Posted on 25 November 2012 by admin
Posted on 25 November 2012 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा न करने से पूरे सूबे के किसानों में भारी रोष व्याप्त है, जिसके लिए राष्ट्रीय लोकदल के विधायक शीतकालीन सत्र में सरकार को विधान सभा मंें घेरने का काम करेंगे।
उन्होनंे ंप्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करते हुये व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुये कहा कि ट्रान्सफर, पोस्टिंग व शस्त्र लाइसेन्स, के चक्कर में न फंसे बल्कि सड़क पानी बिजली, खाद व अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर जन चेतना रैली निकालें तथा चैधरी साहब की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का काम करें।
श्री जयन्त चैधरी ने सपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा कि किसानों का कर्जा माफ करना भी एक धोखा है, जिस तरीके से प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता न देकर उनके साथ सरासर धोखा किया उसी तरह से प्रदेश के किसानों के साथ सरकार का छलावा है। सरकार अपने घोषणा पत्र को ईमानदारी से लागू करने में विफल है तथा सरकार सभी मुददों पर असफल सिद्ध हो रही है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है।
उन्होेंने गेहूँ के समर्थन मूल्य की घोषणा न करने के लिए भारत सरकार के कृषि मंत्री से सम्पर्क कर जल्दी से जल्दी गेहँू का समर्थन मूल्य घोषित करने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल को संसद में पेश किया जिसकी पूरे देश मंें चर्चा का विषय है। उन्होंने प्रदेश के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सदस्यता अभियान को पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर चलायें, जिससे चैधरी चरण सिंह की नीतियों और कार्यक्रमों के साथ दलितों अकलियतों, मजदूरों किसानों, पिछड़ों व अन्य वर्गों को जोेड़ा जाये।
प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि 1 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक सदस्यता अभियान बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चलाया जायेगा। 23 दिसम्बर को श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में मनाया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा तभी राष्ट्रीय लोकदल आमजन की पार्टी बनेगी।
इस मौके पर स्व0 रामआसरे वर्मा पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष की पुत्री डा0 मीना वर्मा, रायबरेली से ए0के0 शर्मा, सुल्तानपुर से राजनारायन तिवारी, कुशीनगर से विवेका नन्द पाण्डेय, हिन्द मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश महासचिव, राकेश मनी पाण्डेय, प्रतापगढ से मो0 जीमल तथा अन्य जनपदों से भारी संख्या में आये कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थकों के साथ जयन्त चैधरी के हाथों से सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर विधान मण्डल दल के नेता, विधायक ठा0 दलबीर सिंह, वीरपाल राठी, पूरन प्रकाश, त्रिलोकीराम दिवाकर, भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, पं0 सुदेश शर्मा, तथा पूर्व विधायकों में सच्चिदानंद गुप्त, रामबाबू शास्त्री, जाहिद हुसैन अंसारी, चैधरी सत्पाल, धर्म सिंह बालियान, चैधरी सुखबीर सिंह, श्रीमती मिथिलेष पाल व प्रदेश पदाधिकारियों, मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार ंिसंह मुन्ना, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राममेहर सिंह, बुन्देलखण्ड के अध्यक्ष वीरेन्द्र साक्षी, युवा रालोद के अध्यक्ष आरिफ महमूद, छात्रसभा के अध्यक्ष शशांक सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना, अनिल दुबे, डा0 के0के0 त्रिपाठी, डा0 सुरेश यादव, वसीम हैदर, चन्द्रबली यादव, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ला,, एम0ए0 आरिफ, रामलखन यादव, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी संजय