Posted on 29 March 2012 by admin
- मेडिकल संस्थान सैफई में दूर-दराज के क्षेत्रों एवं दूसरे प्रदेशों से आये रोगियों की भी गम्भीर बीमारियों का इलाज मात्र 35 रुपये में किया जा रहा है
- मुख्यमंत्री ने विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में एस0जी0पी0जी0आई0 के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता रैली को सम्बोधित किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार संसाधनों का प्रबन्ध कर गरीबों के लिए, गम्भीर बीमारियों के इलाज की मुफ्त व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि रोगों के मामले में गरीबों एवं अमीरों में कोई अन्तर नहीं होता क्योंकि गम्भीर रोग गरीब एवं अमीर को समान रूप से प्रभावित करते हैं एवं उनके इलाज का तरीका भी एक ही तरह का होता है। परन्तु दोनों वर्गों के संसाधनों में काफी अन्तर होने के कारण गरीब आवश्यक धनराशि की व्यवस्था नहीं कर पाता, इसलिए वह अधिक प्रभावित होता है।
मुख्यमंत्री आज विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एस0जी0पी0जी0आई0) के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता रैली को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने झण्डी दिखाकर विश्व गुर्दा दिवस जागरूकता रैली को रवाना भी किया।
श्री यादव ने गुर्दा रोग जैसी गम्भीर बीमारियों की चर्चा करते हुए कहा कि महंगे इलाज वाली ऐसी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जागरूकता फैलाने से लोग गम्भीर बीमारियों से बचने के लिए अपने स्तर से एहतियात बरतने लगते हैं। उन्होंने एस0जी0पी0जी0आई0 में गुर्दा एवं अन्य गम्भीर बीमारियों के इलाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब लोगों की तकलीफों को चिकित्सक दूर कर देते हैं तो व्यक्ति चिकित्सक को ही भगवान मानने लगता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एक ऐसा पेशा है, जिसमें चिकित्सक रात-दिन कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी की पूर्व सरकार ने भी प्रदेश की गरीब जनता के बेहतर एवं मुफ्त इलाज के लिए कई कदम उठाए थे, जिन्हें पिछली सरकार ने बदल दिया। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कई मेडिकल कालेज स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया था, जिसमें कुछ मेडिकल कालेज तो बन गए लेकिन अभी भी कुछ बनने बाकी हैं। उन्होंने सैफई, इटावा में स्थापित उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान को लेकर उनकी पार्टी की सरकार की आलोचना की जाती रही है लेकिन अलोचना करने वालों को शायद यह पता नहीं है कि वहां न केवल सैफई बल्कि अन्य दूर-दराज के क्षेत्रों एवं दूसरे प्रदेशों से आये रोगियों की गम्भीर बीमारियों का इलाज मात्र 35 रुपये में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गम्भीर बीमारियों का अच्छा एवं सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार आवश्यक व्यवस्था करेगी।
इससे पहले, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में भी गरीबों के लिए मुफ्त एवं सस्ते इलाज के लिए पूरा प्रयास करेगा।
कार्यक्रम में आये मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए एस0जी0पी0जी0आई0 के निदेशक प्रो0 आर0के0 शर्मा ने लोगों से अपील की कि मृत्यु के बाद अपने सम्बन्धियों का गुर्दा दान करायें ताकि इस बीमारी से प्रभावित रोगियों के प्रत्यारोपण के लिए गुर्दा की उपलब्धता हो सके। कार्यक्रम में विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा, चिकित्सक, शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 March 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने पर आशीर्वाद देते हुए सीख दी थी कि वे सच्चाई और ईमानदारी बरतने के साथ अपने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक जीवन पर किसी को उंगली उठाने का अवसर न दें। श्री अखिलेश यादव ने नेताजी की यह बात गांठ बांध ली। बतौर मुख्यमंत्री अपनी चल अचल सम्पत्तियों का ब्यौरा सार्वजनिक करके श्री अखिलेश यादव ने जहां एक उदाहरण प्रस्तुत किया है वहीं पारदर्शी राजनीति और सार्वजनिक जीवन में शुचिता की भी पहल की है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार पारदर्शी प्रषासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपनी आफिसियल वेबसाइट पर अपनी परिसंपत्त्यिों एवं देनदारियों की ब्यौरा जारी कर दिया है। यह श्री अखिलेश जी का साहसिक कदम होने के साथ दूसरों के लिए एक मिसाल भी है। पिछली बसपा सरकार में मुख्यमंत्री के लूट,झूठ और अत्याचार के कारनामों से पूरा प्रदेश आतंक और भ्रष्टाचार में डूब गया था। बसपा के विधायक और मंत्री बलात्कार और हत्याओं के आरोपों में जेल में बंद है। समाजवादी पार्टी ने संघर्ष कर उसे सत्ता के बाहर कर दिया। इसके साथ लूट और लुटेरों पर शिकांजा कस गया है।
