Posted on 20 December 2012 by admin
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को जनपद लखनऊ के थाना कैन्ट क्षेत्रान्तर्गत तोपखाना बाजार से सेना अधिकारियों के फर्जी मुहर लगाकर कागजात तैयार कर सिमकार्ड बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर फर्जी मुहरें व कागजात बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1. अनिल अग्रवाल पुत्र स्व0 हनुमान प्रसाद अग्रवाल निवासी 43/44 तोपखाना बाजार थाना कैन्ट लखनऊ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी
1. सेना के अधिकारियों की पाॅंच कूटरचित मुहरों सहित 14 मुहरें।
2. 04 अदद एयरटेल के एक्टिवेशन फार्म जिनमें सेना का फर्जी सर्विंग सर्टीफिकेट लगा हुआ है।
3. 04 अदद फोटोग्राफ
4. 08 प्री-एक्टिवेटेड सिमकार्ड
5. मोबाइल फोन एक अदद
विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0 को सूचना प्राप्त हो रही थी कि कैंट से सटे हुए तोपखाना बाजार में सेना के जवानों को के फर्जी कागजात तैयार कर मोबाइल सिमकार्ड बेचे जा रहे हैं जिनका प्रयोग आपराधिक घटनाओं में किया जा सकता है। इस सूचना को विकसित कर कार्यवाही हेतु श्री एस0 आनन्द, पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया था। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि माॅ दुर्गा डिजिटल नामक सिमकार्ड रिटेल की दुकान से यह कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक 19-12-2012 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उस दुकान के मालिक अनिल अग्रवाल द्वारा चार एक्टिवेशन फार्म तैयार किए गऐ हैं जिन पर सेना के फर्जी कागजात लगे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 की एक टीम मौके पर रवाना हुई। अपरान्ह 01ः15 बजे अनिल अग्रवाल को अपनी दुकान पर देख कर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा इस बाबत पूछ ताछ की गयी तो उसके कब्जे से चार अदद एक्टिवेशन फार्म बरामद हुए। उसकी निशादेही पर उसकी दुकान से जाली मुहरें बरामद हुईं, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त अनिल अग्रवाल ने पूछताछ पर बताया कि उक्त सर्विंग सर्टीफिकेट को वह पहचान पत्र व निवास प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग करता है। सेना में यह सर्विंग सर्टीफिकेट एडज्युटेन्ट (सैन्य सहायक) द्वारा निर्गत किया जाता है जो कैप्टन व मेजर रैंक के अधिकारी होते हैं। वह सेना के जवानों से उनके पद, नियुक्ति आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें जाली सर्टीफिकेट में अंकित कर फर्जी मुहर लगाकर कागजात तैयार कर देता है। इस बरामदगी के सुरक्षा संबंधी अन्य आयामों के संबंध में विस्तृत व गहन पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैन्ट पर उचित धाराओं मे ंअभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2012 by admin
श्री अरूण कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद, समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि विवेचनाओं का स्थानान्तरण आरोपी पक्ष के कथन पर न किया जाये।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कहा गया है कि कतिपय परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षकों, जनपदीय पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में अभियुक्त पक्ष के अनुरोध पर विवेचनाओं का स्थानान्तरण किया गया है जबकि इस सम्बन्ध में मुख्यालय स्तर से समय समय पर स्पष्ट निर्देश जारी किये गये है। जिसमें मुख्यतः आरोपी पक्ष के अनुरोध पर साधारणतया विवेचनायें स्थानान्तरित न किये जाने, विवेचना स्थानान्तरण का मुखर आदेश किये जाने, ऐसे आदेशों से मुख्यालय/परिक्षेत्रीय कार्यालय को अवगत कराने, स्थानान्तरित विवेचनाओं का निकट पर्यवेक्षण में समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश है।
उन्होंने कहा है कि वादी का हित सर्वोपरि होता है। विवेचना अन्यत्र स्थानान्तरित करने की बजाय गुण-दोष के आधार पर पूर्ण निष्पक्षता से विवेचना की जाए। सामान्यतया आरोपी पक्ष के कथन पर विवेचनाएं स्थानान्तरित न की जाए। विवेचना का स्थानान्तरण क्षेत्राधिकारी अथवा अपर पुलिस अधीक्षक स्तर से नहीं किया जाएगा। यदि आवश्यक है तो वादी पक्ष की ओर से प्राप्त प्रार्थना पत्र पर विवेचना का स्थानान्तरण जनपद में केवल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी द्वारा ही किया जाएगा। अभियुक्त पक्ष के आवेदन पर विवेचना का स्थानान्तरण मुख्यालय के निर्देशों के अन्तर्गत अत्यन्त विशेष स्थिति में ही अनुमन्य है।
विवेचनाओं के स्थानान्तरण करने के निर्देश शासन स्तर से जनपदों में प्राप्त होते हैं ऐसे प्रकरणों, जिसमें वादी के हितों की रक्षा होने में व्यवधान उत्पन्न हो रहे हों, संकलित कर इस मुख्यालय को भेजा जाये जिसे परीक्षणोपरान्त विचार हेतु शासन से अनुरोध किया जा सके।