बाल्मीकि, टी0पी0 मिश्र, डा0 मधू सिंह, शकुन्तला कुरील, पुष्पा कुंवर, किरन सिंह, रमावती तिवारी, अनीता यावव, लक्ष्मी गौतम, वसुधा सिंह, साधना चैधरी किरन, सिंह,जोनल अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों, फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियेा व अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया तथा जयन्त चैधरी के हाथों से सदस्यता ग्रहण की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने अराजक तत्वों के सपाईकरण पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आज लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अराजक तत्व सपा का झण्ड़ा, लक्ष्य 2014 का स्टिकर तथा हूटर लगाकर आतंक के वातावरण का निर्माण कर रहे है। प्रदेश की जनता पर गुण्ड़ागर्दी का भय फैल रहा है तथा पुलिस और प्रशासन मजबूर होकर तमाशबीन बनी हुई है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि हूटर और नेमप्लेट लगाना मोटर व्हीकल एक्ट में भी प्रतिबंधित है तथा माननीय उच्च न्यायालय ने भी पिछली सपा सरकार को फटकार लगाई थी। इस बार भी हाल वहीं है। अनेक बार सरकार कई मामलों में माननीय उच्च न्यायालय के फटकार के बाद आप अपने निर्णयों को बदलने को मजबूर हुई। डा0 मिश्र ने प्रश्न किया कि माननीय उच्च न्यायालय की फटकार से ही इस मामले पर सपाईयों की अराजकता पर रोक लगाई जा सकेगी। सपाईयों ने सरकारी कार्यालयों, अधिकारियों तथा शिक्षा संस्थानों को भी अपनी जद में ले लिया है। डा0 मिश्र ने कहा कि सरकार आम जनता से पूरी तरह दूर होती जा रही है।
डा0 मिश्र ने कहा कि मात्र सात-आठ महीनो के सपा शासन में हत्या, बलात्कार, अपहरण तथा डकैती के रिकार्ड कायम हो रहे है, जन विरोधी निर्णय लिए जा रहे है तथा लोकतन्त्र का अपहरण हो रहा है। प्रदेश की जनता भयाक्रंत है और पुलिस प्रशासन महत्वहीन हो गया है। पुलिस प्रशासन का काम केवल सपाईयों की अराजक गतिविधियों का संरक्षण भर रह गया है। डा0 मिश्र ने आगाह किया कि यदि यही हालात रहे तो डग्गामार वाहनो पर भी सपाई झण्डा, हूटर और स्टिकर लगाकर कानून की धज्जियाँ उड़ाते दिखेंगे। डा0 मिश्र ने मांग की कि सरकार तत्काल मिशन 2014 के स्टिकर व झण्ड़े बन्द कराये ताकि प्रशासन तथा जनता अपराधी व दबंग प्रवृत्ति के लोगों के दबाव से मुक्त हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सूचना प्रौद्योगिक इकाइयों आदि द्वारा प्राप्त की गई स्टाम्प शुल्क में छूट से सम्बन्धित शर्ताे का उल्लंघन करने वाली इकाइयों की बैंक गारंटी को भुनाकर जमा कराने के निर्देश दिए। शासन की नई औद्योगिक नीति के अन्तर्गत बैंक गारंटी महानिरीक्षक निबन्धन के नाम लिए जाने के प्राविधानों का अक्षरशः पालन किया जाए। शर्तों का उल्लंघन करने वाली नोएडा व ग्रेटर नोएडा की 154 इकाइयों की बैंक गारण्टी को भुनाकर विभागीय लेखा शीर्षक में जमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति से प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को अवश्य अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में बैंक गारण्टी नहीं ली गई है, उनको चिन्हित करके सम्बन्धित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दण्डित किया जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्टाम्प रजिस्ट्रेशन से राजस्व प्राप्ति के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विभिन्न भूखण्डों व बहुमंजिला भवनों के आवंटन के 6 माह की अवधि में एग्रीमेन्ट टू लीज अभियान चलाकर पंजीकृत कराने के निर्देश भी देते हुए कहा कि आगे किसी प्रकार के विस्तार की अनुमति न दी जाए। उन्होंने उप पट्टा विलेखों के निष्पादन में उत्पन्न समस्याओं के कारण बाधित स्टाम्प राजस्व की प्राप्ति के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि ऐसे विशिष्ट प्रकरणों के सम्बन्ध में विभाग टिप्पणी प्रस्तुत करें ताकि सुविचारित निर्णय लिया जा सके। इसी प्रकार द्वितीय व तृतीय एवं अन्य परिवर्तनीय मुख्तारनामों के आधार हस्तान्तरण की अनुमति के सम्बन्ध में विशिष्ट प्रकरणों के सम्बन्ध में विभाग द्वारा टिप्पणी प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए।
