एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को जनपद लखनऊ के थाना कैन्ट क्षेत्रान्तर्गत तोपखाना बाजार से सेना अधिकारियों के फर्जी मुहर लगाकर कागजात तैयार कर सिमकार्ड बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर फर्जी मुहरें व कागजात बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1. अनिल अग्रवाल पुत्र स्व0 हनुमान प्रसाद अग्रवाल निवासी 43/44 तोपखाना बाजार थाना कैन्ट लखनऊ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी
1. सेना के अधिकारियों की पाॅंच कूटरचित मुहरों सहित 14 मुहरें।
2. 04 अदद एयरटेल के एक्टिवेशन फार्म जिनमें सेना का फर्जी सर्विंग सर्टीफिकेट लगा हुआ है।
3. 04 अदद फोटोग्राफ
4. 08 प्री-एक्टिवेटेड सिमकार्ड
5. मोबाइल फोन एक अदद
विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0 को सूचना प्राप्त हो रही थी कि कैंट से सटे हुए तोपखाना बाजार में सेना के जवानों को के फर्जी कागजात तैयार कर मोबाइल सिमकार्ड बेचे जा रहे हैं जिनका प्रयोग आपराधिक घटनाओं में किया जा सकता है। इस सूचना को विकसित कर कार्यवाही हेतु श्री एस0 आनन्द, पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया था। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि माॅ दुर्गा डिजिटल नामक सिमकार्ड रिटेल की दुकान से यह कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक 19-12-2012 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उस दुकान के मालिक अनिल अग्रवाल द्वारा चार एक्टिवेशन फार्म तैयार किए गऐ हैं जिन पर सेना के फर्जी कागजात लगे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 की एक टीम मौके पर रवाना हुई। अपरान्ह 01ः15 बजे अनिल अग्रवाल को अपनी दुकान पर देख कर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा इस बाबत पूछ ताछ की गयी तो उसके कब्जे से चार अदद एक्टिवेशन फार्म बरामद हुए। उसकी निशादेही पर उसकी दुकान से जाली मुहरें बरामद हुईं, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त अनिल अग्रवाल ने पूछताछ पर बताया कि उक्त सर्विंग सर्टीफिकेट को वह पहचान पत्र व निवास प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग करता है। सेना में यह सर्विंग सर्टीफिकेट एडज्युटेन्ट (सैन्य सहायक) द्वारा निर्गत किया जाता है जो कैप्टन व मेजर रैंक के अधिकारी होते हैं। वह सेना के जवानों से उनके पद, नियुक्ति आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें जाली सर्टीफिकेट में अंकित कर फर्जी मुहर लगाकर कागजात तैयार कर देता है। इस बरामदगी के सुरक्षा संबंधी अन्य आयामों के संबंध में विस्तृत व गहन पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैन्ट पर उचित धाराओं मे ंअभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com