Posted on 26 February 2012 by admin
हरदोई के सम्पूर्ण जनपद में सड़क पर हुए हादसों में जैसे शनिदेव का प्रकोप माने या दैवी आपदा एक के बाद एक बुरी खबरों से पूरा दिन व्यतीत हुआ जिसमें माधौगंज में एक ट्रैक्टर-ट्राली एवं सुमों गाड़ी से आमने सामने की भिड़न्त में सुमो चालक एवं ट्राली पर सवार 11 बाराती घायल हो गये दो की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया। जिला मुख्यालय पर एक डीसीएम जो गन्ना से लदी हुई थी ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गयी उसमें भी 24 घायल हो गये जिसमें से 10घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रथम घटना में बराती मल्लावां थाना क्षेत्र के दउअनपुरवा से सदरपुर जाने वाली बाराती थे। कुछ बाराती दूसरी गाड़ी सुमो पर सवार थे दूसरी घटना में ट्रैक्टर ट्राली डीसीएम की टक्कर में घायल व्यक्ति बेनीगंज कोतवाली के पासीटोला के रहे तीसरी घटना साण्डी निवासी मोहल्ला नबाबगंज का आजाद (22) हरपालपुर में फर्नीचर बनाने का काम करता था मोटरसाइकिल से एक साथी के साथ उसकी बाइक मार्शल से टकरा गयी आजाद की असमय मौत हो गयी जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल हुआ। हरियावाँ थाना क्षेत्र का रामकिशोर (25) अशराफ टोला निवासी नीरज भी सड़क हादसे में घायल हुआ दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया परन्तु वहाँ से लखनऊ के लिए रिफर किया गया गया। बाबा नीम करौरी फिलिंग स्टेशन के पास जसवीर सिंह और गुरूचरन बाइक सवार होकर जा रहे थे बस से कुचल गये जिला अस्पताल लाते समय जसवीर की मृत्यु हो गयी। बिलग्राम कस्बे के नेवादा ग्राम के रहने वाला राजेन्द्र सिंह भी घायल अवस्था में मृत्यु का समाचार मिला है। शव को लावारिश हालत मंे सील किया गया तभी मृतक की पत्नी जानकारी होने पर पहुँची तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए जा चुका था वहाँ उसने पहचाना तो बिहार का निवासी निकला एक अन्य घटना में टैम्पो पलटने से छः व्यक्ति घायल हुए इस प्रकार जनपद में शनिवार का दिन यदि घायल दिवस कहा जाय तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
लोकतंत्र मंे जनता ही असली मालिक होती है। यह बात नेता व अफसर जानते हैं लेकिन मानते नहीं है। देश के सबसे बड़े प्रान्त उ0प्र0 में विधानसभा चुनाव हो रहें है। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव मंे झोंकी हुई है। भाजपा और कांग्रेस दो राष्ट्रीय पार्टियां तथा सपा और बसपा देा क्षेत्रीय दल इस बार जनता को यह बताने मंे दिन रात एक किए हुऐ हैं कि उनकी दाल में कुछ काला नहीं हैं। हमने ऐसा किया, हम ऐसा करेंगे बस हमें मौका तो दीजिए। आम आदमी उनकी जुबान पर यकीन करने को तैयार नहीं है। जनता पूछना चाहती है कि यदि तुम्हारी दाल में कुछ भी नहीं है काला तो आम आदमी का मंहगाई से कैसे निकला दिवाला। चरम पर कमर तोड़ मंहगाई की मार, भयंकर भ्रष्टाचार, नौजवान बेरोजगार, बहन बेटियों से होता बलात्कार, गरीब को रोज पीटता थानेदार, विश्व में सर्वाधिक बच्चे भारत में कुपोषण के शिकार, सर्वत्र मचा हाहाकार, यह कैसा राजनीतिज्ञों का जनता से प्यार। लुटता-पिटता व आत्महत्या को नित मजबूर होता किसान, रातो रात माला माल होते अफसर नेता यह कैसा कमाल जो जनता को करते रहे है हलाल, नही करते और न ही करने देते मलाल, बस यही है आज का जनताजनार्दन का सवाल। इन सवालों से बचते घूम रहे है पार्टियों के युवराज चाहतें है बस राज।
सभी जानते है कि जीभ में हड्डी नही होती लेकिन शरीर की सम्पूर्ण हड्डियां तुड़वाने की ताकत उसमें होती है। जीभ ही खाती है और मार तथा जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाती है। भोजन व जेल का मजा भी चखाती है।
भारतीय दर्शन ने विश्व का मार्गदर्शन किया है। सर्वे भवन्तु सुखिना, सर्वे सन्तु निराम्या का महामंत्र हमने ही दुनिया को दिया है। सत्य बोलना, कम बोलना, उसको तोलना यही है धर्म सत्ता व परम सत्ता का संदेश।
