प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने आज विधान सभा सदन को सूचित किया कि प्रदेश में हो रहे अत्याधिक जल दोहन से लगातार गिर रहे जल-स्तर को रोकने के लिये भूगर्भ जल प्रबंधन, वर्षा जल संचयन व भू-जल रिचार्ज के संबंध में सरकार द्वारा एक समग्र नीति बनाये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।
डा0 धर्मपाल सिंह द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रस्तावित समग्र नीति के आलेख पर शासन के अन्य सभी सम्बंधित विभागों का अभिमत मांगा गया है। अभिमत प्राप्त हो जाने के बाद ही समग्र नीति पर सक्षम स्तर का अनुमोदन प्राप्त कर इसे लागू किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com