Categorized | Latest news, लखनऊ.

विवेकानन्द सार्धशती समारोह की कड़ी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य शुभारम्भ हुआ

Posted on 13 January 2013 by admin

03स्वामी विवेकानन्द के 150 वीं जन्म दिवस से शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह की कड़ी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य शुभारम्भ हुआ।  इस अवसर पर राजधानी के चारों कोनों से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्राओ के क्रम में पहली यात्रा पालिटेक्निक कृष्णानगर से शुरू होकर आलमबाग चैराहा, चारबाग, बर्लिग्टन चैराहा, हजरतगंज, परिवर्तन चैक से होते हुए झूलेलाल पार्क पहुॅंची। दुसरी यात्रा रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर ऐशबाग, नाका चैराहा, बासमंण्डी लाटूस रोड, कैसरबाग चैराहा, परिवर्तन चैक होते हुए झूलेलाल वाटिका पहुंची। तीसरी यात्रा रामराम बैक चैराहे से प्रारम्भ होकर सेक्टर क्यू, पुरनिया चैराहा, कपूर्थला चैराहा, आईटी चैराहा, विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए झूलेलाल वाटिका पहुंची। चैथी यात्रा कमल पार्क इन्दिरानगर से प्रारम्भ होकर, शेखर अस्पताल मार्ग, भूतनाथ मार्केट, कुकरैल पुल, बादशाह नगर चैराहा, निशातगंज, आईटी चैराहा, विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए झूलेलाल वाटिका आयी।
वाटिका में यज्ञ द्वारा समारोह का श्रीगणेश किया गया। वाहनों में सुसज्जीत रथ के साथ चार पहिया वाहन, मोटर साइकिल, साइकिल, आटो रिक्शा आादि सम्लित हुये। शोभायात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों पर समाज द्वारा स्वागत द्वार लगाये गये तथा पुष्प वर्षा द्वारा जगह-जगह नागरिको ने स्वागत किया। यात्रा में स्वामी विवेकानन्द जी के वेश में अनेक बालको एवं भारत माता के रूप में सुसज्जित बहनो के साथ-साथ नगर के गणमान्य नगरीकगण, साधु-संत, विविध मत-पंथ सम्प्रदाय के प्रमुख तथा माताएं एवं बहने भी हिस्सा लिया।
dsc08281लखनऊ शोभायात्रा के संयोजक प्रशान्त भाटिया ने बताया कि सभी शोभायात्राएं अपने-अपने स्थानों से दोपहर 11ः00 बजे प्रस्थान कर अपराहन 2ः00 बजे झूलेलाल वाटिका में पहुँची। जहाँ नगर के महापौर डा0 दिनेश शर्मा, आई.आई.एम. के वरिष्ठ प्रो0 डा0 भारत भाषकर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रान्त प्रचारक श्री संजय जी, प्रान्त संघ चालक श्री प्रभुनरायण श्रीवास्तव जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जय कृष्ण सिंहा जी, मुरलीधर अहुजा वरिष्ठ व्यवसायी एवं गणमान्य नागरीकगण यात्रा का स्वागत किया।
प्रान्त प्रचारक श्री संजय जी ने विस्तार से स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विवेकानन्द जी ने शिकागो में सात हजार विद्ववानों के मध्य ‘‘भारत क्या है‘‘ इसका संदेश दिया। उन्होंने कहा हम हिन्दू मनुष्य के रक्त से अपनी समृद्धि नही चाहते, मुझे मालूम है तुम्हारी समृद्धि का कारण। स्वामी जी को एनीबेसेन्ट ने योद्धा संयासी कहा था। विवेकानन्द जी क्रान्ति के प्रेणेता थे। उन्होंने क्रान्तिकारियों में स्वतंत्रता की आग भरी थी। श्री संजय जी ने कहा कि भारत के पतन का कारण नारी अशिक्षा है इसलिए नारी को शिक्षित सम्मान देना होगा। आज हिन्दुत्व की चेतना को जागृत करने वाले भारत के युवको को सिंहनाद करना होगा।
इस अवसर पर महापौर श्री शर्मा ने कहा कि भारत ऋषि और कृषि का देश है। हमारे देश पर विभिन्न विदेशी ताकतो, मुगलो, फ्रांसीसियों व अंग्रेजो ने आक्रमण कर यहा के अनमोल धरोहरो को लूट लिया और यहा पर शोषण किया परन्तु संकट के इस समय में भी भारतीयों ने अपने संास्कृतिक विरासतो को बचाये रखा। विश्व के मानस पटल पर भारतीय संस्कृति को हिन्दुस्तान की ओर  से स्वामी विवेकानन्द जी ने विश्व में प्रसारित किया।  विवेकानन्द जी के जीवन के विषय में बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि स्वामी जी बच्चपन में आडम्बरांे से दूर रहते थे जिसकारण लोग उन्हें अहकारी भी समझा करते थे। जब स्वामी जी रामकृष्ण परम हंस जी के आश्रम में विद्याग्रहण करने गये तो उनके सभी सहशिष्य उन्हे अहंकारी बाला करते थे। परन्तु वह केवल आडम्बरों से दूरी बनाए रखते थे। उन्होंने आगे चलकर जीवन में संसार के लोंगो को आडम्बर से दूर रहने व संस्कृति, साहित्य एवं कला के प्रति जागरूकता का आदर्श पेश किया। श्री शर्मा ने विवेकानन्द जी की पंक्तियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुख में कौन सोता है? खुशहाली में नीद नही आती है और दुःख में सभी दुखी है अतः जीवन को सांस्कृतिक मोह से बाहर निकालकर जीवन का व्यापन करना चाहिये।
