Posted on 21 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वृक्षों की अवैध कटान पर गम्भीर रुख अपनाते हुए नानपारा बहराइच के तत्कालीन उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री बिन्दु गोपाल उपाध्याय को निलम्बित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकरण में तत्कालीन क्षेत्रीय वनाधिकारी रुपईडीहा रेंज श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, करियागांव बीट के तत्कालीन सेक्शन प्रभारी वन दरोगा श्री महेश कुमार तथा करियागांव बीट के तत्कालीन वन रक्षक श्री अशोक कुमार सिंह को भी निलम्बित किया गया है। करियागांव बीट के एक अन्य तत्कालीन वन रक्षक श्री नवल किशोर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। मामले में बहराइच के तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ0 राम खेलावन सिंह की संलिप्तता भी पाई गई, जो एक अन्य प्रकरण में भी दोषी पाए जाने पर पूर्व में मई, 2012 में निलम्बित कर दिए गए थे।
ज्ञातव्य है कि बहराइच वन प्रभाग की रुपईडीहा रेंज की करियागांव बीट के मस्जिदिया में वृक्षों की अवैध कटान की स्थलीय जांच प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, बाराबंकी के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय काॅम्बिंग टीम से कराई गई। स्थलीय जांच में विभिन्न प्रजातियों के कुल 269 वृक्षों की कटान पाई गई, जिनका विभागीय अनुसूचित दर से मूल्य 20 लाख 40 हजार 530 रुपए है। इस जांच के क्रम में श्री बिन्दु गोपाल उपाध्याय के अतिरिक्त तत्कालीन क्षेत्रीय वनाधिकारी रुपईडीहा रेंज (वर्तमान में मथुरा वन प्रभाग के गोवर्धन रेंज में तैनात) श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, करियागांव बीट के तत्कालीन सेक्शन प्रभारी वन दरोगा श्री महेश कुमार तथा करियागांव बीट के तत्कालीन वन रक्षक श्री अशोक कुमार सिंह को भी निलम्बित किया गया है। इसके अलावा करियागांव बीट के एक अन्य तत्कालीन वन रक्षक श्री नवल किशोर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह भी ज्ञातव्य है कि शिकायतों की प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया कि श्री उपाध्याय ने उप प्रभागीय वनाधिकारी, नानपारा बहराइच के पद पर तैनाती के दौरान न तो वृक्षों की अवैध कटान की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी और न ही अवैध कटान को रोकने के लिए कोई सार्थक प्रयास ही किया। इस प्रकार उन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती। निलम्बन अवधि में श्री उपाध्याय प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। प्रकरण की सघन जांच के लिए मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मण्डल श्री आर0आर0 जमुआर को नामित किया गया है। वर्तमान में श्री बिन्दु गोपाल उपाध्याय बलरामपुर, गोण्डा वन प्रभाग में उप प्रभागीय वनाधिकारी के पद पर तैनात है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कृत-संकल्प है। इसी क्रम में लघु सिंचाई विभाग द्वारा आगामी 5 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 19.20 लाख हेक्टेयर शुद्ध असिंचित क्षेत्र को सिंचित करने की वृहद योजना तैयार की गई है।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार निःशुल्क बोरिंग योजना में जल के अपव्यय को रोकने हेतु जल वितरण के लिए एच.डी.पी.ई. पाइप सिंचाई सिस्टम के लिए अधिकतम 3000.00 रुपये के अतिरिक्त अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा गहरी बोरिंग व मध्यम गहरी बोरिंग योजना में निर्मित नलकूपों के ऊर्जीकरण हेतु विद्युत नियामक आयोग द्वारा समय-समय पर निर्धारित अनुदान पृथक से दिये जाने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में यह अनुदान 0.68 लाख रुपये है। अनुदान की यह राशि आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 से लघु सिंचाई विभाग को उपलब्ध करायी जायेगी तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा कृषकों की बोरिंग होने के उपरान्त ऊर्जीकरण हेतु कृषक के नाम सहित उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन को उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही गहरे एवं मध्यम गहरे नलकूपों में बोरिंग हैण्ड ओवर होने के उपरान्त छः माह के अन्दर बोरिंग फेल होने की दशा में पुनः बोरिंग कराये जाने की व्यवस्था भी की गई है।
