Archive | September 12th, 2012

नैतिकता के आधार पर इस महाघोटाले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए

Posted on 12 September 2012 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आज भाजपा प्रदेश मुख्यालाय मे आयोजित की गई जिसमें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने गत महीनों में सम्पन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। श्री द्विवेदी ने बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने काॅमनवैल्थ, 2जी स्पैक्ट्रम के बाद महाघोटाला के रूप में सामने आये कोयल घोटाला के आरोपियों को बचाने की पुरजोर कोशिश में लग गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह और केन्द्रीय कोयला मंत्री दोनों इस घोटाले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है और सी0ए0जी की रिर्पोट पर सरकार उंगली खड़ा करके यह साबित कर रही है कि भारतीय  संवैधानिक संस्थाओं पर उसका भरोसा नही है। प्रधानमंत्री के मंत्रालय पर इतने बड़े घोटाले पर तथाकथित ईमानदार, डा0 मनमोहन सिंह यदि यूपीए नेतृत्व से डरते है तो कम से कम उनको स्वयं नैतिकता के आधार पर इस महाघोटाले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
बैठक में आगामी 20 सितम्बर को कोयला घोटाले के आरोपी डा0 मनमोहन सिंह पर प्रदेश के सभी जिलों के थानों में एफ0आई0आर0 कराने व आगामी 25 सितम्बर को सभी जिलों में रक्त दान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें भाजयूमों कार्यकर्ताओं का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी व शीर्ष नेता भी करंेगे। जिनमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आगरा जिला व महानगर, प्रदेश मंत्री अशोक कटारिया, बरेली व प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, मेरठ जिला व महानगर में कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे।
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आनन्द शाही ने बताया कि कार्यक्रम की दृष्टि से भाजयुमो ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी तय किये है जिनमें प्रमुख रूप से रा0 कार्यसमिति सदस्य नीरज शाही देवरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष भुपेश चैबे गोरखपुर, शैलेन्द्र शर्मा अटल फैजाबाद, शैलेन्द्र सिंह आजाद वाराणसी, डा0 यादवेन्द्र शर्मा अलिगढ़, शिवभूषण सिंह झांसी, अविनाश सिंह चैहान बांदा, विभू बंसल नोएडा, प्रदेश महामंत्री श्रीकृष्ण दीक्षित बडे जी लखनऊ, सोमेन्द्र तोमर  सहारनपुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशुतोष राय जौनपुर, प्रदेश मंत्री अखिलेश मणि लखीमपुर, प्रत्यूश मणि उन्नाव, सिद्धार्थ लोधी हाथरस, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा बहराइच, सहमीडिया प्रभारी आनन्द शाही अम्बेडकरनगर, सोनू सिंह फिरोजाबाद, क्षेत्रीय प्रभारी सिद्धार्थ पाण्डेय बस्ती व संतकबीरनगर, जितेन्द्र सिंह गोण्डा, शशांक पाण्डेय भदोही शामिल है।
बैठक के समापन सत्र में पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि युवा हमेशा से परिवर्तन का वाहक रहा है और जब जब भारतीय लोकतंत्र कांगे्रस के भ्रष्टाचार, अत्याचार, अनाचार से शर्मसार हुआ है तो युवाओं ने देश बचाने के लिए आगे बढकर बडे परिवर्तन किये है। उन्होंने भाजयुमों के पदाधिकारियों से अपील की कि प्रदेश के हर गांव में जाकर कांगे्रस के कुकृत्यों को जनता के बीच रखें।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश महामंत्री श्रीकृष्ण दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कोयला ब्लाक आवंटन मामले के सही तथ्यों को मीडिया के समक्ष रखा

Posted on 12 September 2012 by admin

अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने आज उत्तर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश भर से आये हुए जिला/शहर अध्यक्षों, पी0सी0सी0 सदस्यों, ए0आई0सी0सी0 सदस्यों, सभी विधायकगण एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक को सम्बोधित किया।
बैठक में श्री सिंह एवं श्री आजाद ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कोयला ब्लाक आवंटन मामले में विस्तृत जानकारियां देते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेतागण एवं कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन के माध्यम से आम जनता के बीच जाकर कोयला ब्लाक आवंटन मामले की सत्यता क्या है, इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाकर भारतीय जनता पार्टी के असली चेहरे को बेनकाब करने का आवाहन किया।
नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फर्जी अफवाह फैलाकर देश के प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह एवं केन्द्र सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है, इसे कांग्रेसजनों को जन-जन में पहुंचाकर भारतीय जनता पार्टी के इस साजिश को नाकाम करना है।
बैठक में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, विधानमंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रमोद तिवारी, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान सहित कई जोनल प्रभारी व विधायकगण तथा पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी, पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, पूर्व मंत्री श्री बंशीधर राज मौजूद रहे।
इसके उपरांत दोनों नेताओं ने प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कोयला ब्लाक आवंटन मामले के सही तथ्यों को मीडिया के समक्ष रखा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सस्ता राशन देने की मांग पर देश भर में सरकारी गल्ला गोदामों का घेराव किया गया

