Archive | December 4th, 2012

मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सालय

Posted on 04 December 2012 by admin

गे्रटर नोएडा में मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सालय को चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं नोएडा में मल्टी सुपर स्पेशिलिटी संस्थान को पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशिलिटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है
मंत्रिपरिषद को गे्रटर नोएडा में मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सालय को चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं नोएडा में मल्टी सुपर स्पेशिलिटी संस्थान को पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशिलिटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान के रूप में विकसित किए जाने, जिला चिकित्सालय को सेक्टर 39 में स्थानांतरित करके इसे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं दिए जाने एवं ट्राॅमा सेन्टर स्थापित किए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु अधिनियम, बायलाॅज आदि बनाने की कार्यवाही अलग से सुनिश्चित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा में चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के क्रम में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए सभी औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए एम0सी0आई0 को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिया गया है। चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु चिन्हित की गई 25 एकड़ भूमि और मल्टी सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय की जमीन तथा आवास हेतु चिन्हित भूमि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मेडिकल काॅलेज के नाम स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है। एम0सी0आई0 के निरीक्षण तथा प्रथम वर्ष के पठन-पाठन, वेतन, उपकरण तथा अवस्थापना संबंधी समस्त सुविधाओं पर होने वाला व्यय ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा अथाॅरिटी द्वारा वहन किया जाएगा। इसके पश्चात खर्च को चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभागीय बजट से पूरा किया जाएगा। इन दोनों संस्थानों में परियोजना निदेशक की तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर कर दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश सरकार तथा बिल एवं मेलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन के बीच एम0ओ0सी0 की अनुमति

Posted on 04 December 2012 by admin

मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार तथा बिल एवं मेलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन के बीच आपसी सहयोग हेतु मेमोरेण्डम आॅफ को-आॅपरेशन (एम0ओ0सी0) हस्ताक्षरित करने हेतु अनुमति प्रदान कर दी है।
गेट्स फाउण्डेशन, स्वैच्छिक संस्थाओं तथा अन्य सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत सहयोगियों के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु पोषण, वैक्सीन प्रतिरक्षित बीमारियों जैसे पोलियो, प्रतिरक्षीकरण तथा नई वैक्सीन का प्रवर्तन, निर्धन लोगों को वित्तीय सहयोग एवं कृषि में तकनीकी प्रबन्धकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन में सहयोग प्रदान करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विशाल जुलूस के रूप में विधान सभा पहुंचीं

Posted on 04 December 2012 by admin

ashaउ0प्र0 ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा यूनियन सम्बद्ध आॅल इण्डिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेन्टर AIUTUC के नेतृत्व में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों आशाकर्मीं चारबाग रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुईं। वहाँ से एक विशाल जुलूस के रूप में विधान सभा पहुंचीं। विधान सभा पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा का संचालन यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वालेन्द्र कटियार ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महासचिव अर्चना भोसले ने आशाओं के साथ हो रहे अन्याय की विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि आशाकर्मी दिन-रात काम करती हैं, लेकिन उनके पैसे का भुगतान सालों नहीं होता वे जननी सुरक्षा के अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे-पल्स पोलियो, टीकाकरण, स्मार्ट कार्ड योजना, अन्धता निवारण योजना, चुनाव डियूटी समेत न जाने कितने काम करती हैं। सारा दिन अस्पतालों में दौड़ती हैं लेकिन सरकार द्वारा उन्हें न तो सरकारी कर्मचारी माना जाता है और नही कोई वेतन दिया जाता है ,जिसके चलते आशाकर्मी गरीबी की दलदल में धसती चली जा रही हैं। लेकिन संवेदनहीन सरकार द्वारा उन्हें दिन-प्रतिदिन नये-नये काम बढ़ाये जा रहे हैं। लेकिन उनकी बेहतरी के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। आशाओं के सम्मुख एक ताकतवर आन्दोलन का निर्माण करने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं है। उन्हांेने आशाओं से एक मजबूत आन्दोलन के निर्माण का आह्वान किया। सभा को asha-dharnaAIUTUC के राज्य अध्यक्ष का0राजबली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आशाकर्मियों की तरह बहुत से निजी व सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर कर्मचारी भूखों मरने की कगार पर हैं, वह भी आशाकर्मियों की तरह संघर्ष कर रहे हैं। वक्त की जरूरत है सभी मजदूर मिल कर राज्य की जनविरोधी सरकार के खिलाफ एक संयुक्त ताकतवर मजदूर आन्दोलन का निर्माण करें। सभा को उर्मिला दूबे, रानी पटेल, सुधा, अंशू यादव, ममता अवस्थी, किरन कटियार, मायादेवी, राधा पटेल, धर्मदेव आदि ने भी सम्बोधित किया। अन्त में सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया, आशाकर्मियों की निम्नलिखित मांगें हैं, उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये। सरकारी कर्मचारी का दर्जा न दिये जाने तक उन्हें 15वें भारतीय श्रम सम्मेलन द्वारा तय वेतन रुपया-16,000/-प्रतिमाह दिया जाये। यात्रा भत्ता के रूप में कम से कम 2000/-रु0 प्रतिमाह दिया जाये।  प्रत्येक अस्पताल में उठने-बैठने के लिए एक साफ-सुथरा आशा कक्ष उपलब्ध कराया जाये। उनके द्वारा किये गये कार्य का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाये आदि। प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में आशाकर्मी विधानसभा मार्च में शामिल होंगीं।  किसी भी दशा में आशाकर्मी की मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को कम से कम 5 लाख रुपया की क्षतिपूर्ति दिलायी जाये। प्रशिक्षण न कराये जाने के बहाने वर्षो से कार्यरत आशाओं का बकाया भुगतान अविलम्ब किया जाये तथा उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 05 दिसम्बर, 2012 को स्थगित रहेगा

