Archive | February, 2012

56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 फरवरी को मतदान होगा

Posted on 13 February 2012 by admin

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण में 10 जिलों- छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चन्दौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मिर्जापुर एवं सोनभद्र के 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 फरवरी को मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व चुनावी प्रचार आज सायं 5.00 बजे बन्द हो गया। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोग ने यह निर्देश दिये हैं कि प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात् जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि राजनैतिक महानुभाव, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रचारक जो विधान सभा क्षेत्र के बाहर के हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं हैं वह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं। इसके लिए कम्युनिटी हाल/अतिथि गृहों/लाॅंज आदि में रहने वालों तथा निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले वाहनों की भी सघन जांॅच की जाय।
उत्तर प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अनुसार किसी भी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय से 48 घण्टे पूर्व सिनेमा, टेलीविजन या इसी प्रकार के अन्य उपकरणों द्वारा जनता के समक्ष कोई निर्वाचन संबंधी सामग्री का प्रसारण नहीं किया जायेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे दो वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टी0वी0 चैनल ऐसा कोई प्रसारण करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उनके प्रसारण से धारा-126 का उल्लंघन न हो। अतः मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व की अवधि में ऐसी कोई सामग्री, विचार, पैनलिस्ट/प्रतिभागियों द्वारा अपील प्रसारित न की जाय जो किसी भी दल या उम्मीदवार विशेष के अवसरों को प्रभावित करे।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1018 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 95.50 लाख पुरूष मतदाता तथा 80.30 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। इस चरण में 11607 मतदान केन्द्रों में स्थित कुल 18374 पोलिंग स्टेशनांे पर मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इस चरण में 31400 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। 25 ऐसे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जहांॅ पर उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्रीमती मेश्राम ने बताया इस चरण के लिए 18374 पोलिंग पार्टियां कल से पोलिंग स्टेशनों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल संबंधित जिलों में पहुंच चुकी हैं। इस चरण में भी पर्याप्त पुुलिस बल तैनात की गई हैं जिनमें सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तथा पी.ए.सी. बल शामिल हैं।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट  ceouttarpradesh.nic.in   पर अपना नाम टाइप करके अपने मतदेय स्थल की सूचना प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार कोई मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ एवं मतदाता क्रमांक की जानकारी सुगमता से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलब्ध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिए कर सकते हैं। वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढूढने के लिए उपलब्ध होगी।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर थाना, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर, आब्जर्बर और जिला निर्वाचन अधिकारी आदि के टेलीफोन नम्बर भी प्रदर्शित किये जायें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मतदाता आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

3973 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया

Posted on 13 February 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3973 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3676 लीटर देशी एवं 297 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में लगभग 6 लाख रूपये जब्त किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 616 मामलों में 36 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 124 मामलों में कार्यवाई करते हुए 8 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 30 मामलों में 30 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 35 अवैध असलहे एवं 54 कारतूस जब्त करते हुये 13884 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 49 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 12743 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 175 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक 16.27 लाख से अधिक व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4623 अवैध असलहे एवं 7311 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 21838 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11438 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.52 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3095 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 6456 मामलों में 2018 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 943 मामलों में 287 तथा अन्य 3188 प्रकरणों में 790 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.95 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.65 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 34.20 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी प्रदेष में रोजाना 4-5 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार कर रहे है

Posted on 13 February 2012 by admin

वे अपने सम्बोधन में कह रहें है कि उत्तर प्रदेष में अब तक जितनी पार्टियों ने राज किया सभी ने जनता के दुःख को छोड़कर अपनो का बैंक बैलेंस बढ़ाने का ही काम किया है । जनता दल (यू0) की सरकार आई तो छः माह में गुण्डा राज और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेष बनेगा । उन्होंने कहा है कि हम वायदों की झड़ी न देकर जनता की जरूरतों को पूरा करेंगें । उन्होंने कहा कि देष व प्रदेष में घोटालों की बाढ़ आई है, काॅग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कुम्भ्कर्ण तो केवल छः माह तक सोता था लेकिन काॅग्रेस तो पिछले 40 साल तक सोती रही है । उन्होंने बसपा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानोें की अधिकाॅष जमीनों को बिल्डरों को बेंच दिया । उन्होंने बिहार पर बोलते हुए कहा कि बिहार को गुण्डों का राज कहा जाता था अब वहाॅ गुण्डे जेल में हैं । और बिहार तरक्की के रास्ते पर चल रहा है । मा0 शरद यादव जी की सभा में जन शैलाब उमड़ रहा है । मा0 शरद यादव जी दिनाॅंक 14.02.2012 को हरदोई जनपद की बिलग्राम मल्लाॅवा एवं सवायजपुर  विधान सभाओं में जनसभांए करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार करेंगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव आयोग को सीधे कोई भी सूचना आब्जर्वर नहीं देगा- प्रेक्षक