गहरे नलकूपों की योजना में जल के अपव्यय को रोकने हेतु वर्तमान में अनुमन्य अनुदान के अतिरिक्त जल वितरण के लिए एच.डी.पी.ई. सिंचाई सिस्टम की स्थापना हेतु अधिकतम 10000.00 रुपये के अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार सामूहिक नलकूपों के निर्माण हेतु नये स्वरूप में डा0 राममनोहर लोहिया सामुदायिक नलकूप योजना नामक नयी योजना स्वीकृत की गई है जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य समूहों को नलकूप निर्माण हेतु अधिकतम 5.00 लाख रुपये तथा सामान्य श्रेणी बाहुल्य समूहों को अधिकतम 3.92 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा। इस अनुदान में नलकूप निर्माण, जल वितरण प्रणाली तथा नलकूप के ऊर्जीकरण हेतु पृथक-पृथक अनुदान की व्यवस्था है। ऊर्जीकरण हेतु विद्युत नियामक आयोग द्वारा समय-समय पर निर्धारित अनुदान देय होगा तथा वर्ष 2013-14 से ऊर्जीकरण हेतु अनुदान की राशि लघु सिंचाई विभाग को उपलब्ध करायी जायेगी एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा समूह बोरिंग होने के उपरान्त ऊर्जीकरण हेतु धनराशि समूह के नाम सहित उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन को उपलब्ध करायी जायेगी।
सतही जल संसाधनों के उपयोग हेतु पम्पसेट देने की योजना के अन्तर्गत पम्पसेट क्रय हेतु सभी श्रेणी के कृषकों हेतु वर्तमान में अनुमन्य अनुदान 3000.00 रुपये को संशोधित कर निःशुल्क बोरिंग योजना के पैटर्न पर सामान्य श्रेणी के लघु कृषक को अधिकतम 4500.00 रुपये सीमान्त कृषक को अधिकतम 6000.00 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लघु एवं सीमान्त कृषक को अधिकतम 9000.00 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 November 2012 by admin
थाना सोनौली पर श्री बेंती यादव, निवासी ग्राम शेखफरेंदा, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज ने सूचना दी कि इनके रिश्तेदार अर्जुन एवं भरत यादव पुत्रगण वासुदेव यादव, निवासी ग्राम शेखफरेंदा, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज जो नेपाल से घर लौट रहे थे। गांव के पास पुरानी रंजिश को लेकर उन्हीं के गांव के सत्तार आदि 12 लोगों ने गोली मारकर उक्त दोनों की हत्या कर दी।
इस संबंध में थाना सोनौली पर अभियोग पंजीकृत कर तत्परता से कार्यवाही करते हुये नामजद अभियुक्तों में से जफ्फार को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 November 2012 by admin
थाना छपरौली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम तिलवाडा की रजवाहे की पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों 1. पवन त्यागी निवासी ग्राम ओढापुर चैबली थाना छपरौली जिला बागपत 2. गिरीष उर्फ छोटू निवासी हरीराजपुर थाना सडपुरा जिला एटा हालपता निवासी ग्राम व थाना दोघट को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अग्नेयास्त्र व लूट के 20510 रूपये नकद, सिम कार्ड, रिचार्ज कूपन व अन्य व्यक्तियों की आई0डी0 बरामद हुयी।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने कई लूट/चोरी की घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया है। इस संबंध में थाना छपरौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 November 2012 by admin
थाना बिसरख पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गौर सिटी के पास से मुठभेड़ के उपरान्त 04 अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरों 1.मो0शाहिद, निवासी मुस्लिम मोहल्ला, थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर, 2.आस मोहम्मद, निवासी ग्राम चन्देरू, थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर 3.मनोज उर्फ बाबा, निवासी ग्राम पल्लूपुरा, थाना रघूपुरा, जनपद गौतमबुद्धनगर व 4.शकील, निवासी गली नं0-7, राजीव कालोनी, थाना साहिबाबाद, जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी की 03 सैन्ट्रो कार, 01 बुलेरो, 02 मारूति कार व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुये।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो माल लदे वाहनों के ड्राईवरों को बन्धक बनाकर उन्हें किसी सूनसान स्थान पर छोड़कर ट्रक के माल को कबाडि़यों को बेंचकर ट्रक को खाली जगह पर छोड़ देता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व दिल्ली के विभिन्न थानों पर लगभग एक दर्जन आपराधिक अभियोग पंजीकृत है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 November 2012 by admin
श्री अम्बरीष चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह में अनाधिकृत रूप से वाहनों पर लगे हूटर/सायरन/प्रेशर हार्न/लाल-नीली बत्ती को उतरवाना तथा चालान, वाहनों के शीशों पर अवैध रूप से लगी फिल्मों को हटवाने, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के पेपर्स की चेकिंग किये जाने तथा यातायात नियमों/संकेतों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुुसार चालान किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपेक्षानुसार श्री ए0के0डी0 द्विवेदी, अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, यातायात, उ0प्र0 द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम सप्ताह में चलाये गये अभियान के आशाजनक परिणाम प्राप्त हुये हैं।
