वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर ‘‘खाद्य सुरक्षा’’ के सवाल पर सरकारी की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध तथा सभी को सस्ता राशन देने की मांग पर देश भर में सरकारी गल्ला गोदामों का घेराव किया गया। इसी क्रम में लखनऊ में माकपा व अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में तालकटोरा रोड स्थित एफसीआई गोदाम का सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में लखनऊ के विभिन्न गांवों व मलिन बस्तियों से महिलायें व पुरूष तालकटोरा चैराहे पर एकत्र हुए एवं लाल व सफेद झंडों के साथ माकपा सचिव मण्डल सदस्य प्रेमनाथ राय व मधु गर्ग तथा जिला कमेटी सचिव मण्डल सदस्य प्रदीप शर्मा व जनवादी महिला समिति की सुमन सिंह व सीमा राना के नेतृत्व में जुलूस ने नारे लगाते हुए गल्ला गोदाम की ओर कूच किया। जुलूस के बैनर पर लिखा था ‘‘गोदामों में भरा अनाज-फिर भी जनता भूखी आज’’, ‘‘एपीएल-बीपीएल नहीं चलेगा, सबको सस्ता राशन देना होगा’’, ‘‘देश भर से उठी आवाज, सबको सस्ता मिले अनाज’’ आदि। जुलूस में चल रहे आंदोलनकारियों में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ इतना गुस्सा था कि गोदाम के गेट का ताला तोड़कर सारी जनता एफसीआई परिसर में घुस गयी। बाहर खुले में पडे हजारों बोरे अनाज देखकर जनता इतनी आक्रोशित थी कि वे चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि उन्हें अनाज नहीं मिलता और यहां अनाज सड़ने के लिए पड़ा है।
जिला कमेटी सदस्य यदुनन्दन प्रसाद की अध्यक्षता में व प्रदीप शर्मा के संचालन में यहीं पर एक सभा आयोजित हुई। जिसमें गगनभेदी नारे भी लगे। सभा को सम्बोधित करते हुए सीपीएम नेता प्रेमनाथ राय ने सरकार द्वारा प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा बिल का पर्दाफाश करते हुए कहा कि दरअसल यह खाद्य असुरक्षा लायेगी, क्योंकि यह भ्रमित गरीबी रेखा की आंकड़ेबाजी कर गरीबों के साथ क्रूर मजाक बनाने वाली नीति का ही एक हिस्सा है। इसमंे पुनः देश की करोड़ों गरीब जनता को सस्ते राशन से वंचित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ‘‘कैश ट्रांसफर’’ का प्रस्ताव भी गरीबों के साथ एक भद्दा मजाक होगा। उन्होंने सही समर्थन मूल्य देने की भी मांग की।
महिला नेता मधु गर्ग ने कहा कि आज गल्ला गोदामों की हकीकत जनता ने भी देख ली है। उन्होंने कहा कि यह अनाज जनता का अनाज है और इस पर केवल जनता का हक है। किन्तु अभी कुछ महीनों में पीलीभीत से पैंतीस हजार कुंतल टन गेहूं, फैजाबाद से तीन सौ कुंतल, गोरखपुर से 2292 मीट्रिक टन, व सिद्धार्थनगर से 3000 कुंतल गेहूं घोटालों का शिकार हो गया और जनता तक नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि इन सभी घोटालों में अधिकारियों से लेकर सत्ता में बैठे सभी लोगों का हाथ है जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
सीपीएम के प्रवीन सिंह ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गरीबों को छूट देने के लिए सरकार के बजट में पैसा नहीं है और अमीरों को पिछले साल पांच लाख करोड़ रूपये की छूट टैक्स के जरिये दी गयी। जनवादी महिला समिति की सीमा राना, व जिला सचिव सुमन सिंह ने स्थानीय स्तर पर कोटेदारों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर अपनी बात विस्तार से रखी। उन्होंने कहा कि जानबूझकर कोटेदार रोज दुकान नहीं खोलते हैं जिससे के कोटे के अनाज की कालाबाजारी कर सकें। सभा को संचालित कर रहे सीपीएम के प्रदीप शर्मा ने राज्य सरकार से मांग की कि प्रदेश सरकार अपने बजट से अन्य कई राज्यों की भांति प्रदेश के अधिकांश गरीब जनता को सस्ता राशन दें।
सभा की अध्यक्षता करते हुए यदुनंदन प्रसाद ने कहा कि अभी तो यह लड़ाई की शुरूआत है और यह सस्तो राशन कल लडत्राई तब तक जारी रहेगी जब तक कि यह जीत न ली जाय। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र नेता अखिल विकल्प, बृजेश तथा हेमा बनर्जी, माया, मेहरजहां, शाहजहंा आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com