एस0 तिवारी, अनिल सिंह, किरन सिंह, रमावती तिवारी, वसुधा सिंह, लक्ष्मी गौतम, साधना चैधरी, किरन नागवंषी, उमर अली, प्रमोद विक्रम, विनोद सिंह, सत्तार, सरदार नरेन्द्र सिंह, आषीष कुमार, असलम, अमित पाल, सुनील विक्रम, प्रमोद श्रीवास्तव, रामबाबू, हरपाल यादव, शहजाद, सफीक सिददीकी आदि प्रमुख रूप से थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि व उन्नति की कामना की

Posted on 25 January 2013 by admin

ईद-मिलादुन्नवी के पावन अवसर पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि व उन्नति की कामना की है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने शुभकामना संदेश में कहा है कि मोहम्मद साहब ने समूचे विश्व में अमन, चैन और भाईचारे का पैगाम पूरी दुनिया को दिया था। उन्होने कहा कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके हम सभी को उनके द्वारा दिये गये पैगाम को अमल में लाने की आवश्यकता है तथा हम सभी को आज के दिन समाज में एकता, अमन-चैन एवं भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लेकर समाज में साम्प्रदायिक, जातिवादी एवं फिरकापरस्ती ताकतों के विरूद्ध एकजुट होने की जरूरत है।
—————-
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद कल दिनांक 25जनवरी को ईद-मिलादुन्नवी  के मौके पर फैजाबाद में शहर के जुलूस में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने बताया कि डाॅ0 खत्री दिनांक 26जनवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रातः 9.30बजे ध्वजारोहण करेंगे, तदुपरान्त डा0 खत्री अपरान्ह कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित (नानाराव पार्क)-गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार डाॅ0 खत्री दिनांक 27जनवरी को अपरान्ह प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में विगत विधानसभा चुनाव 2012 के प्रत्याशियों की बैठक में भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in