मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने सभी विभागो में वेतन बचत योजना लागू करने के निर्देश दिये गये, जिसक अन्र्तगत विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के आवर्ती खाते माह अक्टूबर 2012 से प्रत्येक दशा मे खुलवाना सुनिश्चत करेगें तथा यह भी सुझाव दिया है कि जो व्यक्ति या आम नागरिक आयकर में छूट की सुविधा लेने चाहते हो वै 15 वर्षीय लोक भविष्य निधि (पी0पी0एफ0) खाता खोल कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमे वित्तीय वर्ष अपनी सुविधानुसार न्यूनतम 500 रू0 व अधिकतम एक लाख रू0 जमा कर खाता चालू रखा जा सकता हैै। इस योजना में आयकर की धारा 80-सी के अन्र्तगत कर छूट प्राप्त है तथा ब्याज भी पूर्णता कर मुक्त है तथा वर्तमान मे ब्याज 8.8 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि के आधार पर देय है।
कोई भी नागरिक स्वयं का या फिर अपने उपर आश्रित पारिवारिक सदस्यों के खाते खोलकर भी आयकर की छूट प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक की लगभग सभी शाखाओं में एवं अन्य राष्ट्रीयकृत बैंको की चयनित शाखाओं में तथा आगरा के दोनो प्रधान डाकघरों मे उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com