Archive | September 9th, 2012

साक्षर भारत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Posted on 09 September 2012 by admin

राश्ट्रीय साक्षरता मिषन प्राधिकरण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज अन्तर्राश्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर लखनऊ में साक्षर भारत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर  ‘‘वयस्क साक्षरता मिषन’’ की प्रगति तथा सफ़र पर एक फिल्म भी दिखाई गई।
इस समारोह के मुख्य-अतिथि भारत के माननीय उप-राश्ट्रपति श्री हामिद अंसारी थे। इस अवसर पर श्री कपिल सिबल, माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार, श्री अखिलेष यादव, मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेष, श्री राम गोविंद चैधरी, वयस्क षिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेष, श्रीमति अंषु वैष, सचिव ;ैम्-स्द्धए भारत सरकार और श्री षिगेरु आॅयागी, निदेषक, यूनेस्को, भारत भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के तहत नई-नई साक्षर हुई दो महिलाओं - पष्चिम बंगाल की सोम्बरी माझी तथा बिहार की परमेष्वरी देवी - को क्रमषः 1,44,38,002 तथा 1,44,38,003वाॅं साक्षरता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिबल ने साक्षर भारत पर ‘‘ राश्ट्र को रिपोर्ट‘‘ प्रस्तुत की और श्री अखिलेष यादव को राज्य के प्रति उनकी प्रगतिषील दूरदृश्टि के लिये बधाई दी। इन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत को सफलतापूर्वक षत-प्रतिषत साक्षर बनाने के लिये सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर काम करने की आवष्यकता है।‘‘
इन्होंने महिलाओं को षिक्षित करने के महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि आने वाले वर्शों में स्त्री तथा पुरुशों के बीच साक्षरता की दर के बीच का फ़र्क कम करने पर अधिक ध्यान दिया जायेगा।
साक्षर भारत महोत्सव मनाने के लिये उत्तर प्रदेष को चुने जाने पर प्रसन्न अखिलेष यादव ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेष में साक्षरता की दर निरंतर बढ़ रही है और वर्श 2011 में साक्षरता की दर 69.72 प्रतिषत दर्ज की गई, जिसमें पुरुश तथा स्त्रियों की साक्षरता दर क्रमषः 79.24 प्रतिषत तथा 59.26 प्रतिषत रही।‘‘ इन्होंने आगे कहा, ‘‘महिलायें इस कार्यक्रम का केंद्र हैं, इसीलिये विद्या धन जैसे प्रयास षुरु किये गये हैं, जिसके तहत बारहवीं पास छात्राओं को 30000 रूपये दिये जाते हैं।‘‘ राज्य के लिये अपने लक्ष्य का उल्लेख करते हुये श्री यादव ने अगले 10 वर्शों में षत-प्रतिषत साक्षरता प्राप्त करने की आषा जताई।

उप-राश्ट्रपति, श्री हामिद अंसारी ने कहा, ‘‘हमारा देष विष्व का षिक्षा तथा ज्ञान प्रदाता रहा है और साक्षर भारत देष के हर व्यक्ति को षिक्षा प्रदान करने का एक प्रयास है। भारत की साक्षरता दर वर्तमान में 74 प्रतिषत है, जो कि सराहनीय है। हालांकि, यदि अन्य एषियाई देषों - जैसे श्रीलंका, म्याॅंमार - से तुलना करें, तो हमें अभी बहुत आगे जाना है।‘‘
पठन, लेखन तथा अंकगणित सहित साक्षरता की मूल योग्यताओं में मूल्याॅंकन साक्षर भारत पहल के प्रमुख सूचकों में से एक है। राश्ट्रीय साक्षरता मिषन प्राधिकरण - प्रमाणीकरण के अपने नये तरीके के तहत - विगत 30 महीनों के दौरान यह लगभग 2 करोड़ वयस्कों का मूल्याॅंकन कर साक्षरता में उनकी योग्यता के लिये उन्हें प्रमाण-पत्र जारी कर चुका है।