Posted on 13 February 2012 by admin

हरदोई प्रेक्षाग्रह में माइक्रोआब्जर्वर को सम्बोधित करते हुए प्रेक्षक मनजीत सिंह संधू ने कहा 19फरवरी को सभी आब्जर्वर अपने पोलिंग सेन्टर के बूथों पर चुनाव की सभी गतिबिधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। सभी ईवीएम मतदान होने के बाद मशीन जमा करने के उपरान्त स्वतन्त्र भयमुक्त चुनाव को सम्पन्न करवाना अपनी जिम्मेदारी समझें जो सभी के सहयोग एवं सुरक्षा शासन स्तर से प्रदान की जायेगी। शाहाबाद प्रेक्षक ने कहा आब्जर्वर विशेषकर संवेदनशील, अतिसंवेदनीशल केन्द्रों पर विशेष नजर रखें कोई समस्या आने पर सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट या पे्रक्षक को पहले सूचना दें।सवायजपुर प्रेक्षक ने कहा कि परेशानियों को पीठासीन अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की मदद से सुलझायें जिला निर्वाचन अधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियाँ 18फरवरी को रवाना होने के बाद सभी आब्जर्वर अपने-अपने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पोलिंग सेन्टर जाकर देखें। 19फरवरी को मतदान के दिन पोलिंग एजेण्टों की मौजूदगी में सुबह 6.45 बजे तक माक पोल करवाकर ठीक 7बजे से मतदान प्रारम्भ करवायेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ईवीएम मशीन के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर साथ रहेंगे जो तत्काल ईवीएम की समस्या को दूर करेगा। जनपद में निष्पक्ष भयमुक्त, शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए103कम्पनी अर्द्धसैनिक बल,19कम्पनी पीएसी, 120कम्पनी पुलिस तथा भारी संख्या में होमगार्ड होंगे। मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी या एजेण्ट अपना-अपना मोबाइल और वाहन बूथ से 200मीटर की दूरी पर छोंड़ेगा। बूथ के अन्दर कोई भी मोबाइल फोन या सुरक्षाकर्मी साथ लेकर नहीं जायेगा।मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर ईवीएम मण्डी समिति में जमा कराकर अपनी समस्त सूचनायें प्रेक्षक को मुहैया करायेंगे एवं अनुमति मिलने पर अपने-अपने आवास पर जायेंगे। इस अवसर पर सीडीओ ए0के0द्विवेदी ने उन्हें अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। प्रशिक्षण के दौरान पीडी श्रीनिवास, डीडीओ पी0के0सिंह, माइक्रो आब्जर्वर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 13 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 13फरवरी,2012 को जनपद फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ जनपद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज में, अपरान्ह 2.15 बजे 3बजे तक जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज में, अपरान्ह 3.15बजे से 4बजे तक जनपद फतेहपुर के बिन्दकी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 13फरवरी को अपरान्ह 12.30बजे जनपद मिर्जापुर के विधानसभा क्षेत्र मझवा में, अपरान्ह 1.45बजे संतरविदासनगर के भदोही में, अपरान्ह 3बजे जनपद चन्दौली के विधानसभा क्षेत्र मुगलसराय में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी कल दिनांक 13फरवरी को पूर्वान्ह 11बजे जनपद इलाहाबाद के विधानसभा क्षेत्र हंडिया, मध्यान्ह 12.15बजे वि.स. क्षेत्र फाफामऊ, अपरान्ह 1.40बजे वि.स. क्षेत्र इलाहाबाद दक्षिण तथा अपरान्ह 3.30बजे जनपद वाराणसी के विधानसभा क्षेत्र वाराणसी दक्षिण में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रणव मुखर्जी कल दिनांक 13फरवरी को जनपद इलाहाबाद के इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में अपरान्ह 12.30बजे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि इसी प्रकार केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी कल दिनांक 13फरवरी को प्रातः 10.45बजे जनपद चन्दौली के वि.स. क्षेत्र चकिया, मध्यान्ह 12बजे जनपद मिर्जापुर के विधानसभा क्षेत्र मिर्जापुर, अपरान्ह 1.20बजे जनपद सुलतानपुर के विधानसभा क्षेत्र लम्भुवा एवं अपरान्ह 2.30बजे विधानसभा क्षेत्र सुलतानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त श्री जायसवाल सायं 5.30बजे लखनऊ पहुंचकर सायं 7बजे शआदतगंज चैराहा, लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र एवं रात्रि 8 बजे लखनऊ उत्तरी वि.स. क्षेत्र के एडीए मार्केट अलीगंज में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय कानून मंत्री श्री सलमान ख्ुार्शीद कल दिनांक 13फरवरी को पूर्वान्ह 11.45बजे जनपद सुलतानपुर के वि.स. क्षेत्र सदर, अपरान्ह 1.30बजे वि.स. क्षेत्र कादीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के उपरांत सायं 5 बजे लखनऊ पहुंचेंगे।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी कल दिनांक 13फरवरी को पूर्वान्ह 11बजे जनपद मिर्जापुर के वि.स. क्षेत्र छानबे, अपरान्ह 1.45बजे जनपद इलाहाबाद के वि.स. क्षेत्र फूलपुर तथा अपरान्ह 3बजे जनपद जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र मुगराबादशाहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सतपाल महराज जी, सांसद कल दिनांक 13फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे सीएसजेएम नगर के गौरीगंज, अमेठी में, अपरान्ह 1.30बजे सुलतानपुर शहर, सायं 4.15बजे जनपद हरदोई के संडीला में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सांसद श्री राजबब्बर कल दिनांक 13फरवरी केा मध्यान्ह 12बजे जनपद सुलतानपुर के लम्भुवा में, अपरान्ह 1बजे सुलतानपुर सदर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त अपरानह 3.30बजे लखनऊ पहुंचेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री अजहरूद्दीन कल दिनांक 13फरवरी को पूर्वान्ह 11बजे जनपद सुलतानपुर के वि.स. क्षेत्र जगदीशपुर, मध्यान्ह 12बजे वि.स. क्षेत्र सुलतानपुर में, अपरान्ह 1बजे वि.स. क्षेत्र लम्भुवा में, अपरान्ह 2बजे विधानसभा क्षेत्र कादीपुर तथा अपरान्ह 3बजे विधानसभा क्षेत्र कादीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 में इस बार के विधानसभा चुनाव में आष्र्चयजनक परिणाम आयेगा

