Archive | January, 2013

12वीं पंचवर्षीय योजना और अल्पसंख्यक’ शीर्षक पर चर्चा की गयी

Posted on 14 January 2013 by admin

jan13उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम समीक्षा ईकाई तथा स्ट्राइव फार इमेनेन्स एण्ड इम्पाॅवरमेन्ट ;ैम्म्द्ध के संयुक्त तत्वावधान में डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 12वीं पंचवर्षीय योजना और अल्पसंख्यक’ शीर्षक पर चर्चा की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद तथा संचालन कांग्रेस की अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा ईकाई के प्रदेश चेयरमैन श्री अरशद आज़मी ने किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 12वीं पंचवर्षीय योजना और अल्पसंख्यक शीर्षक पर प्लानिंग कमीशन की स्टीयरिंग कमेटी (ए.एम.ए.) के सदस्य मौलाना फजलुर्रहीम मुजाद्दिदी मुख्य वक्ता एवं केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल मुख्य अतिथि थे।
श्री अशोक ने बताया कि प्लानिंग कमीशन की स्टीयरिंग कमेटी (ए.एम.ए.) के सदस्य मौलाना फजलुर्रहीम मुजाद्दिदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यकों विशेषकर मुस्लिमों के कल्याण के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना में 11वीं पंचवर्षीय योजना के मुकाबले काफी बढ़ोत्तरी की है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह और यू0पी0ए0 सरकार की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी को बधाई दी और उन्हें शुक्रिया अदा किया। उन्हांेने 12वीं पंचवर्षीय योजना को आजादी के बाद से आज तक की सबसे बढि़या पंचवर्षीय योजना कही। उन्हांेने ने भारतवर्ष के सभी निवासियों की तरक्की के लिए प्रभावी कार्यक्रम बनाकर उन्हें पुरजोर तरीके से लागू किये जाने की बात कही। उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील की कि मुस्लिम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना ही एकमात्र ऐसी योजना है, जिसमें किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ और आवंटित धनराशि शतप्रतिशत खर्च हुयी। उन्होंने अपील की कि मुस्लिम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की आवंटित धनराशि में और भी बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए। डिलवरी सिस्टम को और भी प्रभावी बनाया जाना चाहिए। शक्ति को जिले तथा ग्रामीण स्तर पर विकेन्द्रित किया जाना चाहिए, जिससे जनप्रतिनिधियों को और भी अधिकार प्राप्त हों। उन्होंने मुस्लिम समाज को और भी अधिक जागरूक होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें केन्द्र सरकार द्वारा मुस्लिमों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आवंटित धनराशि की पूरी जानकारी होनी चाहिए और एक-एक पैसे का हिसाब लेना चाहिए। उन्होंने मुस्लिमों के लिए कल्याणकारी योजना विशेषकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जैसी योजनाएं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ही स्थापित किये जाने तथा जनप्रतिनिधयों को और उत्तरदायी बनाने जाने पर जोर दिया।
श्री सिंह ने बताया कि इस मौके पर डाॅ0 निर्मल खत्री ने मौलाना फजलुर्रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि मदरसे से निकले इस आदमी ने मुस्लिम कौम और मिल्लत के लिए केन्द्र सरकार और प्लानिंग कमीशन का दरवाजा इतनी जोर से खटखटाया कि लोग न सिर्फ दरवाजा खोलने के लिए मजबूर हुए वरन् पूरी सिद्दत से मौलाना की बातों को पूरी तवज़्जो के साथ सुना तथा इनकी सिफारिशों को अपनाया, जिससे पूरे मुस्लिम कौम की तरक्की होना तयशुदा है। डाॅ0 खत्री ने कहा कि यू0पी0ए0 सरकार और श्रीमती सोनिया गांधी पहले से ही मुस्लिमों और अक़्िलयतों की तरक़्की के लिए मुतमईन थी पर उसे सही रास्ता मौलाना फजलुर्रहीम ने दिखाया। उन्होंने कहा कि जिन सिफारिशों को 12वीं पंचवर्षीय योजना में नहीं शामिल किया जा सका है, निश्चित ही उन्हें अगली पंचवर्षीय योजना में शामिल किये जाने की कोशिश की जायेगी।
श्री अशोक सिंह ने बताया कि इस अवसर पर डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने मौलाना के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि आप आगे बढ़कर सियासतदारों को सही रास्ता दिखाएं, जिससे इसका लाभ देश की सभी जनता को मिल सके। डाॅ0 जोशी ने कहा कि अक्सर कौम और मिल्लत की तरक्की के कार्यक्रमों की बात करने वालों को राजनीतिक रंग दिया जाता है, जो कि सरासर गलत है। यदि हम और आप जाग जांय तो केन्द्र सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का दुरूपयोग नहीं हो पायेगा।