इन पुरस्कारों की षुरुआत वर्श 1998 में राज्यों तथा संस्थानों को साक्षरता एवं वयस्क षिक्षा कार्यक्रम के क्षेत्र में काम करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्धेष्य से की गई थी। साक्षर भारत एवाॅर्ड 2012 प्राप्त करने वालों में षामिल हैंः
1-    राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण दृ आॅंध्र प्रदेष ने एक उत्कृश्ट चल पर्यवेक्षण प्रणाली विकसित की है।  इसके तहत राज्य सैटेलाइट कार्यक्रम का उपयोग बड़े ही निराले अंदाज़ में मौलिक स्तर के कार्यकर्ताओं से सम्प्रेशण तथा पुनरीक्षण के लिये किया जाता है। इन्होंने कम्प्यूटर साक्षरता प्रदान करने हेतु 150 वयस्क षिक्षा केंद्र खोले हैं, जिसमें इन्होंने निजी क्षेत्र के सहभागियों के सहयोग से डेस्कटाॅप कम्प्यूटर भी उपलब्ध करवाये हैं। इनका यह प्रयास निष्चित रूप से सराहनीय है।
a>    डाॅ0 एस. षैलजनाथ, माननीय प्राथमिक षिक्षा मंत्री, ैै।ए वयस्क षिक्षा, आॅंध्र प्रदेष
b>    श्री बी. वी. बलराम रेड्डी, संयुक्त निदेषक, वयस्क षिक्षाए राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण
2.    जिला साक्षर समिति दृ समितियों ने वयस्क षिक्षा कार्यक्रम को संवर्द्धन देने हेतु, खासतौर पर क़ैदियों, सेक्स वर्करों तथा हाषिये पर आने वाले अल्पसंख्यकों ;अनुसूचित जाति तथा जनजाति, अल्पसंख्यक, आदिवासी तथा क़ैदीद्ध जैसे विषेश समूहों में, पर्याप्त प्रयास किये हैं। हुनरों के विकास के लिये चलाये जाने वाले पाठ्यक्रमों के ज़रिये प्राप्त किया गया आर्थिक सषक्तिकरण इस कार्यक्रम के लिये विषेश महत्व रखते हैं। ैभ्ळ सदस्यों को मोबाइल बुक कीपिंग में प्रषिक्षित किया गया है, जो अपने आप में अनूठा है। मवेषियों तथा मानवों के लिये निजी इंष्योरेंस प्रषिक्षण प्राप्तकर्ताओं को अभिप्रेरित रखने का एक अनूठा प्रयास है।
a>   सरगुजा
.   श्रीमति पुश्पा नेतम, अध्यक्ष, जिला पंचायत और श्री आर. प्रसन्ना आईएएस, कलैक्टर तथा अध्यक्ष, जिला साक्षर समिति
b>    विज़ुइयानगरम्
.   श्री एम. वीरा ब्रह्मइया, जिला कलैक्टर तथा श्री अम्माजी राव, उप-निदेषक, वयस्क षिक्षा
c>   अजमेर
.   श्रीमति नसीम इंसाफ़, माननीया षिक्षा राज्य मंत्री, राजस्थान
3ण्    ग्राम पंचायत दृ साक्षर भारत को सफल बनाने में ग्राम पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ये गाॅंवों में नियमित रूप से विभिन्न विशय आधारित कार्यक्रम चलाती रही हैं।
ंण्    पी. यालेरू ग्राम पंचायत, जिला अनंतपुर
पण्    श्री एच. येरास्वामी, साक्षरता स्वयंसेवक
इण्    कनोरा ग्राम पंचायत, ऊधमसिंह नगर
पण्    श्रीमति इषांत जहाॅं, ग्राम प्रधान तथा श्रीमति सुनीता गुप्ता सदस्य सचिव
बण्    अत्तिगेरी ग्राम पंचायत, जिला हावेरी
पण्    श्री सी. आर. पाटिल, प्रेरक तथा डाॅ0 आई.ए. लोकापुर, जिला वयस्क षिक्षा अधिकारी
कण्    घाघरा ग्राम पंचायत, जिला कोरिया
पण्    श्रीमति यामवती, ग्राम प्रधान तथा श्री यू.के. जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षर समिति
4ण्    राज्य संसाधन केंद्र - साक्षर भारत कार्यक्रम के संवर्द्धन में राज्य संसाधन केंद्रों का योगदान सराहनीय है। हाषिये के समूहों , खासतौर पर आदिवासी तथा अल्पसंख्यक, के साथ किया गया इनका काम विषेश रूप से उल्लेखनीय है।
ंण्    हैदराबाद
पण्    प्रो0 घंटा रमेष, अध्यक्ष तथा डाॅ0 पी. वी. सुब्बा रेड्डी निदेषक
इण्    रायपुर