Posted on 13 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा है कि पंजाब व उत्तराखण्ड में हम पुनः सरकार बनाने जा रहे है। उ0प्र0 में दो चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। उ0प्र0 में इस बार के विधानसभा चुनाव में आष्र्चयजनक परिणाम आयेगा। मतदान प्रतिषत दोनो चरणो के चुनाव में बढा है। इस बार के चुनाव में निष्क्रिय रहे मतदाता व हमारे पार्टी के समर्थक, हितैशी सभी घरो से निकलकर हमारी पार्टी में विष्वास व्यक्त करके हमे वोट कर रहे हैं। इसका फायदा निष्चित रूप से परिणामों पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस देश में पहली बार चुनाव आयोग ने किसी केन्द्रीय मंत्री की षिकायत राश्ट्रपति से की है। केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करना और उल्टा चुनाव आयोग को धमकाना निष्चित रूप से एक गम्भीर मामला है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलमान खुर्शीद से इस्तीफा लेना चाहिए था। लेकिन मजबूर होकर चुनाव आयोग को राष्ट्रपति से सहायता मांगनी पड़ी। मनमोहन सिंह इस विषय पर मौन साधे रहे। जबकि संविधान की धारा 75/2 के तहत कोई भी केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रपति की इच्छा से पद पर रहने का अधिकारी होता है। श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि राष्ट्रपति को अपनी ताकत का प्रयोग कर के प्रधानमंत्री द्वारा सलमान खुर्शीद कानून मंत्री भारत सरकार का इस्तीफा तत्काल मागना चाहिए, लेकिन इस गम्भीर मामले में विलम्ब किया जा रहा है । कानून मंत्री सलमान खुर्शीद चुनाव आयोग को धोंस दे रहे हंै। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए ।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा की नेता विपक्ष ने कहा कि हम उ0प्र0 में सरकार बनायेगे। उ0प्र0 में भाजपा का अण्डरकरैण्ट है। जनता हमंे पूर्ण बहुमत देगी। अगर किसी कारण वष बहूमत मे थोड़ी बहुत कमी आयी तो हम किसी को भी समर्थन न देकर विपक्ष में बैठना पसन्द करंेगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओ में मुस्लिम वोटो के लिए छटपटाहट है, इसीलिए बाटला इनकाउण्टर मामले में सलमान खुर्षीद, सोनिया गांधी के आंसू निकलने की बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कह कर सम्बोधित करते हंै। कभी प्रधानमंत्री रात को सो नही पाते। ये सारे बयान मुस्लिम वोट बैंक पाने की छटपटाहट है।
श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी को गावं व गरीब के विषय में कोई भी जानकारी नही है। जबकि भाजपा के नेता गांव में पैदा हुए है। कर्नाटक के दो मंत्रियों के द्वारा गलत आचरण करने के पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक प्रश्न पर सुषमा स्वराज ने कहा कि हमने इस विशय का संज्ञान मिलने पर तत्काल कार्यवाही की है जबकि कांग्रेसी नेता नरायण दत्त तिवारी से मदरेणा तक गलत हरकतो में लिप्त रहे हैं। हम किसी भी तरह की गन्दगी बरदाष्र्त नही करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस मजहबी आधार पर आरक्षण कर समाज को बांट रही है

