Posted on 22 September 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह कल से दो दिवासीय प्रवास पर गाजियाबाद रहेंगे। श्री सिंह 22 सितम्बर को 7ः30 बजे दूधेश्वरनाथ मन्दिर, तथा 9ः00 बजे पक्की मोहरी डासना गेट गाजियाबाद रहेंगे तथा 23 सितम्बर को 10ः30 बजे माॅडर्न कालेज आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज, आई.टी.एस. के पीछे, मोहन नगर, 11ः30 बजे स.वि. मन्दिर, नेहरू नगर, 3ः00 बजे राजनगर आम जनता से भेंट, 5ः00 बजे नेहरू नगर क्षेत्रवासियों से भेंट तथा 6ः00 बजे मानसी विहार पार्क, सेक्टर 23 , राजनगर गाजियाबाद में क्षेत्रवासियों से भेंटवार्ता करेंगे।
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जिस प्रकार विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति कर रहे छात्रों का निष्कासन किया गया है, कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र राजनीति का एक केन्द्र रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों पर फर्जी मुकदमे लादना और उन मुकदमों की आड़ में संघर्षशील छात्रों का निष्कासन करना कहीं न कहीं छात्रविरोधी मानसिकता को उजागर करता है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने आज यहां लखनऊ विश्वविद्यालय के दो छात्रों द्वारा टंकी पर चढ़कर निष्कासन वापसी की मांग करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के इस छात्र विरोधी रवैये का भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की इकाई इसका डटकर विरोध करेगी। डाॅ0 खत्री ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उ0प्र0 के मध्य जोन के अध्यक्ष श्री राहुल सचान को इसका डटकर विरोध करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इसकी छात्र इकाई ने हमेशा ही छात्रों के हितों के लिए संघर्ष किया है और करती रहेगी।
डाॅ0 खत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि वह अविलम्ब छात्रों का निष्कासन निरस्त कर उनकी छात्रसंघ चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कराये एवं छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करने का प्रयास न करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
डीजल, रसोई गैस की बढ़ी कीमते व एफडीआई कानूा वापस लेने के विरोध में नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने प्रधानमंत्री का पुतला फॅूका। व्यापारियों ने जिला प्रषासन को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई डीजल व गैस की कीमतों को वापस लिए जाने की मांग की है। एफडी आई कानून व्यापारी विरोधी हैं इस लिए केन्द्र सरकार को इसे वापस लिया जाना चाहिए। इस मौंके पर नगर व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, महताब आलम, गौरव अग्रहरि, आलताफ, सोनू, षहनवाज ,षकील खाॅ, आनन्द पांडेय आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ लोक जन षक्ति पार्टी के महा सचिव राजेन्द्र षुक्ल ने भी प्रधान मंत्री के कार्यकाल में हुए कोयले के घोटाले के लिए पे्रस विज्ञप्ति जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। महा सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति कं अनुसार देष के कठपुतली प्रधानमंत्री मनमोहन सिं का अािर्थक सुधार उनके कार्यकाल में किया गया कार्य केवल पूॅजी पतियों व विदेषी निवेषकों को लाभ पहुचाने वाला ही रहा। उससे न तो देष का ही आर्थिक विकास हुआ और न ही महॅगाई की मार से बदहाल जनता को राहत ही मिल पाई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेष सह संयोजक स्व0 बीरेन्द्र श्रीवास्तव की मृत्यु पर नगर स्थित बढ़ैयावीर के मंुषी प्रेम चन्द्र पार्क में सायं 5 बजे एक षोक सभा का आयेाजन किया गया। जिसमें नगर मित्र बन्ध्ुाओं एवं मीडिया के लोग उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप जला कर याद किया। उपस्थित लोगों ने स्व0श्री श्रीवास्तव के साथ बितीए हुए पलों को याद कर संस्मरण सुनाए। छा0 सत्य प्रकाष श्रीवास्तव, डा0 डी0 सी0 श्रीवास्त0, गिरजा ष्षंकर श्रीवास्तव, सुरेन्दं्र जी, अषोक कुमार लाल, जबदीष प्रसाद, विन्नू पाण्डेय, मुन्ना सिंह, सुनील श्रीवास्तव, केषव लाल, डी0 एन0 लाल, पूर्व सभासद कमल श्रीवास्तव, पूर्व सभासद उषा श्रीवास्तव, कुॅअर जी श्रीवास्तव, कुॅवर गोपाल श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, कुष्ण मोहन श्रीवास्तव एड0 रमेष चन्द्र श्रीवास्तव, दन्दु प्रकाष , राज कुमार श्रीवास्तव, आर0 के0 श्रीवास्तव, भगवान प्रसाद, चन्द्रेष श्रीवास्तव, जय प्रकाष साभासउ दिनेष चौरसिष, इ0 राजेष कुमार श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने सभी विभागो में