बिजली क्षेत्र में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती से उपभोक्ताओं में खुशी की लहर
नवनियुक्त ऊर्जा प्रबन्धन से अपील उपभोक्ताओं हितो को मिले विशेष प्राथमिकता
उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की आज एक आवश्यक बैठक उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षत में सम्पन्न हुई, जिसमें बिजली विभाग में सी0एम0डी0सहित प्रमुख सचिव ऊर्जा के पद पर सरकार द्वारा की गयी तैनाती का सभी ने किया स्वागत। उपभोक्ताओं में ख्ुाशी की लहर।
अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष एवं विश्व ऊर्जा कौंसिल के स्थायी सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि मा0 मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा उपभोक्ता परिषद की मांग को मानते हुए ऊर्जा विभाग में अनुभवी वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। जिसके लिए उपभोक्ता परिषद मा0 मुख्यमन्त्री जी का आभार व्यक्त करता है।
गौर तलब है कि पावर कारपोरेशन के सी0एम0डी0 के पद पर श्री अवनीश अवस्थी जी की तैनाती एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा के पद पर श्री राजीव कपूर की तैनाती से निश्चित ही ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार होने की सम्भावना है क्योंकि दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को ऊर्जा सेक्टर का काफी अनुभव है। उपभोक्ता परिषद दोनो नवनियुक्त अधिकारियो से यह भी मांग करता है कि उनके द्वारा उपभोक्ता हितो को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाये जिससे प्रदेश के लगभग एक करोड़ 20 लाख विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान समय-समय पर होता रहे। इसी के साथ उपभोक्ता परिषद पुनः मा0 मुख्यमन्त्री जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहता है कि उपभोक्ता परिषद सदैव सरकार द्वारा उपभोक्ता हित में लिये गये हर निर्णयों का स्वागत करेगा तथा बिजली क्षेत्र को आगे बढ़ाने में जो भी योगदान उपभोक्ता परिषद का होगा उसके लिए सदैव तत्पर रहेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री पीयूस चन्द्र, सुनील कुमार वर्मा, दीपक भसीन, मायाराम, महेन्द्र कुमार, नवीन चन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, रविन्द्र सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थिति थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com