Archive | March, 2012

ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की धनराशि कहाँ खर्च हुयी कोई तो बताये

Posted on 24 March 2012 by admin

हरदोई जनपद के ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए एनआरएचएम के तहत चलायी गयी योजनाओं में धनराशि जो आबंटित की गयी साफ-सफाई स्वास्थ्य देखभाल पर ग्राम प्रधान को समिति का अध्यक्ष बनाकर एएनएम को सचिव बनाकर समिति का गठन किया गया उसके बाद प्रधान और सचिव के संयुक्त खाते में धनराशि भेजी गयी जिसमें कुंओं की देखभाल दवाई सफाई असहाय मरीजों को अस्पताल पहुँचाने की जिम्मेदारी तय की गयी इसलिए वर्ष 2008 से शुरू इस योजना में सभी ग्राम पंचायतों को जो 1101 हैं। ग्राम स्वच्छता समितियों  में 5हजार रूपये के हिसाब से 55लाख की धनराशि अवमुक्त की गई फिर मई 2008 मे एक ही किश्त में यह राशि भेजी गई वर्ष 2009 में 5-5हजार की दो किश्तों में 1करोड़ 10लाख रूपये भेजे गये। वर्ष 2010 में यही क्रम चला वर्ष 2011 में पहली किश्त में 10-10हजार रूपये के हिसाब से 1करोड़ 10लाख भेजे गये इस प्रकार वर्ष 2008 से 2011 तक इन समितियों में 3करोड़ 85लाख रूपये दिये गये 2011 के बाद यह धनराशि नहीं भेजी गयी इस धनराशि का कब कहाँ और कैसे खर्च किया गया क्या जनपद का कोई अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है। सीएमओ डा0तिवारी का कहना है कि हिसाब लेने का काम स्वास्थ्य विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हम केवल यही बता सकते हैं कि धनराशि का उपयोग सही जगह पर सही उपयोग में किया गया। गड़बडी की बात जब आयेगी तब कार्यवाही की जायेगी परन्तु धनराशि कहाँ और कैसे खर्च हुयी यह जानकारी नहीं दे पाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई शहर में दिन दहाड़े महिला की हत्या मचा हड़कम्प

Posted on 24 March 2012 by admin

हरदोई कोतवाली शहर के मोहल्ला आजाद नगर ब्रम्हपुरी का क्षेत्र में पिहानी कस्बे के शिक्षक वासुदेव प्रजापति का मकान है उसमें उनका पुत्र संजय प्रजापति पत्नी गीता प्रजापति (30) रहते हैं संजय नार्मल स्कूल के सामने अपने चाचा की सोने चांदी की दुकान में काम करता है। गुरूवार को प्रतिदिन की तरह वह दुकान पर गया था। संजय के मुताबिक शाम 4बजे पड़ोस में रहने वाली उसकी चचेरी बहन मधु ने उसे घर खुला होने की जानकारी दी तब वह घर आया मुख्य द्वारा खुला पाया बाहर कमरे में बेड के नीचे उसकी पत्नी रीता का अर्द्धनग्न अवस्था में शव पड़ा था। पेट पर धारदार हथियार का घाव था रीता प्रजापति तब उसने शोर मचाया साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी सूचना मिलने पर कोतवाल उदय प्रताप सिंह मय फोर्स के पहुँचे जहाँ पर शव पड़ा था वहाँ का फर्श धोया गया था मृतका के पड़े खून के धब्बे को मिटाने में उसी की धोती का प्रयोग किया गया कमरे का कुछ सामान अस्त व्यस्त करके पलंग को आड़ा तिरछा करके लूट का नाम देने की कोशिश लग रही थी पति संजय ने घटना के विषय में केवल इतना ही बताया किसी परिचित का हांथ होने की सम्भावना पुलिस प्रकट कर रही है दूसरी तरफ मोहल्ले के लोगों के जहन में कई सवाल हैं जिनमें मुख्यतया साड़ी शरीर में लिपटी पायी गयी शरीर का कोई जेवर जैसे कान के बुन्दे, कले की चेन या अन्य कोई सामान छुआ या गायब नहीं पाया गया पलंग इधर-उधर जरूर हुआ परन्तु उस पर रखे कपड़े करीने से लगे हुए थे ड्रेसिंग टेबिल पर पानी का लोटा जो फर्श धोने के काम आया था रखा था सबसे बड़ी बात यह है कमरा अन्दर से बन्द बाहर ताला लगा था और चाबी संजय के पास थी हकीकत कुछ और बयान कर रही है पुलिस फिंगर प्रिन्ट और मोबाइल के सहारे जाँच में लगी संजय की पत्नी रीता के साथ 2002 में शाहजहाँपुर कोतवाली मोहल्ला महमंद की पुत्तूलाल के साथ शादी हुई थी दस वर्ष बीतने पर भी कोई संतान का न होना परिवारिक सूत्रों के अनुसार संतान के लिए इलाज भी करवाया गया यह भी एक कारण बन सकता है किरायेदार आशीष पत्नी प्रिया के साथ दो दिन पूर्व पहले साढ़ू के घर फिर अपने निजी घर चला गया यह परिस्थितियां साजिश का ही नाम दे रही हैं। कोतवाल का कहना है खुलासा अतिशीघ्र होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने चेटी चन्द पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

