भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान प्रांगण में दिनांकः 23-24 नवम्बर, 12 को दो दिवसीय ‘‘किसान विज्ञान संगम-2012’’ के अवसर पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी में कृभको स्टाल का उद्घाटन माननीय कुलपति कृषि विश्वविद्यालय, नैनी (एस0एच0आई0ए0टी0एस0), डाॅ0 आर0बी0 लाल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर निदेशक गन्ना अनुसंधान संस्थान डाॅ0 एस0 सोलोमन के साथ डाॅ0 जे0के0 जेना, निदेशक मत्स्य (एन0बी0आर0आई0) और निदेशक मैन्गो रिसर्च इन्स्टीट्यूट डाॅ0 रविशंकर ने कृभको स्टाल का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कृभको, उ0प्र0 के उपमहाप्रबन्धक डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह एवं प्रबन्धक विपणन डाॅ0 अशोक परिहार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कृभको के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को कृभको के उ0प्र0 में होने वाले विभन्न क्रियाकलापों और कृषक हितार्थ सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि उर्वरक वितरण के साथ-साथ कृभको के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक किस प्रकार गाँव-गाँव किसानों के बीच जाकर उनके खेतों पर फसल प्रदर्शन, प्रक्षेत्र दिवस, सामूहिक परिचर्चा, प्रशिक्षण, फसल विचार गोष्ठी, किसान सभायें, निःशुल्क मृदापरीक्षण, पेयजल/सिंचाई व्यवस्था, सहकारिता सम्मेलन, डीलर्स गोष्ठी, कम्पोस्ट एवं जैव उर्वरक प्रोत्साहनात्मक कार्यक्रम, किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनियां और कृषक भारतीय सेवा केन्द्रों इत्यादि के माध्यम से नवीनतम आधुनिक कृषि वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी किसानों को सीधे उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उनकी पैदावार बढ़ने के साथ-साथ उनका जीवन स्तर भी ऊँचा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कृभको देश और प्रदेश दोनों में ही उर्वरक वितरण के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आगे बताया कि रसायनिक उर्वरकों और लगभग सभी प्रमुख फसलों के बीजों के साथ-साथ अब कृभको जैव उर्वरक, तरल जैव उर्वरक, कृभको कम्पोस्ट और विभिन्न फसलों के संकर तथा संशोधित बीज किसानों को लगातार उपलब्ध करा रही है।
मुख्य अतिथिगण एवं समस्त कृषि वैज्ञानिक एवं आगुन्तकों ने कृभको की कृषि सेवाओं की प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी में भारी संख्या में आये सभी किसानों को कृभको स्टाल से सभी फसलों के कृषि साहित्य निःशुल्क उपलब्ध कराये गये और तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी, जिसकी सभी ने सराहना की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com