Archive | November 28th, 2012

होमगार्ड स्वयं सेवकों को 160 रुपये प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता है अनुमन्य

Posted on 28 November 2012 by admin

विधान सभा सदस्य श्री संजय कपूर द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के उत्तर में होमगाडर््स, प्रान्तीय रक्षा दल एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री श्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने अपने लिखित उत्तर में आज सदन को बताया कि होमगार्ड संगठन एक स्वयं सेवी संगठन है आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप इन्हें रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर नियुक्त किया जाता है।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि होमगार्ड स्वयं सेवकों को पूरे वर्ष लगातार ड्यूटी पर तैनात किया जाना संभव नहीं है। इन्हें प्रतिदिन 160 रुपया ड्यूटी भत्ता दिया जाता है। होमगार्ड संगठन पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति भारत सरकार द्वारा की जाती है। अतः इन्हें नियमित किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की वित्तीय संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए ड्यूटी भत्ता बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में समय-समय पर विचार किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गिर रहे जल स्तर को रोकने के लिए समग्र नीति बनाये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर

Posted on 28 November 2012 by admin

प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने आज विधान सभा सदन को सूचित किया कि प्रदेश में हो रहे अत्याधिक जल दोहन से लगातार गिर रहे जल-स्तर को रोकने के लिये भूगर्भ जल प्रबंधन, वर्षा जल संचयन व भू-जल रिचार्ज के संबंध में सरकार द्वारा एक समग्र नीति बनाये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।
डा0 धर्मपाल सिंह द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रस्तावित समग्र नीति के आलेख पर शासन के अन्य सभी सम्बंधित विभागों का अभिमत मांगा गया है। अभिमत प्राप्त हो जाने के बाद ही समग्र नीति पर सक्षम स्तर का अनुमोदन प्राप्त कर इसे लागू किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने लखनऊ महोत्सव-2012 का शुभारम्भ किया

Posted on 28 November 2012 by admin

lucknow-mahotsava-2लखनऊ अपनी गंगा-जमुनी तहजीब और  संस्कृति के लिए विश्व विख्यात: मुख्यमंत्री
लखनऊ अमन-चैन और भाईचारे का  सन्देश हम सभी को देता है: अखिलेश यादव

lucknow-mahotsavaउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां लखनऊ महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि लखनऊ की पहचान यहां की गंगा-जमुनी तहजीब है। उन्होंने कहा कि यह शहर आपसी भाईचारे और अमन-चैन के लिए मशहूर है। इसी तहजीब और यहां की विरासत से लोगों को परिचित कराए जाने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन कराया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लखनऊ महोत्सव इस वर्ष की अपनी थीम ‘गंगा-जमुनी तहजीब, एकता की विरासत’ पर खरा उतरेगा और लोगों को इसके जरिये भाईचारे का सन्देश मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि लखनऊ की तहजीब, कला, संस्कृति तथा यहां की भाषा विश्व प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि अवध की गंगा-जमुनी तहजीब का केन्द्र लखनऊ हम सभी को शान्ति व अमन-चैन से एक साथ रहने का सन्देश देता है। हम सभी को यहां की संस्कृति और भाईचारे को बरकरार रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महोत्सव में बड़ी संख्या में उद्यमी एवं हस्तशिल्पी भाग ले रहे हैं तथा अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 11 दिन चलने वाले लखनऊ महोत्सव के माध्यम से लोगों का स्वस्थ मनोरंजन होने के साथ ही शिल्पकारों के उत्पादों को देखने एवं खरीदने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह एक यादगार महोत्सव होगा। लखनऊ महोत्सव लोगों को अवध की नायाब तहजीब से परिचित कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सरकार हर सम्भव सहयोग देगी।
इससे पूर्व, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर लखनऊ महोत्सव का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह् भी भेंट किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सिटी माॅण्टेसरी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री के समक्ष लेजर शो का भी प्रदर्शन किया गया। महोत्सव को पर्यटन राज्य मंत्री श्री मूलचन्द चैहान तथा मण्डलायुक्त लखनऊ श्री संजीव मित्तल ने भी सम्बोधित किया।
महोत्सव में किसान मेले का भी आयोजन किया गया है। साथ ही, देश के विभिन्न प्रान्तों से हस्तशिल्पियों को भी आमंत्रित किया गया है। शिल्प मेले में शिल्पियों के लिए 450 स्टाॅल लगाए गए हैं तथा काॅर्पोरेट संस्थाओं के लिए 60 पवेलियन की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा 45 स्टाॅल खान-पान सामग्री के तथा बच्चों के मनोरंजन हेतु कई तरह के झूले भी स्थापित किए गए हैं। लखनऊ महोत्सव के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के इरादे से कई अन्य प्रकार के आयोजन भी किए जा रहे हैं।
महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र, मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज के लिए तैयारियों कंे बारे में निर्देश

