भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 उमा श्री भारती ने साहिबाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील शर्मा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस दूसरों पर किचड़ उछालना जानती है। केंद्र में इतने घोटाले करने के बाद भी उन्हें शर्म नहीं आती और अब यूपी को बरबाद करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का शासन भले ही केंद्र में छोटा रहा हो, लेकिन इसकी गवाह खुद जनता है कि उस छोटे से कार्यकाल में भी जनता को महंगाई या भ्रष्टाचार नहीं देखना पड़ा था।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रहे माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने साढ़े छह सालों तक सत्ता में राज किया लेकिन कहीं भी जनता को अहित पहुंचाने का काम नहीं किया। कांग्रेस कहती है कि महंगाई पीछे से बढ़ रही है विदेशों से लगातार दबाव पड़ रहा है इसलिए महंगाई बढ़ाई जा रही है या पेट्रोल के, रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो रही है, लेकिन कोई कांग्रेस से यह पूछे कि भाजपा के कार्यकाल में जब श्री अटल जी प्रधानमंत्री थे उन्होंने पोखरन में परमाणु परीक्षण कराया था। उस समय विदेशों से दबाव था कई पदार्थों के दामों में वृद्धि करने का। यहां तक की खुद भारत की स्थिति उस परमाणु परिक्षण के बाद ऐसी थी कि हर जगह चर्चा थी कि महंगाई बढ़ेगी, लेकिन श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने महंगाई को नहीं बढ़ने दिया और जनता पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनने दिया।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस के समय में तो ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है फिर महंगाई आसमान छू रही है क्यों इसका जवाब खुद कांग्रेस के पास नहीं है। उधर घोटालों के मामले में भी जनता को लगातार गुमराह किया गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी खुद को पाक साफ और ईमानदार बताते हैं, लेकिन उनकी ईमानदारी इससे पता चलती है कि चिदंबरम पर खुद घोटालों के आरोप लग रहे हैं और बावजूद इसके कांग्रेस उनकी तरफदारी कर उन्हें बचाने की कोशिश में लगी है। सुश्री उमा भारती ने कहा कि यदि कोई ईमानदार होता तो आज देश दूसरे देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा विकसित और शक्तिशाली देश होता। कोई भारत की तरफ उंगली तक नहीं उठा सकता था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को, अपनी धरती को, अपनी धरोहर को बचाने के लिए काम किया है और कभी भी महंगाई के बोझ तले जनता को दबने नहीं दिया।
सुश्री उमाश्री भारती ने कहा कि जनता इस कांग्रेस सरकार को खुद समझ चुकी है और इन्हें सत्ता से गिराने का वक्त आ चुका है। शुरूआत यूपी से होनी है यदि जनता चाहती है कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश हो तो भाजपा ही कर सकती है और इसके लिए जनता को अपना समर्थन भाजपा के साथ रखना होगा और भाजपा को जीताकर यूपी की सत्ता पर बिठाना होगा। साथ ही अगर प्रदेश स्तर से नीचे आकर देखा जाए तो हर क्षेत्र में एक ईमानदार और कर्मठ भाजपा नेता हैं और साहिबाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा जी की छवि पाक साफ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com