त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोंत्तम भगवान श्रीराम जब लीला करते-करते चित्रकूट पहुॅचे तो उन्होने हर हाल में कैसे सम्मानपूर्वक व प्रिय होकर जिया जाता है उसकी शिक्षा जनमानस को देने हेतु लक्ष्मण से कहा कि हे लक्ष्मण हम महलांे में रहना तो जानते है क्योंकि अयोध्यापति राजा दशरथ के बेटे है महलों मंे पैदा हुए लेकिन अब वनवास में 14 वर्ष रहना है तो यहां के तौर तरीके भी आने चाहिए। उन्होने लक्ष्मण से कहा कि करुणावतार (भगवान शिव)
उल्लेखनीय है कि करुणा पे्रम से भी आगे का पग है।
वन में रहते है अतः हमें उनसे मार्गदर्शन लेना चाहिए। लक्ष्मण जी ने पूछा भईया भोेले बाबा इस समय कहां मिलेंगे? प्रभु श्रीराम ने कहा कि अनुज तुम इस पहाड़ के पार उस पहाड़ पर जाओ वही भगवान शिव मिलेंगे उनसे कहना और पूछना कि हम 14 वर्ष तक वन में कैसे रहे। आज्ञानुसार लक्ष्मण जी उस पहाड़ पर पहुॅचे। पूरा दिन पहाड़ पर भगवान शिव को खोजते रहे लेकिन भगवान शिव नही मिलें। लक्ष्मण जी लौटनें लगे तेा उनके मन में विचार आया कि भगवान श्री राम ने कहा शिव यहां है तो राम का वचन सत्य होता है। अतः मुझे पुनः खोजना होगा त्रिपुरारी को रात होने को थी। उनको बाबा विश्वनाथ नही मिले लक्ष्मण जी लौट रहे थे तभी एक साधु दिखायी पड़ा वह कुछ अजीब सी मुद्रा में खड़ा थां उसने एक हाथ से अपनी जुबान पकड़ रखी थी और दूसरे हाथ से अपने लगोंट को पकड़े था। लक्ष्मण जी ने उस साधु को कुछ मानसिक पीडि़त सा समझा और वापस भगवान श्री राम के पास चित्रकूट पर्वत पर आ गए। श्री राम ने पूछा भईया लक्ष्मण क्या कहा भालेनाथ ने? लक्ष्मण जी ने पूरा दिन खोजने पर भी भोलेबाबा के न मिल पाने की बात बतायी। प्रभु श्री राम ने पूछा कि वो किसी और रुप में भी हो सकते है क्या तुम्हे कोई और नही मिला वहा कोई तो मिला अथवा दिखा होगा। तब लक्ष्मण जी ने कहा वापसी में एक साधु अजीब सी मुद्रा में दिखायी पड़ा मैने उन्हे आवाज भी दी परन्तु वह कुछ नही बोले। उसने अपने एक हाथ से अपनी जुबान पकड़े हुई थी और दूसरे हाथ से अपनी लंगोट को कसके पकड़े था। ’’जिनको प्राप्त करने के लिए योगीजन योग करते है तपस्वी तप करते है, हम संसारी लोग भी पूजापाठ का दिखावा करते हैं। उनके विषय में विधेयराज राजा जनक ने क्या प्रार्थना की वह श्री रामचरितमानस में बाबा गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है ’’कैहि विधि करहु राम तुम्हारी प्रसंशा- तुम मुनी महेश मन मानस हंसा-योगी करही योग जेहि लागी- कोह मोह ममता मद त्यागी- मनसहित जेहि जान न वाणी तर्क न सकही सकल अनुमानी।’’ अर्थात क्रोध, मोह, ममता और मद छोड़कर योगी जिनके लिए योग करते हैं। हे राम मै किस प्रकार तुम्हारी प्रसंशा करु तुम तो मुनियों और महादेव के मन रुपी मानसरोवर के हंस हो। यहंा बाबा ने योगी की परिभाषा बतलाई हैं। इन पंक्तियेां के माध्यम से मुनियों तथा महादेव का मन मानसरोवर होता है उसी में राम नाम रुपी हंस रहता है।
ब्रह्म हो अकथनीय हो, सचिदानंद हो निगुर्ण हो निराकार हो मन सहित वाणी भी जिसे जान नही सकती वहां कोई तर्क नही चलता केवल और केवल अनुमान ही होता है। आप तीनो कालों में सदा एक रस रहते है। प्रभु श्रीराम मुस्कुराए और बोले हे लक्ष्मण वही तो भगवान शंकर थे और उन्होने इशारे से हमें बताया कि जुबान पर और अपने काम पर जो नियंत्रण रखेगा वह वन ही नही कही भी रहने योग्य है रह सकता हैं। सनातन भारतीय संस्कृति का यह महामंत्र इन अफसरों और नेताओं को समझ नही पड़ता तभी तो ये आज राजा से रंक, घर से बेघर, सुहागिन से विधवा आदि-आदि बने है।