dsc08368आई.आई.एम के वरिष्ठ प्रो. भारत भाष्कर जी ने धन्यावाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम का समापन्न नहीं है। ये आगामी वर्ष के होने वाले क्रियाकलापो और स्वामी विवेकानन्द जी के संवादो का आह्वाहन है। विवेकानन्द जी के दिखाये गये मार्गो पर चलकर आप सभी इस प्रयास को पूर्ण करें।
श्री भाटिया ने बताया कि शार्धशती समारोह का अखिल भारतीय उद्घाटन कार्यक्रम 12 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में से शुरू हुआ। जिसमें श्रद्धेय दलाई लामा, परम् आदरणीय माता अमृतानन्दमयी माँ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत, रामकृष्ण मठ के परम श्रद्धेय स्वामी गौतमानन्द जी महराज, चिन्मय मिशन के स्वामी निखिलानन्द जी महराज एवं विवेकानन्द केन्द्र के अध्यक्ष पी. परमेश्वरम् भाग लिये। उन्होंने बताया कि समारोह में युवक, युवतियों, प्रबुद्धवर्ग, समाज के पिछड़े वर्ग एवं देश के प्रत्येक गांव तक स्वामी जी का संदेश पहुँचाने की योजना बनी है। शोभायात्रा में गायत्री परिवार, आर्ट आॅफ लिविंग, स्वाभिमान आन्दोलन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्याभारती, संस्कृत भारती, शिव शांति आश्रम, आई आईए, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, उ.प्र. सिंधी सभा, विज्ञान भारतीय, पुजारी संघ, व्यापार मण्डल, भारत रक्षा दल, सिंध यूथ कल्ब, सर्राफा एसोशिएसन, भारतीय रेलवे मजदूर संघ, ब्रम्ह समाज, विद्यार्थी परिषद्, भाजपा, भाजयुमों आदि संगठन बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
05श्री भाटिया ने समारोह के विषय में बताते हुए कहा कि ‘‘भारत जागो! विश्व जगाओं!!’’ के आह्वाहन के साथ समाज में सम्पर्क कर स्वामी जी के विचारों को जन-जन तक पहुचने के लिए पंचमुखी आयामों का गठन किया गया है। जिसमें प्रथम आयाम ‘‘युवा शक्ति‘‘ (युवाओं का आयाम), दूसरा आयाम ‘‘संवर्धिनी’’ (महिलाओं का आयाम), तीसरा आयाम ‘‘ग्रामायण’’ (ग्रामीण जनो का आयाम), चैथा आयाम ‘‘अस्मिता’’ (जनजातियो का आयाम) एवं पाचवाॅं आयाम ‘‘प्रबुद्ध भारत’’ (समाजिक व वैचारिक नेत्रित्व का आयाम)। देश भर में सर्वत्र होने वाले आगामी कार्यक्रमों में 12 जनवरी को शोभा यात्राओं द्वारा विवेकानन्द सार्धशती के निमित पूरे देश में होने वाले वर्ष भर के कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ, जिसकी अगली कड़ी में 18 फरवरी को प्रातः 10 बजे देश के सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार, माह मार्च से जुलाई तक गृह संपर्क, 11 सितम्बर को ‘‘भारत जागो दौड़’’ (मैराथन), 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर सेवा साधना, 25, 26, 27 दिसम्बर को कार्यकर्ता शिविर कन्याकुमारी में, 12 जनवरी 2014 को समापन कार्यक्रम मानव श्र्ृंखला बनाकर किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री कलराज मिश्र जी, क्षेत्र प्रचारक श्री शिवनारायन जी, श्री राकेज जैन जी, डा. रूप चन्द्र दीपक, श्री कौशल जी, श्री पंकज सिंह, श्री गोपाल मिश्र, श्री चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, श्री रमेश बेरी, श्री श्रीनिवास राय, श्री राजेश राय, श्री रंजीत यादव, श्रीमति मिरा सिंह वर्षा, श्रीमति संगीता भाटिया, श्रीमिति कुसुम लता गौड़, श्रीमति आशा मिश्रा, श्रीमति कंचन गुप्ता, डा0 रंजना मिश्रा, श्री सुरेश तिवारी, श्री सुरेश श्रीवास्तव, श्री सर्वेश द्विवेदी, डा. मीरा सिंह, श्री योगेशजी, सरदार मजीत सिंह, पवन पुत्र बादल, श्री अमर नाथ जी, श्री राजनाथ सिंह सूर्य, प्रो. शीला मिश्रा, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री पुष्कर नाथ केशरवानी, श्री हृदय नरायण दीक्षित, श्री प्रभु जलान, श्री रंजनीश गुप्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in