Posted on 24 March 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भगवान झूलेलाल जयंती (चेटी चन्द) के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर सिंधी समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सद्भावना कायम रखने तथा मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिये जनमानस को प्रेरित करने वाला भगवान झूलेलाल का संदेश वर्तमान परिवेश में और अधिक प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी लोग भगवान झूलेलाल के आदर्शों का अनुसरण कर आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को सुदृढ़ बनायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

Posted on 23 March 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज राजभवन जाकर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी से शिष्टाचार भेंट की।
cm-photo-22-03-2012_r2_c1

Comments (1)

हमने जो वायदे किए हैं उन्हें पूरा करेगें

Posted on 23 March 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि  प्रदेश की सरकार के सामने संसाधनों के अभाव का संकट है। पिछली बसपा सरकार ने विकास के काम नहीं किए। राजस्व बढ़ाया नहीं। लेकिन हमने जो वायदे किए हैं उन्हें पूरा करेगें। नए संसाधन जुटाएगें। जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ हमें पूर्ण बहुमत दिया है इसलिए हम अब कोई बहाना भी नहीं कर सकते है।
श्री यादव पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि सन् 2012 में जनता ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत की समाजवादी पार्टी सरकार बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ी है। लोगों की उम्मीदें भी बहुत ज्यादा बढ़ी है। आगे सन् 2014 की एक और बड़ी चुनौती हमारे सामने खड़ी है। इसलिए कार्यकर्ताओं को अब जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करना है और जनहित के काम भी कराने है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है उन्हें अपने कामों के लिए अब बार-बार लखनऊ नही दौड़ना पड़ेगा। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि उन्हें एक ही बार आना पड़े। उनके आवेदन पत्रों पर जो काम होना हो तुरन्त उस पर निर्णय हो। आप अपने मुख्यमंत्री से भी पूछ सकते हैं कि यह काम कब होगा?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे अब कार्यकर्ताओं और जनता के साथ ही रहेगें। हम मिलकर सरकार पर नियंत्रण रखेगें। इसीलिए हम सरकार में नहीं गए, मुख्यमंत्री नहीं बने, हम बाहर रहकर सरकार के कामकाज पर निगाह रखेगें। चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए हैं उन्हें पांच साल से पहले ही पूरा करायेगें।
श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने सारा प्रशासन चैपट कर दिया है। 45 हजार करोड़ रूपए केवल पत्थरों में लगा दिए गए। इतना पैसा विकास कार्यो में लगता तो प्रदेश की तरक्की होती। बसपा राज में कई जिले बढ़ा दिए गए इससे अधिकारियों के कार्यालय, आवास, जेल आदि के मद में काफी बोझ पड़ेगा। हमें अपने स्तर से संसाधन जुटाने और राजस्व बढ़ाने के प्रयास करने होगें।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आचार्य नरेन्द्र देव डा0 लोहिया, जयप्रकाश नारायण के विचारों से अनुप्राणित है। हमने उनके सपनों को साकार किया है। बेरोजगारी भत्ता, किसानों को पेंषन, कन्या विद्याधन योजनाएं हम अपने वायदे के अनुसार शुरू करने जा रहे है। बहुत से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे पिछली सरकार में लगे हैं उन पर भी विचार होगा और वापस लिये जाएगें। उन्होने फिर कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार कानून का राज कायम करेगी। सरकार सुचारू रूप से चलेगी। जनता को कोई परेशानी नहीं होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबी की रेखा से ऊपर बताना गरीबों के साथ धोखा है

