हरदोई के सम्पूर्ण जनपद में सड़क पर हुए हादसों में जैसे शनिदेव का प्रकोप माने या दैवी आपदा एक के बाद एक बुरी खबरों से पूरा दिन व्यतीत हुआ जिसमें माधौगंज में एक ट्रैक्टर-ट्राली एवं सुमों गाड़ी से आमने सामने की भिड़न्त में सुमो चालक एवं ट्राली पर सवार 11 बाराती घायल हो गये दो की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया। जिला मुख्यालय पर एक डीसीएम जो गन्ना से लदी हुई थी ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गयी उसमें भी 24 घायल हो गये जिसमें से 10घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रथम घटना में बराती मल्लावां थाना क्षेत्र के दउअनपुरवा से सदरपुर जाने वाली बाराती थे। कुछ बाराती दूसरी गाड़ी सुमो पर सवार थे दूसरी घटना में ट्रैक्टर ट्राली डीसीएम की टक्कर में घायल व्यक्ति बेनीगंज कोतवाली के पासीटोला के रहे तीसरी घटना साण्डी निवासी मोहल्ला नबाबगंज का आजाद (22) हरपालपुर में फर्नीचर बनाने का काम करता था मोटरसाइकिल से एक साथी के साथ उसकी बाइक मार्शल से टकरा गयी आजाद की असमय मौत हो गयी जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल हुआ। हरियावाँ थाना क्षेत्र का रामकिशोर (25) अशराफ टोला निवासी नीरज भी सड़क हादसे में घायल हुआ दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया परन्तु वहाँ से लखनऊ के लिए रिफर किया गया गया। बाबा नीम करौरी फिलिंग स्टेशन के पास जसवीर सिंह और गुरूचरन बाइक सवार होकर जा रहे थे बस से कुचल गये जिला अस्पताल लाते समय जसवीर की मृत्यु हो गयी। बिलग्राम कस्बे के नेवादा ग्राम के रहने वाला राजेन्द्र सिंह भी घायल अवस्था में मृत्यु का समाचार मिला है। शव को लावारिश हालत मंे सील किया गया तभी मृतक की पत्नी जानकारी होने पर पहुँची तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए जा चुका था वहाँ उसने पहचाना तो बिहार का निवासी निकला एक अन्य घटना में टैम्पो पलटने से छः व्यक्ति घायल हुए इस प्रकार जनपद में शनिवार का दिन यदि घायल दिवस कहा जाय तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com