मुख्य अतिथि श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि मुस्लिम समुदाय को शिक्षा के महत्व को न सिर्फ जानना होगा वरन् उसका प्रचार-प्रसार भी करना होगा। इसके लिए केन्द्र सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है। जायसवाल ने मौलाना मुजद्दिदी की तारीफ करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए मौलाना द्वारा किया गया प्रयास निःसन्देह काबिले तारीफ है। मौलाना कौम और मिल्लत के लिए समर्पित ही नहीं वरन् एक विद्वान शख्सियत भी हैं। भारत तब तक विश्व की महान शक्ति नहीं बन सकता जब तक कि देश के विकास में कम से 15प्रतिशत मुस्लिमों की हिस्सेदारी न हो। मुस्लिमों के हौसले और जज्बे में कोई शक़ नहीं है बल्कि मौलाना का प्रयास आने वाली नस्लों की तरक्की के लिए है और इनसे इनका मुस्तकबिल बनेगा।
कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण का इल्जाम आयत करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हंे इस बात का भी ध्यान भी रखना चाहिए कि मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदाय कहां और किस हालात में है? उन्होंने मुस्लिमों की तरक्की के लिए सच्चर कमेटी गठित करने के लिए प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह और श्रीमती सोनिया गांधी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार योजनाएं और पैसा दे सकती है पर इन्हें क्रियान्वित करने की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकारों पर है। आज पूरे देश मंे जनहित को तवज्जो देने की बजाय प्रदेश सरकारें केवल राजनीति में मशरूफ हैं। श्री जायसवाल ने आशा व्यक्त की कि मौलाना द्वारा दी गयी जानकारियों को अमली जामा पहनाकर अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम समुदाय उनके कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित धनराशि के एक-एक पैसे का हिसाब लेगा।
इस अवसर पर सोसल सेक्टर से ताल्लुक रखने वालों तमाम मंत्रालयों के अल्पसंख्यक समुदाय की 12वीं पंचवर्षीय योजना से सम्बन्धित मांगों के सिलसिले मंे 11बुकलेटें का भी विमोचन किया गया। वक्ताओं ने मुस्लिम समुदाय द्वारा 12वीं पंचवर्षीय योजना में प्रस्तावित मांगों में से 80प्रतिशत मांगों को 12वीं पंचवर्षीय योजना में शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह तथा श्रीमती सोनिया गांधी तथा प्लानिंग कमीशन की सदस्य डाॅ0 सईदा हमीद के महत्वपूर्ण योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया। इस मौक पर आजमगढ़ स्थित 100वर्ष पुराने शिबली डिग्री काॅलेज को विश्वविद्यालय बनाये जाने हेतु एक ज्ञापन अरशद आज़मी के नेतृत्व में काॅलेज के मैनेजमेन्ट द्वारा केन्द्रीय कोयलामंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल को सौंपा गया।
इस मौके पर मोहम्मद इकबाल खां, बख्तर हुसैन अख्तर, जिया उस्मानी, डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी-विधायक, श्री जफर अली नक़वी, अरशद आज़मी, डाॅ0 मुस्लिम-विधायक, श्री मोहम्मद हिलाल अहमद-सदस्य स्टीयरिग कमेटी प्लानिंग कमीशन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
प्रदेश कांग्रेस कोआर्डिनेटर श्री अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर श्री अरशद आज़मी, मौलाना शौकत, अनीस अंसारी, मुफ्ति मोहम्मद बातिन, मोहम्मद खालिद, वसीम हैदर, इसरार अहमद, इमरान अहमद, खालिद आज़मी, मसूद अहमद, नईम हैदर, मौलाना जुबेर अहमद, मुफ्ती मुबीन फर्रूखाबादी, डाॅ0 फिरोज़, तसना आज़मी, डाॅ0 प्रो0 रूखसाना लारी, मौलाना जाबिर, मौलाना डाॅ0 सिकन्दर इसलाही, दिल्ली से मोहम्मद इकबाल, मारूफ खान, सै0 जीशान हैदर, शकील फारूकी, कमाल अहमद, सिराजवली खां ‘शान’,  हिलाल नक़वी, जीशान हैदर, तारिक सिद्दीकी, मेंहदी हसन, सै0 हसन अब्बास, सहित हजारों की संख्या में लखनऊ शहर के गणमान्य लोग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर संचालक श्री अरशद आज़मी ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए शुक्रिया अदा किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानो से अधिक मूल्य लेकर यूरिया की बोरी बेची जा रही है

