उ0 प्र0 राज्य हज समिति के सचिव ने बताया है कि हज-2013 की घोषणा सम्भवतः फरवरी 2013 में की जायेगी। हज यात्रियों की जानकारी तथा हज के लिए उनकी तैयारियों को वक्त से पूरा करने के सरकार से हज कमेटी आंफ इण्डिया द्वारा कुछ जरुरी हिदायते हज यात्रियों की जानकारी तथा उनकी सहूलियत के लिए जारी की गई हैः-
सऊदी अरब की सरकार द्वारा हज पर जानंे के ख्वाहिशमंद हज या़ित्रयों के लिए अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट, जो कम से कम दिनांक 31-3-2014 तक वैद्य हो, अनिवार्य कर दिया गया है। अतः हज यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक हज यात्री यथासम्भव हज-2013 की घोषणा से पहले अपने अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट अवश्य बनवा लें।
हज पर जाने के ख्वाहिशमन्द जिन हजरात के पास पहले से अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट उपलब्ध है, वह देख ले कि उनके पासपोर्ट दिनांक 31-3-2014 तक वैद्य है और उनमे एक दूसरे से मिले हुए कम से कम दो रिक्त पन्ने उपलब्ध है। यह व्यवस्था बच्चों तथा शिशुओं के लिए भी लागू है।
हज के लिए इच्छुक जिन लोगों के पास अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट नही है वह रीजनल पासपोर्ट आफिस में पासपोर्ट के लिए तत्काल आवेदन कर दें और समय से वैद्य अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट जरूर हासिल कर ले ।
अगर उनके अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता दिनांक 31-3-2014 से पहले खत्म हो रही है या पासपोर्टª के सभी पन्ने भर गये है तो ऐसे इच्छुक हज या़त्री भी अपने अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट का नवीनीकरण हज की घोषणा से पूर्व अवश्य करा ले।
इच्छुक हज आवेदकों को निरस्त चैक की प्रति आई0एफ0एस0 कोड सहित हज आवेदन फार्म के साथ लगाना आवश्यक होगा जिससे कि धनराशि वापस करने के कार्य मेे गति आ सके । सचिव उ0प्र0 राज्य हज समिति ने बताया कि यदि इच्छुक हज आवेदक का खाता किसी ऐसे बैंक मे है जहा आई0एफ0एस0 कोड नही है तो ऐसे व्यक्ति अपना खाता ऐसे बैंक में खुलवा लें जहा आई0एफ0एस कोड उपलब्ध हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com