Archive | February 20th, 2012

अधिकारियों की लापरवाही से राशन उठान नहीं

Posted on 20 February 2012 by admin

गरीबों को बॅटने वाले राशन की उठान हर माह 22 तारीख तक हो जानी चाहीए नरन्तु अभी तक आवंटित अन्त्योदय बेहूॅ 804.05 मीट्रिक टन के सापेक्ष 50.53 मीट्रिकटन, बीपीएल 1946.56 मीट्रिक टन के सापेक्ष 323.20, एपीएल 1054.90 एम टी के सापेक्ष 113.17 व अतिरिक्त एपीएल 513.18 एम टी के सापेक्ष 9177 एम टी का उठान एफसीआई करा सका है। इसी तरह अतिरिक्त बीपीएल 630 के सापेक्ष 76.43 एम टी अनाज आपूर्ति विभाग के गोदामों तक पहुॅच सका है। शेष जरुरी अनाज अभी ते भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी नहीं मुहैया करा सके। वरिष्ठ प्रभारी के जी पाझडेय के मुताबिक बार-बार लिखा-पढ़ी करने के बावजूद निगम अधिकारियों के रवैये में बदलाव नहीं आ रहा है। वहीं एफसीआई प्रबन्धक जे बी सिंह का कहना है कि महीने के शुरुवात में बाहर से रैक न आने की बजह से दिक्कत जरुर आई लेकिन जरुरी राशन के लिए विशेष प्रबन्ध किए गये हैं। आपूर्ति विभाग सहयोग के बजाय असहयोग कर रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के विकास की चिंता न कर मुख्यमंत्री की प्रतिमाएं लगवाने और पार्को, स्मारकों में हाथियों को सजाने में सारा बजट फूंक दिया

Posted on 20 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने बसपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है। कि इसने प्रदेश के विकास की चिंता न कर मुख्यमंत्री की प्रतिमाएं लगवाने और पार्को, स्मारकों में हाथियों को सजाने में सारा बजट फूंक दिया। अनुत्पादक मदों पर जनता की गाढ़ी कमाई न लुटाई जाती तो गरीबों केा इलाज की सुविधा मिल जाती, छात्र-छात्राओं को पढ़ाई मंहगी होने से दिक्कतें न आतीं। लोगों को पीने का पानी मिल जाता। बसपा सरकार ने अत्याचार भ्रष्टाचार और लूट का रिकार्ड कायम कर दिया है।
श्री यादव ने आज एटा में 03 और आगरा में 02, कांशंीरामनगर, फिरोजाबाद में एक-एक सभा कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की। इन सातों चुनावी सभाओं में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को सुनने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद रही। उन्होंनेे कहा कि बसपा राज में जबर्दस्त घोटाले हुए हैं। एन0आर0एच0एम0 घोटाले में तो 06 मौतें हो चुकी हैं। जिसने पोल खोलने का इरादा किया उसकी हत्या हो गई। इन घोटालों और जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों में फूंकने के लिए मुख्यमंत्री को भी जाॅच के बाद सजा मिलेगी। जो अफसर सेवा नियमावली के विपरीत मुख्यमंत्री के निजी कर्मचारी की तरह काम कर रहे हैं, उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है। उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हेागा कि उनकी प्रतिमाओं केा लगवाने वाले अफसर ही अब उनकों प्लाईवुड लगाकर चारों तरफ से ढक रहे हैं। बसपा राज के दिन समाप्त हो गए हैं। जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है। समाजवादी क्रांति रथ इस संकल्प के साथ चल रहा है कि बसपा सरकार को हटाना है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।
श्री अखिलेष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों का 50 हजार रूपए तक कर्ज माफ होगा। सिंचाई मु्फ्त होगी। नौजवानों को रोजगार मिलेगा नहीं तो बेकारी का भत्ता दिया जाएगा। कन्या विद्याधन योजना पुनः लागू की जाएगी। रिक्शा चालकों केा यंत्रचालित रिक्शा मिलेगा। साइकिल आम आदमी की सवारी है, उसकी कीमत सस्ती होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के घोटाले में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है