Posted on 14 January 2013 by admin

विकास क्षेत्र प्रतापपुर कमैचा के कोथरा बाजार स्थित सहकारी समिति पर किसानो से अधिक मूल्य लेकर यूरिया की बोरी बेची जा रही है जिससे किसानो का शोषण हो रहा है।
धरती पुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश सिंह जब मुख्यमंत्री हुए तो किसानो मे बडी आशा जगी कि उनका भी कल्याण होगा गेंहूं की खरीद अच्छी हुई लेकिन धान किसानो को औने पौने दामो में बेचना पडा । कृषि उपज वृद्धि मे सहयोग करने वाली रासायनिक खाद के लिये किसानो को काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसमें जिला प्रशासन के नियन्त्रण के बावजूद अधिक मूल्य पर किसानो को खाद खरीदनी पडी डाई, यूरिया, पोटाश सबमे अधिक दाम वसूला गया । सरकारी गोदामो पर भी किसानो का शोषण जारी है ।
सहकारी समिति कोथरा मे कल यूरिया लेने गए आनापुर नरायनगंज निवासी किसान मोनू सिंह, फौजदार सिंह, प्रदीप सिंह आदि ने बताया कि उनसे प्रति बोरी ३१५ से ३२० रु० लिया गया जबकि उपरोक्त लोगो ने विरोध भी किया लेकिन सहकारी समिति के विव्रहृेता ने स्पष्ट कहा लेना हो लो नही तो जाओं खरीदने वाले बहुत है विवशता मे किसानो ने अधिक मूल्य देकर खाद खरीदा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

काम वाला हो या बेरोजगार आदमी आज घर घर नशे का शिकार आदमी

Posted on 14 January 2013 by admin

‘काम वाला हो या बेरोजगार आदमी आज घर घर नशे का शिकार आदमी’  आज शायद कोई भी इस बात से इंकार नही कर सकता कि हमारे जिले मे गिनती मे गिने जा सकने योग्य लोग बचे होगे।
घर कोई नही बचा होगा जो किसी ना किसी प्रकार के नशे की गिरफत् मे ना आ गया हो । वो नशा चाहे पान का हो, पान मसाले का, शराब का या भांग और गांजे का हो अथवा सिगरेट का। सबसे ज्यादा किशोरावस्था और युवा वर्ग के लोग नशे का शिकार है या हो रहे है तम्बाकू या तम्बाकू उत्पादो का प्रयोग बहुतायत से देखने को मिलता है।
गांव से लेकर शहर तक जिधर भी नजर दौडाइये नशा करने वाले दिखते है क्या नौकरी वाले क्या बेरोजगार सब इसके आदी है सबके पास अपने अपने कारण है कोई पढते समय नींद दूर करने के लिए खैनी का प्रयोग करता है।
किसी के लिए पान मसाला चबाना टाइम पास है शराब पीकर लोग तनाव दूर करते है और सिगरेट पीकर ज्यादा आधुनिक दिखाई देते है। हमारे नैतिक मूल्यो मे लगातार आ रही गिरावट का ही नतीजा है कि लोग अपने अबोध बच्चो तक से पान मसाला या सिगरेट दुकानो से मंगाने लगे है।
जरा सोचिये कि आपके लिए ये जरा सी लगने वाली आम बात आपके बच्चे और समाज के लिए कितनी घातक साबित हो सकती है ऐसे गलत कार्यो से बच्चे के अन्दर नकारात्मक चरित्र का विकास होता है ऐसे बच्चो के लिए क्या गलत काम क्या सही काम आप खुद तो बरबाद है ही भावी पीढी को भी बरबाद करने मे लग गये है।
आज शराब का सेवन करने वाला एक वर्ग ऐसा भी है जो यह कहता है कि हमारी जॉब प्रोफाइल ऐसी है कि हमे शराब पीना पडता है मेरी जानकारी मे आज तक कोई ऐसी जांब नही बनाई गई है सरकारी स्तर पर या गैर सरकारी स्तर पर जिसकी उम्मीदवारी के लिए कहीं लिखा हो कि अभ्यर्थी को शराब पीना जरुरी होगा ।
ना जाने क्यो लोग ऐसी बेसिर पैर की बात करते है उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे किशोर वर्ग और युर्वा वर्ग सिगरेट पीना स्टेटस सिंबल मानते है जनाब जीते जी मुंह मे आग लगाना कहॉ का और कैसा स्टेटस सिंबल है ।
अगर अबोध बच्चो को छोड दे तो हर उम्र्र के लोग किसी ना किसी प्रकार के नशे का सेवन करने के आदी हो चुके है जिले के चिकित्सक डा० अनिल की माने तो ऐसा कोई भी नशा नही है जिसका दुष्प्रभाव शरीर पर ना पडता हो उन्होने संक्षेप मे बताया कि खैनी से आंखो की रोशनी पर, गुटके से दांत, मुंह और गले पर, शराब से लीवर पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है ।
बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा कि जहॉ सिगरेट, बीडी का दुष्प्रभाव फेफडे पर होता है वही गांजा, भांग और नीद की गोलियों का सेवन करने से दिमागी असुंतुलन की संभावना बढ़ती है । आज शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जहॉ महिला अपने पति के नशे की आदत का विरोध आये दिन झगडा करके न करती हो ।
क्या फायदा ऐसे  नशे का जिससे परिवार मे कलह हो, स्वास्थ्य खराब हो सम्मान का हृास हो और चारित्रिक पतन हो वेद शास्त्रोे की बात अगर की जाय तो नशा करना असुरो यानी राक्षसो का काम बताया गया है हम इंसानो को इसका क्या काम ।
सब जानते है नशा करना गलत है लेकिन दिल से मानता कौन है दिलो दिमाग से सच्चाई को स्वीकार कर लिया जाय तो समस्या ही क्या नशा वो चाहे जिस प्रकार का हो और चाहे जिस रुप मे इसका सेवन किया जाय हमारे स्वास्थ्य और चरित्र के लिए ठीक वैसे है जैसे आप साफ कपडा पहन कर निकले और थोडी थोडी देर बाद उस पर सडक से मिटटी उठाकर मलते हुए चले ।
बडी विचित्र कल्पना है लेकिन दुर्भाग्यवश हमारी जीवन शैली आज ऐसी ही हो गई है आज जरुरत है इसे नशे की गंभीर समस्या के निराकरण की क्योकि अगर सब कुछ इसी रफतार से चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब नशा ना करने वाले इंसान का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड मे लिखा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.पी.एल. योजना के अन्तर्गत ३५ कि० गेहूं चावल पूर्रि्त विभाग को वितरण करने का शासना देश जारी किया