Posted on 12 September 2012 by admin

वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर ‘‘खाद्य सुरक्षा’’ के सवाल पर सरकारी की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध तथा सभी को सस्ता राशन देने की मांग पर देश भर में सरकारी गल्ला गोदामों का घेराव किया गया। इसी क्रम में लखनऊ में माकपा व अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में तालकटोरा रोड स्थित एफसीआई गोदाम का सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में लखनऊ के विभिन्न गांवों व मलिन बस्तियों से महिलायें व पुरूष तालकटोरा चैराहे पर एकत्र हुए एवं लाल व सफेद झंडों के साथ माकपा सचिव मण्डल सदस्य प्रेमनाथ राय व मधु गर्ग तथा जिला कमेटी सचिव मण्डल सदस्य प्रदीप शर्मा व जनवादी महिला समिति की सुमन सिंह व सीमा राना के नेतृत्व में जुलूस ने नारे लगाते हुए गल्ला गोदाम की ओर कूच किया। जुलूस के बैनर पर लिखा था ‘‘गोदामों में भरा अनाज-फिर भी जनता भूखी आज’’, ‘‘एपीएल-बीपीएल नहीं चलेगा, सबको सस्ता राशन देना होगा’’, ‘‘देश भर से उठी आवाज, सबको सस्ता मिले अनाज’’ आदि। जुलूस में चल रहे आंदोलनकारियों में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ इतना गुस्सा था कि गोदाम के गेट का ताला तोड़कर सारी जनता एफसीआई परिसर में घुस गयी। बाहर खुले में पडे हजारों बोरे अनाज देखकर जनता इतनी आक्रोशित थी कि वे चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि उन्हें अनाज नहीं मिलता और यहां अनाज सड़ने के लिए पड़ा है।
जिला कमेटी सदस्य यदुनन्दन प्रसाद की अध्यक्षता में व प्रदीप शर्मा के संचालन में यहीं पर एक सभा आयोजित हुई। जिसमें गगनभेदी नारे भी लगे। सभा को सम्बोधित करते हुए सीपीएम नेता प्रेमनाथ राय ने सरकार द्वारा प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा बिल का पर्दाफाश करते हुए कहा कि दरअसल यह खाद्य असुरक्षा लायेगी, क्योंकि यह भ्रमित गरीबी रेखा की आंकड़ेबाजी कर गरीबों के साथ क्रूर मजाक बनाने वाली नीति का ही एक हिस्सा है। इसमंे पुनः देश की करोड़ों गरीब जनता को सस्ते राशन से वंचित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ‘‘कैश ट्रांसफर’’ का प्रस्ताव भी गरीबों के साथ एक भद्दा मजाक होगा। उन्होंने सही समर्थन मूल्य देने की भी मांग की।
महिला नेता मधु गर्ग ने कहा कि आज गल्ला गोदामों की हकीकत जनता ने भी देख ली है। उन्होंने कहा कि यह अनाज जनता का अनाज है और इस पर केवल जनता का हक है। किन्तु अभी कुछ महीनों में पीलीभीत से पैंतीस हजार कुंतल टन गेहूं, फैजाबाद से तीन सौ कुंतल, गोरखपुर से 2292 मीट्रिक टन, व सिद्धार्थनगर से 3000 कुंतल गेहूं घोटालों का शिकार हो गया और जनता तक नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि इन सभी घोटालों में अधिकारियों से लेकर सत्ता में बैठे सभी लोगों का हाथ है जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
सीपीएम के प्रवीन सिंह ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गरीबों को छूट देने के लिए सरकार के बजट में पैसा नहीं है और अमीरों को पिछले साल पांच लाख करोड़ रूपये की छूट टैक्स के जरिये दी गयी। जनवादी महिला समिति की सीमा राना, व जिला सचिव सुमन सिंह ने स्थानीय स्तर पर कोटेदारों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर अपनी बात विस्तार से रखी। उन्होंने कहा कि जानबूझकर कोटेदार रोज दुकान नहीं खोलते हैं जिससे के कोटे के अनाज की कालाबाजारी कर सकें। सभा को संचालित कर रहे सीपीएम के प्रदीप शर्मा ने राज्य सरकार से मांग की कि प्रदेश सरकार अपने बजट से अन्य कई राज्यों की भांति प्रदेश के अधिकांश गरीब जनता को सस्ता राशन दें।
सभा की अध्यक्षता करते हुए यदुनंदन प्रसाद ने कहा कि अभी तो यह लड़ाई की शुरूआत है और यह सस्तो राशन कल लडत्राई तब तक जारी रहेगी जब तक कि यह जीत न ली जाय। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र नेता अखिल विकल्प, बृजेश तथा हेमा बनर्जी, माया, मेहरजहां, शाहजहंा आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो रूपया प्रति किलो अनाज देने की मांग को लेकर माकपा ने एफ.सी.आई. गोदाम का किया घेराव