Posted on 20 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के घोटाले में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो सी0एम0ओ0 की हत्या के बाद विभाग के जिस किसी अधिकारी ने घोटाले के बारे में मूॅह खोलने की कोशिश की उसकी संदिग्ध स्थितियों में मौत होना कोई संयोग नहीं हो सकता है। इस सिलसिले में अब तक 6 मौतें होना गंभीर होना गंभीर मामला है। सीबीआई को डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 सचान की जेल में निर्मम हत्या के बाद हुई मौतों को भी अपनी जाॅच के दायरे में शामिल करना चाहिए।
विभागीय कांड में ताजी मौत लखीमपुर खीरी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पसगवां में तैनात वरिष्ठ लिपिक महेन्द्र कुमार षर्मा की है। उनकी पत्नी  श्रीमती मिथलेष शर्मा का कहना है कि उनके पति पर सी0एम0ओ0 और डिप्टी सीएमओ ने कुछ पत्रावलियों पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला था जिससे इंकार करने पर उन्हें पसगवां से विजुआ और बिजुआ से पतरासी कार्य करने का मौखिक आदेश देकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था।
समाजवादी पार्टी की माॅग है कि स्व0 महेन्द्र शर्मा का परिवार अपने को बहुत असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्हें सुरक्षा देने के साथ स्व0 शर्मा को प्रताडि़त करने वालों की गिरफ्तारी भी की जानी चाहिए ताकि घोटाले की परते उघड़ सकें। मृतक के बच्चों को सरकारी नौकरी तथा परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता को अपनी पहचान के लिए 14 विकल्प

Posted on 20 February 2012 by admin

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने बताया हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब प्रत्येक निर्वाचक को अपनी पहचान स्थापित करने के लिये निम्नलिखित फोटो दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगाः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान-पत्र (पी0ए0एन0), राज्य/केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमांे स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों व्दारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त पहचान-पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/डाकघरों व्दारा 31-12-2011 को या उससे पहले खोले गए खातों के लिए फोटोयुक्त किसान पास बुक/किसान बही, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे कि पट्टा रजिस्ट्रीकृत विलेख इत्यादि, सक्षम प्राधिकारी व्दारा 31-12-2011 को या उससे पूर्व जारी अ0जा0/अ0ज0जा0/अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण-पत्र, 31-12-2011 को या उससे पूर्व जारी फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक की विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र/वृद्धावस्था पेंशन आदेश/विधवा पेंशन आदेश, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, 31-12-2011 को या उसके पूर्व जारी फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, सक्षम प्राधिकारी व्दारा 31-12-2011 को या उससे पूर्व जारी शारीरिक विकलांगता प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अधीन 31-12-2011 को या उससे पूर्व जारी फोटोयुक्त जाॅब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना) 31-12-2011 को या उसके पूर्व जारी, निर्वाचन तंत्र व्दारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची, दस्तावेज में सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि ऐसे प्रवासी निर्वाचक जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 क के अधीन अपने पासपोर्ट में दिये गये विवरणानुसार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हैं मतदान केन्द्र में उनकी पहचान केवल अनके मूल पासपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी (किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नही)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रालोद कांग्रेस गठबन्धन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे

Posted on 20 February 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह 21 फरवरी को धौलाना, किठौर, मोदीनगर, मुरादनगर तथा 22 फरवरी को गोवर्धन, सादाबाद व फतेहपुर सीकरी में रालोद कांग्रेस गठबन्धन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि इन सभी सभाओं में कांग्रेस के केन्द्रीय नेता भी शामिल होंगे।
उन्होने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय महासचिव श्री जयन्त चैधरी 21 फरवरी को सिवालखास व बुलन्दशहर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बुलन्दशहर की सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुलगांधी भी सम्बोधित करेंगे। उन्होने बताया कि श्री जयन्त चैधरी व श्री राहुल गांधी 22 फरवरी को शामली, कुन्दरकी व मुरादाबाद में कांग्रेस रालोद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संयुक्त रूप से सम्बोधित करेंगे।
श्री दुबे ने कहा कि पश्चिमी उ0प्र0 में रालोद और कांग्रेस गठबन्धन पक्ष में जबर्दस्त लहर व्याप्त है और यहां से बसपा, सपा, भाजपा, का सफाया निश्चित है। यहां के लोग उ0प्र0 में कांग्रेस रालोद गठबन्धन सरकार के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं इसका जीता जागता प्रमाण पश्चिमी उ0प्र0 में हो रही जनसभाओं उमड़ती भीड़ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला निर्वाचन अधिकारी का ऐलान कर गया काम गोली मारने का निर्देश खूब रहा कामयाब