Posted on 14 January 2013 by admin

भारत सरकार द्वारा बी.पी.एल. की श्रेणी मे आने वाले ए.पी.एल. परिवारो के लिए विगत वर्ष २०१२ दिसम्बर माह से बी.पी.एल. की दर पर अतिरिक्त बी.पी.एल. योजना के अन्तर्गत ३५ कि० गेहूं चावल पूर्रि्त विभाग को वितरण करने का शासना देश जारी किया । मगर पूर्रि्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमाने रवैये से दिसम्बर २०१२ तो क्या जनवरी माह २०१३ मे भी राशन का वितरण नही करवाया गया ।
नगर पालिका क्षेत्र एवं जनपद के बी.पी.एल. व अन्तोदय कार्डधारको के लिए जनवरी माह २०१३ मे चावल वितरण करने के लिए सरकार ने जो दिया उसे विपणन विभाग एवं एफ.सी.ई. के अधिकारी एवं कर्मचारी खाने योग्य न ठहराकर जनता को वितरण करने के लिए पूर्रि्त विभाग को नही गया जिससे ए.पी.एल., बी.पी.एल. व अन्तोदय कार्डधारको को राशन न मिलने से आर्थिक समस्याये उत्पन्न हो गई है ।
जनसमस्यों को देखते हुए गरीब सेवा समिति एवं जनसेवा समाजसेवी संस्था सुलतानपुर की एक संयुक्त बैठक हुई । समस्त पदाधिकारियों के विचार विमर्श से निर्णय लिया गया है कि १८ जनवरी को जिला मुख्यालय के निकट तिकोनिया पार्क मे जनता का हक व अधिकार दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिना तथ्यों की जाॅच परख किए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं

Posted on 14 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव की कार्यदक्षता से जिनको अपना भविश्य दूर-दूर तक अंधकारमय दिख रहा है वे अब बिना तथ्यों की जाॅच परख किए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। केन्द्रीय इस्पात मंत्री अपने लोहे का कामधाम देखने के बजाय वे अचानक किसानों के लिए घडि़याली आॅसू बहाने लगे हैं। उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा खाद के दाम बढ़ाने और वितरण में गड़बडी रोकने का साहस नहीं है। इसी तरह कि भाजपा को भी बसपा का रोग लग गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बने एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और इस दल के नेता भी अनर्गल बयानबाजी करने लग गये हैं। बसपा मुख्यमंत्री तो इसलिए बौखलाई हुई हैं कि जनता ने उन्हें दुबारा लूट का मौका नहीं दिया। वे सत्ता से बदनामी लेकर बाहर हो गईं। भाजपा तो बरसों से सत्ता का ख्वाब भी नहीं देखने की हैसियत में है सो लगता है भाजपा-बसपा दोनों एक दूसरे के दुःख दर्द में षरीक हो गई हैं।
भाजपा और बसपा को अचानक किसानों की याद आने लगी है। समाजवादी पार्टी ने किसानों के लिए जो किया उसे देष भर में किसी सूबे की सरकार ने नहीं किया। उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक के बकायेदार कृशकों के 50 हजार रूपए तक के ऋण माफ करने की नीति के अनुपालन हेतु 500 करोड़ रूपए का बजट प्राविधान किया गया। यह भी सुनिष्चित किया गया है कि बैंक में कर्ज के लिए बंधक खेती की जमीन की नीलामी नहीं होगी। किसानों को सरकारी नहर और ट्यूबवेल से मुु्फ्त सिंचाई सुविधा भी दी गई है।
प्रदेष में खरीफ के लिए 26 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 5Û50लाख मीट्रिक टन डी0ए0पी0 तथा 3Û25 लाख मीट्रिक टन एनपी0के0 के लक्ष्य में से 21Û87 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 8Û32 लाख मीट्रिक टन डी0ए0पी0 और 5Û45 लाख मीट्रिक टन एन0पी0 के  की व्यवस्था की गई है। रबी 2012-13 में खाद की निरंतर उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए फास्फेट खाद 8 लाख मीट्रिक टन और यूरिया खाद 03 लाख मीट्रिक टन का पहले से ही प्रबन्ध कर लिया गया है। इसके लिए बजट में 100 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध हो सके इसके लिए खरीफ 2012 में अल्पकालीन फसली ऋण के लक्ष्य 2260Û00 करोड़ रूपए के मुकाबले पिछले अगस्त माह तक 1976Û42 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 87Û45 प्रतिषत है।
पिछली सरकार में गन्ना, आलू और धान किसान बर्बाद हुए थे। समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों को फसल के उचित दाम दिलाने के प्रबन्ध के साथ नई कृशि नीति भी तैयार की है। गन्ना किसानों को पहले से 40 रूपए प्रति क्वींटल ज्यादा समर्थन मूल्य मिला है। आलू उत्पादकों की समस्या के समाधान के लिए ताज ब्रांड आलू के निर्यातकों को भाड़े में दी जाने वाली अनुदान राषि 02 रूपए प्रति किलोग्राम बढ़ा दी गई है। पान, केला और मिर्च, हल्दी, लहसुन और अदरक की खेती के लिए पर्याप्त सुविधाएं दी गई हैं।
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव का यह विष्वास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बिना प्रदेष का विकास संभव नहीं है। सरकार ने इस दिषा में सकारात्मक कदम उठाए हैं। छोटे लोहिया स्व0 जनेष्वर मिश्र और समाजवादी पार्टी के प्रेरणा पुरूश डा0 राममनोहर लोहिया के नाम पर ग्राम विकास की योजनाओं का सफलता से संचालन हो रहा है। इस संबंध में भ्रम फैलाने वाले कुण्ठाग्रस्त मानसिकता के हैं। जनता उनकी हकीकत पहचान कर ही उन्हें उनका उचित स्थान बता चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निधन पर गहरा षोक

Posted on 14 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने सुविख्यात चिकित्सक श्री मंेहदी हसन के निधन समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं पर गहरा षोक जताते हुये इसे चिकित्सा जगत की गहरी और अपूरणीय क्षति बताया है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रो0 मेहंदी हसन अन्तर्राश्ट्रीय ख्याति के विद्वान चिकित्सक थे जिनके षोध से चिकित्सा विज्ञान समृद्ध हुआ है। श्री अखिलेष यादव ने कहा कि षरीर संरचना के बारे में उनका ज्ञान अभूतपूर्व था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मकर संक्रान्ति तथा लोहिड़ी पर्व पर प्रदेषवासियों को बधाई

Posted on 14 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने मकर संक्रान्ति तथा लोहिड़ी पर्व पर प्रदेषवासियों को बधाई देते हुये उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मकर संक्रान्ति से मांगलिक कार्यों की षुरूआत हो जाती है। इस वर्श प्रयाग में महाकुंभ का भी पर्व है। लोहणी त्योहार घर में आई नई खुषियों को मिल जुलकर मनाने का त्योहार है।
श्री अखिलेष यादव ने कहा कि इस वर्श मकर संक्रान्ति, महाकुंभ और लोहिड़ी जैसे पर्वों का एक साथ पड़ना एक विषेश घटना है। इन पर्वों से सामाजिक चेतना जगने के साथ परस्पर मैत्री एवं सद्भाव का भी संदेष मिलता है।
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने मकर संक्रान्ति तथा लोहिड़ी पर्व पर प्रदेषवासियों को बधाई देते हुये उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मकर संक्रान्ति से मांगलिक कार्यों की षुरूआत हो जाती है। इस वर्श प्रयाग में महाकुंभ का भी पर्व है। लोहणी त्योहार घर में आई नई खुषियों को मिल जुलकर मनाने का त्योहार है।
श्री अखिलेष यादव ने कहा कि इस वर्श मकर संक्रान्ति, महाकुंभ और लोहिड़ी जैसे पर्वों का एक साथ पड़ना एक विषेश घटना है। इन पर्वों से सामाजिक चेतना जगने के साथ परस्पर मैत्री एवं सद्भाव का भी संदेष मिलता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेशवासियों को लोहड़ी एवं मकरसंक्रान्ति की शुभकामनां

