हरदोई जनपद के ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए एनआरएचएम के तहत चलायी गयी योजनाओं में धनराशि जो आबंटित की गयी साफ-सफाई स्वास्थ्य देखभाल पर ग्राम प्रधान को समिति का अध्यक्ष बनाकर एएनएम को सचिव बनाकर समिति का गठन किया गया उसके बाद प्रधान और सचिव के संयुक्त खाते में धनराशि भेजी गयी जिसमें कुंओं की देखभाल दवाई सफाई असहाय मरीजों को अस्पताल पहुँचाने की जिम्मेदारी तय की गयी इसलिए वर्ष 2008 से शुरू इस योजना में सभी ग्राम पंचायतों को जो 1101 हैं। ग्राम स्वच्छता समितियों में 5हजार रूपये के हिसाब से 55लाख की धनराशि अवमुक्त की गई फिर मई 2008 मे एक ही किश्त में यह राशि भेजी गई वर्ष 2009 में 5-5हजार की दो किश्तों में 1करोड़ 10लाख रूपये भेजे गये। वर्ष 2010 में यही क्रम चला वर्ष 2011 में पहली किश्त में 10-10हजार रूपये के हिसाब से 1करोड़ 10लाख भेजे गये इस प्रकार वर्ष 2008 से 2011 तक इन समितियों में 3करोड़ 85लाख रूपये दिये गये 2011 के बाद यह धनराशि नहीं भेजी गयी इस धनराशि का कब कहाँ और कैसे खर्च किया गया क्या जनपद का कोई अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है। सीएमओ डा0तिवारी का कहना है कि हिसाब लेने का काम स्वास्थ्य विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हम केवल यही बता सकते हैं कि धनराशि का उपयोग सही जगह पर सही उपयोग में किया गया। गड़बडी की बात जब आयेगी तब कार्यवाही की जायेगी परन्तु धनराशि कहाँ और कैसे खर्च हुयी यह जानकारी नहीं दे पाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com