श्री उस्मानी ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखण्डों की यथा संशोधित हस्तान्तरण नीति के समान नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड में प्रस्ताव रखकर आगामी 15 दिसम्बर तक संशोधित हस्तान्तरण नीति का अनुमोदन कराकर अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा किश्तों पर आवंटित फ्लैटों एवं ड्यूप्लेक्स की रजिस्ट्री के उपरान्त अनुमति जारी किये जाने के सम्बन्ध में यह निर्देश दिए कि आगामी 15 दिसम्बर तक प्राधिकरण यह कार्य पूर्ण कर ले। उन्होंने सहकारी एवं अन्य आवासीय समितियों के मूल सदस्यों के अन्य अन्तरिती सदस्यों के पक्ष में उप पट्टा विलेखों का निष्पादन कराये जाने के सम्बन्ध में तत्काल विभाग द्वारा टिप्पणी प्रस्तुत कर निर्णय लिए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि ब्लड रिलेशन के अन्तर्गत हस्तान्तरण शुल्क से मुक्त हस्तान्तरण विलेखों की रजिस्ट्री कराये जाने के सम्बन्ध में 15 दिसम्बर, 2012 तक प्राधिकरण सुविचारित निर्णय ले ले। नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में औद्योगिक सम्पत्तियों के किरायेनामों की अनिवार्य रजिस्ट्री के सम्बन्ध में 15 दिसम्बर, 2012 तक प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखकर इसका निर्णय करा लिया जाए। उप पट्टों के अनुबन्ध पत्रों की अनिवार्य रजिस्ट्री कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा अपेक्षा की गई कि यह कार्य 15 दिसम्बर, 2012 तक पूर्ण करके अवगत कराया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, श्री बी0एम0 मीना, आयुक्त, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, श्री आलोक कुमार, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री एम0के0एस0 सुन्दरम् सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को कल 25 नवम्बर को साधु टी. एल. वासवानी के जन्म दिवस पर प्रदेष में संचालित सभी पषुवधषालाओं एवं गोष्त की दुकानों को बन्द रखे जाने के आदेष दिये हंै।
इस संबंध में समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को भेजे गये एक षासनादेष में प्रदेष के प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार ने कहा है कि इस आदेष का प्रदेष में कड़ाई से अनुपालन सुनिष्चित कराया जाय।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी षासनादेषों के अनुरुप इस बार भी महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गाँधी जयंती तथा षिवरात्रि महापर्व की ही भांति साधु टी. एल. वासवानी के जन्मदिवस पर प्रदेष की समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पषुवधषालाओं एवं गोष्त बेचने वाली दुकानों को बन्द रखने के आदेष दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक कल्याण, हज व नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खाँ ने वर्ष 2013 में हज करने के इच्छुक लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों के पास अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट नही है वे हज-2013 की घोषणा होने से पहले रीजनल पासपोर्ट आफिस में आवेदन कर इसे बनवा लें। अब हज यात्रा के लिये अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट है वे यह सुनिष्चित कर लंे कि उनका पासपोर्ट 31 मार्च 2014 तक वैध है या नहीं और उसमें एक दूसरे से जुड़े हुये कम से दो रिक्त पन्ने उपलब्ध होने चाहिए। अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की यह व्यवस्था बच्चों व षिषुओं पर भी लागू होगी। यदि पासपोर्ट की वैधता 31 मार्च 2014 से पहले समाप्त हो रही है या फिर उसके सभी पन्ने भर गये हैं तो ऐसी दषा में हज-2013 की घोषणा होने से पहले इस अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट का नवीनीकरण अवष्य करा लिया जाये।