Posted on 28 November 2012 by admin

उ0 प्र0 राज्य हज समिति के सचिव ने बताया है कि हज-2013 की घोषणा सम्भवतः फरवरी 2013 में की जायेगी। हज यात्रियों की जानकारी तथा हज के लिए उनकी तैयारियों को वक्त से पूरा करने के सरकार से हज कमेटी आंफ इण्डिया द्वारा कुछ जरुरी हिदायते हज यात्रियों की जानकारी तथा उनकी सहूलियत के लिए जारी की गई हैः-
सऊदी अरब की सरकार द्वारा हज पर जानंे के ख्वाहिशमंद हज या़ित्रयों के लिए अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट, जो कम से कम दिनांक 31-3-2014 तक वैद्य हो, अनिवार्य कर दिया गया है। अतः हज यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक हज यात्री यथासम्भव हज-2013 की घोषणा से पहले अपने अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट अवश्य बनवा लें।
हज पर जाने के ख्वाहिशमन्द जिन हजरात के पास पहले से अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट उपलब्ध है, वह देख ले कि उनके पासपोर्ट दिनांक 31-3-2014 तक वैद्य है और उनमे एक दूसरे से मिले हुए कम से कम दो रिक्त पन्ने उपलब्ध है। यह व्यवस्था बच्चों तथा शिशुओं के लिए भी लागू है।
हज के लिए इच्छुक जिन लोगों के पास अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट नही है वह रीजनल पासपोर्ट आफिस में पासपोर्ट के लिए तत्काल आवेदन कर दें और समय से वैद्य अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट जरूर हासिल कर ले ।
अगर उनके अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता दिनांक 31-3-2014 से पहले खत्म हो रही है या पासपोर्टª के सभी पन्ने भर गये है तो ऐसे इच्छुक हज या़त्री भी अपने अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट का नवीनीकरण हज की घोषणा से पूर्व अवश्य करा ले।
इच्छुक हज आवेदकों को निरस्त चैक की प्रति आई0एफ0एस0 कोड सहित हज आवेदन फार्म के साथ लगाना आवश्यक होगा जिससे कि धनराशि वापस करने के कार्य मेे गति आ सके । सचिव उ0प्र0 राज्य हज समिति ने  बताया कि यदि इच्छुक हज आवेदक का खाता किसी ऐसे बैंक मे है जहा आई0एफ0एस0 कोड नही है तो ऐसे व्यक्ति अपना खाता ऐसे बैंक में खुलवा लें जहा आई0एफ0एस कोड उपलब्ध हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोबाइल फिश पार्लर योजना में 30 प्रतिशत अनुदान