कांग्रेस के नेताआंे व मंत्रियों की जुबान पर जरा गौर फरमाइये तो इनकी बदजुबानी से चुनाव आयोग खफा है। चुनाव आयोग उनके बयानो को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानता है दो वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों के बाद कांग्रेस के युवराज भी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं रहे। चाहे बात भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए सशक्त लोकपाल की मांग कर रहे राष्ट्र संत अन्ना हजारे के आंदोलन के समय की हो, आम जनता का पैसा लूटकर विदेशांे में जमा करने की बात करने वाले बाबा रामदेव की हो, चुनाव शांतिपूर्ण-निष्पक्ष व भयमुक्त हो इस कोशिश में सफल होते चुनाव आयोग की हो कांग्रेस के नेताओं व मंत्रियों का अहंकार सर चढ़कर बोल रहा है। एक शब्द भी वो मंहगाई व कालेधन पर सुनने को तैयार नही है। याद दिलाते चले कांग्रेस प्रवक्ता ने अन्ना हजारे को सेना का भगोड़ा तक कह डाला था जब बात बिगड़ी तो माफी मांगने लगे यही हाल इनके राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी का है कब क्या कह दे फिर पलट जाए आम बात है। भारत की आवाम संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण करने की इस मानसिकता से सन्न है खफा है। जनता ने कभी किसी को माफ नहीं किया है बल्कि सही समय पर साफ किया है। इस बार भारत का आवाम जुबान पर लगाम चाहता है। रही काम पर नियंत्रण की बात तो ये तो भोगवादियों के चाटुकार हैं इनके लिए तो ये सोचना भी आसमान के तारे गिनने जैसा होगा। काम पर नियंत्रण की बात तो बिरलों के नसीब में ही होती है।
परवाज साहब की गजल की दो लाइन तथा शेर के साथ आज के लेख की बात यहीं समाप्त।
आएगा लेके बाप दवा-भूख की जरुर
बैठा है इंतजार में बच्चा फकीर का
अपने ही आॅंसुओं से भरा जिसको शाम तक
क्यों लोग छीनते हैं, वो कासा फकीर का,
शेर
मेरे देश में जो असरदार घर है
अगर सच कहुं तो गुनाहगार घर हैं।
नरेन्द्र सिंह राणा
लेखक भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हैं।
—————————————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज लोनी व धोलाना विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार व गुण्डार्दी से त्रस्त है। जब सपा के शासनकाल में यही हालत थी तो मायावती ने कहा था कि वे सत्ता में आई तो भ्रष्टाचारियों को सजा देगी लेकिन जिसका दामन खुद भ्रष्टाचार से भरा हो वह किसी को क्या सबक सिखाएगा। बसपा के कार्यकाल में करोड़ों का घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना मंत्री के कैसे करोड़ों का घोटाला कर सकते हैं। कांग्रेस जब भी सत्ता में आई उसने महंगाई बढ़ाने का काम किया है। राहुल और सोनिया महंगाई के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते।
श्री सिंह ने कहा कि मजहबी आरक्षण के नाम पर कांगे्रस व सपा समाज में पिछड़े वर्ग के साथ विश्वासघात कर रहें है। कांगे्रस 4-5 प्रतिशत सेे पश्चात 9 प्रतिशत तक व सपा उससे भी आगे बढ़कर 18 प्रतिशत देने की बात कर रहे हैं। पिछड़े वर्ग के साथ दलित वर्ग में भी इन दलों के प्रति आक्रोश है। भारतीय जनता पार्टी ही पिछड़े वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ रही हैं। आरक्षण के नाम पर गैर-भाजपा दल, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों व दलितों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। चूंकि संविधान में सशोधन किये बिना इस तरह का आरक्ष.ा नहीं दिया जा सकता। भाजपा सत्ता प्राप्त करने के लि, नहीं, बल्कि समाज बनाने के लिए, राजनीति करती है। भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करती।
श्री सिंह ने कहा कि अटल जी के 6 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई नही बढ़ी उनके खिलाफ एक भी आरोप नहीं हैं। पूरा विश्व मानने लगा था कि ऐसा ही चलता रहा तो भारत 2020 तक पूरे विश्व में सबसे मजबूत देश बन जाएगा। उन्होंने पूरी दुनियां की परवाह न करते हुए पोखरन में परमाणु विस्फोट कर भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देशों की कतार में लाकर खड़ा किया। श्री सिंह ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो 65 वर्ष आयु के पुरूषों व महिलाओं की पेंशन मंे वृद्धि की जाएगी। व्यापारियों की दुर्घटना बीमा 10 लाख व सिटीजन चार्टर कानून बनाया जाएगा।