पण्    श्री राजीव श्रीवास्तव, अध्यक्ष तथा श्री तुहिन देब, निदेषक
महिला साक्षरता में अधिकतम वृद्धि प्राप्त करने के लिये राज्यों तथा केंद्र षासित प्रदेषों को दषकीय एवाॅर्ड भी प्रदान किये गये।
साक्षर भारत की परिकल्पना युवाओं के सषक्तिकरण के लिये एक मिषन के रूप में की गई है, जिसका केंद्र महिलायें हैं। साक्षरता कार्यक्रम को पुनः डिज़ाइन किया गया है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रामजन्मभूमि हिन्दुत्व की पहचान है

Posted on 09 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधान मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्री गुुरू गोरखनाथ मंदिर के महन्त अवैद्यनाथ जी महाराज के जीवन एवं कृतित्व पर आधारित तीन खण्डों में प्रकाशित ग्रन्थ ’ राष्ट्रीयता के अनन्य साधकः महन्त अवेद्यनाथ ’ के लोकार्पण के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि रामजन्मभूमि हिन्दुत्व की पहचान है। भारत में रामराज्य तभी आ सकता है जब अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण होगा।
l-k-adwani-in-gorakhpur1l-k-adwani-in-gorakhpur2l-k-adwani-in-gorakhpur3l-k-adwani-in-gorakhpur4श्री आडवाणी ने कहा कि रामजन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन का गोरक्षपीठ से गहरा सम्बन्ध है। महन्त अवैद्यनाथ जी महाराज ने ही रामजन्म भूमि मुक्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व प्रदान किया था। हिन्दुत्व एवं राष्ट्रवादी किसी भी आन्दोलन में गोरक्षपीठ का योगदान आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज के शतायु होने की शुभकामना व्यक्त करते हुए यह उम्मीद व्यक्त की कि महन्त जी अपने जीवनकाल में ही रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण देखेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि हिन्दुत्व ही राष्ट्रीयत्व है। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भारत ही नहीं विश्व को नया विचार दिया। भारतीय राजनीति के शीर्ष पुरूष है। भाजपा उ0प्र0 के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ देश की राजनीति में सक्रिय कार्य करने वाले संत और आडवाणी के राष्ट्रीय चिंतक है। राष्ट्र के समक्ष विद्यमान समस्याओं के निदान की क्षमता भाजपा और उसके नेता लालकृष्ण आडवाणी में है। प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन ने एकल गीत दिव्य ध्येय की ओर तपस्वी प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के अंताराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने रामजन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन और महन्त अवेद्यनाथ के सम्बन्धों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में महन्त के जीवन काल में ही राममंदिर का निर्माण अवश्य होगा।
श्री सिंघल ने आज के छद्म धर्मनिरपेक्षता के आचरण की आलोचना की। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता को धर्मविहीनता कही। हिन्दुत्व की रक्षा के बगैर राष्ट्र की रक्षा नही हो सकती।
