तीन वर्गीकृत श्रेणी में पुरूस्कारो हेतु 2 लाख रू0 नकद, प्रशस्ति पत्र व फलक
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय जल पुरस्कार हेतु जनपद आगरा से वांछित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार/ एजेन्सी से नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। तीन विभिन्न वर्गीकृत श्रेणी के समस्त पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिवस के अन्दर ‘‘कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी आगरा’’ को पहुंच जाने चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया हेै कि पुरस्कार तीन वर्गीकृत श्रेणी के लिए अलग-अलग दिये जायेगे। श्रेणी-3 में राष्ट्रीय पुरस्कार जल श्रेत्र में पंचायत राज के लिए है । जल उपयोग हेतु लोगो की सहभगिता के साथ नवाचारी विधियों को अपनाने के लिए ग्राम पंचायत को देय है।
श्रेणी-4 में राष्ट्रीय पुरस्कार जल श्रेत्र में एन0जी0ओ0, डब्लू0यू0ए0 पानी पंचायत एवं सामुदायिक संस्थानो के लिए है। जल प्रबन्धन हेतु वर्षा जल की नई तकनीकें विकसित करने के लिए एन0जी0ओ0 सामुदायिक संस्थाओं को दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि श्रेणी-5 में राष्ट्रीय पुरस्कार जल क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों के लिए है। शहर, नगर, गांव मे वाटर सप्लाई और वेस्ट वाटर मैनेजमन्ट हेतु शहरी स्थानीय निकायों को देय है। इन सभी श्रेणी के लिए पुरस्कारो में दो लाख रूपये नकद, प्रशस्तिपत्र व फलक/मेडल देय है।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन सभी पंजीकृत गैर सरकारी संगठनों/ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों और व्यक्तियों के लिए खुला है जिन्होंने जल प्रबन्धन के क्षेत्रो में उत्कृष्टता हासिल की हो। भूजल पुर्नभरण, जल उपयोग दक्षता, जल पुनर्चकण अथवा जल के दोबारा उपयोग और इसके लिए जागरूकता सृजन करने को बढावा देने में उत्कृष्टता हासिल होनी चाहिए। नामित व्यक्ति को उक्त क्षेत्र मे कम से कम तीन वर्ष का अनुभव अवश्य होना चाहिए।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सीनियर जियोफिजिसिस्ट, भूगर्भ जल विभाग 295 जयपुर हाउस आगरा से सम्पर्क किया जा सकता हेै अथवा विस्तृत दिशा निर्देश तथा आवेदन कि लिए जल संसाधन मंत्रालय की वेबसाइट http:/mowr.gov.in पर भी देखा जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com