उन्होंने लोनी में भाजपा प्रत्याशी डा0 विनोद कुमार बंसल व धोलाना में वाई पी सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की, ताकि उत्तर प्रदेश में में भाजपा की सरकार बन सके ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
भारत निर्वाचन आयोग ने पाँचवे चरण में हुये गत 23 फरवरी के मतदान के अंर्तगत 199-जसवंतनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 300- जूनियर हाईस्कूल बेर पश्चिम में कल 26 फरवरी 2012 (रविवार) को पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यहाॅं दी। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग एजेण्टस की उपस्थिति में वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व, ईवीएम पर माॅक-पोल किया जाता है ताकि एजेण्टस संतुष्ट हो सकें कि मशीन ठीक से काम कर रही है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि माॅक पोल समाप्त होने के बाद उसका डाटा पीठासीन अधिकारी द्वारा क्लीयर किया जाता है और एजेण्टस को दिखा दिया जाता है कि मशीन में पहले से कोई भी वोट दर्ज नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मामले मंे माॅक-पोल का डाटा क्लीयर नहीं किया गया जिससे वह मत भी वास्तविक मतों में जुड गये अतः पुनर्मतदान कराने की आवश्यकता हुई और आयोग ने दुबारा मतदान कराने के निर्देश दिये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
आबकारी विभाग ने बरामद की 4370 लीटर अवैध शराब आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 21820 मामलों में 13 एफ0आई0आर0 दर्ज
आज 14 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 8224 व्यक्ति पाबन्द
277 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
प्रदेश में आज अवैध 131 असलहे, 119 कारतूस तथा हथियार बनाने वाले 68 कारखाने सीज
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 4370 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 4274 लीटर देशी एवं 96 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने आज 7 लाख रूपये सीज किये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 21820 मामलों में 13 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 3 मामलों में कार्यवाई करते हुए 1 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 15 मामलों में 6 तथा अन्य 6 मामलों में 6 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 131 अवैध असलहे एवं 119 कारतूस जब्त करते हुये 8224 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 68 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 14479 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 277 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 17.44 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5422 अवैध असलहे एवं 8101 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 24417 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 12371 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.37 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3435 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7873 मामलों में 2163 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1212 मामलों में 346 तथा अन्य 3349 प्रकरणों में 926 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 6.62 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.22 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.76 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेत्री एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने हापुड़ विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय का नारा दिया था। दलित उत्थान के नाम पर केवल दलित पे्ररणा स्थल बने वह भी लूट खसोट से अछूता नहीं रह पाया।