श्री आजम खाँ ने इच्छुक हज यात्रियों का यह भी हिदायत दी है कि यदि उनका खाता किसी ऐसे बैंक में है जहाॅ आई. एफ. एस. कोड नहीं है तो वह पहले से ही अपना खाता किसी ऐसे बैंक में खुलवा लंे जहाँ पर यह कोड उपलब्ध हो। ऐसा करना जरुरी है क्यांेकि इच्छुक हज आवेदकांें को निरस्त चेक की प्रति आई. एफ. एस. कोड सहित हज आवेदन फार्म मेें लगाना होगा। ऐसा करने से धनराषि वापस करने के कार्य में तेजी आयेगी। उन्होने प्रदेष से वर्ष-2013 मेें हज पर जाने के इच्छुक लोगों से कहा है कि इन तैयारियों को पहले से ही पूरा कर लेने से उन्हे हज-2013 की घोषणा होने पर आवेदन करने में सुविधा होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के प्रख्यात विद्यालयों की छात्र टीमों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव कल दिनाँक 25 नवम्बर से
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क
अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने आज ईरान, नेपाल, श्रीलंका व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ पहुँचने पर यह प्रतिभागी छात्र काफी प्रसन्नचित्त व उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से यह काफी प्रभावित दिखे। आज लखनऊ पधारने वाली इन छात्र टीमों में शाहिद माहडवी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, ईरान, चिल्ड्रेन्स आर्ट सर्किल, श्रीलंका, मालपी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल एवं सुवर्णभूमि विद्यालय, नेपाल की छात्र टीमें प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आज देर शाम व कल प्रातः तक देश-विदेश की कई अन्य छात्र टीमों के लखनऊ पहुँचने की संभावना है।
श्री शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से गद्गद् इन छात्रों ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम यहाँ प्रतिस्पर्धा के लिए तो आये ही हैं साथ ही विश्व स्तर पर एक-दूसरे की संस्कृति, सभ्यता व विचारों का आदान-प्रदान भी सम्भव हो सकेगा। यहाँ से लौटने पर हम इस देश की संस्कृति, सभ्यता व विश्व बन्धुत्व की भावना का सन्देश पूरे विश्व में फैलाना चाहेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि आज देश के विभिन्न प्रान्तों की अनेक छात्र टीमों का भी आगमन हुआ जिनका लखनऊ पधारने पर भारतीय परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत हुआ।
श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ का आयोजन 25 से 28 नवम्बर 2012 तक
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें श्रीलंका, ईरान, नेपाल व भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि कल 25 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न होगा। इस अवसर पर श्री पी.वी. जगन मोहन, आई.ए.एस., हाउसिंग कमिश्नर मुख्य अतिथि होंगे तथापि देश-विदेश से पधारे बाल वैज्ञानिकों के सम्मान में विद्यालय के छात्र रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र फ्रेम्ड, रेटोरिक बार्ड, पाॅप आर्ट, रेन्डेजुअस विज-ए-विज, फुटलूज, टच माई शैडो, मैरी क्वैरीज, ए जीरो कार्बन सिटी कैम्पेन, रेडियो प्लेराइटिंग आदि रोचक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन करेंगे। यह सभी प्रतियोगिताएं प्राइमरी व जूनियर वर्गो में आयोजित की जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान प्रांगण में दिनांकः 23-24 नवम्बर, 12 को दो दिवसीय ‘‘किसान विज्ञान संगम-2012’’ के अवसर पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी में कृभको स्टाल का उद्घाटन माननीय कुलपति कृषि विश्वविद्यालय, नैनी (एस0एच0आई0ए0टी0एस0), डाॅ0 आर0बी0 लाल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर निदेशक गन्ना अनुसंधान संस्थान डाॅ0 एस0 सोलोमन के साथ डाॅ0 जे0के0 जेना, निदेशक मत्स्य (एन0बी0आर0आई0) और निदेशक मैन्गो रिसर्च इन्स्टीट्यूट डाॅ0 रविशंकर ने