जगत्गुरू रामनुजाचार्य स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि देश में जाति, धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर एकता में फूट डालने वाले उपकरण विद्यमान हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर के मार्ग का अनुसरण ही इस समस्या का समाधान है। जगत्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने कहा कि अच्छे लोंगो को देश की बागडोर सौंप दे तो देश की सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। डा. रामविलास वेदान्ती ने कहा कि भ्रष्टाचार का ढंाचा ढहाने की जरूरत है। दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या के महंथ सुरेश दास ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एकजुटता से होगा। हिन्दू संस्कृति को बचाने में महंत अवेद्यनाथ का अतुलनीय योगदान है।
आयोजन की अध्यक्षता मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर, रोहतक हरियाणा के महंत चांदनाथ महाराज ने की। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, भरत सिम्हा, महंत गुलाबनाथ महाराज, महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत आदि ने भी विचार रखा। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि एवं मंचासीन संतों ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। तदुपरान्त गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी एवं कार्यक्रम के संयोजक योगी आदित्यनाथ ने अतिथियों का परिचय, स्वागत एवं प्रस्ताविकी में कहा कि दो वर्ष के अथक परिश्रम का प्रतिफल है यह ग्रंथ। ग्रंथ में पीठाधीश्वर के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं जीवन के मिशन का उल्लेख है। उन्होंने मुख्यअतिथि आडवाणी की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति को नया आयाम दिया है। ग्रंथ के संपादक प्रो. सदानन्द गुप्त एवं डा. प्रदीप राव ने पुस्तक परिचय प्रस्तुत किया। योगी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। संपादक मण्डल को मुख्यअतिथि श्री आडवाणी ने सम्मानित किया। संचालन डा. भगवान सिंह और आभार ज्ञापन पूर्व कुलपति प्रो. यू.पी. सिंह ने किया। समारोह में पूर्व सांसद ले. जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, पंकज चैधरी, सांसद कमलेश पासवान, मेयर डा. सत्या पाण्डेय, पूर्व मेयर श्रीमती अंजु चैधरी, नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल, ग्रामीण विधायक विजय बहादुर यादव, पूर्व कुलपति प्रो. राधेमोहन मिश्र, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लल्लन प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व कुलपति प्रो. रामअचल सिंह, क्षेत्रीय संयोजक समीर सिंह, संतराज यादव, पार्षद विजय राज जायसवाल, मीडिया प्रभारी डा0 सत्येन्द्र सिन्हा के अलावा भारी संख्या में सभ्रांतजन एवं मीडिया के प्रमुख लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूरा प्रदेश इस समय संक्रामक रोगों की चपेट मंे

Posted on 09 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पूरा प्रदेश इस समय संक्रामक रोगों की चपेट मंे है और सरकार बेपरवाह और संवेदनहीन दिखाई पड़ रही है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आज यहां मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश बीमार और सरकार लाचार है। डा0 मिश्र ने बताय कि इस समय प्रदेश मे हाहाकार मचा हुआ है। मस्षिक ज्वर, जापानी इन्सेफिलाइटिस, मलेरिया, हैजा, डायरिया तथा डेंगू के प्रकोप से पूरा प्रदेश हलकान है। सरकारी और निजी अस्पतालों में तिल रखने की भी जगह नही है। अस्पतालों में डाक्टरों और दवाओं का अकाल है। मरीजों का कोई पुरसाहाल नही है। सरकारी अस्पतालों की तो बात छोडि़ये प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों को बेड़ तक उपलब्ध नही हो पा रहे है। प्रदेश की पूरी की पूरी स्वास्थ सेवाएं बेहाल है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि जब प्रदेश इतनी गम्भीर बीमारियों की चपेट में है उस समय सरकार की निष्क्रियता से जनता बेचैन है। धीरे-धीरे दवाइयों का अकाल पड़ता जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में दवाइयां गायब हो गई है। बीमार लोगों का बजट बिगड़ गया है। अस्पतालों में मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी हुई है। प्रदेश का हाल बेहाल है और हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश की इस आपदा का सामना करने के लिए सरकार की कोई तैयारी नही है और न ही निकट भविष्य में दिखाई पड़ रही है।
डा0 मिश्र ने मांग की कि सरकार को इस समय प्राथमिकता के आधार पर रोगों की चपेट में आई जनता के प्रति कर्तव्य निष्ठ बने। अस्पतालों में बड़े पैमाने पर अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। दवाओं की उपलब्धता बढ़ाए तथा बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक व तात्कालिक उपाय करें।
मरीजों को चिकित्सकों की सेवाये तत्काल मिलने की व्यवस्था करें। डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ महकमा भ्रष्टाचार, बेइमानी और बदइन्तजामी का मूर्तमान स्वरूप बन गया है। संवेदन हीनता की पराकाष्ठा यह है कि कानपुर में मेडिकल कालेज के ओ0पी0डी0 में स्वतंत्रता सेनानी तक को दुत्कारा दिया गया और एक मरीज तीन घण्टे तक तड़प कर मर गया। डा0 मिश्र ने इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजकीय कर्मियों के इलाज के लिये रूपये पाॅच करोड़ की प्रथम बार व्यवस्था की गयी है

Posted on 09 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा श्री जे0पी0 शर्मा ने बताया है कि राजकीय कर्मियों के इलाज के लिये रूपये पाॅच करोड़ की प्रथम बार व्यवस्था की गयी है। उल्लेखनीय है कि सचिवालय एवं राज्य कर्मियों द्वारा विगत वर्षों से एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में इलाज के लिये शासन द्वारा धन उपलब्ध कराने की माॅग की जा रही थी। इस क्रम में शासन द्वारा उक्त व्यवस्था की गयी है तथा आवश्यकतानुसार इसमें समय-समय पर वृद्धि की जाती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चोर मचाए शोर

Posted on 09 September 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि “चोर मचाए शोर“ की कहावत को बसपा महासचिव नसीमुद्दीन बखूबी चरितार्थ कर रहे हैं।जमीन की लूट का धंधा तो उन्होने ही बड़े पैमाने पर बिल्डरों के साथ मिलकर चालू कराया था। खुद भूमाफिया बने बसपा मंत्री/विधायक लूट में आगे रहते थे। उनकी तरफ से नोएडा में जमीनों पर कब्जे और मोटा कमीशन लेकर बेचने की तमाम घटनाओं की जाॅच शुरू होने पर वे उल्टे समाजवादी पार्टी सरकार पर आरोप मढ़ रहे हैं।
समझ में नहीं  आता है कि बसपा नेताओं को जब समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल की इतनी जानकारी थी तो वे इतने लम्बे समय तक उसे छुपाए क्यों रहे? इसकी जाॅच कराने और कार्यवाही करने में उन्हें क्यों संकोच रहा। सच्चाई तो यह है कि नोएडा में बसपा शासन काल में किसानों की खेतिहर जमीनों पर अधाधुंध कब्जा हुआ। किसानों ने जहाॅ विरोध किया उन पर लाठियां गोलियां बरसाई गई। आधा दर्जन से ज्यादा किसानों को मौत के घाट उतार दिया गया।