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि कितनी बड़ी विडम्बना है कि सत्ता संभालने के बाद सर्वजन पिटाय, सर्वजन दुखाय का नारा चरितार्थ हुआ। श्रीमती स्वराज ने कहा कि मायावती ने दलितों एवं गरीब वर्गो के उत्थान के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे दलितों व गरीबों का उत्थान हो सके। इससे अच्छा तो तब होता जब मायावती प्रदेश में उद्योग लगाती और उन उद्योगों में गरीबों को वरीयता देकर रोजगार देती। बसपा व सपा के शासन में तो प्रदेश से उद्योगों का पलायन ही हुआ।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि लोकदल के अजीत सिंह चारों धाम (सपा-भाजपा-बसपा-कांगे्रस) की यात्रा करने के बाद फिर यात्रा करने पर निकल पड़े हैं। हम कुछ कर पायें या न कर पाएं लेकिन आम आदमी के मुंह का नेवाला छीनने का पाप नहीं करेंगे। ऐसा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था। केन्द्र की यूपीए सरकार ने तो महंगाई के मायने ही बदले दिए। हर क्षेत्र में महंगाई की बाढ़ सी आ गई है। भ्रष्टचार में तो कांगे्रस व बसपा ने रिकार्ड तोड़ कार्य किया है। दिल्ली में कांगे्रस तो उ0प्र0 में मायावती ने भ्रष्टाचार का झंडा बुलन्द किया है।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि हद तो तब हो गई जब सलामन खुर्शीद का यह बयान की बाटला हाउस की घटना से कांगे्रस को रोना आ जाता है। लेकिन शहीद इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा के लिए एक भी शब्द नहीं। आतंकवादियों के लिए संवेदना और शहीद की अवहेलना। इस कृत्य को जनता कभी माफ नहीं करेगी। आज खेती किसान के लिए घाटे का सौदा बन गई है। भाजपा किसान को कैसे फायदा हो कैसे किसान उन्नत कृषि पैदा कर सके। इसके लिए कृषि नीति पर विचार होना चाहिए। हमने ही एफ0डी0आई0 का विरोध किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना विधान सभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का किसान दम तोड़ रहा है। देश के किसानों का भविष्य उज्जवल नहीं है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है जबकि भाजपा शासित राज्यों में किसानों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं इसलिए वहां का किसान खुशहाल है।
श्री गडकरी ने कहा कि कांगे्रस कहती है कि हम उ0प्र0 की तस्वीर व तकदीर बदल देंगे। इन्हें यह भी याद नहीं रहा कि उन्होंने ही उ0प्र0 में सत्ता की कमान ज्यादा समय तक संभाली, फिर भी कुछ नहीं कर पाए अब क्या करेंगे। यह सब जानते हैं। श्री गडकरी ने कहा कि उ0प्र0 की सड़कों की हालत बद से बदतर है। सड़कों में गढढे हैं या गढढों में सड़क है पता ही नहीं चलता। उ0प्र0 में माया की माया ने पार्को, स्मारकों पर पैसा वर्बाद किया तथा हाथियों पर प्रदेश का खजाना लुटा रही है। प्रदेश खुशहाल तभी होगा जब उद्योग लगेंगे, अगर उद्योग लगते हैं तो रोजगार के रास्ते खुलते हैं। श्री गडकरी ने कहा कि बसपा व सपा के शासन में एक भी उद्योग उ0प्र0 में नहीं लग पाए बल्कि उद्योगों का प्रदेश से पलायन हुआ। जो यहां की जनता के लिए परेशानी का सबब बना। प्रदेश में बिजली व पानी की कमी से हालात और भी खराब हैं। प्रदेश में बिजली, पानी, खाद, बीज की भारी कमी है। किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है।
श्री गडकरी ने कहा कि केन्द्र की कांगे्रस सरकार ने पूरे भारत को घोटाला करके शर्मशार किया है वह भी 1 लाख 76 हजार करोड़ रू0 का घोटाला। राहुल गांधी अभी कागज फाड़ रहे हैं चुनाव के बाद कपड़ें भी फाड़ सकते हैं। श्री गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सपा का जब शासन था तब इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के साथ काफी अभद्रता की थी। यहां तक कि पुलिस अफसर को गाड़ी के बोनट पर बैठाकर सड़क घुमाया था। ऐसे जंगलराज को प्रदेश की जनता कभी बर्दास्त नहीं करेगी। जनता अभी तक सपा के गुण्डाराज को अभी तक नहीं भूली है।
