Posted on 31 August 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की यह सोच कि किसानों की खुशहाली से ही प्रदेश में खुशहाली आएगी, राज्य सरकार के निर्णयों में लक्षित हो रही है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव छोटी जोत के किसानों को पेंशन, किसानों की बंधक जमीन की नीलामी पर रोक, फसल बीमा योजना और दुर्घटना के षिकार किसान के परिवार को 5 लाख रूपए तक की मदद की योजनाओं का समावेशन अपने वर्ष 2012-13 के बजट में पहले ही कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने चुनाव के दिनों में किसानों के 50 हजार रूपए तक की कर्ज माफी और ट्यूबवेल तथा नहरों से मुफ्त सिंचाई का वायदा किया था, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उस वायदे को भी निभाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेकर जता दिया है कि समाजवादी पार्टी की गांव, खेती और किसान के प्रति कितनी चिन्ता है। इन निर्णयों के निश्चय ही दूरगामी परिणाम होगें और किसानों की सम्पन्नता की गारंटी भी होगी। किसान की स्थिति अब वास्तविक रूप से अन्नदाता की बन सकेगी।
राज्य मंत्रिमण्डल ने बसपा शासनकाल में निष्क्रिय हो चुकी भूमि सेना योजना को पुनः सक्रिय करने का फैसला किया है। इस योजना का प्रारम्भ श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में किया था और वर्ष 2012 के चुनाव घोषणा पत्र में भी इस योजना को चलाने का वायदा किया गया था। प्रदेष में लगभग 36Û04 लाख हेक्टेयर भूमि बीहड, ऊसर, जलभराव एवं खादर समस्याग्रस्त है। भूमिहीनों-गरीबों को इस जमीन का वितरण किया जाना तय है।
किसानों की आय बढ़ाने को गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन अंतः फसली खेती की योजना लागू करने की भी राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसमें किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा। लघु एवं सीमांत किसानों को 30 हजार हेक्टेयर भूमि में संकर मक्का के बीज अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएगें। किसानों की भूमि में उर्वरता बढ़ानें की दृष्टि से जैव उर्वरक पर 70 प्रतिशत अनुदान देने, कीट व रोग नियंत्रण योजना लागू करने का भी निर्णय हुआ है। लघु सीमांत किसानों को कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा।
समाजवादी पार्टी सरकार के उक्त निर्णय उसके चुनाव घोषणा पत्र के वायदो की पूर्ति के लिए किए गए हैं। इससे फिर साबित हो गया है कि समाजवादी जो वायदा करते हैं उसे ईमानदारी से निभाते हैं। मुख्यमंत्री जी ने गांव-गरीब को अपनी प्राथमिकता में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दो नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा। शारदा नदी पलियाकलां, लखीमपुर खीरी तथा कुआनों नदी चन्द्रीपघाट, गोण्डा में खतरे के निशान से 0.02 मी0 ऊपर है।
सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष सिंचाई भवन एनेक्सी से प्राप्त सूचना के अनुसार सात स्थानों पर नदियों का जल स्तर 0.50 मी0 के अन्तर्गत है। गंगा नदी बुलन्दशहर के नरोरा गेजस्थल पर, फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ एवं बलिया के बलिया गेजस्थल पर खतरे के निशान से क्रमशः 0.16 मी0, 0.26 मी0 एवं 0.02 मी0 नीचे रहा। मथुरा में यमुना नदी का जल स्तर 0.22 मी0 नीचे तथा घाघरा नदी का जल स्तर एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, अयोध्या फैजाबाद तथा तुर्तीपार बलिया में खतरे के निशान से क्रमशः 0.08 मी, 0.27 मी0 एवं 0.06 मी0 नीचे रहा।
प्राप्त सूचना के अनुसार बलिया में गंगा नदी, फैजाबाद के अयोध्या एवं तुर्तीपार बलिया में घाघरा नदी एवं बांसी सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी का जलस्तर घट रहा है जबकि एल्गिन ब्रिज बाराबंकी में घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 August 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान के तहत पूरे प्रदेश मे 11 लाख 37 हजार 188 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मे साधारण सदस्यता 6 वर्ष की होती है जिसमे वर्ष 2009-2011 में 14 लाख 13 हजार लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने थे जिसमे पार्टी संविधान के मुताबिक 20 प्रतिशत नये सदस्यों की वृद्धि इस सदस्यता अभियान में होनी थी। पार्टी की नीतियों एवं जनता में भाजपा के प्रति बढ़ी विश्वसनीयता का परिणाम रहा कि पार्टी के द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान में उ0प्र0 मे लगभग 80 प्रतिशत से भी अधिक नये सदस्यों की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि सदस्यता का सत्यापन 5 सितम्बर तक करने के बाद नये सदस्यों की सूची का अंतिम प्रकाशन 9 सितम्बर को कर दिया जायेगा। सक्रिय सदस्यता हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि संगठनात्मक चुनावों के पश्चात ऐसी प्राथमिक ईकाइयां चिन्हित कर जहां किसी कारण से सदस्यता नही हो पाई है वहां पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर से सघन सदस्यता अभियान चलायेगी। यह अभियान पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल 2013 तक चलेगा। इस विशेष सदस्यता अभियान में शतप्रतिशत सदस्यता युक्त प्राथमिक ईकाई का संकल्प पूरा करने का लक्ष्य पूरा किया जायेंगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि नगर निकाय के चुनावों मे पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले 334 लोगों को पार्टी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में केवल निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए ही जगह होगी। किसी भी स्तर पर पार्टी को नुकसान पहुचाने वाले बक्शे नही जायेगें। अनुशासन के विषय पर कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। इसी को प्रभावी बनाते हुए नगर निकाय चुनावों मे पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ दल से बगावत करने वाले लखनऊ में 76, कानपुर में 55, आगरा में 29, बरेली मंे 42, अलीगढ़ में 6, मुरादाबाद में 8, गाजियाबाद मे 18, गोरखपुर मे 5, वाराणसी में 34, मेरठ मे 46 तथा इलाहाबाद में 15 लोगों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 August 2012 by admin
