आगरा के विकास, सौन्दर्यीकरण तथा नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कराये जा रहे सभी कार्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों, पर्यावरणीय नियमों तथा भारतीय पुरातत्व सर्वे के मानकों के अनुरूप ही सुनिश्चित किये जायें।
यह निर्देश मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने यहां माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित एम0सी0 मेहता बनाम यूनियन बैंक आफ इंडिया की रिट तथा उच्च स्तर पर स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यों के संदर्भ में आयोजित बैठक के दौरान दिये।
बैठक में मुख्य रूप से मंटोला नाला डिस्चार्ज, वृ़क्षारोपण, सोलर लाइटिंग आदि बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि मंटोला नाले के डिस्चार्ज की समस्या से जल निगम व्दारा जेनर्म के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य से व्यवस्थित कर लिया जाएगा। मात्र एक चैथाई अवशेष समस्या को सीवर लाइन की स्थापना के उपरान्त ठीक कराया जायेंगा।
मण्डलायुक्त ने ताजगंज शवदाह गृह को अन्यत्र परिवर्तित करने तथा विद्युत शवदाह गृह का व्यापक उपयोग करने के लिए माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त को अपने स्तर से बैठक आहूत कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि आगामी तीन-चार माह में ताजगंज क्षेत्र में केवल विद्युत शवदाह गृह का ही उपयोग किया जाए।
उन्होंने ताज इन्टरपे्रटेशन सेन्टर के लिए कार्य अवार्ड किये जाने की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने यमुना नदी के घाटों की सफाई व सौन्दर्यीकरण, चैकडैम की आवश्यकता तथा ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण व पर्यावरणीय सजगता के लिए आवश्यक तकनीकी अध्ययन किये जाने के भी निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने आगरा में साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क की स्थापना, एम0जी0 रोड़ तथा यमुना किनारे रोड को एलीवेटिड बनाने पर होने वाले व्यय तथा उपयोगिता पर भी चर्चा की। बैठक में चंबल सफारी योजना, बटेश्वर के घाटों के जीर्णोद्धार व फतेहपुर सीकरी को जाने वाले आरंभिक मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने के भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
मथुरा-वृन्दावन के विकास के लिए कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सचिव विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग को सुव्यवस्थित, गढ्ढा मुक्त तथा जन सुविधाओंयुक्त किया जाये। उन्होंने मथुरा-गोवर्धन मार्ग को चार-लेन तथा नंदगांव-बरसाना का लिंक उचित ढंग से कराये जाने की कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, नवागुत नगर आयुक्त, सचिव मथुरा -वृन्दावन विकास प्राधिकरण, महाप्रबंधक, जल निगम, टाउन प्लानर, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com