श्री गडकरी ने कहा कि मजहब के आधार पर आरक्षण देना कांगे्रस की वोट लेने की जुगत हैं। लेकिन हम पिछड़ों का हिस्सा बांटने नहीं देगे। भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी। भाजपा मर्दो की पार्टी है प्रदेश की जनता को बुजदिलों, अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों की पार्टी नहीं चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 उमा श्री भारती ने साहिबाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील शर्मा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस दूसरों पर किचड़ उछालना जानती है। केंद्र में इतने घोटाले करने के बाद भी उन्हें शर्म नहीं आती और अब यूपी को बरबाद करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का शासन भले ही केंद्र में छोटा रहा हो, लेकिन इसकी गवाह खुद जनता है कि उस छोटे से कार्यकाल में भी जनता को महंगाई या भ्रष्टाचार नहीं देखना पड़ा था।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रहे माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने साढ़े छह सालों तक सत्ता में राज किया लेकिन कहीं भी जनता को अहित पहुंचाने का काम नहीं किया। कांग्रेस कहती है कि महंगाई पीछे से बढ़ रही है विदेशों से लगातार दबाव पड़ रहा है इसलिए महंगाई बढ़ाई जा रही है या पेट्रोल के, रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो रही है, लेकिन कोई कांग्रेस से यह पूछे कि भाजपा के कार्यकाल में जब श्री अटल जी प्रधानमंत्री थे उन्होंने पोखरन में परमाणु परीक्षण कराया था। उस समय विदेशों से दबाव था कई पदार्थों के दामों में वृद्धि करने का। यहां तक की खुद भारत की स्थिति उस परमाणु परिक्षण के बाद ऐसी थी कि हर जगह चर्चा थी कि महंगाई बढ़ेगी, लेकिन श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने महंगाई को नहीं बढ़ने दिया और जनता पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनने दिया।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस के समय में तो ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है फिर महंगाई आसमान छू रही है क्यों इसका जवाब खुद कांग्रेस के पास नहीं है। उधर घोटालों के मामले में भी जनता को लगातार गुमराह किया गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी खुद को पाक साफ और ईमानदार बताते हैं, लेकिन उनकी ईमानदारी इससे पता चलती है कि चिदंबरम पर खुद घोटालों के आरोप लग रहे हैं और बावजूद इसके कांग्रेस उनकी तरफदारी कर उन्हें बचाने की कोशिश में लगी है। सुश्री उमा भारती ने कहा कि यदि कोई ईमानदार होता तो आज देश दूसरे देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा विकसित और शक्तिशाली देश होता। कोई भारत की तरफ उंगली तक नहीं उठा सकता था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को, अपनी धरती को, अपनी धरोहर को बचाने के लिए काम किया है और कभी भी महंगाई के बोझ तले जनता को दबने नहीं दिया।
सुश्री उमाश्री भारती ने कहा कि जनता इस कांग्रेस सरकार को खुद समझ चुकी है और इन्हें सत्ता से गिराने का वक्त आ चुका है। शुरूआत यूपी से होनी है यदि जनता चाहती है कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश हो तो भाजपा ही कर सकती है और इसके लिए जनता को अपना समर्थन भाजपा के साथ रखना होगा और भाजपा को जीताकर यूपी की सत्ता पर बिठाना होगा। साथ ही अगर प्रदेश स्तर से नीचे आकर देखा जाए तो हर क्षेत्र में एक ईमानदार और कर्मठ भाजपा नेता हैं और साहिबाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा जी की छवि पाक साफ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पूछा है कि सी0बी0आई0 के छापे में पोंटी चड्डा के माॅल से बरामद 125 करोड नगद रूपये कहा गए? किसकी जेब में गए है ? इसकी कड़ाई से जांच होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जनता के पैसों की लूट के एक-एक पैसे का हिसाब जनता के सामने होना चाहिए जबकि कुछ अफसर और नेता मिलकर इस मामले को दबाने में लगे हैं।
