Posted on 15 January 2013 by admin
थाना मण्डी पर श्री प्रमोद कुमार मित्तल निवासी मोहल्ला कस्बा व थाना मण्डी जनपद सहारनपुर ने सूचना दी कि दिनांक 13-01-13 को इनके पुत्र अंकित उम्र 30 वर्ष को इनके पार्टनर ठेकेदार लोकेश गर्ग निवासी माधोबिहार, तोता चैक ने हिसाब करने के बहाने बुलाया । लोकेश गर्ग, सुनील कुमार गर्ग, नरेन्द्र व अजय गुप्ता आदि 6 लोगों ने अपहरण कर लिया । इस सूचना पर थाना मण्डी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 14-1-13 को ही अपहृत अंकित का शव थाना सरसाॅवा क्षेत्रान्तर्गत स्थित पेट्रोल पम्प सरसाॅवा के पास मिला जिसके गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।
पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए नामजद तीन अभियुक्तों 1- लोकेश गर्ग, 2-अजय कुमार गुप्ता व 3-सुनील कुमार गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
हरदोई लोकसभा के चुनाव में लखनऊ से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री एवं हरदोई कद्दावर नेता डाॅ अशोक बाजपेई ने बूढा गांव पिहानी के अपने पैतृक आवास पर एक पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होने कहा कि आरक्षण रूपी काले कानून को सपा प्रमोशन में आरक्षण की कतई वकालत नहीं करेगी। 80 सैकड़ा जवानों ने भविष्य को बचाकर सपा की सरकार प्रदेश में बनवाई। जिससे सिद्ध हो गया। जनता किसे चाहती है औद्योगिक विकास में मुख्यमंत्री की रूचि सर्वविदित है। उद्योगपति प्रदेश में उद्योग लगाने में रूचि ले रहे है। व्यापारी संतुष्ट है। नौजवान ख्.ाुशहाल। लोकसभा के चुनाव में यही नौजवान 60 सीटों पर प्रदेश की समाजवादी सरकार को जिताकर अपना परचम लहराएगंें। क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व दागी है। बसपा पार्टी के मंत्री सहित पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त रही। केन्द्र की कांग्रेस सरकार घोटालेबाज है। सपा बेदाग दामन के साथ मौजूद है। जिससे समीकरण बदलेगें एवं लखनऊ बुद्धिजीवी जनता अपना नया इतिहास लिखेगी। इस मौके पर मकर संक्रान्ति पर राष्ट्रीय महासचिव ने खिचड़ी भोज एवं कम्बल वितरण का कार्यक्रम भी रखा। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरकत की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
डैमेज मानक के कारण अभी तक के लक्ष्य के अनुरूप 65 हजार एमटी धान के सापेक्ष 29 हजार एमटी धान की खरीद हो पाई है। जबकि गत वर्ष 14 जनवरी तक 49 हजार एमटी धान की खरीद हो गई थी। सरकारी धान कूटने के लिए राइस मिलर्स को एफसीआई देता है। राइस मिलर्स इसे कूटर फिर एफसीआई को वापस करते है। केवल सरकार कुटाई का पैसा ही अदा करती है। अबकी बार एफसीआई ने डैमेज मानक 3 प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत बहुत हाय तौबा के बाद किया। तीन प्रतिशत में रिजेक्ट करना प्रारम्भ कर दिया था। राइस मिलर्स ने तब धान लेने से इनकार किया तब चार प्रतिशत पर किया गया। लेकिन चावल आपूर्ति प्रति लाट 5600 रूप्ये कटौती प्रारम्भ कर दी।1 लाख में 270 कुन्तल चावल माना जाता हैं। 20 रूपये प्रति कुन्तल डैमेज मानक पर मिलर्स ने लेने से इनकार कर दिया। इस प्रकार धान खरीद लक्ष्य के पहले ही अटक गई। जबकि समर्थन मूल्य 1250 रूपये प्रति कुन्तल घोषित है। राइस मिलर्स एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली तक दौड़ लगाकर बातचीत का रास्ता अपनाकर प्रयासरत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