Posted on 12 September 2012 by admin

वामदलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एफ.सी.आई. गोदामों का वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। प्रति परिवार को दो रूपया प्रति किलो की दर से पैंतीस किलो अनाज प्रतिमाह देने, खाद्य सुरक्षा कानून में वामदलों द्वारा सुझाये गये प्रस्तावित संशोधनों को शामिल करने, एपीएल और बीपीएल कार्ड को समाप्त कर सबको समान राशनकार्ड देने तथा चैदह आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने, कृषि के क्षेत्र में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांगों को लेकर वामपंथी दल छह माह से लगातार अभियानचला रहे हैं। आन्दोलन के पहले चरण में 29 अगस्त से दो सितम्बर तक नई दिल्ली में धरना दिया गया। इसके बाद गांव-गांव में पदयात्रा व सभायें की गयीं।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में माकपा ने कहा है कि यह आंदोलन प्रदेश में सफल रहा। राज्य केन्द्र को प्राप्त सूचना के अनुसार इटावा में लोगों ने एफसीआई गोदाम के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य मुकुट सिंह, जिला मंत्री अमर सिंह शाक्य ने किया। कासगंज एटा में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किये गये। मुरादाबाद में जिला कचेहरी पर धरना दिया गया। बरेली में वामदलों के कार्यकर्ता गांधीपार्क में एकत्रित हुए, वहां से जुलूस बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इलाहाबाद में प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव एस.पी. कश्यप तथा जिला मंत्री रविशंकर मिश्र ने किया। चंदौली में चकिया में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने जुझारू प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य दीनानाथसिंह यादव ने किया। मिर्जापुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य बृजलाल भारती व जिला मंत्री राम आसरे ने किया। वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने एफसीआई गोदाम मंडुवाडीह पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पार्टी के जिलामंत्री हीरालाल ने किया। बुलंदशहर, कानपुर, सुल्तानपुर, बलिया आदि में भी घेराव व प्रदर्शन की सूचना प्राप्त हुई है।
लखनऊ में माकपा कार्यकर्ताओं ने तालकटोरा रोड स्थित एफसीआई गोदाम पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राज्य सचिव मण्डल सदस्य प्रेमनाथ राय, मधु गर्ग, जिला कमेटी सदस्यगण प्रवीण सिंह, प्रदीप शर्मा, सीमा राणा आदि ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के उत्थान के लिए आवंटित बजट का उपयोग अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ही किया जाए