Posted on 14 January 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मा0 मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी एवं मकरसंक्रान्ति की शुभकामनां देते हुये कहा कि मकरसंक्रान्ति से सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण होते हैं जोकि बहुत ही शुभ मुहुर्त होता है। यह किसानों के फसल के आगाज का भी त्योहार है क्योंकि इस समय किसान अपनी लहलहाती हुयी फसल को देखकर बहुत ही खुश होता है और स्नान दान करके ईश्वर की प्रार्थना करता है और अपने फसल में अच्छी पैदावार की कामना करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विवेकानन्द सार्धशती समारोह की कड़ी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य शुभारम्भ हुआ

Posted on 13 January 2013 by admin

03स्वामी विवेकानन्द के 150 वीं जन्म दिवस से शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह की कड़ी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य शुभारम्भ हुआ।  इस अवसर पर राजधानी के चारों कोनों से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्राओ के क्रम में पहली यात्रा पालिटेक्निक कृष्णानगर से शुरू होकर आलमबाग चैराहा, चारबाग, बर्लिग्टन चैराहा, हजरतगंज, परिवर्तन चैक से होते हुए झूलेलाल पार्क पहुॅंची। दुसरी यात्रा रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर ऐशबाग, नाका चैराहा, बासमंण्डी लाटूस रोड, कैसरबाग चैराहा, परिवर्तन चैक होते हुए झूलेलाल वाटिका पहुंची। तीसरी यात्रा रामराम बैक चैराहे से प्रारम्भ होकर सेक्टर क्यू, पुरनिया चैराहा, कपूर्थला चैराहा, आईटी चैराहा, विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए झूलेलाल वाटिका पहुंची। चैथी यात्रा कमल पार्क इन्दिरानगर से प्रारम्भ होकर, शेखर अस्पताल मार्ग, भूतनाथ मार्केट, कुकरैल पुल, बादशाह नगर चैराहा, निशातगंज, आईटी चैराहा, विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए झूलेलाल वाटिका आयी।
वाटिका में यज्ञ द्वारा समारोह का श्रीगणेश किया गया। वाहनों में सुसज्जीत रथ के साथ चार पहिया वाहन, मोटर साइकिल, साइकिल, आटो रिक्शा आादि सम्लित हुये। शोभायात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों पर समाज द्वारा स्वागत द्वार लगाये गये तथा पुष्प वर्षा द्वारा जगह-जगह नागरिको ने स्वागत किया। यात्रा में स्वामी विवेकानन्द जी के वेश में अनेक बालको एवं भारत माता के रूप में सुसज्जित बहनो के साथ-साथ नगर के गणमान्य नगरीकगण, साधु-संत, विविध मत-पंथ सम्प्रदाय के प्रमुख तथा माताएं एवं बहने भी हिस्सा लिया।
dsc08281लखनऊ शोभायात्रा के संयोजक प्रशान्त भाटिया ने बताया कि सभी शोभायात्राएं अपने-अपने स्थानों से दोपहर 11ः00 बजे प्रस्थान कर अपराहन 2ः00 बजे झूलेलाल वाटिका में पहुँची। जहाँ नगर के महापौर डा0 दिनेश शर्मा, आई.आई.एम. के वरिष्ठ प्रो0 डा0 भारत भाषकर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रान्त प्रचारक श्री संजय जी, प्रान्त संघ चालक श्री प्रभुनरायण श्रीवास्तव जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जय कृष्ण सिंहा जी, मुरलीधर अहुजा वरिष्ठ व्यवसायी एवं गणमान्य नागरीकगण यात्रा का स्वागत किया।
प्रान्त प्रचारक श्री संजय जी ने विस्तार से स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विवेकानन्द जी ने शिकागो में सात हजार विद्ववानों के मध्य ‘‘भारत क्या है‘‘ इसका संदेश दिया। उन्होंने कहा हम हिन्दू मनुष्य के रक्त से अपनी समृद्धि नही चाहते, मुझे मालूम है तुम्हारी समृद्धि का कारण। स्वामी जी को एनीबेसेन्ट ने योद्धा संयासी कहा था। विवेकानन्द जी क्रान्ति के प्रेणेता थे। उन्होंने क्रान्तिकारियों में स्वतंत्रता की आग भरी थी। श्री संजय जी ने कहा कि भारत के पतन का कारण नारी अशिक्षा है इसलिए नारी को शिक्षित सम्मान देना होगा। आज हिन्दुत्व की चेतना को जागृत करने वाले भारत के युवको को सिंहनाद करना होगा।
