Archive | May 29th, 2012

मतदाता सूची की नकल जारी करने हेतु निकायवार प्रभारी अधिकारी तैनात

Posted on 29 May 2012 by admin

शुल्क चालान द्वारा निर्धारित लेखा शीर्षक में जमा करायें

जिलाधिकारी अजय चैहान ने नागर निकाय निर्वाचन हेतु मतदाता सूची की नकल जारी करने हेतु निकायवार प्रभारी तथा अपर प्रभारी अधिकारी तैनात कर दिये हैं। जनपद में नामांकन 31 मई से प्रारम्भ होना है। नामांकन के साथ प्रत्याशियों द्वारा मतदाता सूची की नकल/ उद्वहरण भी लगाया जायेगा। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नकल जारी करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि इसके लिए इक्कीस रूपये का चालान प्रति व्यक्ति की दर से लेखा शीर्षक  ‘‘ 0070-अन्य प्रशासनिक सेवायें-02-चुनाव-101 चुनाव फार्मो और दस्तावेज की बिक्री से आगम-0201-निर्वाचक नामावलियों की बिक्री से प्राप्तियां ‘‘ में जमा किया गया हो।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि जनपद की समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतो की मतदाता सूचियों के सैटों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किये जायेगें एवं नगर निगम आगरा की मतदाता सूची के सैटों पर सम्बन्धित अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित सहायक/उप नगर आयुक्त संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करेंगें। उक्त दोनों सेटों को सुरक्षित रखा जायेगा। एवं निर्वाचन समाप्त होने पर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची की नकल जारी करने हेतु निकायों के लिए सम्बन्धित एस0डी0एम0 को प्रभारी तथा सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को अपर प्रभारी बनाया गया है। नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 30 हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को प्रभारी तथा सहायक नगर आयुक्त कासिम रजा को अपर प्रभारी, वार्ड संख्या 31 से 60 हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय व उप नगर आयुक्त गोपी कृष्णा श्रीवास्तव , वार्ड संख्या 61 से 90 हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ व उप नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार को नियुक्त किया गया है।
इन अधिकारियों को मतदाता सूची की कार्य प्रतियां तैयार कराना, मतदान पार्टी को उपलब्ध कराना एवं डाक मत पत्रों को जारी कराना, जनता/प्रत्याशियों की मांग पर नकल/उद्वरण उपलब्ध कराने का दायित्व दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि मतदाता सूची की नकल जारी करने हेतु सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 लागू

Posted on 29 May 2012 by admin

जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार शुक्ला ने नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन 2012 हेतु अधिसूचना 25मई 2012 को जारी कर दी है और जनपद में नगर पालिका परिषदध्नगर पंचायत के अध्यक्षध्सदस्य पदों हेतु मतदान दिनांक 27 जून 2012 को तथा मतगणना दिनांक 7जुलाई 2012 को होगी। उन्होने कहा है कि इस अवसर असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी करने तथा शांति भंग करने की पूरी सम्भावना हैए इसलिये जनपद में पूर्ण शान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद की सीमा के अन्तर्गत आज दिनांक 26 मई 2012 से 12जुलाई 2012 तक तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की जाती है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि धारा 144 लागू होने के दौरान कोई भी व्यक्ति बन्दूकए पिस्तौलए रिवाल्वर तथा रायफल आदि एवं नुकीले शस्त्र जैसे बल्लमए भालाए तलवारए छूरीए बरछीए गुप्ती और लाठी डण्डा आदि लेकर नहीं चलेंगे तथा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच से अधिक लोग जमा नहीं होंगे। श्री शुक्ला ने कहा है कि चुनाव के दौरान किसी क्षेत्रमें प्रत्याशियों द्वारा बिना सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी की अनुमति के वाहनए जुलूसए सभा आदि का आयोजन न करें तथा चुनाव के दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बैनरए पोस्टरए पम्पलेट नहीं लगायेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करते समयए नाम वापस लेते समय तथा चुनाव चिन्ह आबंटन के समय कोई भी प्रत्याशी जुलूस लेकन निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए किसी की व्यक्तिगत भूमिए आवासए अहाते आदि पर बिना अनुमति झण्डाए एवं झण्डिया नहीं लगायेंगे और किसी भी व्यक्तिगत परिसरध्सार्वजनिक परिसर आदि पर वाल राइटिंग नहीं करायेंगे तथा कटआउटए होर्डिंग्स तथा बैनर आदि नहीं लगायेगें। उन्होने कहा है कि निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता आदि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश आचार संहिता के निर्देशों का पालन कड़ाई से करें अन्यथा धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Disctrict Chess Championship U-17 Boys & Girls

