उत्तर प्रदेश के किसानों को रबी में कृषि संबंधित सभी संचालित योजनाओं का लाभ पहुॅंचाने के लिए जिला/विकास खण्ड एवं मण्डल स्तर पर विराट किसान मेलों/गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।
कृषि मंत्री आनन्द सिंह ने आज यहाॅं बताया कि इन मेलों में प्रदेष के किसानों को कृषि की नई तकनीक उन्नत प्रजातियों के गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि रक्षा रसायनों एवं आधुनिक कृषि यन्त्रों, जिप्सम एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों को अनुदान पर उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपनी मिट्टी पहचाने अभियान में मृदा परीक्षण, बीज शोधन आदि सभी सम्बन्धित सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि दलहन उत्पादन में वृद्धि के लिए त्वरित दलहन उत्पादन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेष के 28 जनपदों में हरित क्रांति योजना का द्वितीय चरण क्रियान्वित किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com