जनपद सुलतानपुर में महिलाओं के मोबाईल फोन पर आने वाले अष्लील एसएमएस व काल्स की बढ़ रही षिकायतों से निजात पाने के लिए पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह द्वारा जनपद सुलतानपुर में एण्टी आब्सीन काल सेल को गठन कर एक अनोखी पहल ष्षुरू की गई जिसका उद्घाटन पिछले 30 अगस्त को पुलिस उपनिरीक्षक,फैजाबाद परिक्षेत्र, फैजाबाद पी0के0 मिश्र के कर कमलों द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में किया गया। इस सेल के प्रभावी क्षेत्राधिकारी लाईन दुर्गा प्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया। इस सेल के अन्तर्गत यह व्यवस्था की गई कि यदि किसी महिला के फोन पर अष्लील काल या एसएमएस आ रही है तो वह अपनी षिकायत फोन न0 8601300300 पर दर्ज करायें। इस सेल के गठन से आज तक अष्लील काल व एस0एम0एस0 की 100 से ज्यादा षिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें 90 प्रतिषत षिकायतों का निस्तारण किया गया हे। इस सेल में एक महिला द्वारा अपने मोबाइल पर प्राप्त होने वाली अष्लील काल व ण्सण्मण्स के सम्बन्ध में षिकायत दर्ज करायी गई थी। जिसमें अष्लील काल्स व एसएमएस करने वाले को समझाया बुझाया किन्तु उसके द्वारा अष्लील काल्स व एसएमएस बन्द करने के बजाय षिकायत कर्ता को धमकी दी जाने लगी, इस पर अभियुक्त के मोबाइल नम्बर से उसका नाम व पता मुदित श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मोहन श्रीवास्तव निवासी नरायन पुरा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर प्रकाष में आया और उसके विरूद्ध षिकायत कर्ता की तरफ से थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 1322/2012 धारा-294,385,507 भा0द0वि0 व 66ए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाष सिंह द्वारा की जा रही है। अभियुक्त मुदित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 August 2012 by admin
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बैंकर्स वित्तीय समावेशन के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता पर भी ध्यान दे। और ग्रामीण क्षेत्रो में बैंको द्वारा दी जा रही सुविधाओं-सेवाओं और बैंकिंग प्रणाली के बारे मे लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बैंकर्स द्वारा सेवाओं में सुधार लाने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया । उन्होंने सभी बैंकों से अपना आई0एफ0एस0सी0 कोड(इण्टर फाइनेन्सियल सर्विस कोड) शीघ्र रोजगार कार्यालय को सुलभ कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जनपद आगरा को जून 2012 का ऋण जमा अनुपात 60.66 प्रतिशत रहा है जो भारतीय रिजर्व बैंक के मानक से 60 प्रतिशत से अधिक है। परन्तु डी0आर0आई0 (विभैदात्मक ऋण) में आदर्श प्रतिशत से कम हैै। उन्होंने निर्देश दिये कि इस मद मेे छोटे दस्तकारों को ऋण सुविधा दी जाती है अतः 15 या अधिक शाखाए वाले बैंक कैम्प लगाकर ऋण वितरण करें और अन्य बैंेक शाखा स्तर पर योजना को तत्परता से लागू करायें।
जिला अग्रणी प्रबन्धक पंकज कुमार सक्सैना ने जिला ऋण योजना के अन्र्तगत जून तक की प्रथम तिमाही को प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 4656 करोड़ रूपये के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 562 करोड़ के ऋण वितरित किये जा चुके है। समीक्षा में जिला सहकारी बैंको को तत्परता से लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी बैंक एल0बी0आर0 समय से भेजना सुनिश्चित करें।
श्री सक्सैना ने बताया कि वित्तीय समावेशन योजना में जनपद के दो हजार तक की आबादी वाले 310 ग्रामों में लक्ष्य पूर्ण हो गये है। अब 1600 से दो हजार तक की आबादी वाले 97 ग्राम बैंक वार आवंटित किये गये है जिन्हे 30 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में सन्तृप्त कर भारतीय विश्व बैंक को अवगत कराये। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्रामों में अल्ट्रा स्माल ब्रान्च नाम से सेवाए प्रारम्भ की जा रही हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आवंटित सभी 8 ग्रामों में बैंक साथी की नियुक्ति कर दी गई है। बैठक में ग्रामो में खाता खोलने के साथ-साथ लोगों को प्रेरित करने और बैंक प्रणाली के बारे में शिक्षित किये जाने पर बल दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड वितरण हेतु बैकों द्वारा कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने प्रधान मत्री रोजगार सुजन कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्देश दिये कि शाखा प्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र को अवगत करा दें कि सबसिडी क्लेम कब कब भेजे गये है। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना मेे समूहों तथा व्यक्तिगत स्वरोजगारियों को समय से ऋण सुलभ कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पस्ट किया कि किसी भी शासकीय योजना की सबसिडी की धनराशि तीन माह से अधिक लम्बित नही रहनी चाहिये। बैठक स्पेशल कम्पोंनेंट प्लान, खादी और ग्रामोंधोग, मत्स्य पालन, आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।
बैंक देयो की वसूली हेतु कार्यक्रम तैयार कर बैंक तथा तहसील कर्मियो को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिये।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि विश्व मोहन, मण्डल प्रबन्धक केनरा बैक एन0 के0 बेहरा तथा बैंको के जिला समन्वयक, परियोजना निदेशक रामरक्ष पाल सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com