इस अवसर पर महापौर श्री शर्मा ने कहा कि भारत ऋषि और कृषि का देश है। हमारे देश पर विभिन्न विदेशी ताकतो, मुगलो, फ्रांसीसियों व अंग्रेजो ने आक्रमण कर यहा के अनमोल धरोहरो को लूट लिया और यहा पर शोषण किया परन्तु संकट के इस समय में भी भारतीयों ने अपने संास्कृतिक विरासतो को बचाये रखा। विश्व के मानस पटल पर भारतीय संस्कृति को हिन्दुस्तान की ओर  से स्वामी विवेकानन्द जी ने विश्व में प्रसारित किया।  विवेकानन्द जी के जीवन के विषय में बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि स्वामी जी बच्चपन में आडम्बरांे से दूर रहते थे जिसकारण लोग उन्हें अहकारी भी समझा करते थे। जब स्वामी जी रामकृष्ण परम हंस जी के आश्रम में विद्याग्रहण करने गये तो उनके सभी सहशिष्य उन्हे अहंकारी बाला करते थे। परन्तु वह केवल आडम्बरों से दूरी बनाए रखते थे। उन्होंने आगे चलकर जीवन में संसार के लोंगो को आडम्बर से दूर रहने व संस्कृति, साहित्य एवं कला के प्रति जागरूकता का आदर्श पेश किया। श्री शर्मा ने विवेकानन्द जी की पंक्तियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुख में कौन सोता है? खुशहाली में नीद नही आती है और दुःख में सभी दुखी है अतः जीवन को सांस्कृतिक मोह से बाहर निकालकर जीवन का व्यापन करना चाहिये।
dsc08368आई.आई.एम के वरिष्ठ प्रो. भारत भाष्कर जी ने धन्यावाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम का समापन्न नहीं है। ये आगामी वर्ष के होने वाले क्रियाकलापो और स्वामी विवेकानन्द जी के संवादो का आह्वाहन है। विवेकानन्द जी के दिखाये गये मार्गो पर चलकर आप सभी इस प्रयास को पूर्ण करें।
श्री भाटिया ने बताया कि शार्धशती समारोह का अखिल भारतीय उद्घाटन कार्यक्रम 12 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में से शुरू हुआ। जिसमें श्रद्धेय दलाई लामा, परम् आदरणीय माता अमृतानन्दमयी माँ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत, रामकृष्ण मठ के परम श्रद्धेय स्वामी गौतमानन्द जी महराज, चिन्मय मिशन के स्वामी निखिलानन्द जी महराज एवं विवेकानन्द केन्द्र के अध्यक्ष पी. परमेश्वरम् भाग लिये। उन्होंने बताया कि समारोह में युवक, युवतियों, प्रबुद्धवर्ग, समाज के पिछड़े वर्ग एवं देश के प्रत्येक गांव तक स्वामी जी का संदेश पहुँचाने की योजना बनी है। शोभायात्रा में गायत्री परिवार, आर्ट आॅफ लिविंग, स्वाभिमान आन्दोलन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्याभारती, संस्कृत भारती, शिव शांति आश्रम, आई आईए, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, उ.प्र. सिंधी सभा, विज्ञान भारतीय, पुजारी संघ, व्यापार मण्डल, भारत रक्षा दल, सिंध यूथ कल्ब, सर्राफा एसोशिएसन, भारतीय रेलवे मजदूर संघ, ब्रम्ह समाज, विद्यार्थी परिषद्, भाजपा, भाजयुमों आदि संगठन बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
05श्री भाटिया ने समारोह के विषय में बताते हुए कहा कि ‘‘भारत जागो! विश्व जगाओं!!’’ के आह्वाहन के साथ समाज में सम्पर्क कर स्वामी जी के विचारों को जन-जन तक पहुचने के लिए पंचमुखी आयामों का गठन किया गया है। जिसमें प्रथम आयाम ‘‘युवा शक्ति‘‘ (युवाओं का आयाम), दूसरा आयाम ‘‘संवर्धिनी’’ (महिलाओं का आयाम), तीसरा आयाम ‘‘ग्रामायण’’ (ग्रामीण जनो का आयाम), चैथा आयाम ‘‘अस्मिता’’ (जनजातियो का आयाम) एवं पाचवाॅं आयाम ‘‘प्रबुद्ध भारत’’ (समाजिक व वैचारिक नेत्रित्व का आयाम)। देश भर में सर्वत्र होने वाले आगामी कार्यक्रमों में 12 जनवरी को शोभा यात्राओं द्वारा विवेकानन्द सार्धशती के निमित पूरे देश में होने वाले वर्ष भर के कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ, जिसकी अगली कड़ी में 18 फरवरी को प्रातः 10 बजे देश के सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार, माह मार्च से जुलाई तक गृह संपर्क, 11 सितम्बर को ‘‘भारत जागो दौड़’’ (मैराथन), 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर सेवा साधना, 25, 26, 27 दिसम्बर को कार्यकर्ता शिविर कन्याकुमारी में, 12 जनवरी 2014 को समापन कार्यक्रम मानव श्र्ृंखला बनाकर किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री कलराज मिश्र जी, क्षेत्र प्रचारक श्री शिवनारायन जी, श्री राकेज जैन जी, डा. रूप चन्द्र दीपक, श्री कौशल जी, श्री पंकज सिंह, श्री गोपाल मिश्र, श्री चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, श्री रमेश बेरी, श्री श्रीनिवास राय, श्री राजेश राय, श्री रंजीत यादव, श्रीमति मिरा सिंह वर्षा, श्रीमति संगीता भाटिया, श्रीमिति कुसुम लता गौड़, श्रीमति आशा मिश्रा, श्रीमति कंचन गुप्ता, डा0 रंजना मिश्रा, श्री सुरेश तिवारी, श्री सुरेश श्रीवास्तव, श्री सर्वेश द्विवेदी, डा. मीरा सिंह, श्री योगेशजी, सरदार मजीत सिंह, पवन पुत्र बादल, श्री अमर नाथ जी, श्री राजनाथ सिंह सूर्य, प्रो. शीला मिश्रा, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री पुष्कर नाथ केशरवानी, श्री हृदय नरायण दीक्षित, श्री प्रभु जलान, श्री रंजनीश गुप्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी आरक्षण के खिलाफ नहीं, बल्कि पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ है