मुलायम सिंह यादव ने तीन बार मुख्यमंत्री की कुर्सी सम्हाली लेकिन कभी उनपर सत्ता के दुरूपयोग के आरोप नहीं लगे। उन्होने विरोधी के प्रति भी बदले की भावना से कभी कार्यवाही नहीं की। उनके कार्यकाल में कभी घोटालों की गूंज नहीं हुई। उन्होने विपक्ष को भी सम्मान दिया और जनता की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा प्रयासशील रहे। जनता को राहत देनेवाली योजनाएं चलाकर उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं थे।
अखिलेश यादव ने भी गांव गरीब के प्रति संवेदना परिवारिक परम्परा से ग्रहण की है। उन्होने किसी गरीब के झोंपड़े में एकरात नहीं बिताई है बल्कि उनके बीच रहकर खेले और पढ़े हैं, उनके घरों से उनका रोज का आना-जाना और खाना पीना भी रहा है। श्री अखिलेश ने इसलिए अपनी सोच और योजनाओं के केन्द्र में आम आदमी को जगह दी है। उन्होने इसीलिए कार्य संस्कृति भी बदली है। अब उनका काफिला निकलते वक्त न तो हूटरों का शोर होता है और नहीं राह चलतों को आतंकित करनेवाली सुरक्षा दिखती है। राजधानी में जीवन की जो सामान्य गति है वह फिर लौट आई है।
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी ने भय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई अपनी पारदर्शी राजनीति से की है। उन्होने जनता के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया हैं। समाजवादी क्रांतिरथ से चलते वक्त उन्होने प्रदेश से अत्याचारी बसपा राज को मुक्ति दिलाने और बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में जन सहयोग की अपील की थी। वे अपने संकल्प को पूरा कर सके। अब प्रदेश में बदलाव का एक नया युग करवट ले रहा है। मुख्यमंत्री ने इसका संकेत कल ही अपने कार्य से दे दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 March 2012 by admin
लखनऊ के प्रमुख मुस्लिम नेताओं की एक बैठक प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोश की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी निकाय चुनाव विशेषकर लखनऊ नगर निगम के चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी।
प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमें विधानसभा चुनाव में लखनऊ की जनता ने सवा दो लाख से अधिक वोट दिये हैं और उन्हीं को आधार बनाकर हमें नगर निगम चुनाव में न सिर्फ अपना मेयर जितवाना है बल्कि ज्यादा से ज्यादा सभासद चुनवाकर नगर निगम भेजने हैं। उन्होने कहा कि अभी से ही नगर निगम के चुनाव के लिए हमें कमर कस लेनी चाहिए।
श्री सक्सेना ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मोहम्मद रफी सिद्दीकी, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री सिराज वली खां ‘शान’, श्री सुबोध श्रीवास्तव, डाॅ0 नीरज बोरा, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता डा0 हिलाल नकवी, प्रवक्ता श्री जीशन हैदर, श्री तारिक सिद्दीकी, डाॅ0 सनाउल हक, श्री अर्शी रजा, श्री मेंहदी हसन, श्री शाहकार जैदी, श्री शाबिर अली, श्री आले इमरान सिद्दीकी, श्री आले उमर आदि अनेक मुस्लिम नेता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 March 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टीे के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा सर्राफा व्यापारियों के द्वारा प्रदेश बंद में उनके साथ है। श्री शाही ने कहा कि सर्राफा कारोवारी केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए एक्साईज ड्यूटी और कंज्यूमर टैक्स को हटाने की मांग कर रहे हैं जो सही है। दि0 30 मार्च को व्यापारियों ने इस मांग के समर्थन में केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में उत्तर प्रदेश बंद का आह्वान किया है। श्री शाही ने प्रदेश की सपा सरकार से भी तत्काल व्यापारियों की चिंता को दूर करने की मांग की। प्रदेश भर में लाखों लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं। कारीगर, कर्मचारी की जीविका प्रतिदिन होने वाली आय पर निर्भर है।