Posted on 28 November 2012 by admin

सहायक निदेशक मत्स्य ने सूचित किया है कि ताजी मछलियों एवं मछली से व्यंजन तैयार कर बेचें जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2012-13 के अन्र्तगत मत्स्य विभाग द्वारा जनपद आगरा में एक मोबाइल फिश पालर््ार (सचल मत्स्य विक्रय केन्द्र) की स्थापना कराई जाने है । योजना मे ं18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के शहरी बेरोजगार व्यक्ति लाभार्थी के रूप में पात्र होगें, जिसमें शिक्षित शहरी बेरोजगार नवयुवक को वरीयता दी जायेगी। लाभार्थी का चयन जनपद स्तर पर गठित चयनित पात्र लाभार्थी को योजना की लागत का 30 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा देय होगा तथा शेष 70 प्रतिशत धनराशि बैंक ऋण अथवा स्वयं के द्वारा वहन की जायेगी। योजना लाभार्थी अपना प्रर्थना पत्र सादे कागज पर अविलम्भ कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, 392 पश्चिम पुरी, आगरा में स्वयं अथवा डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मे सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो यह कल्याणकारी राज्य की पहली प्राथमिकता होती है

Posted on 28 November 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि सबको स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो यह कल्याणकारी राज्य की पहली प्राथमिकता होती है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की सरकार ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। भूजल स्तर में गिरावट चिंता का विषय है, इस ओर भी पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में वर्तमान में 1046 पाइप पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनमें से 450 पाइप पेयजल योजनाओं को 2012-13 में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। 99 पाइप पेयजल योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है।
ग्रामीण पेयजल की समस्या के त्वरित निदान के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रति विकास खण्ड में कुल 100 हैंण्डपम्प के अधिष्ठापन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में 215 विकास खण्ड भूजल स्तर में गिरावट की दृष्टि से क्रिटिकल/सेमी क्रिटिकल के रूप में चिन्हित हैं। पेयजल व्यवस्था, पेयजल के श्रोत एवं सिस्टम के स्थायित्व हेतु प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कुल 413 चेकडैम पूर्ण किए जा चुके हैं तथा 138 चेक डैम पर कार्य प्रगति पर हैं। ग्रामीण आबादी को पाइप पेयजल योजनाओं से आच्छादित करने में 05 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों को पाइप पेयजल योजनाओं हेतु वरीयता दी जा रही है।
इसी क्रम में वर्ष 2013 के कुंभ मेले में समुचित जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था एवं नए घाटों के निर्माण तथा 02 ड्रेजर की व्यवस्था की जा रही है। इसी के साथ निजी नलकूपों का पूरे राज्य में तेजी से विद्युतीकरण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करके ऊर्जाकरण का कार्य आरम्भ किया गया है। अनुसूचित जाति बहुल लाभार्थियों के समूह को नलकूप निर्माण हेतु 05Û00 लाख रूपया स्वीकृत करने का निर्णय भी लिया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में भी पेयजल की व्यवस्था करने पर विशेष ध्यान दिया था। उन्होंने वर्ष 2005-06 में प्रथम बार नगरीय क्षेत्र में जलापूर्ति एवं सीवर हेतु 150 करोड़ रूपए की स्वीकृतियाॅ निर्गत की थी। त्वरित ग्रामीण जल संपूर्ति योजना में 62320 नए हैण्डपम्प लगाए गए थे। 24402 हैण्डपम्प रिबोर किये गये थे।
स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार हो या वर्तमान स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था पर विशेषतया ध्यान दिया गया है। इसके लिए दोनों ही सरकारों ने महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की थी। अब मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस दिशा में नई पहल  की है, जिससे प्रदेश की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैसे होगा साक्षर भारत जब स्कूलों में षिक्षक ही नही है

