श्री अम्बरीष चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह में अनाधिकृत रूप से वाहनों पर लगे हूटर/सायरन/प्रेशर हार्न/लाल-नीली बत्ती को उतरवाना तथा चालान, वाहनों के शीशों पर अवैध रूप से लगी फिल्मों को हटवाने, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के पेपर्स की चेकिंग किये जाने तथा यातायात नियमों/संकेतों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुुसार चालान किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपेक्षानुसार श्री ए0के0डी0 द्विवेदी, अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, यातायात, उ0प्र0 द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम सप्ताह में चलाये गये अभियान के आशाजनक परिणाम प्राप्त हुये हैं।
प्रदेश में वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगी लाल व नीली फ्लैसर बत्ती के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 240 वाहनों की बत्तियाॅ हटायी गयी। जिसमें सबसे अधिक बरेली परिक्षेत्र में 40 वाहनों की बत्तियाॅ हटायी गयी। इसी प्रकार वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे 525 हूटर हटाये गये जिनमें सबसे अधिक सहारनपुर परिक्षेत्र में 84 हूटर हटाये गये। वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे साइरन प्रेसर हार्न के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1950 साइरन/प्रेसर हार्न हटाये गये जिनमें मेरठ परिक्षेत्र में 302 साइरन/प्रेसर हार्न हटाये गये। वाहनों के शीशों पर अवैध रूप से लगी 2981 फिल्में हटायी गयीं। जिनमें सर्वाधिक 773 फिल्में मेरठ परिक्षेत्र में हटायी गयी।
बिना डी0एल0 के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 13231 चालान किये गये। जिसमें सबसे अधिक मामले लखनऊ परिक्षेत्र में 2101 चालान किये गये। बिना कागजात के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5576 वाहनों के चालान किये गये जिनमें सर्वाधिक मामले 944 लखनऊ परिक्षेत्र के हैं। इसी प्रकार यातायात नियमों/संकेतों का उल्लंघन करने वाले 26340 वाहनों के चालान किये गये जिनमें सबसे अधिक मामले 5203 मेरठ परिक्षेत्र के हैं।
इस दौरान चालान किये गये वाहनों से 59,47,550 रूपये शमन शुल्क के रूप में वसूल किये गये। जिसमें सबसे अधिक धनराशि 6,77,900 रूपये आगरा परिक्षेत्र से शमन शुल्क के रूप में वसूल किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com