Posted on 13 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) अरूण जेटली ने कहा कि कांगे्रस मजहबी आधार पर आरक्षण कर समाज को बांट रही है। कांगे्रस वोट बैंक की राजनीति के लिए घृणित खेल खेल रही है। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर ए-ब्लाक इंदिरानगर, लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस के इस खेल में सपा-बसपा भी शामिल हो गए हैं। उ0प्र0 में सपा, बसपा के शासन में काफी समानता रही। सपा के शासन में गुंडाराज था, तो बसपा के शासन में भारी भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था रही। उन्होंने कहा कि जनता बसपा के शासन से मुक्ति चाहती है।
श्री जेटली ने कहा कि उ0प्र0 में कांगे्रस को अपने नए साथी की तलाश है। केन्द्र के समर्थन के लिए सपा-बसपा दोनों ही दल तत्पर रहते हैं। उन्होंने सपा-बसपा-कांगे्रस तीनों ही दलों को उ0प्र0 की बदहाली के लिए जिम्मेदार भी ठहराया। उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों का चुनाव हो चुका है। बसपा काफी पीछे है। कांगे्रस केवल मीडिया में ही दिख रही है। भाजपा जीत रही है। श्री जेटली ने सभा में उपस्थित जनता से लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से श्री कलराज मिश्र को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि केन्द्र की कांगे्रस सरकार में लगातार घोटाले हो रहे हैं। महंगाई आसमान छूं रही है। प्रधानमंत्री का अर्थशास्त्र महंगाई रोकने में असफल हो चुका है। श्री मिश्र ने कहा कि कांगे्रस-सपा-बसपा मजहबी आरक्षण की बात कर देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान सभा में सरदार पटेल ने मजहबी आरक्षण का विरोध किया था। बावजूद इसके कैबिनेट मंत्री सलामान खुर्शीद मजहबी आरक्षण करने की घोषणा कर रहे हैं। चुनाव आयोग की भी उन्हें परवाह नही है।
श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में सपा की सत्ता में बाहुबलियों की चलती थी। बसपा के शासन में भ्रष्टाचारियों को खुली छूट मिली। प्रदेश की बसपा सरकार ने कुख्यात कारनामों के लगातार नए-नए रिकार्ड बनाए हैं। जनता अब बदलाव चाहती है। जनता सपा के गुण्डाराज को वापस भी नहीं आने देना चाहती। उन्होंने कहा कि भाजपा की एकमात्र विकल्प है। जो सुशासन दे सकती है।
सभा को महापौर डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, उत्तराखंड के पूर्व सांसद मनोहर कान्त ध्यानी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव ने भी संबोधित किया। सभा में मुख्य रूप से प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिनेश दुबे, हीरो बाजपेई, अमित पुरी, शैलेन्द्र शर्मा अटल पंकज सिंह, भृगुनाथ शुक्ल,, संदीप पाठक, संजय राठौर,, आकाश दुबे, राकेश सिंह, मनोज डिंगर, अखिलेश गिरि, जितेन्द्र बाल्मीकी, वेदप्रकाश, स्वराज्य कृष्ण दलेला, रवि धवन आदि शामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्कों को आरक्षण देकर कांगे्रस देश में फिर एक बंटवारे की नींव डाल रही है

