जनपद सुलतानपुर मे जिला पंचायत अध्यक्षी जितनी आसानी से सपा ने बसपा से छीनी थी अब उसे पाना समाजवादी पार्टी के लिए टेढी खीर नजर आ रहा है ।
बीते दिन सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष का पद निर्विरोध दिख रहा था जिसमे दो दिन से बिक रहे नामांकन पत्रो को सपा प्रत्याशी पृथ्वीपाल यादव के अतिरिक्त किसी ने नही खरीदा था मगर मंगलवार को अचानक घटे घटनाव्रहृम से सपा खेमे के होश फाख्ता हो गये जब ५ जि०प० सदस्यों ने अचानक नामांकन पत्र खरीद कर निर्विरोधी सपा सदस्य के सामने चुनौती खडी कर दी जिसमे सपा के ही दिनेश यादव की पत्नी दलवीर कौर ने अपना नामांकन तक कर दिया । वही ईंट भठठा व्यवसाई और जिला पंचायत सदस्य राममूर्रि्त वर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र खरीद कर सपा के सामने तगडी चुनौती पेश कर दी ।
अपुष्ट चर्चा के अनुसार मौका देख बसपा ने भी भितर खाने रणनीत बना कर अपनी हार का बदला लेने को फुलप्रूफ कूटनीति करती दिख रही है । कुडवार क्षेत्र के राज कुमार यादव का प्रस्ताव तेज तर्रार पंचायत सदस्य गौतम वर्मा ने कर सपा का गणित ही बिगाड दिया है । आज के घटना व्रहृम के चलते पूरा जिला पंचायत परिसर पुलिस छावनी मे तब्दील रहा सी०ओ०सिटी वी०पी०सिंह व कई थानो की फोर्स पंचायत गेट पर डटी रही । मीडिया कर्रि्मयों को अन्दर जाने की इजाजत नही दी गई थी । जिसके चलते अन्दर के खेल की जानकारी नही हो सकी मगर पंचायत परिसर के बाहर सपा, बसपा समेत तमाम राजनीतिज्ञो और मीडिया कर्रि्मयों का जमावडा लगा रहा । वही पूरी सपा दिन भर घटना व्रहृम से निजात पाने के लिये शाशन और सपा प्रदेश मुख्यालय के ताजा निर्देशों की प्रतीक्षा करती देखी गई ।
वैसे भी जिले में सपा की गुटवादी कूडेभार प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव और सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रुप में चर्चित रहे नवनीत सिंह के प्रस्ताव का बुरी तरह फेल होना । वही कादीपुर मे भी सपा को असफलता मिलना यह बताता है कि जिले मे सपा संगठन अपने विधायको और नेताओं पर नियंत्रण खो चुका है और सभी विधायक और नेता आपसी प्रतिद्वंदिता मे बसपा से टकरा कर घायल होते जा रहे है अब देखना है कि लम्भुआ विधायक की अगुवाई वाले जिला पंचायत अध्यक्षी के चुनाव का हाल क्या होता है । आसार अच्छे नही दिख रहे है । खबर लिखे जाने तक पूरा प्रशासन और प्रत्याशी पंचायत भवन के अन्दर मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com