Posted on 04 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास 05, कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 05 दिसम्बर, 2012 को स्थगित रहेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधान मण्डल के सत्र के चलते यह आयोजन स्थगित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

2012-2013 के लिए स्थाई समितियों का गठन किया गया

Posted on 04 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा में मंत्रिगण को परामर्श देने के लिए लोक निर्माण एवं सिंचाई विभाग की वर्ष 2012-2013 के लिए स्थाई समितियों का गठन किया गया है।
प्रमुख सचिव, विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग की स्थाई समिति के लिए श्री अनूप सण्डा, श्री अब्दुल मशहूद खां, अरविन्द सिंह यादव, श्रीमती फसीहा मंजर ‘‘गजाला लारी’’, जियाउद्दीन रिजवी, दीपक कुमार, नारद राय, यासर शाह, रघुराज सिंह शाक्य, अमरपाल शर्मा, उमाशंकर, राजेश त्रिपाठी, उपेन्द्र तिवारी, केशव प्रसाद मौर्य, पंकज कुमार मलिक व सिबगतुल्ला अंसारी को नामित किया गया है।
इसी प्रकार सिंचाई विभाग की स्थाई समिति के लिए अंसार अहमद, अनूप कुमार गुप्ता, आशीष कुमार यादव, तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, महेन्द्र कुमार सिंह उर्फ झीन बाबू, मित्रसेन यादव, योगेश प्रताप सिंह ‘‘योगेश भैया’’, श्री राजेश यादव, रामस्वरूप सिंह, गुटियारी लाल दुबेश, रामहेत भारती, सुरेश बंसल, मुकुट बिहारी वर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, बंशी सिंह पहाडि़या, व फतेह बहादुर को नामित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विराट किसान मेलों/गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा

Posted on 04 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के किसानों को रबी में कृषि संबंधित सभी संचालित योजनाओं का लाभ पहुॅंचाने के लिए जिला/विकास खण्ड एवं मण्डल स्तर पर विराट किसान मेलों/गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।
कृषि मंत्री आनन्द सिंह ने आज यहाॅं बताया कि इन मेलों में प्रदेष के किसानों को कृषि की नई तकनीक उन्नत प्रजातियों के गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि रक्षा रसायनों एवं आधुनिक कृषि यन्त्रों, जिप्सम एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों को अनुदान पर उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपनी मिट्टी पहचाने अभियान में मृदा परीक्षण, बीज शोधन आदि सभी सम्बन्धित सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि दलहन उत्पादन में वृद्धि के लिए त्वरित दलहन उत्पादन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेष के 28 जनपदों में हरित क्रांति योजना का द्वितीय चरण क्रियान्वित किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

8000 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है

Posted on 04 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8000 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2152 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 397 मेगावाट, अनपरा से 1394 मेगावाट, पनकी से 126 मेगावाट तथा पारीछा से 235 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 315 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3077 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 450 मेगावाट, रोजा से 1089 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 284 मेगावाट तथा लैन्को से 633 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम विकास द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई

Posted on 04 December 2012 by admin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ के आमंत्रण पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश आज उनके शासकीय आवास पर सारीक हुये। इस दौरान प्रदेश के ग्राम विकास द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही कुछ अन्य विकास से संबंधित बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी, जिस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा आश्वास्त किया गया कि विकास से संबंधित बिन्दुओं पर जल्दी ही निर्णय लिया जायेगा।
बैठक में श्री गोप द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत जो स्वीकृतियां जारी हुई हैं, उन पर धन्यवाद दिया गया। जिन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी उनका विकास तेजी से किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।
बैठक में मुख्य सचिव, जावेद उस्मानी व कृषि उत्पादन आयुक्त, आलोक रंजन, प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास प्रमुख, राजीव कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण, आयुक्त, ग्राम्य विकास के अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एन.जी.ओ. संचालिका श्रीमती अरूणा राय, श्रीमती अरूण ध्ररू आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शोक संवेदना व्यक्त की गई

Posted on 04 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्द्र कुमार गुजराल एवं समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता रामकरन सिंह यादव ‘दादा’ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने दोनों दिवंगत नेताओं के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए इन्हें आम लोगों के लिए काम करने वाला नेता बताया।
विधानसभा में नेता सदन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्व0 इन्द्र कुमार गुजराल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि श्री गुजराल विभाजित पाकिस्तान में पैदा होकर भारत में प्रधानमंत्री पद तक पहंुचे। श्री गुजराल उर्दू सहित कई भाषाओं के विद्वान थे और वे विदेश नीति के विशेषज्ञ भी थे। उन्होंने पाकिस्तान से संबंध बनाने के लिए सिद्धान्त बनाए और प्रधानमंत्री रहते हुए इस पर अमल कर दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया। उनके निधन से देश ने एक विद्वान एवं सादगी पसन्द नेता खो दिया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता रामकरन सिंह यादव ‘दादा’ के निधन पर भी गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि ‘दादा’ ने समाजवादी आन्दोलन को जन-जन तक पहुंचाने और इसे मजबूत बनाने के लिए गम्भीरता से काम किया। विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्य के रूप में उन्होंने हमेशा गरीबों, पिछड़ों, नौजवानों की समस्याओं को गम्भीरता से उठाते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया। उनके निधन से प्रदेश ने एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं कर्मठ समाजसेवी खो दिया है।
विधानसभा में विचार व्यक्त करने वालों में बहुजन समाज पार्टी के नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के श्री हुकुम सिंह, कांग्रेस के श्री प्रदीप माथुर, राष्ट्रीय लोकदल के श्री दलबीर सिंह सहित अन्य सदस्य सम्मिलित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Minutes of the first meeting of the executive body of the office bearers of the Uttar Pradesh Judicial Services Association (UPJSA)