Posted on 23 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे ने कांगे्रस नीत गठबंधन की केन्द्र सरकार पर देश में गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा शहरों में 28.65 रू0 और गांवों में 22.42 रू0 से अधिक कमाने वालों को गरीबी की रेखा से ऊपर बताना गरीबों के साथ धोखा है।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि क्या रूपए की कीमत बढ़ गई या देश में महंगाई कम हो गई है। आंखिर कौन से जादुई छड़ी से यह व्यवस्था बनाई गई की अचानक एक वर्ष पूर्व अपने द्वारा प्रस्तुत की गई गरीबी की सीमा रेखा को सरकार ने 32 रू0 से घटाकर 28.65 रू0 शहरी क्षेत्रों के लिए और गांवों के 26 रू0 से घटाकर 22.42 रू0 कर दी। यह पूरी तौर पर आंकड़ों की बाजीगरी है, गरीबी का उपहास है।
उन्होंने कहा कि वास्तव में हिन्दुस्तान में गरीबी व पिछड़ेपन के लिए कांगे्रस पूरी  तरह जिम्मेदार है। देश में लम्बे अर्से तक कांगे्रस के सत्ता में रहने के कारण ही गरीबी बढ़ी। देश मंे खाद्यान्न्ा सहित रोजमर्रा की जरूरत की सभी चीजों के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कांगे्रस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार देश में बढ़ती मंहगाई को रोकने में तो असफल रही, लेकिन गरीबी के फर्जी आंकड़ों पर अपने मानक तय कर रही है।
श्री पाठक ने गरीबी के संदर्भ में योजना आयोग द्वारा पेश किए गए आंकड़ों को वातानुकूलित कमरे में बैठकर तैयार किया गया झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष रूप से सरकार की बागडोर संभालने वाली सोनिया गांधी और कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी की गरीबी के आंकड़ों पर चुटकी भी हैरानी भरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त वेशभूषा बदबलकर आम जनता को ठगने का प्रयास करने वाले लोग गरीबी का दर्द नहीं समझ सकते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टीे महिला मोर्चा - आने वाले नगरपालिका एवं निकाय, नगर प्रमुखों के चुनाव के संबंध पर चर्चा

Posted on 23 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे महिला मोर्चा की समीक्षा बैठक आज प्रदेश कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा डा0 मधु मिश्रा के अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिव प्रताप शुक्ल जी एवं प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार जी के साथ संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों ने विभिन्न चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की एवं आने वाले नगरपालिका एवं निकाय, नगर प्रमुखों के चुनाव के संबंध में भी चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष डा0 मधु मिश्रा ने महिला मोर्चा की बहनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनावों में पूरी तन्मयता के साथ लगने का आह्वान किया ताकि प्रदेश के नगर पालिका परिषद एवं नगर निगम में शत-प्रतिशत जीत सुनिश्चित हो सके।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री निलम सोनकर, उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, बबीता सिंह, निलम हिन्द, हमीदा वानो, प्रवेश त्यागी, विजया पाण्डेय, सत्या सिंह, संतोष अस्थाना ने भाग लिया। यह जानकारी महिला मोर्चा मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती मीना चैबे ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता पुनरीक्षण अभियान को 31 मार्च तक बढ़ाए जाने की मांग