श्री शाही ने कहा कि सोने पर कस्टम ड्यूटी एक फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी तथा ब्रांडेड ज्वैलरी पर 2 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है जो न्यायसंगत नहीं है। सरकार द्वारा थोपे गए उपरोक्त टैक्सों से भ्रष्टाचार और इंस्पेक्टर राज में इजाफा होगा। भाजपा ने केन्द्र सरकार के इस बढ़े टैक्स को तत्काल कम करने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी बंधु इस न्याय की लड़ाई में अपने को अकेला न समझे भाजपा हर कदम पर उनके साथ है। लोकसभा में भी पार्टी ने इस पर कड़ा रूख बनाया हुआ है। प्रदेश की विधान सभा में भी व्यापारी हितों की बात भाजपा जोर शोर से उठाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 March 2012 by admin
गांवो की स्वच्छ रखने की मंशा धूमिल
कस्बो व गांवो को स्वच्छ रखने की शासन की मंशा पर सफाई कर्मियो के क्रिया कलाप से पानी फिर रहा है ।
प्रदेश सरकार ने राज्य सफाई कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सफाई कर्मचारियो की नियुक्ति कर गॉवो को स्वच्छ करने का मसौदा तैयार किया था उसके अनुसार कमिर्यो की भर्ती भी हुई और उनको नियत स्थान पर तैनाती भी दे दी गइ। लेकिन सफाई कर्मी अपने कार्य को अंजाम न देकर शासन को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।
सफाई कर्मियो के लिए हर सप्ताह साबुन, महीने मे दो बार झाडू, ब्लीचिंग फिनायल व तौलिया की व्यवस्था शासन के माध्यम से उपलब्ध करवायी गई है वावजूद ये माननीय न तो सफाई करना चाहते है और नही ब्लीच व फिनायल का प्रयोग सम्बन्धित जगहो पर करते है।
नियमित व्यवस्था के अनुसार सफाई कर्मचारियो का नियत गॉव के स्थान विद्यालय, पंचायत भवन व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर साफ सफाई करना होता है और समय समय पर सर्वजनिक नालियो की साफ सफाई कर उसमे फिनायल आदि का छिडकाव करना होता है । उसके बाद सम्बन्धित ग्राम सभा के प्रधान के घर जाकर उपस्थिति रजिस्टार पर हाजिरी करना होता है।
लेकिन इन सबसे इतर सफाई कर्मी अपने धुन मे मस्त लकदग कपडो व मोटर साईकिलो से बैठकर चैराहो व दुकानो पर जरुर देखे जा सकते है महीने मे कभी कभी १००रु० दिहाडी के मजदूर से किसी नाली व स्थान की साफ सफाई करवाकर इतिश्री कर लेते है ।प्रधानो के घर जाकर हाजिरी लगाकर वही से गपशप करके लौट जाना इनकी आदत मे शुमार है ।
उनकी कार्यशैली व चाल चलन देखकर कोई उन्हे सफाई कर्मी नही कह सकता भर्ती के समय सभी कार्यो को बडी सफाई से करने व अनुभव प्रमाण पत्रो मे सफाई का अनुभव का प्रमाण पत्र लगाने वाले इन कर्मियो को सफाई कर्मी कहलवाने मे ही शर्म महसूस होती है तो आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है शासन की गांवो की स्वच्छ रखने की मंशा की पूर्ति कैसे होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 March 2012 by admin
लम्भुआ थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव मंे खाद्यान्न गोदाम निकट हुई सडक दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गयी तथा तीन अन्य गम्भीर रुप से घायल हो गये । स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उनकी हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद लखनउ रिफर कर दिया गया ।
प्राप्त सूचना के अनुसार लम्भुआ थाना क्षेत्र के शिवगढ़ निवासी चार लोग इण्डिगो कार से बदलापुर जा रहे थे जैसे ही लम्भुआ थाने से तीन किलोमीटर दूर नरहरपुर गांव के खाद्यान्न गोदाम के पास पहुंचे कि एक साइकिल सवार सामने से आ गया जिसको बचाने के प्रयास में अनियत्रित इण्डिगो कार पेड से जा टकरायी ।
कार में सवार अयोध्या प्रसाद सुत महादेव, प्रसिद्ध नारायण दूबे पुत्र अयोध्या प्रसाद, मनोज सिंह पुत्र बद्री सिंह, अजय सिंह पुत्र माताफेर सिंह अमारी शिवगढ़ निवासी गंम्भीर रुप से घायल हो गये जिसमे मनोज सिंह की रास्ते मे मौत हो गई । घायलो को स्थानीय लोगो ने जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां से इनको लखनउ रिफर कर दिया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 March 2012 by admin
ऽ दलालों का अड्डा बन गया है थाना