Posted on 04 December 2012 by admin

The first meeting of the office bearers of the UPJSA was held at the conference hall of the District court Lucknow on 04-Dec-2012 from 10 AM to 2PM under the Chairmanship of the President of the association Shree VP Singh the District Judge Sultanpur and was conducted by the General Secretary Shree BN Ranjan.
dsc046721.    The President of the association Shree VP Singh stressed that all the members should actively participate in each and every meeting and should make an action planning in accordance with the discussions with the officers posted in their districts before arriving for the future meetings.
2.    The need was felt to fill up all vacancies of class III and class IV employees. In the present situation more than 25% vacancies are lying vacant in the subordinate courts and the District Judges are deliberately not participating in conducting recruitment of class III and class IV employees due to past experiences. The need has therefore been felt to adopt a centralized recruitment process like the one undertaken in the recruitment of Court managers. Each judicial officer must be provided with 2 stenographers and at the ADJ level at least one steno must be skilled in bilingual typing.
3.    Shree R.D. Singh the ex Gen Secretary was appreciated for  his generous  efforts due to which Rs. 10 crores have been released for the cashless treatment of judicial officers in SGPGI and AIIMS.
4.    Resolution was passed for increasing the quota for disposal of contested civil appeals/Civil miscellaneous appeals and 6-ga applications (injunction application) to 1 day. It was stressed that there was no need to revise or reduce the remaining categories of quota system of work done by judicial officers since they have to work even during strikes and have to face adverse entry remarks in case of default.
5.    Resolution was passed for immediate disbursement of 3 increments for LLM in accordance with Shetty commission implementation adopted by the Delhi High court.
6.    Resolution was passed settlement of arrears of all judicial officers before 31st March 2013.
7.    Resolution was passed for Grant of personal pay for family planning and child care, maternity and paternity leaves
8.    Resolution was passed for the declaration of official seniority list from Mr. A.K. Jain onwards, separate list of Junior and senior division should be posted on the official website of the Allahabad High Court immediately. The list should not be kept in abeyance.
9.    Resolution was passed for creation of 65 Principal Family Judges court having equivalent powers to the court of the District Judge.
10.    Resolution was passed for fixing the retirement age of all judicial officers at 62. In this case the I.A has to be pursued in the Apex court and Shree Harish Salve has to be engaged in the matter for which a contribution of Rs. 1000/- has to be paid for contesting the case in favour of the UP Judicial Services Association for immediate relief.
11.    Resolution was passed for “Nyayik Pension Scheme” for maintaining the old pension scheme which has to be retained for all judicial officers irrespective of their date of joining and years of service in the HJS which is presently applicable in the Defense Services.
12.    Resolution was passed was disbursement of increment and ACP encashment for 2006 batch officers who have completed three years of service immediately.
13.    Resolution was passed for promotion of judicial officers of Uttar Pradesh Nyayik Sewa against vacancies which were unfilled in the direct recruitment process for UPHJS in the backlog vacancies of GEN/OBC/SC/ST categories before 31st March 2013 so as to accommodate the promotion of 2003 batch from the vacancies created to resolve the present crisis of pendency of cases.
14.    Resolution was passed for clearing the path and making the eligibility of all the judicial officers who are above 35 years of age to qualify for the HJS examination who have a minimum experience of 5 years as a judicial officer or a combined experience of 7 years as an advocate and a judge. The present rider for passing the HJS examination with minimum of 50% marks has to be exempted in the case of OBC/SC &ST categories.  In this connection a writ was suggested in the Apex court for amendment of the HJS rules by hiring a reputed advocate. The contribution for this writ @ Rs. 1000/- per interested officer has to be paid for contesting the case in favour of the UP Judicial Services Association for immediate relief. The President of the association Shree VP Singh stressed the need for a meeting with the Hon’ble CM of UP for removal of the rider for both direct and indirect recruitment for HJS examination.
15.    Resolution was passed for filing an application in the Allahabad High Court Lucknow for impeding Uttar Pradesh Judicial Services Association (UPJSA) in Case no. 303(SB) 2009 as a party in Avinash Chandra & Ors V/s State of UP in support of the Judicial Officers of 2006 batch and the appointment of a suitable advocate in this case. Shree Vinay Singh, JM Sitapur Executive member present in the meeting was made the nodal head for contesting the case fixed on 7 Dec-2012.
16.    Resolution was passed for all judicial officers to  attend the felicitation function at the dinner party organised on 09-Dec-2012 in honour of the acting Chief Justice Allahabad  High, Hon’ble Mr. Justice Shiv Kirti Singh court from 8-PM onwards at IJTR Lucknow. Judicial Officers were requested to contribute a sum of Rs. 1000/- for this party in favour of the UP Judicial Services Association bank account.
17.    Resolution was passed that the UP Judicial Services Association shall furnish a statement of accounts after every six months clarifying each and every transaction and incurring of expenses etc. It was stressed that the aforesaid statement shall be published in the Judges journal.
18.    Resolution was passed to authorize Dr Sunil Kumar Singh, Addl Civil Judge Jaunpur for transmitting electronic submission of this press release to the print and electronic media for publication.
19.    The distribution of the benevolent funds to the deceased, crippled, seriously ill judicial officers was discussed and was postponed for further study for the amount of Rs.3 to 10 lakhs (refundable) for diseases like kidney, lungs, heart failure and cancer. This matter shall be taken up in a detailed manner in the next meeting . The date of the next meeting shall be finalized at felicitation function at the dinner party organised on 09-Dec-2012 in honour of the acting Chief Justice Allahabad  High, Hon’ble Mr. Justice Shiv Kirti Singh court at IJTR from 8-PM onwards
The meeting was attended by the following judges and office bearers of UPJSA Shree Vinay Singh, Saurabh Saxena, Sanjay Chaudhry, Deepak Yadav, Kashi Nath, Udai Veer Singh, Pundeer, Dr. Sunil Kumar Singh etc. It was also decided that the next sports meet shall be organised at Lucknow in the month of February 2013.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in