वेतन बचत योजना लागू करने के निर्देश दिये गये, जिसक अन्र्तगत विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के आवर्ती खाते माह अक्टूबर 2012 से प्रत्येक दशा मे खुलवाना सुनिश्चत करेगें तथा यह भी सुझाव दिया है कि जो व्यक्ति या आम नागरिक आयकर में छूट की सुविधा लेने चाहते हो वै 15 वर्षीय लोक भविष्य निधि (पी0पी0एफ0) खाता खोल कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमे वित्तीय वर्ष अपनी सुविधानुसार न्यूनतम 500 रू0 व अधिकतम एक लाख रू0 जमा कर खाता चालू रखा जा सकता हैै। इस योजना में आयकर की धारा 80-सी के अन्र्तगत कर छूट प्राप्त है तथा ब्याज भी पूर्णता कर मुक्त है तथा वर्तमान मे ब्याज 8.8 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि के आधार पर देय है।
कोई भी नागरिक स्वयं का या फिर अपने उपर आश्रित पारिवारिक सदस्यों के खाते खोलकर भी आयकर की छूट प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक की लगभग सभी शाखाओं में एवं अन्य राष्ट्रीयकृत बैंको की चयनित शाखाओं में तथा आगरा के दोनो प्रधान डाकघरों मे उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के आदेशानुसार दीवानी परिसर आगरा में 23-9-2012 रविवार को 11 बजे पूर्वान्ह से सायं 4 बजे तक लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, शिविल वाद, कारपोरेशन अपीले, उपभोक्ता फोरम के मामलें, श्रम विभाग के मामले, वन विभाग के मामले, एवं दाण्डिक वादो का निस्तारण किया जायेगां।
इसी प्रकार समस्त तहसील मुख्यालयो पर, जिलाधिकारी के अन्र्तगत समस्त ए0डी0एम0, एस0डी0एम0, चकबन्दी अधिकारी से सम्बन्धित वाद- राजस्व, चकबन्दी, स्टाम्प मामलें एवं फौजदारी वादों का भी निस्तारण दिनांक 23-9-2012 रविवार को समय 11 बजे पूर्वान्ह से सायं 4 बजे तक लोक अदालत आयोजित कर किया जायेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण ने समस्त पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त दिवस मे नियत लोक अदालत मे अधिक से अधिक मामले नियत करके पक्षकारों को सूचित किया जाये और इस प्रकार नियत किये वादो कि सूची उनके कार्यालय को प्रेषित कर दी जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 September 2012 by admin
तीन वर्गीकृत श्रेणी में पुरूस्कारो हेतु 2 लाख रू0 नकद, प्रशस्ति पत्र व फलक
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय जल पुरस्कार हेतु जनपद आगरा से वांछित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार/ एजेन्सी से नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। तीन विभिन्न वर्गीकृत श्रेणी के समस्त पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिवस के अन्दर ‘‘कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी आगरा’’ को पहुंच जाने चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया हेै कि पुरस्कार तीन वर्गीकृत श्रेणी के लिए अलग-अलग दिये जायेगे। श्रेणी-3 में राष्ट्रीय पुरस्कार जल श्रेत्र में पंचायत राज के लिए है । जल उपयोग हेतु लोगो की सहभगिता के साथ नवाचारी विधियों को अपनाने के लिए ग्राम पंचायत को देय है।
श्रेणी-4 में राष्ट्रीय पुरस्कार जल श्रेत्र में एन0जी0ओ0, डब्लू0यू0ए0 पानी पंचायत एवं सामुदायिक संस्थानो के लिए है। जल प्रबन्धन हेतु वर्षा जल की नई तकनीकें विकसित करने के लिए एन0जी0ओ0 सामुदायिक संस्थाओं को दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि श्रेणी-5 में राष्ट्रीय पुरस्कार जल क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों के लिए है। शहर, नगर, गांव मे वाटर सप्लाई और वेस्ट वाटर मैनेजमन्ट हेतु शहरी स्थानीय निकायों को देय है। इन सभी श्रेणी के लिए पुरस्कारो में दो लाख रूपये नकद, प्रशस्तिपत्र व फलक/मेडल देय है।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन सभी पंजीकृत गैर सरकारी संगठनों/ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों और व्यक्तियों के लिए खुला है जिन्होंने जल प्रबन्धन के क्षेत्रो में उत्कृष्टता हासिल की हो। भूजल पुर्नभरण, जल उपयोग दक्षता, जल पुनर्चकण अथवा जल के दोबारा उपयोग और इसके लिए जागरूकता सृजन करने को बढावा देने में उत्कृष्टता हासिल होनी चाहिए। नामित व्यक्ति को उक्त क्षेत्र मे कम से कम तीन वर्ष का अनुभव अवश्य होना चाहिए।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सीनियर जियोफिजिसिस्ट, भूगर्भ जल विभाग 295 जयपुर हाउस आगरा से सम्पर्क किया जा सकता हेै अथवा विस्तृत दिशा निर्देश तथा आवेदन कि लिए जल संसाधन मंत्रालय की वेबसाइट http:/mowr.gov.in पर भी देखा जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com