कुड़वार -स्थानीय थाना कुड़वार दलालों का अड्डा बन गया है । जहां दिनों दिन अपराधिक घटनांओं में इजाफा हो रहा है जिससे क्षेत्र में अशान्ति का वातावरण व्याप्त है ।
कुड़वार थानाध्यक्ष वी०एन० सरोज की कार्यशैली से क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं की बाढ सी आ गयी है । चोरी, छिनैती, राहजनी, अपहरण की हुई लगातार घटनाओं से भयग्रस्त लोगो में अशान्ति का माहौल है ।
ज्ञातव्य हो कि कुडवार थाने से चन्द कदम दूर इसरौली गांव निवासी रघुनाथ अग्रहरि की पत्नी की नाक व कान का जेवरात दिन दहाडे अराजक तत्व खींचकर भागने में सफल रहे । लहूलुहान पीडित महिला ने लिखित शिकायत थाने पर दी परन्तु स्थानीय थाना पुलिस कार्यवाही की जगह दलालो के बीच बैठी चुटकी लेती रही । घटना की सूचना पर सपा विधायक अबरार अहमद के कड़ा रुख अख्तियार करने पर पुलिस हरकत में आयी और कागजी खाना र्पु्र्ति की ।
वही नौगंवतीर मार्ग पर लोनीखार के निकट प्रतापपुर निवासी शिव मिश्र को अराजकतत्वो ने अपना निशाना बनाया और तमंचे के नोक पर उनका सारा सामान लूट लिया । दूसरी बड़ी घटना भगवानपुर निवासी भंवरराज कोरी के साथ घटित हुयी जिनकी नाबालिग तेरह वर्षीय बालिका को अपहरण कर्ताओं ने अपने चंगुल मे ले लिया ।
स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत पर सुविधा शुल्क की मांग के चलते पीडि़त को निराशा ही हाथ लगी । पुलिस कार्यवाही से क्षुब्ध स्थानीय लोगो की सूझ बूझ से बालिका को अपहरण कर्ताओं से हासिल करने मे कामयाब रहे । इसी कडी में बख्त पुरवा, अगई, धरावां, लखई का पुरवा, प्रतापपुर, गंजहेडी, कुडवार, देवलपुर, बेला पश्चिम आदि गांवो में अपराधिक घटनाएं घटित हुई परन्तु थानाध्यक्ष बी०एन० सरोज व उनके हमराही सिपाही भारी सुविधा शुल्क के बल मामले को रफा करने में व्यस्त रहे।
बताते चले कि थाना परिसर में दलालो का अनैतिक कार्य अपने चरम पर है जहां दलाल पुलिस का इशारा पाते ही छोटे से छोटे विवाद को खूनी संघर्ष का रुप दे देते है । चर्चाओ के अनुसार प्रतापपुर के पूर्व प्रधान ने गांव के गरीब तबके से पटटे, वृद्धा पेंशन, आवासीय कालोनी व राशन कार्ड आदि के नाम पर भारी धन वसूली की और जब असहाय गरीब परिवार के लोग अपने कार्य न होने पर पैसे की मांग करते है तो उन्हे अपने दलाली के बल थाने में फर्जी केसो में फंसाने का धौस दिखाते है ।
पूर्व प्रधान ने अपने दलाली के बल गांव के एक दलित परिवार को पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने का प्रयास, चैरसिया परिवार पर जानलेवा हमला तथा दो ब्राहमण परिवार में खूनी संघर्ष का रुप दे रखा है पीडित पक्षो ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाच सक्षम अधिकारियों से कराये जाने की मांग की है । गौरतलब हो कि आधा दर्जन ऐसे मामले प्रकाश मे आये है जहां थानाध्यक्ष ने न्यायालय के स्थागनादेश को धता बताते हुए दबंगो की मदद कर अवैध कब्जा करना अपने बायें हाथ का खेल समझा । स्थानीय थाना पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध क्षेत्रीय लोगो ने घटित अपराधिक घटनाओं की निष्पक्ष जांच सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से करने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 March 2012 by admin
बिजली क्षेत्र में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती से उपभोक्ताओं में खुशी की लहर
नवनियुक्त ऊर्जा प्रबन्धन से अपील उपभोक्ताओं हितो को मिले विशेष प्राथमिकता
उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की आज एक आवश्यक बैठक उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षत में सम्पन्न हुई, जिसमें बिजली विभाग में सी0एम0डी0सहित प्रमुख सचिव ऊर्जा के पद पर सरकार द्वारा की गयी तैनाती का सभी ने किया स्वागत। उपभोक्ताओं में ख्ुाशी की लहर।
अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष एवं विश्व ऊर्जा कौंसिल के स्थायी सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि मा0 मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा उपभोक्ता परिषद की मांग को मानते हुए ऊर्जा विभाग में अनुभवी वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। जिसके लिए उपभोक्ता परिषद मा0 मुख्यमन्त्री जी का आभार व्यक्त करता है।