जनपद मे काफी दिनो बाद बहन जी जन्म दिन के बहाने एक मंच पर दिखी बसपा की भीड़ व बसपा नेताओं ने जमकर सपा सरकार को कोसा ।
गौरतलब हो कि जनपद मे सत्त्ता परिवर्तन के बाद हासिये पर आये बसपा नेता १५ जनवरी को बहन जी के जन्मदिन के बहाने नगर के तिकोनिया पार्क पर एक साथ दिखे । वैसे भी सपा जबसे सत्त्ता मे आई है लगातार बसपा नेताओं को जिले व ब्लाक स्तर पर कुर्रि्सयो से बेदखल होना पड रहा है । जिसमे सबसे ज्यादा झटका बसपा को जिला पंचायत अध्यक्षी मे लगी जहां सपा ने ज्यादा चोट बसपा को जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम वर्मा पर धावा बोलकर उनकी कुर्सी छीने और उम्र्र के साठवे दशक मे उन्हे जेल की हवा भी खिला दी उनके साथ पार्टी के दबंग नेता और उपाध्यक्ष पप्पू रिजवान और जिलाध्यक्ष भी सपा के निशाने पर रहे ।
इसी दौरान कई प्रमुखो की कुर्सी भी गई जिसके चलते जिले के बसपाईयों मे उबाल आ गया और मंगलवार को तिकोनिया पार्क में जब बहन जी के जन्मदिन पर मंच और भीड दिखी तो सपा और मात्र सपा ही निशाने पर दिखी । जिले स्तरीय नेताओं ने जिला सहित पूरे प्रदेश मे बढ रहे अपराधो और निरंकुश अफसर शाही को सपा की देन कहा और लगभग पवन पाण्डेय, पप्पू रिजवान, सीताराम, भगेलूराम, अशोक सिंह व सभी कोआडिनेटीरो, जिला संगठन के पदाधिकारियों ने सपा को अपराधियो की सरकार बताया और कहा कि इनका उत्पीडन बर्दास्त नही किया जायेगा । सरकार के दमन का मुहतोड जबाब दिया जायेगा ।
पवन पाण्डेय ने कहा कि बसपा और बहन जी की नीति सर्वजन समाज के लिए थी । मगर सपा सरकार की नीति स्वजन समाज के लिए लागू है जिसे जिले और प्रदेश की जनता बर्दास्त नही करेगी आने वाले समय में सपा का जिले समेत प्रदेश मे सफाया हो जायेगा । सीताराम वर्मा ने कहा कि सब लोग काम से रिटायर होते है मगर मैं रिटायर होकर जनता के लिए संघर्ष व काम कर रहा हूं और अब इससे पीछे नही हटूंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
16 जनवरी के बाद निजी बसों में चालकों द्वारा बिना फोटो पहचान पत्र के वाहन चलाने पर वाहन बन्द करने के निर्देश
स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12ः30 से 1ः30 बजे तक का समय अलग से निर्धारित करने के निर्देश
परिवहन राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने के लिए मुरादाबाद के आर0टी0ओ0 श्री डी0के0 पाण्डेय तथा सहारनपुर के आर0टी0ओ0 श्री जगदीश सिंह कुशवाहा को मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए खराब प्रवर्तन कार्य के लिए फैजाबाद के ए0आर0टी0ओ0 श्री वीरेन्द्र सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा जे0पी0 नगर के ए0आर0टी0ओ0 श्री हिमेश तिवारी, बिजनौर के ए0आर0टी0ओ0 अनिल कुमार गुप्ता, सहारनपुर के ए0आर0टी0ओ0 श्री राकेश चन्द्र श्रीवास्तव तथा मथुरा के ए0आर0टी0ओ0 श्री हरिशंकर सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आज यहां मुख्यालय में आयोजित परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिये।