Posted on 12 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि मल्टीसेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेन्ट योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के बाहुल्य आबादी मंे अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान हेतु योजनाएं सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी बनाकर 15 दिन के अन्दर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हंै कि अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के उत्थान के लिए आवंटित बजट का उपयोग अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ही किया जाए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के उत्थान हेतु परियोजनाओं के स्थान निर्धारण के सम्बन्ध में अल्पसंख्यकों एवं उससे लाभान्वित होने वाली कुल आबादी का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद से प्राप्त होने वाली परियोजनाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि उक्त परियोजना से अल्पसंख्यक वर्ग लाभान्वित होगा।
photo1मुख्य सचिव आज योजना भवन में अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज विभाग में संचालित मल्टीसेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेन्ट योजना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत अल्पसंख्यकों को लाभान्वित कराने हेतु आई0टी0आई0 भवन, शिक्षण संस्थाएं-इण्टर कालेज, पाॅलिटेक्निक भवनों का निर्माण, हैण्डपम्प की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों का निर्माण तथा अल्पसंख्यक समुदाय की बस्तियों में गलियांे एवं सड़कों का निर्माण आदि परियोजनाओं का तत्काल प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक आधार पर प्रदेश के 21 अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपदों के पिछड़े लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। अल्पसंख्यक वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केन्द्र, पक्का घर व विद्युत आपूर्ति एवं व्यक्तिगत लाभपरक योजनाओं, जिससे आय के साधन सृजित हों, के संचालन में तीव्र गति लाई जाए।
श्री उस्मानी ने जिलाधिकारियोें को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक वर्ग की योजनाओं के तहत विगत वर्षाें में इंदिरा आवास के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य 84730 के सापेक्ष निर्मित अवशेष निर्माणाधीन 15578, आंगनबाड़ी में लक्ष्य 9281 के सापेक्ष अवशेष निर्माणाधीन 3491, हैण्डपम्पों की स्थापना में निर्धारित लक्ष्य 10534 के सापेक्ष अवशेष निर्माणाधीन 5532, अतिरिक्त कक्षा कक्ष में लक्ष्य 588 के सापेक्ष अवशेष निर्माणाधीन 526, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निर्धारित लक्ष्य 922 के सापेक्ष अवशेष निर्माणाधीन 322, स्कूल बिल्डिंग में अवशेष निर्माणाधीन 44, आई0टी0आई0 में निर्धारित लक्ष्य 24 के सापेक्ष अवशेष 21, निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 07 पाॅलिटेक्निक तथा 11 हाॅस्टलों के निर्माण का कार्य प्रत्येक दशा में आगामी 03 माह में पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता पर कराने हेतु जिलाधिकारी नियमित रूप से निर्माण कार्याें का अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि अवशेष निर्माण कार्याें को समय से पूर्ण कराने में यदि किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो एक सप्ताह के अन्दर अवगत कराया जाए तथा सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी की बैठक आहूत करायी जाए।
सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती लीना जौहरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत 12वीं पंचवर्षीय योजना हेतु 1219 करोड़ रूपये की धनराशि के अनुमानित परिव्यय की सूचना उपलब्ध करायी गयी है, जिसके अनुपालन में सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा योजनान्तर्गत निर्धारित मानक के अनुसार लगभग 67340.91 लाख रूपये का प्रस्तावित परिव्यय प्रस्तुत किया जाना है। जिसमें जनपद मुरादाबाद द्वारा 4524 लाख रूपये, बहराइच द्वारा 4374.50 लाख रूपये, बदायूं द्वारा 3776.50 लाख रूपये, बरेली द्वारा 3692 लाख रूपये, रामपुर द्वारा 3555.50 लाख रूपये, शाहजहांपुर द्वारा 3490.50 लाख रूपये, श्रावस्ती द्वारा 3393 लाख रूपये, लखीमपुर-खीरी द्वारा 3380 लाख रूपये, मुजफ्फरनगर द्वारा 3367 लाख रूपये, बाराबंकी द्वारा 3360.50 लाख रूपये, बिजनौर द्वारा 3354 लाख रूपये, सहारनपुर द्वारा 3139.50 लाख रूपये, बलरामपुर द्वारा 3029 लाख रूपये, पीलीभीत द्वारा 2977 लाख रूपये, मेरठ द्वारा 2964 लाख रूपये, जे0पी0 नगर द्वारा 2801.50 लाख रूपये, गाजियाबाद द्वारा 2587 लाख रूपये, सिद्धार्थनगर द्वारा 2301 लाख रूपये, बुलन्दशहर द्वारा 2275 लाख रूपये, बागपत द्वारा 1963 लाख रूपये, लखनऊ द्वारा 1716 लाख रूपये तथा आई0टी0 सेल हेतु 02 प्रतिशत का प्रस्तावित प्रशासनिक व्यय 1320.41 लाख रूपये का प्रस्तावित परिव्यय के प्रस्तावों का परीक्षण कर यथाशीघ्र भारत सरकार को भेजा जायेगा।
बैठक में श्री विनय कुमार पाण्डेय सांसद, श्री अरविन्द सिंह यादव विधायक, एस0एम0 मसऊद अजहर रिजवी, डाॅ0 एम0एस0 उस्मानी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार, डाॅ0 ए0के0 सिंह निदेशक गिरि विकास अध्ययन संस्थान सम्बन्धित 21 जनपदों के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in