प्रदेश में वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगी लाल व नीली फ्लैसर बत्ती के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 240 वाहनों की बत्तियाॅ हटायी गयी। जिसमें सबसे अधिक बरेली परिक्षेत्र में 40 वाहनों की बत्तियाॅ हटायी गयी। इसी प्रकार वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे 525 हूटर हटाये गये जिनमें सबसे अधिक सहारनपुर परिक्षेत्र में 84 हूटर हटाये गये। वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे साइरन प्रेसर हार्न के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1950 साइरन/प्रेसर हार्न हटाये गये जिनमें मेरठ परिक्षेत्र में 302 साइरन/प्रेसर हार्न हटाये गये। वाहनों के शीशों पर अवैध रूप से लगी 2981 फिल्में हटायी गयीं। जिनमें सर्वाधिक 773 फिल्में मेरठ परिक्षेत्र में हटायी गयी।
बिना डी0एल0 के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 13231 चालान किये गये। जिसमें सबसे अधिक मामले लखनऊ परिक्षेत्र में 2101 चालान किये गये। बिना कागजात के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5576 वाहनों के चालान किये गये जिनमें सर्वाधिक मामले 944 लखनऊ परिक्षेत्र के हैं। इसी प्रकार यातायात नियमों/संकेतों का उल्लंघन करने वाले 26340 वाहनों के चालान किये गये जिनमें सबसे अधिक मामले 5203 मेरठ परिक्षेत्र के हैं।
इस दौरान चालान किये गये वाहनों से 59,47,550 रूपये शमन शुल्क के रूप में वसूल किये गये। जिसमें सबसे अधिक धनराशि 6,77,900 रूपये आगरा परिक्षेत्र से शमन शुल्क के रूप में वसूल किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 November 2012 by admin
प्रदेष के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेष के ग्रामीण इलाकों में राजस्थान की तर्ज पर हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देकर ज्यादा से ज्यादा विदेषी पर्यटकों को आकर्षित किया जाये, जिससे राजस्व की प्राप्ति एवं रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, अतः पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर विकसित की जाये।
कृषि उत्पादन आयुक्त पर्यटन विभाग की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देंष दिये है कि राजस्व विभाग से परामर्ष कर हेरिटेज सम्पत्तियों को अधिग्रहीत करके वहाॅं पर्यटन की अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जायें। पर्यटकों के लिए सुगम आवागमन, होटल, रिसार्ट्स तथा सुरक्षा मानकों को पी0 पी0 पी0 माॅडल पर प्रोत्साहित किया जाये, जिससे पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेष में बुद्ध सर्किट, वाइल्ड-लाइफ, धार्मिक पर्यटन से संबंधित क्षेत्र है, जिन्हें चार लेन मार्गों से जोड़ा जाये और पर्यटन स्थलों में चैबीस घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जाय, उन्होंने पावर ग्रिड से विद्युत उपलब्धता न होने पर पर्यटक स्थलों पर जनरेटर से विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने के निर्देंष दिये। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर स्वतंत्र फीडर की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि आपूर्ति के लिए निर्धारित घण्टों में स्थानीय कारणों से विद्युत उपलब्धता भंग न हो। उन्होंने लखनऊ के आस-पास के पर्यटन स्थलों को महत्वपूर्ण मानते हुए विकसित करने के निर्देंष दिये है तथा राज्य सरकार से हर संभव मद्द दिलाने का आष्वासन भी दिया है।
बैठक में सचिव, पर्यटन विभाग श्री मनोज कुमार सिंह, विषेष सचिव, पर्यटन श्री आर0 पी0 गोस्वामी, विष्व बैंक का प्रतिनिधिमण्डल तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 November 2012 by admin
कंाग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में तृणमूल- कंाग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप चैधरी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर अपने लगभग 400-500 समर्थकों के साथ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइंनिग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ल ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर इतनी भारी संख्या में युवा, महिलाएं एवं टीएमसी के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं, इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में काफी लाभ मिलेगा। उन्होने सदस्यता ग्रहण कर रहे श्री अनूप चैधरी एवं उनके साथियों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
शामिल होने के मौके पर श्री अनूप चैधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री ममता बनर्जी यूपीए की सदस्य रही हैं लेकिन कभी भी उन्होने गठबंधन धर्म का कभी भी पालन नहीं किया है। इतना ही नहीं एफडीआई को लागू करने को लेकर जिस तरह के तेवर उनके द्वारा दिखाये गये उससे आहत होकर मैं व मेरे साथी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं, क्योंकि देश में मा0 सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में यूपीए गठबंधन ही आम आदमी के हितों के लिए कार्यरत है।