प्रवर्तन कार्यों मंे खराब प्रदर्शन करने वाले बलरामपुर के ए0आर0टी0ओ0 श्री सियाराम वर्मा, वाराणसी के ए0आर0टी0ओ0 श्री मयंक ज्योति तथा गाजियाबाद के ए0आर0टी0ओ0 श्री एस0पी0 यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा गोण्डा व बदायूं के ए0आर0टी0ओ0 श्री राजीव व डी0एस0 शर्मा को चेतावनी दी गयी है।
परिवहन मंत्री ने सभी आर0टी0ओ0 एवं ए0आर0टी0ओ0 को सख्त निर्देश दिये कि वे सभी यह सुनिश्चित करायें कि आगामी 16 जनवरी के बाद कोई भी निजी बस परमिट धारक अपने चालकों एवं परिचालकों का पुलिस सत्यापन कराये बिना तथा बिना फोटो पहचान पत्र के गाड़ी न चलाने पायंे। यदि किसी वाहन में बिना फोटो पहचान पत्र के चालक बस चलाता पाया जाये तो उसे तत्काल बन्द कराया जाये। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स के सम्बन्ध में परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये कि महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को लाइसेंस बनवाने के लिए 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक का समय अलग से निर्धारित करें। इस अवधि में आने वाले वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं का डी0एल0 प्राथमिकता के आधार पर बनाये जायं।
सड़क सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये कि जिलों में परिवहन सलाहकार समिति की बैठक नियमित रूप से सुनिश्चित कराया जाये तथा पेट्रोल पम्प मालिकों को भी आमंत्रित किया जाये। इसमें उनसे यह सहयोग करने के लिए कहा जाये कि बिना हेल्मेट वालों को पेट्रोल न दिया जाये।
परिवहन मंत्री ने सभी आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि वे हफ्ते में एक बार आकस्मिक चेकिंग कर बिना हेल्मेट के वाहन चलाने वालों का चालान करें तथा काली फिल्म लगाये वाहनों से काली फिल्में हटवाएं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहन सड़कों पर न चलने पायें।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री बी0एस0 भुल्लर, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार के अलावा संभागों से आए आर0टी0ओ0 तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने निर्धारित लक्ष्य से कम राजस्व प्राप्त करने वाले उप निबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे राजस्व प्राप्ति में सुधार लायें और रजिस्ट्री स्थलों का सघन भ्रमण करके स्टाम्प अपवंचन को रोंके।
श्री यादव ने यह निर्देश आज यहां गाजियाबाद सर्किट हाउस में गाजियाबाद एवं नोएडा जनपद की विभागीय समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान जनपद नोएडा एवं गाजियाबाद के कम प्रगति वाले उप निबन्धकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस माह में राजस्व प्रगति में सुधार न हुआ तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी राजस्व को बढ़ाने हेतु स्टाम्प देयों की वसूली में तेजी लायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
जनपद सुलतानपुर मे जिला पंचायत अध्यक्षी जितनी आसानी से सपा ने बसपा से छीनी थी अब उसे पाना समाजवादी पार्टी के लिए टेढी खीर नजर आ रहा है ।