Posted on 20 February 2012 by admin

जनपद के प्रत्येक बूथ पर वोट डालने के लिए आने वालों की लाइनें दिखाई दी परन्तु सभी ने अपना वोट डाला और चुपचाप वहाँ से निकल कर अपने घर के रास्ते पर जाते दिखाई पड़े वेवजह की भीड़ बूथ पर या आस-पास नहीं दिखाई दी। यह असर उस गोली का था जो पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा था या आयोग की तरफ से बड़े अफसरों को दे रखा गया था कि अनावश्यक भीड़ या गड़बड़ी पैदा करने की स्थिति में कोशिश करने वालों पर गोली मार दी जाय। इसलिय बूथ के बाहर या अन्दर लोग बात करते नजर नहीं आये। चुपचाप वोट डाला और निकल गये बिना गोली चले खौफ अपना काम कर गया। यहाँ तक कि लाठी बरसाने फटकारने या भीड़ को हटाने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि लोगों ने मतदान किया और चल दिये फिर अपने-अपने घरों के चबूतरों पर लौटकर वार्तालाप शुरू किया जनपद की अधिकांश बूथों पर नाम लिस्ट से गायब होने की शिकायतें बड़ी संख्या में मिलती रहीं। कहीं पर जैसे अतरौली (सण्डीला) के बूथ पर यह शिकायत सबसे ज्यादा मिली जहाँ पर स्वयं एस0डी0एम0 विजय शंकर चैधरी ने दूसरी लिस्ट मंगवायी तब जाकर लोगों का गुस्सा शान्त हुआ पूरे जनपद में लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायतें आखिर तक मिलती रहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कड़ी सुरक्षा लोकतन्त्र के जश्न में 17प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ

Posted on 20 February 2012 by admin

कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत में 17प्रतिशत का इजाफा हुआ। पूरे जनपद में 61फीसदी मतदान हुआ जो 2007 के चुनाव में 44प्रतिशत का रहा था। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जनपद में शान्तिपूर्वक मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। केवल गोपामऊ में तीन स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था परन्तु वह भी अधिकारियों के समझाने पर मान गये एवं लोकतन्त्र के महापर्व पर मतदान में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की। जनपद के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मत प्रतिशत रहा जहाँ पर 64फीसदी मत पड़ा पूरे जनपद का मत प्रतिशत ब्यौरा इस प्रकार से है जो शाम 5बजे के अनुसार हरदोई विधानसभा क्षेत्र का 60प्रतिशत का रहा, सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में 59प्रतिशत, गोपामऊ पिहानी विधानसभा क्षेत्र में 60प्रतिशत साण्डी विधानसभा क्षेत्र में 58प्रतिशत बिलग्राम मल्लावाँ का प्रतिशत 63 रहा। बालामऊ विधानसभा क्षेत्र में 59फीसदी सण्डीला 62प्रतिशत का रिकार्ड मतदान किया गया। शहाबाद में यह प्रतिशत 64 का है इसलिये कुल येाग मिलाकर जनपद का 61फीसदी मतदान रहा। मतदान के सम्बन्ध में अर्द्धसैनिक बलों को लेकर जो शंकाए थी वह निर्मूल साबित हुई। उन्होने मतदान करवाने मंे प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसके लिए जिला प्रशासन चुनाव आयोग सहित सुरक्षा बल के समस्त जवान बधाई के पात्र रहे। जिससे यह जनपद का चुनाव शान्तिपूर्वक बगैर भय, पक्षपात या बारदात के सम्पन्न हुआ। युवा वर्ग का मत प्रतिशत मील का पत्थर साबित होगा।यह 6मार्च12 को समय बतायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदान के बाद दो युवकों की आकस्मिक मौत

Posted on 20 February 2012 by admin

जनपद में साण्डी एवं सण्डीला थाना क्षेत्र के कस्बें में रविवार को मतदान के बाद मतदान केन्द्र के बाहर दो युवकों की अचानक स्वतः गिर जाने से मौत हो गयी। घटना का कारण हदय गति का रूकना बताया जा रहा है। प्रथम घटना सण्डीला कोतवाली थाना क्षेत्र हरिजन सहाय निवासी अनवर (26) जरदोजी का काम करता है। रविवार की दोपहर आई0आर0इण्टर कालेज सण्डीला मतदान केन्द्र पर वोट डालने गया था और वापस लौटने के समय अचानक सड़क पर गिर पड़ा जब तक लोग दौड़कर उसके पास आये उसकी मौत हो गयी। सूचना पर परिजन भी घर से भाग कर आये मृत्यु का कारण हदय की गति का रूकना बताया गया। अनवर के पाँच बच्चे हैं दूसरी घटना साण्डी थाना क्षेत्र के बखरिया निवासी गिरीश श्रीवास्तव(45)खेती बाड़ी करता है गाँव के मतदान केन्द्र बूथ सं0371 पर वोट डालने गया था वापस आते वक्त रास्ते में वह गिर पड़ा एवं उसकी मृत्यु हो गयी। इसमें भी मृत्यु का कारण हदय गति का रूकना बताया गया। दोनों जगहों पर परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया। परिजन शवों को अपने-अपने घर ले गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी - चुनावी जनसभाएं

