कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रतिशत में 17प्रतिशत का इजाफा हुआ। पूरे जनपद में 61फीसदी मतदान हुआ जो 2007 के चुनाव में 44प्रतिशत का रहा था। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जनपद में शान्तिपूर्वक मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। केवल गोपामऊ में तीन स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था परन्तु वह भी अधिकारियों के समझाने पर मान गये एवं लोकतन्त्र के महापर्व पर मतदान में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की। जनपद के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मत प्रतिशत रहा जहाँ पर 64फीसदी मत पड़ा पूरे जनपद का मत प्रतिशत ब्यौरा इस प्रकार से है जो शाम 5बजे के अनुसार हरदोई विधानसभा क्षेत्र का 60प्रतिशत का रहा, सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में 59प्रतिशत, गोपामऊ पिहानी विधानसभा क्षेत्र में 60प्रतिशत साण्डी विधानसभा क्षेत्र में 58प्रतिशत बिलग्राम मल्लावाँ का प्रतिशत 63 रहा। बालामऊ विधानसभा क्षेत्र में 59फीसदी सण्डीला 62प्रतिशत का रिकार्ड मतदान किया गया। शहाबाद में यह प्रतिशत 64 का है इसलिये कुल येाग मिलाकर जनपद का 61फीसदी मतदान रहा। मतदान के सम्बन्ध में अर्द्धसैनिक बलों को लेकर जो शंकाए थी वह निर्मूल साबित हुई। उन्होने मतदान करवाने मंे प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसके लिए जिला प्रशासन चुनाव आयोग सहित सुरक्षा बल के समस्त जवान बधाई के पात्र रहे। जिससे यह जनपद का चुनाव शान्तिपूर्वक बगैर भय, पक्षपात या बारदात के सम्पन्न हुआ। युवा वर्ग का मत प्रतिशत मील का पत्थर साबित होगा।यह 6मार्च12 को समय बतायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com