वामदलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एफ.सी.आई. गोदामों का वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। प्रति परिवार को दो रूपया प्रति किलो की दर से पैंतीस किलो अनाज प्रतिमाह देने, खाद्य सुरक्षा कानून में वामदलों द्वारा सुझाये गये प्रस्तावित संशोधनों को शामिल करने, एपीएल और बीपीएल कार्ड को समाप्त कर सबको समान राशनकार्ड देने तथा चैदह आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने, कृषि के क्षेत्र में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांगों को लेकर वामपंथी दल छह माह से लगातार अभियानचला रहे हैं। आन्दोलन के पहले चरण में 29 अगस्त से दो सितम्बर तक नई दिल्ली में धरना दिया गया। इसके बाद गांव-गांव में पदयात्रा व सभायें की गयीं।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में माकपा ने कहा है कि यह आंदोलन प्रदेश में सफल रहा। राज्य केन्द्र को प्राप्त सूचना के अनुसार इटावा में लोगों ने एफसीआई गोदाम के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य मुकुट सिंह, जिला मंत्री अमर सिंह शाक्य ने किया। कासगंज एटा में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किये गये। मुरादाबाद में जिला कचेहरी पर धरना दिया गया। बरेली में वामदलों के कार्यकर्ता गांधीपार्क में एकत्रित हुए, वहां से जुलूस बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इलाहाबाद में प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव एस.पी. कश्यप तथा जिला मंत्री रविशंकर मिश्र ने किया। चंदौली में चकिया में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने जुझारू प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य दीनानाथसिंह यादव ने किया। मिर्जापुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य बृजलाल भारती व जिला मंत्री राम आसरे ने किया। वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने एफसीआई गोदाम मंडुवाडीह पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पार्टी के जिलामंत्री हीरालाल ने किया। बुलंदशहर, कानपुर, सुल्तानपुर, बलिया आदि में भी घेराव व प्रदर्शन की सूचना प्राप्त हुई है।
लखनऊ में माकपा कार्यकर्ताओं ने तालकटोरा रोड स्थित एफसीआई गोदाम पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राज्य सचिव मण्डल सदस्य प्रेमनाथ राय, मधु गर्ग, जिला कमेटी सदस्यगण प्रवीण सिंह, प्रदीप शर्मा, सीमा राणा आदि ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com