Posted on 20 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव दिनंाक- 21 फरवरी, 2012 जनपद कांशीरामनगर, एटा और फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में 03 जनसभाएं करेंगे।
श्री मुलायम सिंह यादव 11ः30 बजे सलेमपुर बीबी ब्लाक व थाना सोरों जिला कांशीरामनगर में 12ः40 बजे, राजकीय इंटर कालेज के खेल का मैदान जिला एटा में और 2ः00 बजे पी0डी0 जैन इंटर कालेज जिला फिरोजाबाद में आयोजित सभाओं में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 21 फरवरी, 2012 (मगंलवार) को आगरा में 3, मथुरा में 04 और हाथरस में एक चुनावी सभा करेंगे।
श्री अखिलेश यादव 10ः30 बजे कस्बा बुढ़ाना, आगरा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती हेमलता दिवाकर, 11ः15 बजे रामवीर इंटर कालेज, किरावली के खेल का मैदान, आगरा में डा0 एस0पी0 सिंह, 12ः00 बजे कस्बा सौख में गढ़ का मैदान, गोवर्धन मथुरा मे श्री प्रीतम सिंह, 12ः45 बजे कस्बा छाता में खेल का खुला मैदान, छाता जनपद मथुरा में श्री लोकमणि जादौन, 1ः30 बजे किशोर रमण कालेज का मैदान, मथुरा में डा0 अशोक अग्रवाल, 2ः15 बजे छाबी मियां का बाग, सादाबाद, हाथरस में श्री देवेन्द्र अग्रवाल, 3ः00 बजे मेला ग्राउण्ड, बलदेव, मथुरा में श्री अनिल दिवाकर और 3ः50 बजे ग्राम बरहन में एत्मादपुर, आगरा डा0 प्रेम ंिसह बघेल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी चुनावी कार्यक्रम (जनसभाएं 21 फरवरी, 2012)

Posted on 20 February 2012 by admin

मा0 राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष    लखनऊ से 10.30 बजे
11.00 बजे बिधूना (वि0स0), औरेया में जनसभा
11.50 बजे इटावा (वि0स0) में जनसभा
12.55 बजे जसराना (वि0स0), फिरोजाबाद में जनसभा
13.50 बजे अलीगंज (वि0स0), एटा में जनसभा
14.40 बजे पटियाली (वि0स0), एटा में जनसभा
15.30 बजे एटा (वि0स0) में जनसभा
16.00 बजे एटा से वापसी

मा0 कलराज मिश्र जी
सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    लखनऊ से 13.00 बजे
13.30 बजे सिकन्दरा (वि0स0), रमाबाई नगर में जनसभा
15.10 बजे कानपुर कैण्ट (वि0स0) में जनसभा
15.40 बजे कानपुर से वापसी

मा0 सुषमा स्वराज जी
नेता प्रतिपक्ष लोकसभा    दिल्ली से 11.00 बजे
12.45 बजे कालपी (वि0स0) में जनसभा
14.00 बजे औरैया (वि0स0) में जनसभा
15.45 बजे बलदेव सु0 (वि0स0), मथुरा में जनसभा
16.30 बजे मथुरा से वापसी

मा0 सुश्री उमाभारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष    भोपाल से 9.00 बजे
9.30 बजे ललितपुर (वि0स0) में जनसभा
10.20 बजे बबीना (वि0स0), झांसी में जनसभा
11.10 बजे चरखारी (वि0स0), महोबा में जनसभा
12.30 बजे बिठूर एवं बिल्लौर संयुक्त (वि0स0), कानपुर नगर में जनसभा
13.50 बजे किदवई नगर (वि0स0), कानपुर नगर में जनसभा
14.40 बजे गोविंदनगर (वि0स0), कानपुर नगर में जनसभा
15.30 बजे आर्यनगर (वि0स0), कानपुर नगर में जनसभा
16.40 बजे कानपुर से वापसी चरखारी के लिये
17.10 बजे चरखारी मंे स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम

मा0 शत्रुघ्न सिन्हा जी
सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भाजपा    कानपुर से 11.00 बजे
12.15 बजे चरखारी (वि0स0), महोबा में सुश्री उमा भारती के साथ जनसभा
12.50 बजे महोबा से वापसी

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    10.00 बजे लखनऊ से कसया स्थानीय कार्यक्रम
गोरखपुर से आगरा में स्थानीय कार्यक्रम

मा0 नरेन्द्र सिंह तोमर जी,
रा0 महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी, भाजपा    लखनऊ से 9.00 बजे
11.30 बजे गोला गोकरनाथ (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
13.30 बजे पलिया (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
15.00 बजे निघासन (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
16.00 बजे लखीमपुर से वापसी

मा0 हुकुम सिंह जी
विधायक एवं पूर्व मंत्री, भाजपा    सरसावा से 11.00 बजे
13.15 बजे औरैया (वि0स0) में सामाजिक न्याय सम्मेलन
15.00 बजे औरैया से वापसी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in