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो भी निर्णय जनहित में लिए उनमें नियमों की पूरी पाबंदी रखी गई थी। समाजवादी पार्टी ने कभी अनियमितता नहीं बरती, नहीं उसे प्रोत्साहित किया। समाजवादी पार्टी के शासन में किसानों को उचित मुआवजा मिला। बसपा शासनकाल में जिसको जमीन लेनी होती थी वह मोटा चढ़ावा बसपा की मुखिया के निजी कोष में जमा कराता था उस समय बसपा सरकार स्वयं भूमाफिया की भूमिका में थी। नोएडा में बसपा राज में सिंचाई विभाग की जमीन एक पूंजी घराने को दे दी गई थी, समाजवादी पार्टी की सरकार ने उसे रद्द कर उदाहरण पेश किया है।
बसपा शासनकाल में जमीन पर जबरन कब्जे के साथ पार्को, स्मारकों में बसपा अध्यक्षा द्वारा जिन्दा रहते अपनी मूर्तियां लगवाने में ही खजाना लुटाया गया था। स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याओं के निदान के लिए बसपा सरकार के पास पैसे कम हो जाते थे पर अनुत्पादक मदों पर खर्च करने के लिए करोड़ों की राशि जुटा ली जाती थी क्योंकि उसमे मोटा कमीशन वसूल हो जाता था। लोकायुक्त, सीबीआई, कैग,लोक लेखा समिति की तमाम जांच रिपोट में बसपा कुशासन के घोटालों की परत दर परतें खुलती जा रही है। सत्ता का दुरूपयेाग का जनधन के लुटेरे बसपाई अब अपने घोटालों की जाॅच के नतीजों से घबराए हुए हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में कानून का राज चल रहा है और अपराधी तथा दोषी बख्शें नहीं जाएगें। श्री अखिलेश यादव ने पहले ही घेाषित कर दिया था कि अब अपराधियों की जगह जेल होगी। जबरन जमीन कब्जा करके किसानों को लूटने वाले कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जन शिकायतों को नजर अन्दाज न कर, प्रभावी कार्यवाही करें-मण्डलायुक्त

Posted on 09 September 2012 by admin

विभागीय गतिविधियों का कलेण्डर तैयार कर समयवद्ध रूप से अनुपालन करें
मण्डलीय अधिकारी सप्ताह मे 3 दिन क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण टिप्पणी प्रस्तुत करें

मण्डलायुक्त मनजीत सिंह ने निर्देश दिये हैं कि समीक्षा बैठको को सार्थक बनाने के लिए सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ अद्यतन स्थिति और नवीनतम शासनादेश- निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर बैठक मे समय से प्रति भाग करें। जिन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों की योजनाए/कार्य सम्मिलित है तो नामित नोड़ल अधिकारी सूचनाए एकत्रित कर प्रस्तुत करें। मण्डलीय अधिकारी अपने स्तर पर प्रतिमाह जनपद वार अपने विभागीय कार्यो की समीक्षा करें और संक्षिप्त समीक्षात्मक टिप्पणी भेजे ताकि मण्डलीय समीक्षा बैठक मे संज्ञान लिया जा सके।
श्री सिंह यहां कमिश्नरी सभागार मे विभिन्न विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मण्डलायुक्त स्तर पर आयोजित मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक को और सार्थक बनाने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डलीय अधिकारी सप्ताह में तीन दिन क्षेत्रों मे भ्रमण कर अपनी विभागीय योजनाओ/कार्याे का स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण की संक्षिप्त टिप्पणी भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। साथ ही यह भी आकंलन-अनुमान भी प्रस्तुत करें कि आगामी दो महीनों में किन वस्तुओं जैसे खाद, बीज आदि की जरूरत होगी और तदनुसार व्यवस्था हेतु कार्यवाही भी करे। उन्होंने विभागीय गतिविधियो का कलैण्डर तैयार कराकर समयवद्ध रूप से कार्यो की पूर्ति कराये।