विवेचनाओं के स्थानान्तरण के प्रकरणों में पूर्व निर्गत निर्देशों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए जिनमें मुख्यतः निम्न हैः- केवल जनपदीय पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा ही विवेचना स्थानान्तरण का आदेश किया जाय, ऐसे आदेश स्वमुखरित हों। इसकी सूचना परिक्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित किया जाये। पूर्व विवेचक द्वारा की गयी विवेचना की समीक्षा एवं कमियों को संज्ञान में लिया जाये। राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जाने वाली विवेचनाओं के अतिरिक्त अन्य विवेचनाओं को केवल एस0आई0एस0 को स्थानान्तरित किया जाये। ऐसे स्थानान्तरण आदेश केवल एक बार किया जाये। स्थानान्तरित विवेचनाओं का समयबद्ध, गुणवत्त निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। स्थानान्तरित विवेचनाओं के त्वरित निस्पादन का प्रयास किया जाये। अपरिहार्य स्थिति में उपरोक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखकर परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा केवल एक बार विवेचनाओं का स्थानान्तरण किया जाये तथा इसकी सूचना मुख्यालय को उपलब्ध करायी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2012 by admin
आये दिन लडकियों के साथ हो रही शर्मनाक घटनाओ को रोकने हेतु डैªगन अकैडमी आफ मार्शल आर्ट्स ने पहल करते हुये निर्णय है लिया कि लखनऊ में विभिन्न आयु वर्ग की बालिकाओं को को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रषिक्षण देगी । इस आषय की जानकारी भारतीय कुॅंग फू संघ के अध्यक्ष वरिष्ब् आई ए एस श्री शैलेष कृष्ण द्वारा आज दी गयी ।
उन्होने बताया कि विगत् 24 वर्षो से डैªगन अकैडमी लडकियो को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रषिक्षण दे रही है तथा एच. ए. एल विद्यालय में एक नवम्बर 2012 से निषुल्क एक माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है , इस विशेष प्रशिक्षण में बालिकाओ हेतु पंजीकरण , संजय गाॅधी पुरम स्थित संस्थान के कार्यालय से निषुल्क आवेदन फार्म प्राप्त कर निषुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है । संस्थान के कार्यालय 4005009 अथवा 8858863132 पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
संस्थान की महिला आत्मरक्षा विशेषज्ञ श्रीमती मंजू के अनुसार विशेष रूप से दो माह का यह अत्याधुनिक कोर्स इस प्रकार तैयार किया गया है जिसकेे द्वारा कम से कम समय में बालिकाये स्वयं को सुरक्षित रखते हुये अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकने में समर्थ हो सकेंगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2012 by admin
युवा कल्याण विभाग द्वारा पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान के अन्तर्गत एथलेटिक्स एवं वालीबाल की राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज साई सब सेन्टर में सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण श्री सुरेश चन्द्र ने किया। सचिव श्री सुरेश चन्द्रा ने कहा कि भारत की 70 प्रतिशत जनता गांवों में निवास करती है। ग्रामीण बच्चों में खेल संस्कृति का उद्भव एवं विकास के लिये भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। श्री चन्द्रा ने विजेता खिलाडि़यों को बधाई देते हुये कहा कि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में ये खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिले तथा प्रदेश का गौरव बढ़ायेंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार गांव के बच्चों में खेल के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है तथा पूरे प्रदेश में नये खेल सेंटरों का भी विकास तथा खेल के उपकरण देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर महानिदेशक युवा कल्याण श्री मुरलीधर दुबे ने प्रदेश में संचालित की जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना और खेल अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इससे पूर्व सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री सुरेश चन्द्रा ने एथलेटिक्स एवं बाॅलीबाल के विजेता खिलाडि़यों को मेडल तथा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री आर0के0 राम, सहायक निदेशक श्री राजीव द्विवेदी, सहायक समादेष्टा श्री आर0एस0 तिवारी, श्री रविकान्त, श्री चतुर्भुज मिश्र तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी लखनऊ सहित प्रदेश से आये हुए खिलाड़ी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 December 2012 by admin
प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि सिंचाई विभाग के दो अधिशासी अभियंताओं के स्थानान्तरण किये गये हैं। श्री नवीन कुमार त्रिपाठी अधिशासी अभियंता सम्बद्ध कार्यालय प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग लखनऊ को तृतीय मण्डल सिंचाई कार्य आगरा से सम्बद्ध किया गया है। इसी प्रकार श्री कैश सिद्दीकी अधिशासी अभियंता भूमि सुधार निगम लखनऊ में प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद कार्यालय प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com