Posted on 13 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती ने आज कौशाम्बी के मंझनपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी सुरेश नागर चैधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौशाम्बी जनपद की जो समस्या या बदहाली है उसका दोष आपका (जनता) का नहीं दोष उनमें है जिसे आप चुनकर भेजते हैं। मुलायम सिंह पिछड़ों की राजनीति करके अपना घर चमका लिए, मायावती दलितों की रहनुमा बनकर करोड़ों रूपए की अकूत संपत्ति जमा कर ली। कांगे्रस के भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ कर देंगे यदि किसानों के समय से खाद, बिजली, पानी, बीज मुहैया कराया जाए तो यही किसान उन्हें खुद कर्ज दे सकता है। अल्पसंख्कों को आरक्षण देकर कांगे्रस  देश में फिर एक बंटवारे की नींव डाल रही है।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि मुलायम सिंह 18 प्रतिशत तक आरक्षण देना चाहते हैं। यह कहां का न्याय है कि एक गरीब का पेट काटकर दूसरे गरीब के पेट को भरना। भाजपा जब इसका विरोध करती है तो तुष्टीकरण नीति कहा जाता है। इसलिए मैं कहती हॅू कि सपा-बसपा-कांगे्रस  चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी तो अब तक के सभी भ्रष्टाचारियों को जेल में ही जगह दी जाएगी। 2014 में लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार होगी और सभी भ्रष्टाचारी जेल जाऐंगे। देश-प्रदेश में फिर से रामराज्य की स्थापना हो। नारी, नदी, गाय का सम्मान होगा, लोगों को समय पर दवाई, पढ़ाई, रोजगार, खाद, पानी, बिजली मिलेगी। आप लोग भाजपा का समर्थन करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तुरंत केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को बर्खास्त करना चाहिए