श्री सिंह ने कड़े निर्देश दिये कि कार्य नहोने या गुणवत्ता आदि के सम्बन्ध में आ रही शिकायतों को नजर अन्दाज न करें। जन शिकायतों पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराये।
मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान समग्र विकास योजना, डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, मनरेगा,आर्थिक-सामाजिक जातीय जनगणना, तथा जनहित गारन्टी योजना के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में व्यावसायिक शिक्षा में कौशल विकास,जे0एन0एन0यू0आर0एस0 अन्र्तगत कार्य, छात्रवृत्ति विकास की समीक्षा की गई।
उन्होंने निर्देश दिये नगर आयुक्त आगरा नोडल अधिकारी के रूप मे मण्डल के अन्य जनपदों मे कार्याे की संकलित रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। इसी प्रकार पी0आ0 डूडा अन्य जपनदों की रिपोर्ट संकलित करेंगें।
उन्होने निर्देश दिये कि कतिपय जिन विभागों मे मण्डलीय अधिकारी तैनात नही है उन विभागों के मण्डल मुख्यालय पर तैनात जिला स्तरीय अधिकारी अन्य जनपदों से विभागीय प्रगति रिपोर्ट संकलित कर प्रस्तुत करेगें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से भी सूचनाएं/प्रगति आख्या प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सचेत किया कि यदि किसी कारण से अधिकारी बैठक मे स्वयं भाग नही ले पातें है और पूर्वानुमति से बाहर है तो जिस भी अधिकारी को बैठक हेतु नामित करें वह अधिकारी पूर्ण तैयारी और पूर्ण सूचानाओं के साथ ही प्रतिभाग करें।
बैठक मे संयुक्त विकास आयुक्त राम आसरे, अपर आयुक्त उदयीराम, एवं उद्योग, कृषि, पशुपालन, पंचायत, आपूर्ति, लो0नि0वि0 जल निगम, शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद में फल- फूल रहा है नकली नोटों का धन्धा

Posted on 09 September 2012 by admin

जनपद में इन दिनों नकली नोटों का धन्धा जोरांे  पर है इसे चलाने वाले सक्रिय हैं। नकली नोटों केा लेकर अक्सर दुकानदारों व ग्राहको में में तू-तू,मैं- मैं होते कभी भी देखा जा सकता हैं ।नकली नोटों के कारोबारियों का निषाना ष्षहर की भीड़-भाड़ वाली दुकानें होती है। क्यों कि यहाॅ पर इन्हें नोट चलाने में आसानी होती हैं। कारोबारी दुकानदार को नकली नोट पकड़ा कर आगे बढ़ जाता है। उसे इसकी जानकारी तभी होती  है जब वह उसे जमा करवाने बैंक जाता हैं। बाजार व बैंक में नकली नोटों को लेकर ग्राहकों व दुकानदार में अक्सर नोक-झोंक होती रहती है। कभी-कभी ग्राहकों व बैंक कर्मचारियों में तू-तू, मैं-मैं ज्यादा बढ़ जाती है। नकली नोटों का प्रचलन ष्षहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला होने के कारण छोटे दुकानदारों को नकली नोट पहचानने में काफी परेषानी का सामना करना पड़ता है। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498 ए से 489 ई के अन्तर्गत जाली नोटों की छपाई करना, असली नोटों की तरह उपयोग करना, अपने पास जाली नोट रखना दण्डनीय अपराध है। न्यायालय की ओर से भारी जुर्माने के साथ ही सात साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। जनपद मुख्यालय व बाजारों में इन दिनों नकली नोटों को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। जिला प्रषासन जानकर भी अन्जान बना हुआ है। नागरिकों ने नकली नोटों के प्रचलन को जड़ से खात्म करने तथा षामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग जिाधिकारी से की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरुण गाॅधी का सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट षुरू

