विभागीय गतिविधियों का कलेण्डर तैयार कर समयवद्ध रूप से अनुपालन करें
मण्डलीय अधिकारी सप्ताह मे 3 दिन क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण टिप्पणी प्रस्तुत करें
मण्डलायुक्त मनजीत सिंह ने निर्देश दिये हैं कि समीक्षा बैठको को सार्थक बनाने के लिए सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ अद्यतन स्थिति और नवीनतम शासनादेश- निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर बैठक मे समय से प्रति भाग करें। जिन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों की योजनाए/कार्य सम्मिलित है तो नामित नोड़ल अधिकारी सूचनाए एकत्रित कर प्रस्तुत करें। मण्डलीय अधिकारी अपने स्तर पर प्रतिमाह जनपद वार अपने विभागीय कार्यो की समीक्षा करें और संक्षिप्त समीक्षात्मक टिप्पणी भेजे ताकि मण्डलीय समीक्षा बैठक मे संज्ञान लिया जा सके।
श्री सिंह यहां कमिश्नरी सभागार मे विभिन्न विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मण्डलायुक्त स्तर पर आयोजित मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक को और सार्थक बनाने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डलीय अधिकारी सप्ताह में तीन दिन क्षेत्रों मे भ्रमण कर अपनी विभागीय योजनाओ/कार्याे का स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण की संक्षिप्त टिप्पणी भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। साथ ही यह भी आकंलन-अनुमान भी प्रस्तुत करें कि आगामी दो महीनों में किन वस्तुओं जैसे खाद, बीज आदि की जरूरत होगी और तदनुसार व्यवस्था हेतु कार्यवाही भी करे। उन्होंने विभागीय गतिविधियो का कलैण्डर तैयार कराकर समयवद्ध रूप से कार्यो की पूर्ति कराये।
श्री सिंह ने कड़े निर्देश दिये कि कार्य नहोने या गुणवत्ता आदि के सम्बन्ध में आ रही शिकायतों को नजर अन्दाज न करें। जन शिकायतों पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराये।
मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान समग्र विकास योजना, डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, मनरेगा,आर्थिक-सामाजिक जातीय जनगणना, तथा जनहित गारन्टी योजना के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में व्यावसायिक शिक्षा में कौशल विकास,जे0एन0एन0यू0आर0एस0 अन्र्तगत कार्य, छात्रवृत्ति विकास की समीक्षा की गई।
उन्होंने निर्देश दिये नगर आयुक्त आगरा नोडल अधिकारी के रूप मे मण्डल के अन्य जनपदों मे कार्याे की संकलित रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। इसी प्रकार पी0आ0 डूडा अन्य जपनदों की रिपोर्ट संकलित करेंगें।
उन्होने निर्देश दिये कि कतिपय जिन विभागों मे मण्डलीय अधिकारी तैनात नही है उन विभागों के मण्डल मुख्यालय पर तैनात जिला स्तरीय अधिकारी अन्य जनपदों से विभागीय प्रगति रिपोर्ट संकलित कर प्रस्तुत करेगें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से भी सूचनाएं/प्रगति आख्या प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सचेत किया कि यदि किसी कारण से अधिकारी बैठक मे स्वयं भाग नही ले पातें है और पूर्वानुमति से बाहर है तो जिस भी अधिकारी को बैठक हेतु नामित करें वह अधिकारी पूर्ण तैयारी और पूर्ण सूचानाओं के साथ ही प्रतिभाग करें।
बैठक मे संयुक्त विकास आयुक्त राम आसरे, अपर आयुक्त उदयीराम, एवं उद्योग, कृषि, पशुपालन, पंचायत, आपूर्ति, लो0नि0वि0 जल निगम, शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com