गरीबों को बॅटने वाले राशन की उठान हर माह 22 तारीख तक हो जानी चाहीए नरन्तु अभी तक आवंटित अन्त्योदय बेहूॅ 804.05 मीट्रिक टन के सापेक्ष 50.53 मीट्रिकटन, बीपीएल 1946.56 मीट्रिक टन के सापेक्ष 323.20, एपीएल 1054.90 एम टी के सापेक्ष 113.17 व अतिरिक्त एपीएल 513.18 एम टी के सापेक्ष 9177 एम टी का उठान एफसीआई करा सका है। इसी तरह अतिरिक्त बीपीएल 630 के सापेक्ष 76.43 एम टी अनाज आपूर्ति विभाग के गोदामों तक पहुॅच सका है। शेष जरुरी अनाज अभी ते भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी नहीं मुहैया करा सके। वरिष्ठ प्रभारी के जी पाझडेय के मुताबिक बार-बार लिखा-पढ़ी करने के बावजूद निगम अधिकारियों के रवैये में बदलाव नहीं आ रहा है। वहीं एफसीआई प्रबन्धक जे बी सिंह का कहना है कि महीने के शुरुवात में बाहर से रैक न आने की बजह से दिक्कत जरुर आई लेकिन जरुरी राशन के लिए विशेष प्रबन्ध किए गये हैं। आपूर्ति विभाग सहयोग के बजाय असहयोग कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com