बीते दिन सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष का पद निर्विरोध दिख रहा था जिसमे दो दिन से बिक रहे नामांकन पत्रो को सपा प्रत्याशी पृथ्वीपाल यादव के अतिरिक्त किसी ने नही खरीदा था मगर मंगलवार को अचानक घटे घटनाव्रहृम से सपा खेमे के होश फाख्ता हो गये जब ५ जि०प० सदस्यों ने अचानक नामांकन पत्र खरीद कर निर्विरोधी सपा सदस्य के सामने चुनौती खडी कर दी जिसमे सपा के ही दिनेश यादव की पत्नी दलवीर कौर ने अपना नामांकन तक कर दिया । वही ईंट भठठा व्यवसाई और जिला पंचायत सदस्य राममूर्रि्त वर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र खरीद कर सपा के सामने तगडी चुनौती पेश कर दी ।
अपुष्ट चर्चा के अनुसार मौका देख बसपा ने भी भितर खाने रणनीत बना कर अपनी हार का बदला लेने को फुलप्रूफ कूटनीति करती दिख रही है । कुडवार क्षेत्र के राज कुमार यादव का प्रस्ताव तेज तर्रार पंचायत सदस्य गौतम वर्मा ने कर सपा का गणित ही बिगाड दिया है । आज के घटना व्रहृम के चलते पूरा जिला पंचायत परिसर पुलिस छावनी मे तब्दील रहा सी०ओ०सिटी वी०पी०सिंह व कई थानो की फोर्स पंचायत गेट पर डटी रही । मीडिया कर्रि्मयों को अन्दर जाने की इजाजत नही दी गई थी । जिसके चलते अन्दर के खेल की जानकारी नही हो सकी मगर पंचायत परिसर के बाहर सपा, बसपा समेत तमाम राजनीतिज्ञो और मीडिया कर्रि्मयों का जमावडा लगा रहा । वही पूरी सपा दिन भर घटना व्रहृम से निजात पाने के लिये शाशन और सपा प्रदेश मुख्यालय के ताजा निर्देशों की प्रतीक्षा करती देखी गई ।
वैसे भी जिले में सपा की गुटवादी कूडेभार प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव और सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रुप में चर्चित रहे नवनीत सिंह के प्रस्ताव का बुरी तरह फेल होना । वही कादीपुर मे भी सपा को असफलता मिलना यह बताता है कि जिले मे सपा संगठन अपने विधायको और नेताओं पर नियंत्रण खो चुका है और सभी विधायक और नेता आपसी प्रतिद्वंदिता मे बसपा से टकरा कर घायल होते जा रहे है अब देखना है कि लम्भुआ विधायक की अगुवाई वाले जिला पंचायत अध्यक्षी के चुनाव का हाल क्या होता है । आसार अच्छे नही दिख रहे है । खबर लिखे जाने तक पूरा प्रशासन और प्रत्याशी पंचायत भवन के अन्दर मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
फ़ैजाबाद रोड. स्थित चिन्हट के कमता छेत्र में अब जल्दी ही बिजलीघर बनाने का
काम शुरू हो जाएगा। प्रोफ0 अभिषेक मिश्रा राज्यमंत्री, प्रोटोकॉल ने आज
कमता विधुत उपकेन्द्र का शिलान्यास किया । मधांचल विधुत वितरण निगम लिमेटेड,
लखनऊ द्वारा 1175 लाख की लगत से कमता के लिए प्रतावित 33/11 K V विधुत
उपकेन्द्र का आज पुरे विधिविधान से पूजा अर्चन के साथ प्रोफ0 अभिषेक मिश्रा ने
शिलान्यास किया इस ओसर पर सपा के लोकसभा प्रत्यासी अशोक बाजपाई भी उनके साथ
मौजूद थे। 2 X 10 एमवीए क्षमता का यह उपकेंद्र लगभग तीन महीने में तैयार होगा।
इस उपकेंद्र के बनने से फैजाबाद रोड, सुरेन्द्र नगर, कामता, मल्लाहोर, तकरोही,
इन्दिरा नगर, विमल नगर, अजय नगर, वासुदेव नगर, कल्पना कालोनी, शंकरपुरी के
आसपास के मुहल्लों में बिजली आपूर्ति सुधरने की उम्मीद है। कमता में उपकेंद्र
बनाने की मांग अरसे से की जा रही थी। दिनोंदिन बसते जा रहे इस क्षेत्र में
बिजली की मांग बीते तीन वर्षों में खासी बढ़ गई है। .
