युवा कल्याण विभाग द्वारा पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान के अन्तर्गत एथलेटिक्स एवं वालीबाल की राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज साई सब सेन्टर में सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण श्री सुरेश चन्द्र ने किया। सचिव श्री सुरेश चन्द्रा ने कहा कि भारत की 70 प्रतिशत जनता गांवों में निवास करती है। ग्रामीण बच्चों में खेल संस्कृति का उद्भव एवं विकास के लिये भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। श्री चन्द्रा ने विजेता खिलाडि़यों को बधाई देते हुये कहा कि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में ये खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिले तथा प्रदेश का गौरव बढ़ायेंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार गांव के बच्चों में खेल के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है तथा पूरे प्रदेश में नये खेल सेंटरों का भी विकास तथा खेल के उपकरण देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर महानिदेशक युवा कल्याण श्री मुरलीधर दुबे ने प्रदेश में संचालित की जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना और खेल अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इससे पूर्व सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री सुरेश चन्द्रा ने एथलेटिक्स एवं बाॅलीबाल के विजेता खिलाडि़यों को मेडल तथा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री आर0के0 राम, सहायक निदेशक श्री राजीव द्विवेदी, सहायक समादेष्टा श्री आर0एस0 तिवारी, श्री रविकान्त, श्री चतुर्भुज मिश्र तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी लखनऊ सहित प्रदेश से आये हुए खिलाड़ी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com