Posted on 13 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) अरूण जेटली ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को तुरंत केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग का सलमान खुर्शीद के गैरकानूनी बयान के विरोध में उठाया गया कदम पहले कभी नहीं देखा गया। चुनाव आयोग ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की घोषणा को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन माना है। बावजूद इसके उनका यह कहना कि चुनाव आयोग चाहे तो उन्हे फासी पर चढा दंे।  कानून मंत्री ने कानून का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया है।
श्री अरूण जेटली ने कहा कि सीईसी का विवाद, वैज्ञानिकों का विवाद, सेना का विवाद, पीएसी का विवाद, 29 दिसम्बर को लोकपाल बिल पर संसद की गरिमा पर सवाल, अब चुनाव आयोग के साथ जबरदस्ती टकरार क्या ये केवल हठ है या कांग्रेस की सोची समझी साजिश। उन्होने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी इस षडयंत्र में शामिल है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी इससे अछूता नहीं है बल्कि उनकी भी संलिप्तता है। हम प्रधानमंत्री से अपील करेंगें कि ऐसी हल्की और खतरनाक परम्परा न डाले।
श्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव अभियान मीडिया में जीवित है और मैदान में कही नहीं है। कांग्रेस हडबडा गई है। इस वजह से इस चुनाव को साम्प्रदायिक किया जा रहा है और मजहबी आधार पर वोट हो ये कांग्रेस का प्रयास है। उन्होने कहा कि इस देश का सविधान मजहबी आरक्षण की अनुमति नहीं देता। बावजूद इसके कांग्रेस ने 4.5 फीसदी आरक्षण की घोषणा की फिर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने 9 फीसदी की घोषणा की। इस पूरे मामले के पीछे कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि अल्पसंख्यक को गुमराह करों और साम्प्रदायिक आधार पर समाज को बांटों। बाटला एंकाउंटर जिसने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की कमर तोड दी। लेेकिन कट्टरपंथियों की सहानुभूति के लिए दिग्विजय सिंह और  सलमान खुर्शीद प्रयास कर रहे है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री जेटली ने कहा कि सोनिया गांधी के आसू मुम्बई ताज हमले में मारे गए बेगुनाह लोगों, संसद के हमले में मारे गए लोगों के लिए नहीं बहते। कांग्रेस पार्टी के लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हंै। इससे उत्तर प्रदेश का नुकसान हो रहा है। जैसे 2005 में बिहार का एजेंडा बदल गया और अब वहा सिर्फ विकास और सुशासन पर ही वोट होता है। वैसे उत्तर प्रदेश में भी सार्थक राजनीति होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के लोगों को आगे आकर अपने मत का प्रयोग कर इस राजनीति को हमेशा के लिए खत्म करना होगा।
एक सवाल के जवाब में श्री जेटली ने कहा कि जातीय समीकरण, उगाही, गुंडई, भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाजपा विकास और सुशासन के साथ इस चुनाव में है लेकिन इस एजेंडे को बार-बार भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी के इंडिया शाइनिग पर पूछे गए सवाल पर जवाब में श्री जेटली ने कहा कि राहुल गांधी आज के विषयों पर चुनाव लड रहे है या 10 साल पुराने।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन्म दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया

Posted on 13 February 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री चैधरी अजित सिंह का 73वाँ जन्म दिवस आज रालोद कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश मंे संकल्प दिवस के रूप में मनाया। केक काटा, मिठाइयां बाटी और एक दूसरे को बधाइयां देते हुए चैधरी अजित सिंह के दीर्घायु जीवन की कामना की।
लखनऊ मंे प्रदेश मुख्यालय पर रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने चैधरी अजित सिंह के 73वें जन्म दिवस पर उनके जन्म दिन का केक काटकर उनके शतायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। जन्म दिवस पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अनिल दुबे ने कहा कि रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने उ0प्र0 मंे व्याप्त कुशासन और भ्रष्टाचार को प्रदेश से समाप्त कर प्रदेश की जनता को स्वच्छ पारदर्शी सुशासन देने व खेत खलिहान, गांव गरीब की खुशहाली का वादा किया है उनके वादे को पूरा करने के लिए प्रदेश में रालोद और कांग्रेस गठबन्धन की सरकार बनना जरूरी है इसलिए रालोद कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदेश की भ्रष्ट, तानाशाही व कुव्यवस्था फैलाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने और कांग्रेस रालोद के साझा उम्मीदवारों को प्राण-प्रण से जिताने में युद्ध स्तर पर जुट जाएं। यही चैधरी अजित सिंह को जन्मदिन का उपहार है। समारोह मंे सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश से बसपा की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने और चैधरी अजित सिंह द्वारा गरीबों, शोषितों व किसानों के लिए किए जा रहे संघर्ष को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रालोद महासचिव श्री वसीम हैदर, श्री के0के0 त्रिपाठी, युवा रालोद महासचिव श्री संजयलाल बाल्मीकि, श्री मनोज सिंह चैहान, श्री उमर अली, श्री वीरेन्द्र वर्मा, श्री एम0ए0 आरिफ, श्रीमती रमावती तिवारी, श्री शफीक सिद्दीकी, आशीष शुक्ला, श्रीमती तारावती सोनी, श्रीमती बसुधा सिंह, श्रीमती अनीता यादव, श्री तारिक सिद्दीकी एडवोकेट, राव इकबाल मोहम्मद खान एडवाकेट, श्री हरपाल सिंह यादव, शैलेन्द्र शर्मा, श्री जमीर अहमद एडवोके, श्री मुर्तजा खां आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in