Posted on 13 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आरक्षण के खिलाफ नहीं, बल्कि पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ लड़ने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों का पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता एवं कर्मचारी अपनी ताकत को पहचाने और पदोन्नति में आरक्षण का समर्थन करने वालों को सत्ता से उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण से संकट की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को राजस्थान में यदि जनता ने राजस्थान में अवसर दिया, तो पदोन्नति में आरक्षण उत्तर प्रदेश की भांति राजस्थान में भी तत्काल खत्म कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजस्थान विधान सभा के निकट अमरूदों के बाग में समता आन्दोलन समिति एवं मिशन-72 द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। नागरिक अभिनन्दन समारोह में उपस्थित लगभग एक लाख से अधिक कर्मचारियों एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनकी इस लड़ाई में हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता एवं कर्मचारी बहुत जागरूक हैं। यदि इनके साथ अन्याय हुआ, तो यह आम जनता एवं कर्मचारी मतदान की तोप चलाकर आरक्षण में समर्थन करने वाले नेताओं को सबक सिखा देंगे।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोक सभा में आरक्षण बिल का विरोध करते समय बिल्कुल नहीं डरी कि उनकी सदस्यता भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यदि पदोन्नति में आरक्षण समर्थन सम्बन्धी बिल न छीना होता तो यह स्वार्थी लोग देश को संकट में डाल देते। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या में बड़ा है, तो राजस्थान क्षेत्रफल में बड़ा है। उन्होंने आम जनता एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि समय है एक होने का और अपनी ताकत दिखाकर इन पदोन्नति में आरक्षण समर्थक लोगों को सबक सिखाने का। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विगत सरकार में पदोन्नति में आरक्षण लागू करने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला था और मेहनती एवं कर्मठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता गलत नीतियों की शिकार होने के कारण मंहगाई से जूझ रही है। किसी को गरीब जनता की परवाह नहीं है, जबकि केन्द्र सरकार में एक से एक योग्य अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने देश को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी भी कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है, कभी चुनाव हो सकते हैं, जनता चुनाव के लिए तैयार रहे और उनके साथ अन्याय करने वाले लोगों को सबक सिखाकर यह दिखा दे कि शासकीय कर्मचारी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने में ही कुशल नहीं हैं, बल्कि देश एवं प्रदेश को गलत दिशा देने वाले नेतृत्व को भी पैदल करने हेतु सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह समय संघर्ष का है, समाजवादी पार्टी उनके साथ है।
कार्यक्रम में समता आन्दोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारासर नारायण शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने के अभूतपूर्व फैसले को उत्तर प्रदेश में लागू करने वाले देश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव हैं। उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त नहीं हुआ तो राजस्थान की जनता पदोन्नति में आरक्षण के समर्थन करने वाले लोगों को सबक सिखायेगी। समता आन्दोलन समिति की ओर से 72 किलोग्राम की माला से माल्यार्पण, साफा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भंेट कर श्री अखिलेश यादव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री पानाचंद जैन, सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 श्री भागीरथ शर्मा, श्री गुलशन बागला, श्री पंडित राम किशन शर्मा, श्री अनिल शेखावत, श्री योगेश्वर, कैप्टन गुरूबख्श सिंह, श्री शैलेन्द्र दुबे आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त कर पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in