फ़ैजाबाद रोड. स्थित चिन्हट के कमता छेत्र में अब जल्दी ही बिजलीघर बनाने का
काम शुरू हो जाएगा। प्रोफ0 अभिषेक मिश्रा राज्यमंत्री, प्रोटोकॉल ने आज
कमता विधुत उपकेन्द्र का शिलान्यास किया । मधांचल विधुत वितरण निगम लिमेटेड,
लखनऊ द्वारा 1175 लाख की लगत से कमता के लिए प्रतावित 33/11 K V विधुत
उपकेन्द्र का आज पुरे विधिविधान से पूजा अर्चन के साथ प्रोफ0 अभिषेक मिश्रा ने
शिलान्यास किया इस ओसर पर सपा के लोकसभा प्रत्यासी अशोक बाजपाई भी उनके साथ
मौजूद थे। 2 X 10 एमवीए क्षमता का यह उपकेंद्र लगभग तीन महीने में तैयार होगा।
इस उपकेंद्र के बनने से फैजाबाद रोड, सुरेन्द्र नगर, कामता, मल्लाहोर, तकरोही,
इन्दिरा नगर, विमल नगर, अजय नगर, वासुदेव नगर, कल्पना कालोनी, शंकरपुरी के
आसपास के मुहल्लों में बिजली आपूर्ति सुधरने की उम्मीद है। कमता में उपकेंद्र
बनाने की मांग अरसे से की जा रही थी। दिनोंदिन बसते जा रहे इस क्षेत्र में
बिजली की मांग बीते तीन वर्षों में खासी बढ़ गई है। .
मधांचल विधुत वितरण निगम लिमेटेड के निदेशक तकनिकी प्रदीप टंडन बताते हैं कि
लेसा ने काफी पहले ही यहां एक और उपकेंद्र बनाने की आवश्यकता महसूस कर योजना
तैयार कर ली थी, लेकिन उपकेंद्र के लिए जमीन न मिलने की वजह से यह योजना आकार
नहीं ले सकी। अब सुरेन्द्र नगर में जगह तय होने के बाद लेसा ने प्रक्रिया शुरू
कर दी है। इस उपकेंद्र के बनने से ओवरलोडिंग की शिकार से राहत मिलेगी।
शिलान्यास के इस ओसर पर मधांचल विधुत वितरण निगम के कई पड़े अधिकारी भी काफी
सकिय दिखे जिनमे ER .S. C. BHARTI, ER. AJAY KUMAR GARG, अनिल मिश्र, सुभाष
मिश्र सहित कई समाजवादी नेताओ सहित धनञ्जय शर्मा भी शामिल रहे। मंच का संचालन
D.K.सक्सेना ने किया। शिलान्यास समारोह में बड़ी सख्या में छेत्र वासिओ ने भी
सिरकत की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com