सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के प्रख्यात विद्यालयों की छात्र टीमों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव कल दिनाँक 25 नवम्बर से
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क
अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने आज ईरान, नेपाल, श्रीलंका व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ पहुँचने पर यह प्रतिभागी छात्र काफी प्रसन्नचित्त व उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से यह काफी प्रभावित दिखे। आज लखनऊ पधारने वाली इन छात्र टीमों में शाहिद माहडवी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, ईरान, चिल्ड्रेन्स आर्ट सर्किल, श्रीलंका, मालपी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल एवं सुवर्णभूमि विद्यालय, नेपाल की छात्र टीमें प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आज देर शाम व कल प्रातः तक देश-विदेश की कई अन्य छात्र टीमों के लखनऊ पहुँचने की संभावना है।
श्री शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से गद्गद् इन छात्रों ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम यहाँ प्रतिस्पर्धा के लिए तो आये ही हैं साथ ही विश्व स्तर पर एक-दूसरे की संस्कृति, सभ्यता व विचारों का आदान-प्रदान भी सम्भव हो सकेगा। यहाँ से लौटने पर हम इस देश की संस्कृति, सभ्यता व विश्व बन्धुत्व की भावना का सन्देश पूरे विश्व में फैलाना चाहेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि आज देश के विभिन्न प्रान्तों की अनेक छात्र टीमों का भी आगमन हुआ जिनका लखनऊ पधारने पर भारतीय परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत हुआ।
श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ का आयोजन 25 से 28 नवम्बर 2012 तक
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें श्रीलंका, ईरान, नेपाल व भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि कल 25 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न होगा। इस अवसर पर श्री पी.वी. जगन मोहन, आई.ए.एस., हाउसिंग कमिश्नर मुख्य अतिथि होंगे तथापि देश-विदेश से पधारे बाल वैज्ञानिकों के सम्मान में विद्यालय के छात्र रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र फ्रेम्ड, रेटोरिक बार्ड, पाॅप आर्ट, रेन्डेजुअस विज-ए-विज, फुटलूज, टच माई शैडो, मैरी क्वैरीज, ए जीरो कार्बन सिटी कैम्पेन, रेडियो प्लेराइटिंग आदि रोचक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन करेंगे। यह सभी प्रतियोगिताएं प्राइमरी व जूनियर वर्गो में आयोजित की जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com