जनपद मे काफी दिनो बाद बहन जी जन्म दिन के बहाने एक मंच पर दिखी बसपा की भीड़ व बसपा नेताओं ने जमकर सपा सरकार को कोसा ।
गौरतलब हो कि जनपद मे सत्त्ता परिवर्तन के बाद हासिये पर आये बसपा नेता १५ जनवरी को बहन जी के जन्मदिन के बहाने नगर के तिकोनिया पार्क पर एक साथ दिखे । वैसे भी सपा जबसे सत्त्ता मे आई है लगातार बसपा नेताओं को जिले व ब्लाक स्तर पर कुर्रि्सयो से बेदखल होना पड रहा है । जिसमे सबसे ज्यादा झटका बसपा को जिला पंचायत अध्यक्षी मे लगी जहां सपा ने ज्यादा चोट बसपा को जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम वर्मा पर धावा बोलकर उनकी कुर्सी छीने और उम्र्र के साठवे दशक मे उन्हे जेल की हवा भी खिला दी उनके साथ पार्टी के दबंग नेता और उपाध्यक्ष पप्पू रिजवान और जिलाध्यक्ष भी सपा के निशाने पर रहे ।
इसी दौरान कई प्रमुखो की कुर्सी भी गई जिसके चलते जिले के बसपाईयों मे उबाल आ गया और मंगलवार को तिकोनिया पार्क में जब बहन जी के जन्मदिन पर मंच और भीड दिखी तो सपा और मात्र सपा ही निशाने पर दिखी । जिले स्तरीय नेताओं ने जिला सहित पूरे प्रदेश मे बढ रहे अपराधो और निरंकुश अफसर शाही को सपा की देन कहा और लगभग पवन पाण्डेय, पप्पू रिजवान, सीताराम, भगेलूराम, अशोक सिंह व सभी कोआडिनेटीरो, जिला संगठन के पदाधिकारियों ने सपा को अपराधियो की सरकार बताया और कहा कि इनका उत्पीडन बर्दास्त नही किया जायेगा । सरकार के दमन का मुहतोड जबाब दिया जायेगा ।
पवन पाण्डेय ने कहा कि बसपा और बहन जी की नीति सर्वजन समाज के लिए थी । मगर सपा सरकार की नीति स्वजन समाज के लिए लागू है जिसे जिले और प्रदेश की जनता बर्दास्त नही करेगी आने वाले समय में सपा का जिले समेत प्रदेश मे सफाया हो जायेगा । सीताराम वर्मा ने कहा कि सब लोग काम से रिटायर होते है मगर मैं रिटायर होकर जनता के लिए संघर्ष व काम कर रहा हूं और अब इससे पीछे नही हटूंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com