Posted on 28 November 2012 by admin

हरदोई जनपद में स्कूलों में षिक्षक ही नही है। तब साक्षर भारत यह सर्व षिक्षा अभियान का नारा बेइमानी लगता है। चाहंें वह माध्यमिक विद्यालय हो चाहंे वह परिषदीय विद्यालय दोनो का हाल जस का तस ही है। उदाहरण के तौर पर उच्चीकृत राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय समरावां में केवल अमृता बाजपेई एक मात्र षिक्षिका है। वहीं पर अर्धना में सुश्री प्रभा त्रिपाठी दूसरी विद्यालय में कार्यरत एक मात्र षिक्षिका विद्यालय संचालित कर रही है। इनमें सबसे खराब स्थिति सारीपुर सभी टडि़यावां क्षेत्र के है। वहां पर उमा देवी का स्थानान्तरण गृह जनपद जालौन में हो गया। वहां पर एक मात्र प्रधानाचार्य बीएन मिश्रा षिक्षक प्रषासनिक दायित्व के साथ लिपकीय कार्य भी देख रहे है। ऐसे में एक अध्यापक ढेर सारे बच्चों को सारे विषय की षिक्षा कैसे दे सकता है। यही कामोवेष स्थिति परिषदीय विद्यालयों की है। जनपद में 150 प्राथमिक स्कूल बन्द है या एकल अध्यापक के तौर पर संचालित हो रहे है। जहां पर प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों की संख्या 150 व 200 के मध्य है। तो षिक्षण कार्य कैसे हो पाएगा। यह हालत षिक्षा विभाग की जनपद में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई जनपद में 7200 लोगों को कुत्ते ने काटा

Posted on 28 November 2012 by admin

हरदोई जिले में गत एक वर्ष के समय में 7200 लोगांे को आवरा कुत्तों ने काट खाया। जिससे उन्हें रैबीज का इंजेक्षन लगवाना पड़ा। यह बात कोई ऐसे बैठे व्यक्ति की नही है। जिला अस्पताल का रिकार्ड बता रहा है। शहरवासियों द्वारा कुत्ते पालने का शौक तथा आवारा कुत्तों की बढ़त के कारण यह समस्या बढ़ गई है तथा दर्जनों को इसकी वजह से मौतें भी हो रही है। ऐसे में नगर पालिका प्रषासन का दायित्व बनता है कि आवारा कुत्तों के साथ घूमन्त जानवरों जैसे सांडों और गाय, सुअरों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएंे नही तो मौत दर मौत होती रहेगी। प्रषासन शांत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अच्छी ग्राम पंचायतोें को पीएम की तरफ से तोहफा

Posted on 28 November 2012 by admin

हरदोई पंचायत सषक्तिीकरण एवं उत्तरादायित्व प्रोत्साहन योजना में अच्छा सुषासन वाली ग्र्राम पंचायत को प्रधानमंत्री चयनित ग्राम क्षेत्र जिला पंचायत को तोहफा प्रदान किया जाएगा। जिले की 1101 ग्र्राम पंचायतों में 19 क्षेत्र पंचायतों को अवरोही क्रम में सबसे अधिक अंक वाली चार-चार ग्राम पंचायतों में प्रष्नावलियां भेज दी गई है। सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वाली ग्राम पंचायतों का चयन होने पर जिला परफार्ममेन्स एसएस कमेटी को दिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्माण कार्य की गड़बड़ी पर बीओ सहित दो टीचरों पर कार्रवाई

Posted on 28 November 2012 by admin

परिषदीय स्कूलों में निर्माण कार्य में जमकर गोलमाल खराब सामग्र्री के प्रयोग पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की गई जिसमें विकास खण्ड सुरसा का प्राथमिक विद्यालय गजेवा सरसैया और मढि़या भी षिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच करवाई। तकनीकी टीम ने निरीक्षण पर बोझवा सरसैया तथा मढि़या के सामग्री की गुणवत्ता ग्रिल, दरवाजा में कमी पर 3526 तथा 9348 रूपये रिकवरी के आदेष खण्ड षिक्षाधिकारी अवर अभियंता एवं निर्माण प्रभारी रामनाथ पांडे दोषी सिद्ध होने पर रिकवरी कराई जा रही। वहीं शाहबाद के प्राथमिक विद्यालय मालागढ़ में एनपीआरसी धर्मेन्द्र पर पूरे कक्ष न बनवाने पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु उनका तब तक वेतन रोकने का निर्देष डीएम की संस्तुति पर बीएसए देवेन्द्र स्वरूप ने दिया है। दोनो षिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in