Posted on 09 September 2012 by admin

ऽ    संजय गाॅधी का एहसान चुकाने के लिए आधे से अधिक कांग्रेसी करेंगे प्रचार
ऽ    क्या जनता अब काॅग्रेस के नाम पर वोट नहीं देगी
जनपद की राजनैतिक सियासत पुनः जोर पकड़ने जा रहा है। कारण यह कि गली व चैराहों पर सुलतानपुर संसछीय ़ोत्र से भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ने वरुण गाॅधी आ रहे हैं। कुछ वरिष्ठ काॅग्रेसियों ने चर्चा के दौरान बताया कि कहीं यदि सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र से वरुण गाॅधी चुनाव मैदान में आ जायंेगे तो जिले के ही नहीं रायबरेली, अमेठी व सुलतानपुर, फैजाबाद, आजमगढ़, जौनपुर तथा  प्रतापगढ़ आदि जनपद से लगे क्ष्ेात्र भी प्रभावित होंगे।  वैसे भी कांग्रेस को की लुटिया डुबोने में किषोरी लाल काफी अहम अपनी योगदान दे रहे हैं ऐसा वरिष्ठ काग्रेयिों का कहना हैं । इस तथ्य को जब जानने के लिए क्षेत्रों की जनता से सम्पर्क किया गया तो और भी बातें खुल कर सामने आयी। कांग्रेस में जातिगत समीकरण बैठाने में गड़बड़ा गई है। अभी रायबरेली, अमेठी तथा सुलतानपुर में किषारेी लाल षर्मा ने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर ब्राम्हणों को ही बैठा दिया। ऐसे में मुष्लिम तथा बैकवर्ड काफी नारज हो गया है।  कांगेसी लोगों का कहना है कि यदि रायबरेली से ब्राम्हण को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है तो अमेठी से मुस्लिम व सुलतानपुर से बैकवर्ड को जिलाध्यक्षी सौंपना चाहिए था। परन्तु किषोरी लाल ष्षर्मा ने ब्रम्हणों को ही जिलाध्यक्षी की कुर्सी पर बैठाया।  यदि कांग्रेसी पार्टी पर दाॅव ही लगाना है तो युवाओं पर दाॅव लगाये न कि घिसे-पिटे लोेगों पर।  काॅग्रेस पार्टी से नाराज व एक ही व्यक्ति पर उपरोक्त तीनों सीटों पर अपना एकाधिकार समझना ही कोॅग्रेस की लुटिया डुबोने में काफी हैं इसका सीधा असर पिछले दिनों विधानसथा व नगर निकाय के चुनाव में देखने को मिला। कांग्रेसियों का मानना है कि कंग्रेस की मटियामेट करने में किषोरी लाल षर्मा की अहम भूमिका, रही है। अगर हम  विधानसभा के चुनाव से समीक्षा करें तो सारी बाते सपष्ट नजर आयेगा।  काुग्रेस पार्टी के कार्यकताओं का मानना है कि सोनिया व राहुल गाॅधी को सत्य का ज्ञान नहीं,, मान रहे हैं वरिष्ठ कांग्रेसी कि विधान सभा के चुुनाव में राहुल व प्रियंका ने झोकी थी पूरी ताकत, फिर भी नतीजा षून्य रहां । नगर पालिका के चुनाव  में भी हुई  सियासत, परिणाम ढाक के तीन पात रहा पुराने कांग्रेसी नेता को बेज्जत किया गया और उनको मिला हुआ टिकट काट कर बिना किसी छवि वाले नेता को दिया गया जिसका  जिला व पार्टी में कोई वजूद नही था। विधान सभा में कांगेस की मिली हार को गाॅधी व नेहरु का नाम जपने वाले, विधायकी हार जाने के बाद लाॅछन लगाना षुरु कर दिया था । अब तक जो गाॅधी नेहरु के नाम का गुणगान करते नहीं थकते थे, वही अब चुनाव हार जाने के बाद यह कहना षुरु कर दिया कि जनता अब जागरुक हो गई है। वह अब गाॅधी नेहरु के नाम पर वोट नहीं करती है। ऐसी हालत में पुरानी कोग्रेसी जो संजय गाॅधी के साथ थे वे पूरी तरह वरुण गाॅधी के साथ जाने की तैयारी मैं है जिसकी चर्चा चैराहों व चाय की दुकानों पर प्रारम्भ हो चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in