मधांचल विधुत वितरण निगम लिमेटेड के निदेशक तकनिकी प्रदीप टंडन बताते हैं कि
लेसा ने काफी पहले ही यहां एक और उपकेंद्र बनाने की आवश्यकता महसूस कर योजना
तैयार कर ली थी, लेकिन उपकेंद्र के लिए जमीन न मिलने की वजह से यह योजना आकार
नहीं ले सकी। अब सुरेन्द्र नगर में जगह तय होने के बाद लेसा ने प्रक्रिया शुरू
कर दी है। इस उपकेंद्र के बनने से ओवरलोडिंग की शिकार से राहत मिलेगी।
शिलान्यास के इस ओसर पर मधांचल विधुत वितरण निगम के कई पड़े अधिकारी भी काफी
सकिय दिखे जिनमे ER .S. C. BHARTI, ER. AJAY KUMAR GARG, अनिल मिश्र, सुभाष
मिश्र सहित कई समाजवादी नेताओ सहित धनञ्जय शर्मा भी शामिल रहे। मंच का संचालन
D.K.सक्सेना ने किया। शिलान्यास समारोह में बड़ी सख्या में छेत्र वासिओ ने भी
सिरकत की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
कुंभ नगरी, इलाहाबाद 14 जनवरी 2013. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर, पवित्र गंगा, यमुना और अलौकिक गुप्त सरस्वती नदियों के संगम तट पर सुबह तीन बजे से शरू हुए स्नान तथा पांच बजे से आरम्भ पहले शाही स्नान के अवसर पर पुरातन दशनामी परंपरा में दस अखाड़ों के पीठाधीश्वरों, महामंडलेश्वरों, संतों, आम नागरिकों, गृहस्थों तथा श्रद्धालु विदेशियों सहित समाचार लिखे जाने तक अपराह्न दो बजे तक करीब 70 लाख लोगों ने शांतिपूर्ण तथा अभूतपूर्व नियोजित ढंग से स्नान किया। आधी रात के बाद से ही मंडलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा, की देखरेख में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मुस्तैद मेलाधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरकेएस राठौर ने अपने सहयोगियों के साथ भूमिका निभायी वहीं सूर्योदय के समय कोहरे को फाड़ कर अचानक खिली धूप में कपडे सुखाने, खिचडी खाने तथा थकान दूर करने को आराम करने लगे हजारों श्रद्धालुओं के कारण संगम क्षेत्र में बने 19 घाटों पर अचानक बढ़ती भीड़ की स्थिति को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री अरुण कुमार ने नियंत्रण कक्ष से उत्तराखंड से मंगाए गए पीएसी बलों को सीधे निर्देश देकर आनन् फानन हटवा करश्रद्धालुओं के आवगमन को सुगम बनाया एवं स्थिति को नियंत्रित करवाया।
सर्वप्रथम पुरातन काल से चली आ रही परंपरा के अनुरूप निर्धारित समय ठीक प्रातः पांच बजे से महानिर्वाणी तथा अटल अखाड़ों के बाद निरंजनी, आनंद, जूना, आवाहन, अग्नि, निर्वाणी, दिगंबर, निर्मोही अखाड़ों ने ऐतिहासिक एवं पारंपरिक रीति रिवाज से शाही स्नान किया। समाचार लिखे जाने तक नया उदासीन, बड़ा उदासीन और निर्मल अखाड़ों के दल स्नान घाट की और प्रस्थान कर चुके थे। भारी संख्या में संसार के विभिन्न क्षेत्रों से प्रयाग पधारे मीडिया कर्मियों ने भी पहले स्नान के रोमांच को अनुभव किया। उत्तर प्रदेश शासन ने मीडियाकर्मियों के लिए लाल सड़क पर अत्याधुनिक संचार साधनों से लैस एक मीडिया सेंटर की स्थापना की है जहाँ से सभी समाचार चैनलों और मीडिया संस्थानों के तकरीबन बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय पत्रकार एवं छायाकार दुनियाभर के समाचार माध्यमो को पल-पल की खबरें भेज रहे है। मीडिया सेंटर में एक आधुनिक स्टूडियो और ब्राडबैंड इन्टरनेट सुविधायुक्त 50 तेज रफ्तार कंप्यूटर किसी भी समय खाली नहीं रहते। कुम्भ मेला क्षेत्र में बिछुड़े परिजनों को एक दूसरे से मिलाने के लिए स्थापित पांच खोया पाया केन्द्रों द्वारा बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक श्री अरुण कुमार ने सुबह के स्नान का पहला चक्र सकुशल संपन्न होने के बाद कुम्भ नगरी में स्थित परेड अरैल, झूंसी, पीएसी, ट्रैफिक, घुड़सवार तथा महिला पुलिस लाइनों का मुआइना किया और उनको अबतक के संतोषजनक कार्य के लिए शाबासी देने के साथ ही रात तक चलने वाली स्नान व्यवस्था में अपनी पारियों की ड्यूटी पूर्ण मनोयोग से निभाने को प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस के जवानों की खान पान से लेकर आवासीय तक हर प्रकार की बुनियादी सुविधाओ का भी निरीक्षण करके समुचित निर्देश जारी किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 January 2013 by admin