गौर तलब है कि पावर कारपोरेशन के सी0एम0डी0 के पद पर श्री अवनीश अवस्थी जी की तैनाती एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा के पद पर श्री राजीव कपूर की तैनाती से निश्चित ही ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार होने की सम्भावना है क्योंकि दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को ऊर्जा सेक्टर का काफी अनुभव है। उपभोक्ता परिषद दोनो नवनियुक्त अधिकारियो से यह भी मांग करता है कि उनके द्वारा उपभोक्ता हितो को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाये जिससे प्रदेश के लगभग एक करोड़ 20 लाख विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान समय-समय पर होता रहे। इसी के साथ उपभोक्ता परिषद पुनः मा0 मुख्यमन्त्री जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहता है कि उपभोक्ता परिषद सदैव सरकार द्वारा उपभोक्ता हित में लिये गये हर निर्णयों का स्वागत करेगा तथा बिजली क्षेत्र को आगे बढ़ाने में जो भी योगदान उपभोक्ता परिषद का होगा उसके लिए सदैव तत्पर रहेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री पीयूस चन्द्र, सुनील कुमार वर्मा, दीपक भसीन, मायाराम, महेन्द्र कुमार, नवीन चन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, रविन्द्र सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थिति थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 29 March 2012 by admin
आगरा के विकास, सौन्दर्यीकरण तथा नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कराये जा रहे सभी कार्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों, पर्यावरणीय नियमों तथा भारतीय पुरातत्व सर्वे के मानकों के अनुरूप ही सुनिश्चित किये जायें।
यह निर्देश मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने यहां माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित एम0सी0 मेहता बनाम यूनियन बैंक आफ इंडिया की रिट तथा उच्च स्तर पर स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यों के संदर्भ में आयोजित बैठक के दौरान दिये।
बैठक में मुख्य रूप से मंटोला नाला डिस्चार्ज, वृ़क्षारोपण, सोलर लाइटिंग आदि बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि मंटोला नाले के डिस्चार्ज की समस्या से जल निगम व्दारा जेनर्म के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य से व्यवस्थित कर लिया जाएगा। मात्र एक चैथाई अवशेष समस्या को सीवर लाइन की स्थापना के उपरान्त ठीक कराया जायेंगा।
मण्डलायुक्त ने ताजगंज शवदाह गृह को अन्यत्र परिवर्तित करने तथा विद्युत शवदाह गृह का व्यापक उपयोग करने के लिए माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त को अपने स्तर से बैठक आहूत कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि आगामी तीन-चार माह में ताजगंज क्षेत्र में केवल विद्युत शवदाह गृह का ही उपयोग किया जाए।
उन्होंने ताज इन्टरपे्रटेशन सेन्टर के लिए कार्य अवार्ड किये जाने की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने यमुना नदी के घाटों की सफाई व सौन्दर्यीकरण, चैकडैम की आवश्यकता तथा ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण व पर्यावरणीय सजगता के लिए आवश्यक तकनीकी अध्ययन किये जाने के भी निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने आगरा में साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क की स्थापना, एम0जी0 रोड़ तथा यमुना किनारे रोड को एलीवेटिड बनाने पर होने वाले व्यय तथा उपयोगिता पर भी चर्चा की। बैठक में चंबल सफारी योजना, बटेश्वर के घाटों के जीर्णोद्धार व फतेहपुर सीकरी को जाने वाले आरंभिक मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने के भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
मथुरा-वृन्दावन के विकास के लिए कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सचिव विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग को सुव्यवस्थित, गढ्ढा मुक्त तथा जन सुविधाओंयुक्त किया जाये। उन्होंने मथुरा-गोवर्धन मार्ग को चार-लेन तथा नंदगांव-बरसाना का लिंक उचित ढंग से कराये जाने की कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, नवागुत नगर आयुक्त, सचिव मथुरा -वृन्दावन विकास प्राधिकरण, महाप्रबंधक, जल निगम, टाउन प्लानर, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com