इस मौके पर श्री चैधरी के साथ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, महिला शाखा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अन्जू श्रीवास्तव, तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारीगण श्री प्रेम चन्द्रा, श्री शिव शंकर पटेल, श्री आशीष शुक्ला, श्री पन्ना लाल रावत, श्री शिवचरन वर्मा, श्री बी0डी0 अनिल, श्री निलेश श्रीवास्तव, श्री प्रमोद त्यागी, श्री सुनील भदौरिया, श्री सुरेश पाण्डेय, श्री अमित बग्गा, श्री एस0 खान एवं श्री दिनेश चन्द्र कश्यप, श्री अनिल कुमार गौतम, श्री कमलेश कुमार, श्री तारा चन्द्र, श्री बालकराम वर्मा, श्री अटल सिंह, श्री सुनील सिंह देव, श्री रवि कुमार सहित सैंकड़ों पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेयी, लखनऊ जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिराज वली खां‘शान’, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री प्रमोद सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने प्रदेश मंे भण्डारण की कमी को दूर करने हेतु राज्य खाद्यान्न भण्डारण नीति का प्रारूप एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दो माह के पी0डी0एस0 आवंटन के बफर भण्डारण हेतु अतिरिक्त क्षमता के त्वरित सृजन हेतु राज्य बफर भण्डारण योजना प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ऐसी संस्थाओं, जिनके पास पर्याप्त भूमि है, में भण्डारण हेतु नियमानुसार शर्ताें पर भण्डारण गोदामों को बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में भण्डारण की कतई कोई समस्या न आने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पर्याप्त भण्डारण गोदामों को बनाने हेतु निजी संस्थाओं को भी नियमानुसार शर्ताें पर प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक योजना बनाई जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य खाद्यान्न भण्डारण नीति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य पी0डी0एस0 बफर भण्डारण योजना के अन्तर्गत ब्लाक स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर गोदाम स्थलों को चिन्हित कर भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि बफर गोदाम भण्डारण हेतु खाद्य विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के स्टाफ की आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि राज्य खाद्यान्न भण्डारण गारण्टी योजना भारत सरकार के एफ0सी0आई0 के पी0इ0जी के तर्ज पर बनायी जाय । उन्होने कहा कि भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत चलाए जा रहे ग्रामीण भण्डारण योजना एवं आर0आई0डी0एफ0 के अन्तर्गत निजी सहभागियों के माध्यम से गोदामों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाए। राज्य मण्डी परिषद द्वारा निर्मित अतिरिक्त भण्डारण क्षमता का लाभ भी किसानों को उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, श्री दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री देवाशीष पाण्डा, खाद्य आयुक्त
श्रीमती अर्चना अग्रवाल, विशेष सचिव,वित्त, श्री वी0के0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक, राज्य भण्डारण निगम, श्री ओंकार सिंह यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 November 2012 by admin
राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता अभियान युद्धस्तर शुरू करने के लिए आगामी 24 नवम्बर को राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी लखनऊ आयेंगे तथा प्रदेश मुख्यालय से सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सभी विधायकों/पूर्व विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि भारी से भारी संख्या में लखनऊ पहुंचकर सदस्यता अभियान को सफल बनायें।
उन्होंने आगे बताया कि पूरे सूबे में सदस्यता अभियान युद्धस्तर पर चलाया जायेगा जिससे चैधरी चरण सिंह की जनप्रिय नीतियों, कार्यक्रमों, को जन-जन तक पहुंचाया जा सके तथा बूथ स्तर से लेकर जिला एवं मण्डल स्तर पर पार्टी संगठन कों मजबूत व गतिशील बनाया जा सके।
मण्डल एवं जिला स्तर पर सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेंदारी के साथ ही साथ किसानों, मजदूरों, मजलूमों, बुनकरों, अकलियतों, अति पिछड़ों, दलितों, व अति दलितों को राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों, कार्यक्रमों के साथ जोड़ने का युद्ध स्तर पर कार्य किया जायेगा।
आगामी लोकसभा चुनाव मे राष्ट्रीय लोकदल अपनी प्रभावी भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए संगठन को घारदार व मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान को हर कीमत पर सफल बनाने का प्रयास करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com