Posted on 29 May 2012 by admin

Internet Chess Academy & Lucknow District Chess Sports Association is organising U-17 Boys & Girls Chess Championship on 02nd & 03rd June 2012 at Capital Centre, Hazratganj, Lucknow. Players borne on or after 01-01-195 can participate in the tournament  the selected players will represent Lucknow District in forth coming UP State Chess Chamionship at Ghaziabad & Jhansi. Interested my contact oarganising secretary Saeed Ahmed on Mob. 9184838458.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Sahara India Pariwar enters Bangladesh’s housing & infrastructure sector; signs MoU with Bangladesh Government

Posted on 29 May 2012 by admin

Forms ‘Sahara Matribhumi Unnayan Corporation Limited’ to develop a satellite township, affordable housing & integrated townships in and around Dhaka
The company plans to enter the power & healthcare sector and other welfare programs in Bangladesh at later stages

pic-final-4Dhaka, May 25, 2012: Sahara India Pariwar, a major business conglomerate in India has today announced its entry into the housing & infrastructure sector of Bangladesh. The group’s, newly formed Bangladesh based company ‘Sahara Matribhumi Unnayan Corporation Limited’ has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Ministry of Housing and Public Works of Bangladesh Government, to invest in the development of housing industry in Bangladesh. ‘Sahara Matribhumi Unnayan Corporation Limited’ will conceptualize, design and plan a new city near Dhaka, i.e. Notun Dhaka (New Dhaka) and will build affordable housing for low income groups with Housing Finance support for majority applicants. The newly formed company will also conceptualize, design and plan various integrated satellite townships under the Ministry of Housing & Public Works (MOPW) of the Government of Bangladesh.

The MoU was signed by Saharasri Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar and Mr. Nurul Huda, Chairman, Rajdhani Unnayan Kartripakkha (RAJUK). The event was witnessed by Mr. Abdul Mannan Khan, State Minister for Housing & Public Works and other top bureaucrats, politicians and senior officials of the Bangladesh Government.

pic-1The eventful 4 day visit of Saharasri Subrata Roy Sahara was concluded with positive notes after having meetings with Dr. S. A. Samad, Executive Chairman of Board of Investments (BOI), Dr. Atiur Rahman, Governor of Central Bank and the Shri Hasan Mahmood Khondokar, Inspector General (IG) of Bangladesh Police.

Hon’ble Prime Minister of Bangladesh Sheikh Hasina had also met Saharasri Subrata Roy Sahara to discuss about the intended projects and further opportunities in Bangladesh.

Saharasri Subrata Roy Sahara has urged the Government of Bangladesh to ease conditions about availability of housing finance and to remove the difference in tax rates between listed and unlisted companies in Bangladesh. The newly formed company ‘Sahara Matribhumi Unnayan Corporation Limited’s plans are to build integrated and satellite townships which will be heavily intensive on infrastructure unlike regional real estate projects. He requested both Dr. S. A. Samad and Dr. Atiur Rahman that a classification of a section be created midway between housing and infrastructure so that the taxation policy is relooked at Bangladesh.

Speaking at the press conference, Saharasri Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, said, “I am extremely proud to extend our business interests in Bangladesh. The Government of Bangladesh and its people have provided us a wonderful support and this in effect will help us to contribute towards the development of Bangladesh.”

ABOUT SAHARA INDIA PARIWAR
Sahara India Pariwar is a major business conglomerate in India with operations in multiple sectors, including financial services, life insurance, mutual funds, housing finance,  infrastructure & housing, print and television news media, entertainment channels, cinema production, consumer merchandise retail, healthcare, hospitality, manufacturing, sports, and information technology.

http://www.growthindia.org/?p=4807

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in