श्री शाही ने कहा कि गरीब लोगों के इलाज के पैसे से ऐशोआराम करने वाली माया की देवी मायावती पर सीबीआई क्यों मेहरबान है? उन्होने ने कहा कि एनआरएचएम के पैसे की लूट प्रदेश सरकार की मुखिया मायावती के बिना संभव ही नहीं है। एनआरएचएम को घोटाला 2005 से जारी है। जबकि पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा मात्र पौने दो साल ही परिवार कल्याण मंत्री थे। ऐसे में क्या श्री कुशवाहा के पूर्व के मंत्री और इस विभाग की मुखिया रही मायावती पर जांच से सीबीआई क्यों बच रही है ? श्री शाही ने स्पष्ट आरोप लगाया हैे कि एनआरएचएम की जांच में हाथ और हाथी दोनों का हाथ है। इसलिए कांग्रेस ने एनआरएचएम का पैसा कभी नहीं रोका। इस पैसे की खूली लूट तब तक होती रही जब तक कि भाजपा ने पुरजोर तरीके से इस मांग को सडक से संसद तक नहीं पहुंचाया और हाईकोर्ट ने पैसे पर रोक नहीं लगाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ आरोप लगाया है कि सीबीआई के अफसर जब जांच पूरी करने वाले ही थे तो एनआरएचएम की जांच कर रहे अधिकारी श्री कौल को जांच से हटाकर दूसरे अधिकारी को दे दी गई। सरकार के इस कदम से स्पष्ट है कि वो इस जांच को पूरी ही नहीं करना चाहती है। क्योकि कांग्रेस को सरकार चलाने और आगे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में बसपा का वोट चाहिए। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मायावती को बचाया जा रहा है। भाजपा इस मामले की सघन जांच चाहती है। इसलिए इस घोटाले की सरताज मायावती को जांच दायरे में लिया जाए। तभी सच सामने आ पाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 February 2012 by admin
अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मा0 श्रीमती सोनिया गांधी जी कल दिनंाक 26फरवरी को सहारनपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगीं। इस मौके पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी भी मौजूद रहेंगीं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 26 फरवरी को हाथरस, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर एवं बिजनौर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी पूर्वान्ह 10.30बजे से 11.30बजे तक जनपद हाथरस के हाथरस सिटी में जनसम्पर्क करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 12.00 से 12.40बजे तक जनपद गाजियाबाद के हापुड़ में, अपरान्ह 1.15बजे से 2.00बजे तक जनपद गौतमबुद्धनगर के दादरी में एवं अपरान्ह 2.15बजे से 3.00बजे तक जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा में, अपरान्ह 3.45बजे से सायं 4.30बजे तक जनपद बिजनौर के धामपुर में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने के पश्चात हाथरस शहर में जनसम्पर्क करेंगे।
इसी प्रकार अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह जी, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की सदस्य एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नगमा जी कल दिनांक 26 फरवरी को किठौर, मुरादनगर, गाजियाबाद, नोएडा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 16फरवरी को जनपद बुलन्दशहर एवं आगरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी कल दिनांक 26फरवरी को पूर्वान्ह 11बजे जनपद शाहजहांपुर के कटरा में, अपरान्ह 12.15बजे जनपद लखीमपुरखीरी के कस्ता में, अपरान्ह 1.30बजे जनपद खीरी के ही धौरहरा में एवं सायं 4बजे जनपद शाहजहांपुर के विधानसभा सीट पुवायां में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद जी कल दिनांक 26फरवरी को जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा, पूरनपुर तथा जनपद शाहजहांपुर की पुवायां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com