कृभको स्टाल का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कृभको, उ0प्र0 के उपमहाप्रबन्धक डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह एवं प्रबन्धक विपणन डाॅ0 अशोक परिहार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कृभको के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को कृभको के उ0प्र0 में होने वाले विभन्न क्रियाकलापों और कृषक हितार्थ सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि उर्वरक वितरण के साथ-साथ कृभको के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक किस प्रकार गाँव-गाँव किसानों के बीच जाकर उनके खेतों पर फसल प्रदर्शन, प्रक्षेत्र दिवस, सामूहिक परिचर्चा, प्रशिक्षण, फसल विचार गोष्ठी, किसान सभायें, निःशुल्क मृदापरीक्षण, पेयजल/सिंचाई व्यवस्था, सहकारिता सम्मेलन, डीलर्स गोष्ठी, कम्पोस्ट एवं जैव उर्वरक प्रोत्साहनात्मक कार्यक्रम, किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनियां और कृषक भारतीय सेवा केन्द्रों इत्यादि के माध्यम से नवीनतम आधुनिक कृषि वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी किसानों को सीधे उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उनकी पैदावार बढ़ने के साथ-साथ उनका जीवन स्तर भी ऊँचा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कृभको देश और प्रदेश दोनों में ही उर्वरक वितरण के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आगे बताया कि रसायनिक उर्वरकों और लगभग सभी प्रमुख फसलों के बीजों के साथ-साथ अब कृभको जैव उर्वरक, तरल जैव उर्वरक, कृभको कम्पोस्ट और विभिन्न फसलों के संकर तथा संशोधित बीज किसानों को लगातार उपलब्ध करा रही है।
मुख्य अतिथिगण एवं समस्त कृषि वैज्ञानिक एवं आगुन्तकों ने कृभको की कृषि सेवाओं की प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी में भारी संख्या में आये सभी किसानों को कृभको स्टाल से सभी फसलों के कृषि साहित्य निःशुल्क उपलब्ध कराये गये और तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी, जिसकी सभी ने सराहना की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
भारतीय किसान यूनियन बैनर के तले एवं काग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर मे धरना प्रदर्शन करके जोरदार प्रदर्शन किया गया। दोनो पार्टियो ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट एवं नायव तहसील सदर को ज्ञापन दिया एवं बताया जिले का किसान धान औने पौने दामो मे बेच रहा है, किसान को गन्ने की लागत का सही मूल्य नही मिल रहा। भाकियू के जिलाध्यक्ष राजकरन सिंह ने कहा कि निजी क्रय दुकानो को तुरन्त बन्द कराया जाये, किसान अपना धान 800 से 900 रू0 बेचने को मजबूर हो गया है। किसान को 20 घण्टे बिजली दी जाये, काग्रेस जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश से लखनऊ के नेताओ ने गन्ना मूल्य बढ़ाये जाने, कीटनाशक दवाओं खाद बीज उपलब्ध करावाना एवं सम्पूर्ण कर्ज माफी करने की शासन से मांग की इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह के साथ तमाम काग्रेस जन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
जनपद में बिजली चोरी को रोकने के लिये एरियर बेन्च कन्डेक्टर के साथ स्टील आम्र्ड भी लगाया जायेगा। विभाग के वायरो से छेड़खानी करने वालो के लिये यह थेप्ट प्लान शामिल किया गया है। शायद जनपद मे बिजली चोरी को जो काफी हानि हो रही है, बचाया जा सकें। इसी लिये बिजली ट्रान्सफारमरो मे जो शहर मे लगभग 310 है, उनमे सिमकार्ड लगाकर बिजली की खपत कर निगरानी भी रखी जा रही है। जो कम्प्यूटर की एक क्लिक पर ट्रेस करके बिजली चोरी पर नजर रखी जा सकें। इसके लिये सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा गली मोहल्ले मे 180 किमी0 एरियर बेन्च कन्डेक्टर डाले जायेगे ताकि कटिया मे लगाम लग सकें। और उपभोक्ता छेड़खानी न कर पायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com