बोरा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज, सीतापुर रोड, लखनऊ के प्रागंण में उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे तीन दिवसीय ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर के तृतीय सत्र का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रहे सेवा अस्पताल के निदेशक डा0 नीरज बोरा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस प्रशिक्षण शिविर में उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव आर0के0 सिंह मुख्य रुप से शामिल हुये। डा0 बोरा व सचिव ने माल्यार्पण कर एक-दूसरे का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के सुदूर जिलों के 86 एन.जी.ओ. से आयी महिला प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव आर0के0 सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि वर्तमान में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को देखते हुए यह आवश्यक है कि समाज में उनके सम्मान और सुरक्षा को स्थापित किया जाये। यह तभी सम्भव होगा जब पूरे देश की महिलाएं जागरुक होगीं। समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है। समाज में स्थिरता, मजबूती एवं सामंजस्य का होना मुख्यतः महिलाओं पर निर्भर करता है। महिलाएं समाज का सशक्त आधार हैं। सचिव सिंह ने महिला प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोर्ड आपको सहयोगी बनाकर ही लक्ष्य की प्र्राप्त कर सकता है। हमारे और आपके प्रयास से ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों को रोका जा सकता है।
ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर के तृतीय उदघाटन सत्र में सेवा अस्पताल के निदेशक डा0 नीरज बोरा ने वहां उपस्थित सभी को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे भारत वर्ष में जिस विषय पर चर्चा चल रही है वह बहुत गंभीर समस्या है। हम उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड को आभार प्रकट करते हैं जो महिला जागरुकता जैसे शिविरों का आयोजन कर महिलाओं को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है। कन्या भ्रूण हत्या पर भी डा0 बोरा ने चिंता जतायी। उन्होने महिला आयोजिकाओं से कहा कि बोर्ड के माध्यम से जो प्रशिक्षण आपको मिल रहा है व महिला सशक्तिकरण के लिए जो प्रयास आज होने जा रहा है वो काफी सराहनीय है। डा0 नीरज बोरा ने सवांद पर भी चर्चा की।
समाज कल्याण बोर्ड की कल्याण अधिकारी प्रीता श्रीवास्तव ने एक सफल शिविर आयोजित करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पडती है इस विषय पर प्रतिभागी महिलाओं से चर्चा की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सहयोगी सत्याग्रह सेवा समिति से इं0 श्री प्रकाश वर्मा विशेष तौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सकुशल संचालन बोर्ड के तकनीकी सहयोगी सुनील सिहं ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक रेनू सिंह, पूनम सिंह ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आर.के. पाण्डेय, अवधेश कुमार व सिचा सिंघल का विशेष सहयोग रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com