Posted on 23 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे ने प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए चल रहे मतदाता पुनर्रीक्षण में हुई विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग (स्थानीय निकाय एव पंचायत) से मतदाता पुनरीक्षण अभियान को 31 मार्च तक बढ़ाए जाने की मांग की है।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 16 मार्च से शुरू हुए मतदाता पुनर्रीक्षण अभियान में लगे कर्मचारी आज अभियान के आंखिरी दिन भी मतदान केन्द्रों पर पहुंच नहीं पाए। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान 16 मार्च से 22 मार्च तक चलाने की घोषणा हुई थी लेकिन 16 मार्च से शुरू हुए अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नियुक्त कर्मचारी अधिकांश मतदान केन्द्रों पर पहुंचे ही नहीं।
उन्होनंे कहा मतदाता पुरीक्षण अभियान में अनियमितताओं का आलम यह है कि राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, झांसी एवं बरेली आदि जगहों पर पूरा अभियान अस्त-व्यस्त रहा। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का काम शुरू होने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। ज्यादातर स्थानों पर जितने मतदान केन्द्र हैं, उतने कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो सके। इस कारण कई स्थानों पर मतदान केन्द्रों पर पहंुचे आम नागरिकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इस बार मतदाता पुनर्रीक्षण अभियान में बरती गई अनियमितताओं के कारण 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हजारों युवा मतदाता भी अपना नाम मतदाता सूची में नहीं बढ़वा सके। जिससे उनमें निराशा भी है।
श्री पाठक ने बताया कि मतदाता पुनर्रीक्षण अभियान में हो रही लापरवाही के संदर्भ में भाजपा की स्थानीय ईकाइयों द्वारा कई जगहों का जिला निर्वाचन अधिकारियों से शिकायतें भी की गई किन्तु जिला स्तर पर शिकायतों के निराकरण में रूचि नहीं ली गई तथा अधिकारी उदासीन रहे। इसलिए लेाकतंत्र की सबसे निचली इकाई स्थानीय निकाय के चुनाव स्वस्थ परंपरा के अनुसार कराए जाने के लिए आवश्यक है कि मतदाता पुनर्रीक्षण अभियान की तिथि बढ़ाई जाए तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि आम मतदाता अपने मतदान करने के हक से वंचित नहीं हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक

Posted on 23 March 2012 by admin

नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस चुनाव को पार्टी पूरी शक्ति से लड़ेगी। नगर निकाय चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने एवं योग्य प्रत्याशियों के चयन हेतु प्रदेश पदाधिकारियों को महानगरवार उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि नगर निकाय चुनाव-2012 हेतु उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा महानगरवार नियुक्त किये गये समीक्षकों के अनुसार श्री राजेन्द्र शर्मा को गाजियाबाद, श्री सतीश अजमानी को मेरठ, श्री रणजीत सिंह जूदेव को बरेली, पूर्व सांसद श्री सईदुज्जमां को मुरादाबाद, पूर्व सांसद श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल को कानपुर, श्री राजेन्द्र सिंह लोधी को झांसी, श्री एस0सी0 माहेश्वरी एवं श्री श्यामलाल पुजारी को आगरा, श्री गणेश शंकर पाण्डेय को अलीगढ़, श्री जे0एन0 विश्वकर्मा को इलाहाबाद, श्री हाफिज मोहम्मद उमर को लखनऊ, श्रीमती कमला साहनी को वाराणसी एवं श्री सुभाष त्रिपाठी को गोरखपुर महानगर का समीक्षक नियुक्त किया गया है।
श्री मदान ने बताया कि श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में सभी समीक्षकों को कोआर्डिनेट करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेरठ के पद से निलंबित

Posted on 23 March 2012 by admin

विगत विधानसभा चुनाव में मेरठ के जिला कंाग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष श्री हरशरण सिंह जाटव द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध एवं पार्टी विरोधी कृत्यों तथा दिनांक 17मार्च,2012 को दैनिक समाचारपत्र ‘हिन्दुस्तान’ सहित अन्य समाचारपत्रों में ‘‘ पूर्व विधायक के पोेते ने की छेड़छाड़’’ शीर्षक से प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के चेयरमैन-पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने श्री हरशरण सिंह जाटव को तात्कालिक प्रभाव से जिला कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेरठ के पद से निलंबित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने जिला कांग्रेस कमेटी मेरठ के अध्यक्ष श्री हरचरण जाटव को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति द्वारा निलम्बित किये जाने के पश्चात जिला कंाग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष की नियुक्ति तक के लिए संगठन को सुचारू ढंग से चलाने हेतु  जिला कंाग्रेस कमेटी मेरठ के उपाध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा को जिला कंाग्रेस कमेटी मेरठ का चार्ज सौंपा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2012
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in